2 अगस्त को संसार देखेगा ऐसा सूर्यग्रहण कि छ मिनट तक अँधेरा छा जाएगा, श्रीनगर गढ़वाल के जवान लोकेन्द्र की हृदय गति रूकने से और सैनिक हरिओम नागर निवासी टूटियाहेड़ी की कश्मीर में ग्लेशियर से दबने से मृत्यु, 2006 मुंबई विस्फोट कांड जिसमें 189 लोग मारे गये पर मुम्बई हाईकोर्ट द्वारा 12 आरोपी बरी किए से देश हतप्रभ महाराष्ट्र की देवेन्द्र फडणवीस सरकार जायेगी सुप्रीम कोर्ट, कांवड़ यात्रा को बदनाम करने वालों की मुहर्रम जुलूस की तलवारबाजी और हुडदंग पर रहती है चुप्पी, आज का पंचाग आप का राशिफल

🚩 *ॐ अं अंगारकाय नमः*🚩

*धरणीगर्भसम्भूतं विद्युत्कान्तिसमप्रभम्.।*

*कुमारं शक्ति हस्तं तं मंगलं प्रणमाम्यहम्*||

 🚩 *ॐ हं हनुमतये नमः* 🚩

 🕉 *मनोजवं मारुततुल्यवेगं जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्।* *वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्रीरामदूतम् शरणं प्रपद्ये।।*🕉 

*न कालस्यास्ति बन्धुत्वं*

*न हेतुर्न पराक्रमः।*

*न मित्रज्ञातिसम्बन्धः*

*कारणं नात्मनो वशः॥*

         काल का किसी के साथ बन्धुत्व, मित्रता अथवा जाति बिरादरी का सम्बन्ध नहीं है। उसे वश में करने का कोई उपाय नहीं है और उस पर किसी का पराक्रम नही चल सकता। कारणस्वरूप काल जीव के भी वश में नहीं है।

         🙏🏻 *शुभप्रभात*🙏🏻

2 अगस्त को दुनिया देखेगी 100 साल का सबसे बाद सूर्यग्रहण और पहली बार ऐसा सूर्यग्रहण होने जा रहा है जिसके होने के बाद पूरा अँधेरा छा जाएगा वो भी लगभग 6 मिनट 23 सेकेण्ड तक चलेगा हर तरफ अँधेरा रहेगा पूरी तिथि की बात करें तो 2 अगस्त 2027 सोमवार के दिन यह पूर्ण सूर्यग्रहण होने वाली है इस दिन सूर्य को पूरी तरह से चन्द्रमा घेर लेगी और धरती पर एक अलग नजारा दिखेगा।

उत्तराखंड: #गढ़वाल_राइफल्स में तैनात 26 वर्षीय #जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। लोकेंद्र प्रताप, पुत्र भगत सिंह, गांव कटाखोली (पोस्ट नवाखाल), श्रीनगर, #पौड़ी निवाली आठ साल पहले ही #सेना में भर्ती हुए थे। लोकेंद्र प्रताप, की एक महीने पहले ही शादी हुई थी।

लोकेंद्र कुछ ही समय पहले गब्बर सिंह कैंप कौड़िया में ट्रेनिंग पर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि रात को उन्होंने परिजनों से बातचीत की थी। उसके बाद वे सो गए। अगली सुबह लोकेंद्र अचेत अवस्था में पाए गए। डॉक्टरों ने हार्ट अटैक मौत का कारण बताया है।

देश का एक और लाल देश के लिए ड्यूटी करते हुवे वीरगति को प्राप्त हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वीर सपूत हरिओम नागर जी निवासी टूटियाहेड़ी जो कि जम्मू कश्मीर में ड्यूटी पर तैनात थे। जो कि ड्यूटी स्थल पर देश सेवा करते हुए बर्फीले पहाड़ के पिघलने से वीरगति को प्राप्त हुए है।
देश उनका बलिदान हमेशा हमारी याद रखेगा। भगवान अमर बलिदानी स्वर्गीय हरिओम नागर ज़ी की आत्मा को शांति दे। ओम शांति 😭😭

