पंडित गोविंद प्रसाद नौटियाल पत्रकारिता सम्मान 2025 : डॉ0 हरीश मैखुरी होंगे गोचर मेले में सम्मानित 

पंडित गोविंद प्रसाद नौटियाल पत्रकारिता सम्मान 2025

डॉ0 हरीश मैखुरी होंगे गोचर मेले में सम्मानित 

पंडित महेशानंद नौटियाल, पंडित गोविंद प्रसाद नौटियाल स्मृति समिति द्वारा इस वर्ष का पंडित गोविंद प्रसाद नौटियाल पत्रकारिता सम्मान 2025 से गोचर मेले के उद्घाटन के अवसर पर आगामी 14 नवंबर को प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के कर कमलों द्वारा डाॅ0 हरीश मैखुरी को सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए समिति के सचिव भुवन नौटियाल ने बताया कि सीमांत जनपद चमोली से पत्रकारिता का सफर प्रारंभ कर वर्तमान में प्रदेश की राजधानी में पत्रकारिता के माध्यम से दुर्गम पर्वतीय क्षेत्र की समस्याओं संस्कृति व इतिहास को दुनियां तक पहुंचने में डॉक्टर हरीश मैखुरी के योगदान को देखते हुए उन्हें सम्मानित करने का समिति ने निर्णय लिया है। 

गोविंद प्रसाद नौटियाल मूल रूप से नौटी गांव के निवासी थे उनके पिता द्वारा बद्रीनाथ मार्ग नंदप्रयाग में बसने के बाद भी गांव व क्षेत्र से उनका अनवरत नाता बना रहा, गढ़वाल में अंग्रेजी वह हिंदी पत्रकारिता में अनवरत रूप से 60 वर्षों तक पर्यटन संस्कृति, बद्री केदार मंदिर समिति गठन आन्दोलन, स्वर्गीय गोविंद प्रसाद मूल बद्री केदार मंदिर समिति गठन आन्दोन, भोटिया जनजाति, अनुसूचित जनजाति उत्थान, समाज सेवा के लिए गोचर मेले एवं गोचर में हवाई सेवा आदि के संस्थापक के रूप में स्वर्गीय नौटियाल जाने जाते हैं। 

श्री गोविन्द प्रसाद नौटियाल गढ़वाल परिषद के दो बार सदस्य, एवं श्री बद्रीनाथ केदारनाथ समिति के उपाध्यक्ष/ व आजीवन सदस्य रहे रहे हैं उन्हीं के रास्ते चलने का प्रयास डॉक्टर मैखुरी भी कर रहे हैं। 

जीवन परिचय 

नाम म – डाॅ0 हरीश मैखुरी 

पिता का नाम – रमेशचंद्र मैखुरी 

माता का नाम – जानकी देवी जन्मतिथि 15- 04 – 1962ग्राम मैखुरा व पोस्ट – मैखुरा तहसील कर्णप्रयाग जनपद चमोली

 शिक्षा – पोस्ट ग्रेजुएट – अर्थशास्त्र पत्रकारिता व मासकम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट, शोशल साईकोलाॅजी कम्युनिकेशन एवं शोशल वर्क में एमएसडब्लु, भोटिया जनजाति की सामजिक आर्थिक स्थिति एवं सांस्कृतिक परम्पराओं पर पी-एचडी।

पत्रिकारिता – नैनीताल समाचार, हिलांस, गढसुधा, हिमालय निवासी व निसर्ग पत्र पत्रिकाओं में लम्बे समय तक लेखन व रिसर्च जर्नल्स में शोध पत्र प्रकाशन, 

सहारा समय टीवी न्यूज चैनल में चमोली से मान्यता प्राप्त जनपद व्यूरो,

उत्तराखंड शंखनाद पत्रिका व एशियन वैली न्यूज पत्र का संपादन, व दून लाईव – 7 में न्यूज चैनल सें संपादक 

एचएनएन-टीवी चैनल, एएनबी- टीवी चैनल व हिन्दी खबर आदि टीवी चैनलों में डिबेड पैनलिस्ट। 

 शोशल मीडिया में निरंतर उत्तराखंड की ज्वलंत समस्याओं व राजनीतिक विषयों पर निर्भीकता से लेखन।

वर्तमान में – https://www.breakinguttarakhand.com/

ब्रेकिंग उत्तराखंड डाट काम न्यूज पोर्टल तथा 

https://youtube.com/@breakinguttarakhand2061?si=LrH_6pizenWWXZC3

 यूट्यूब चैनल के संपादक।