एक मुकदमा इन #मुकदमा लड़नेवालों पर भी होना चाहिए।
———————-
वह डॉ. एस. मुरलीधर हैं, जो उड़ीसा उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश हैं। उन्होंने 2006 के मुंबई विस्फोट मामले में आरोपी 12 आरोपियों की ओर से पैरवी की थी। अब सभी को उच्च न्यायालय ने बरी कर दिया है।

जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने इस मामले में कानूनी सहायता प्रदान की और आरोपियों का प्रतिनिधित्व करने के लिए डॉ. एस. मुरलीधर सहित वकीलों की एक टीम नियुक्त की।

जमीयत उलेमा-ए-हिंद वही संगठन है जिसने कमलेश तिवारी के हत्यारों को कानूनी सहायता प्रदान की थी।

यहाँ कुछ अन्य मामलों की सूची दी गई है जहाँ जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने अभियुक्तों को कानूनी सहायता प्रदान की:

– 26/11 मुंबई आतंकवादी हमला
– 2002 अक्षरधाम मंदिर हमला
– 2010 जर्मन बेकरी बम विस्फोट
– 2010 चिन्नास्वामी स्टेडियम बम विस्फोट
– 2011 जावेरी बाज़ार सीरियल विस्फोट
– इंडियन मुजाहिदीन षड्यंत्र मामले
– सिमी षड्यंत्र मामला (मध्य प्रदेश)
– घाटकोपर विस्फोट
– उत्तर प्रदेश में अल-कायदा मॉड्यूल
– आईएसआईएस षड्यंत्र मामले
– लश्कर कनेक्शन मामला

. साभार https://www.facebook.com/share/p/1YzXFsfWtV/

11 मिनट, 7 धमाके और 189 मौतें; 2006 में कैसे दहली थी मायानगरी? 19 साल बाद आया निर्णय मुम्बई हाईकोर्ट द्वारा 12 आरोपी बरी किए जाने से देश हतप्रभ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा इस अप्रत्याशित निर्णय के विरूद्ध सुप्रीम कोर्ट जायेंगे। 

आजकल बिना पड़ताल के सनातन धर्मी कांवड़ियों को बदनाम करना शोर प्रदूषण के बहाने भजन बंद कराने का चलन बढ गया है।

#कांवड़ियों को बदनाम करने के लिए #कालनेमि म्लेच्छ भेष बदल कर भी आ गये हैं, ऐसे दो सौ से अधिक #कालनेमि उत्तराखंड की धामी सरकार की सराहनीय पहल से केवल तीन दिनों में ही जेल भेज दिये हैं।

कालनेमियों के आकाओं का षड्यंत्र है कि उपद्रव करें ताकि कांवड़ यात्रा बंद हो जाय लोग इस परम्परा को छोड़ दें।

वैसे ही शोशल मीडिया हो गया जो #मुसलमानों का खतना सुन्नत #बकरीद पर करोड़ों निर्दोष पशुओं की #क्रूरतम #हत्या नालियों नदियों में बहता #खून जैसी बुराईयों को नहीं दिखा पाता तब इनकी नानी मर जाती है डर के मारे, पशुक्रूरता पर तो उस दिन कानून भी मर जाता है दिखता नहीं कहीं, लेकिन कांवड़ियों को बदनाम करने का कोई अवसर छोड़ते नहीं है।
कांवड़िये पचास लीटर गंगाजल कंधे लेकर दो सौ किलोमीटर नंगे पांव पैदल चलते हैं ऐसे में कोई उचक्का अपने वाहन से ठोक दे तो आरती उतारें क्या उसकी! एक पखवाड़े का व्रत चल रहा है और कोई गो भक्षी म्लेच्छ अपने ढाबे का नाम पंडित ढाबा रख कर थूका हुआ मूता हुआ गटर पानी परोस कर जिहाद करे तो आरती उतारे क्या उसकी? कांवड़ियों को चाहिए कि वहीं तत्काल शठेशाट्ठयंम् समाचरेत् करें। हिसाब बराबर करें।

किसी मीडिया धुरंधर ने बताया कि अमरनाथ यात्रा में मुसलमान आतंकवादियों के डर से साठ हजार जवान लगाने पड़ते हैं। राम मंदिर की सुरक्षा अत्याधुनिक सुरक्षा गार्ड को करनी पड़ती है?

https://www.facebook.com/share/p/1ZSxShERcP/

हर वर्ष लाखों #युवतियों को #लवजिहादी अपना शिकार बना रहे हैं न जाने कितने #छांगुर उर्फ #जलालुद्दीन #धर्मान्तरण #जिहाद कर रहे हैं मीडिया दिखाता है ? हर रेलवे स्टेशन रोडवेज़ अड्डा शहरों के मुख्य प्रवेश मार्ग #मस्जिद और #मजार बना कर घेर लिये गये हैं कितना दिखाता है मीडिया?यूू कहेें कि शोशल मीडिया के तारगेट पर सनातनी कांवड़िये आते हैं बकरीद के कसाई और लव जिहादी नहीं तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। शोशल मीडिया पर कांवड़ियों का खोट तुरंत दिख जाता है लेकिन बकरीद पर करोड़ों पशुओं के हत्यारों और बेटियों को लव जिहाद का शिकार बनाने वालों की क्रूरता नहीं जबकि ये बुराईयां भी शोशल मीडिया पर वायरल हों तो इन पर रोक लगाने में सफलता मिलेगी।

*🙏🏻श्री हनुमते नमो नमः🙏🏻* 

*पुण्य लाभ के लिए इस पंचांग को औरों को भी अवश्य भेजिए🙏🏻🙏🏻*  

🌤️ *दिनांक – 22 जुलाई 2025*

🌤️ *दिन – मंगलवार*

🌤️ *विक्रम संवत 2082 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2081)*

🌤️ *शक संवत -1947*

🌤️ *अयन – दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु – वर्षा ॠतु* 

🌤️ *मास – श्रावण (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार आषाढ)*

🌤️ *पक्ष – कृष्ण* 

🌤️ *तिथि – द्वादशी सुबह 07:05 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*

🌤️ *नक्षत्र – मृगशिरा शाम 07:24 तक तत्पश्चात आर्द्रा* 

🌤️ *योग – ध्रुव शाम 03:32 तक तत्पश्चात व्याघात*

🌤️ *राहुकाल – शाम 04:03 से शाम 05:43 तक*

🌤️ *सूर्योदय – 06:09*

🌤️ *सूर्यास्त – 07:20*

👉 *दिशाशूल – उत्तर दिशा मे*

🚩 *व्रत पर्व विवरण – भौमप्रदोष व्रत,मंगलागौरी पूजन त्रयोदशी क्षय तिथि*

💥 *विशेष – द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *चतुर्मास के दिनों में ताँबे व काँसे के पात्रों का उपयोग न करके अन्य धातुओं के पात्रों का उपयोग करना चाहिए।(स्कन्द पुराण)*

💥 *चतुर्मास में पलाश के पत्तों की पत्तल पर भोजन करना पापनाशक है।*

             🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞

🌷 *चतुर्दशी-आर्द्रा नक्षत्र योग* 🌷

➡ *23 जुलाई 2025 बुधवार को प्रात: 04:39 से शाम 05:54 तक चतुर्दशी को आर्द्रा नक्षत्र योग है |*

🙏🏻 *यदि चतुर्दशी के दिन आर्द्रा नक्षत्र का योग हो तो उस समय किया गया प्रणव (ॐ) का जप अक्षय फलदायी होता है।

🌷 *कर्ज-मुक्ति के लिए मासिक शिवरात्रि* 🌷

👉🏻 *23 जुलाई 2025 बुधवार को मासिक शिवरात्रि है।*

🙏🏻 *हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्‍त के समय घर में बैठकर अपने गुरुदेव का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते- करते ये 17 मंत्र बोलें, जिनके सिर पर कर्जा ज्यादा हो, वो शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोले।इससे कर्जा से मुक्ति मिलेगी*

🌷 *1).ॐ शिवाय नम:*

🌷 *2).ॐ सर्वात्मने नम:* 

🌷 *3).ॐ त्रिनेत्राय नम:*

🌷 *4).ॐ हराय नम:*

🌷 *5).ॐ इन्द्र्मुखाय नम:*

🌷 *6).ॐ श्रीकंठाय नम:*

🌷 *7).ॐ सद्योजाताय नम:*

🌷 *8).ॐ वामदेवाय नम:* 

🌷 *9).ॐ अघोरह्र्द्याय नम:* 

🌷 *10).ॐ तत्पुरुषाय नम:*

🌷 *11).ॐ ईशानाय नम:*

🌷 *12).ॐ अनंतधर्माय नम:*

🌷 *13).ॐ ज्ञानभूताय नम:*

🌷 *14). ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:*

🌷 *15).ॐ प्रधानाय नम:* 

🌷 *16).ॐ व्योमात्मने नम:* 

🌷 *17).ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:*

 🙏🏻 *आर्थिक परेशानी से बचने हेतु* 🙏🏻

👉🏻 *हर महीने में शिवरात्रि (मासिक शिवरात्रि – कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी) को आती है | तो उस दिन जिसके घर में आर्थिक कष्ट रहते हैं वो शाम के समय या संध्या के समय जप-प्रार्थना करें एवं शिवमंदिर में दीप-दान करें ।*

👉🏻 *और रात को जब 12 बज जायें तो थोड़ी देर जाग कर जप और एक श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।तो आर्थिक परेशानी दूर हो जायेगी।*

🙏🏻 *प्रति वर्ष में एक महाशिवरात्रि आती है और हर महीने में एक मासिक शिवरात्रि आती है। उस दिन शाम को बराबर सूर्यास्त हो रहा हो उस समय एक दिया पर पाँच लंबी बत्तियाँ अलग-अलग उस एक में हो शिवलिंग के आगे जला के रखना |बैठ कर भगवान शिवजी के नाम का जप करना प्रार्थना करना, | इससे व्यक्ति के सिर पे कर्जा हो तो जल्दी उतरता है, आर्थिक परेशानियाँ दूर होती है 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ गोचर ग्रहा: ॥ 

🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 कर्क 

चंद्र 🌟 मिथुन (०८:१४ से)

मंगल 🌟 सिंह (उदित, पूर्व, मार्गी)

बुध 🌟 कर्क (अस्त, पश्चिम, वक्री)

गुरु 🌟 मिथुन (उदित, पूर्व, मार्गी)

शुक्र 🌟 वृष (अस्त, पश्चिम, मार्गी)

शनि 🌟 मीन (उदय, पूर्व, वक्री)

राहु 🌟 कुम्भ 

केतु 🌟 सिंह

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभाशुभ मुहूर्त विचार

⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

अभिजित मुहूर्त 👉 ११:५६ से १२:५१

अमृत काल 👉 ११:१४ से १२:४३

द्विपुष्कर योग 👉 ०५:३० से ०७:०५

विजय मुहूर्त 👉 १४:४१ से १५:३६

गोधूलि मुहूर्त 👉 १९:१५ से १९:३६

सायाह्न सन्ध्या 👉 १९:१७ से २०:१८

निशिता मुहूर्त 👉 २४:०३ से २४:४४

राहुकाल 👉 १५:५० से १७:३३

राहुवास 👉 पश्चिम

यमगण्ड 👉 ०८:५६ से १०:४०

दुर्मुहूर्त 👉 ०८:१५ से ०९:१०

होमाहुति 👉 केतु

दिशा शूल 👉 उत्तर

अग्निवास 👉 पृथ्वी (२८:३९ तक)

भद्रावास 👉 स्वर्ग (२८:३९ से) 

चन्द्र वास 👉 दक्षिण (पश्चिम ०८:१५ से) 

शिववास 👉 नन्दी पर (०७:०५ से भोजन में, २८:३९ से श्मशान में)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

☄चौघड़िया विचार☄

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ – रोग २ – उद्वेग

३ – चर ४ – लाभ

५ – अमृत ६ – काल

७ – शुभ ८ – रोग

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ – काल २ – लाभ

३ – उद्वेग ४ – शुभ

५ – अमृत ६ – चर

७ – रोग ८ – काल

नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभ यात्रा दिशा

🚌🚈🚗⛵🛫

पश्चिम-दक्षिण (धनिया अथवा दलिया का सेवन कर यात्रा करें)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

तिथि विशेष

🗓📆🗓📆

〰️〰️〰️〰️

भौम प्रदोष व्रत, मंगला गौरी व्रत, केर पूजा (त्रिपुरा), त्रयोदशी तिथि क्षय, विवाहादि मुहूर्त (केवल पंजाब, कश्मीर, हरियाणा एवं हिमाचल के लिये) कर्क ल० (प्रातः ०५:५० से ०७:०७ तक) आदि।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज १९:२४ तक जन्मे शिशुओ का नाम मृगशिरा नक्षत्र के द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (वो, क, की) नामाक्षर से तथा इसके जन्मे शिशुओ का नाम आर्द्रा नक्षत्र के प्रथम एवं द्वितीय चरण अनुसार क्रमशः (कु, घ) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

उदय-लग्न मुहूर्त

कर्क – २९:०८ से ०७:३०

सिंह – ०७:३० से ०९:४९

कन्या – ०९:४९ से १२:०७

तुला – १२:०७ से १४:२८

वृश्चिक – १४:२८ से १६:४७

धनु – १६:४७ से १८:५०

मकर – १८:५० से २०:३१

कुम्भ – २०:३१ से २१:५७

मीन – २१:५७ से २३:२१

मेष – २३:२१ से २४:५५+

वृषभ – २४:५५+ से २६:४९+

मिथुन – २६:४९+ से २९:०४+

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

पञ्चक रहित मुहूर्त

शुभ मुहूर्त – ०५:३० से ०७:०५

रज पञ्चक – ०७:०५ से ०७:३०

शुभ मुहूर्त – ०७:३० से ०९:४९

चोर पञ्चक – ०९:४९ से १२:०७

शुभ मुहूर्त – १२:०७ से १४:२८

रोग पञ्चक – १४:२८ से १६:४७

शुभ मुहूर्त – १६:४७ से १८:५०

मृत्यु पञ्चक – १८:५० से १९:२४

अग्नि पञ्चक – १९:२४ से २०:३१

शुभ मुहूर्त – २०:३१ से २१:५७

रज पञ्चक – २१:५७ से २३:२१

अग्नि पञ्चक – २३:२१ से २४:५५+

शुभ मुहूर्त – २४:५५+ से २६:४९+

शुभ मुहूर्त – २६:४९+ से २८:३९+

रज पञ्चक – २८:३९+ से २९:०४+

शुभ मुहूर्त – २९:०४+ से २९:३०+

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩〰️〰️〰️〰️〰️

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज के दिन आपमें उतावलापन अधिक रहेगा जिसके कारण समस्याएं सुधरने की जगह और गहरी हो सकती है। नए कार्य का आरम्भ आज ना करें। किसी के जमानती भी ना बने। दोपहर के बाद सेहत में उतार चढ़ाव आने से कार्य क्षेत्र पर उदासीनता रहेगी फिर भी खर्च लायक धन लाभ होने से स्थिति बराबर रहेगी। आज कोई बीबी कार्य करने से पहले परिवार के बुजुर्गो की राय अवश्य लें। पारिवारिक सदस्य के कारण सामाजिक प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है। सन्तानो पर विशेष नजर रखे।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आपका आज का दिन छोटी मोटी उलझनों को छोड़ सामान्य ही रहेगा। व्यवस्तता अधिक रहने से पारिवारिक आवश्यकताओ पर ध्यान नहीं दे पाएंगे। सेहत की अनदेखी करना आगे भारी पड़ सकता है। बौद्धिक क्षमता बढ़ने से उलझे हुए कार्य को भी सहजता से सुलझा लेंगे। धन सम्बंधित कार्य निर्विघ्न पूर्ण होंगे परंतु इसके लिए अतिरिक्त दिमागी कसरत करनी पड़ेगी। विपरीत लिंगीयो से किसी ग़लतफ़हमी के कारण मतभेद होंगे प्रेम प्रसंगों में भावुकता अधिक रहेगी आज सतर्क रहें। धन से अधिक संबंधो को प्राथमिकता दें। सेहत और पारिवारिक जीवन छूट पुट बातों को छोड़ सामान्य रहेगा।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज के दिन मौज-शौक के प्रति अधिक आकर्षण रहेगा जिसके चलते आप कार्यो के प्रति लापरवाही दिखाएंगे फलस्वरूप महत्त्वपूर्ण कार्य अधूरे रहेंगे एवं लाभ के अवसर हाथ से निकल सकते है। फिजूल खर्च बढ़ेंगे। सरकार की तरफ से कोई परेशान करने वाला समाचार मिल सकता है। यात्रा-पर्यटन की योजना बनेगी। कार्य क्षेत्र पर अनुकूल वातावरण मिलने के बाद भी आर्थिक दृष्टिकोण से किसी अन्य के ऊपर निर्भर रहेंगे। आज अपनी ही किसी गलती के कारण हानि हो सकती है। यात्रा में चोरी एवं दुर्घटना के योग है सावधानी बरतें।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन विपरीत फल देने वाला रहेगा। पूर्व निर्धारित योजनाएं अधूरी या असफल हो सकती है। कार्य क्षेत्र पर मनमानी के कारण आर्थिक हानि होगी। आज आप बिना विचारे कोई भी कार्य ना करें जल्दबाजी अधिक रहेगी। सरकारी कार्यो में भी विलम्ब होगा। सामाजिक क्षेत्र पर अधिक बोलने से बचें। विरोधी आज आपकी गलती खोजने के लिए तैयार रहेंगे। स्त्री-संतान से भी संबंधो में कड़वाहट आ सकती है। सेहत संध्या के आसपास नरम होने की संभावना है। यात्रा टालना बेहतर रहेगा।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन सभी प्रकार से लाभ देने वाला रहेगा परन्तु आज आपको किसी अच्छे मार्गदर्शक की आवश्यकता पड़ेगी। आपके व्यवहार में गर्मी रहने से बीच-बीच में बना बनाया वातावरण अशान्त भी हो सकता है। कार्य क्षेत्र पर सहकर्मियों की लापरवाही भी विवाद का कारण बनेगी परन्तु धन लाभ आज किसी न किसी रूप में अवश्य होगा। मध्यान बाद परिजनो की इच्छा पूर्ती करने से घर में सुख शांति रहेगी। लंबी यात्रा यथासंभव टालें स्वास्थ्य बिगड़ने की संभावना है। विरोधी आपसे बच कर रहेंगे। आज अनैतिक संसाधनों से भी धन लाभ की संभावना है।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज भी परिस्थितियां आपकी आशाओं के अनुकूल रहेंगी परन्तु आज किसी विशेष व्यक्ति द्वारा भ्रम की स्थिति बनाने से असमंजस में पड़ सकते है। स्वभाव से आज संतुष्ट रहेंगे लेकिन प्रलोभन में आकर बिना विचारे कोई भी कार्य ना करें छोटी सी भूल लाभ को हानि में बदल सकती है। आज धन लाभ के लिये विभिन्न युक्तियां लगाएंगे संध्या के समय स्वजनों के सहयोग से भ्रम से बाहर निकलेंगे। आर्थिक आयोजन लाटरी सट्टे म् निवेश करने के लिए भी यह समय उपयुक्त रहेगा आकस्मिक लाभ हो सकता है। महिला मित्रो के साथ नजदीकियां बढ़ेंगी।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज के दिन आपका स्वास्थ्य उत्तम रहने से मानसिक रूप से किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेंगे। अपनी पुरानी योजनाओं को सिरे चढ़ायेंगे परिस्थितियां भी आपके साथ रहने से कार्यो में सफलता सुनिश्चित रहेगी लेकिन स्वभाव का आलस्य हर काम मे विलम्ब करा सकता है इससे बचें। व्यवहार में थोड़ा रूखापन रहने से बीच-बीच में व्यवधान भी आएंगे परन्तु इनसे पार पा लेंगे। आज कम् साधन होने पर भी कार्यो को आत्मविश्वास से करेंगे। घरेलु दिनचर्या सामान्य रहेगी। संतान के भविष्य को लेकर चिंतित हो सकते है।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज के दिन का पूर्वार्ध परेशानी वाला रहेगा। कहीं से कोई भी आशा नहीं दिखने से बेचैन रहेंगे। घर का वातावरण अशान्त रहने से मानसिक स्थिति बिगड़ेगी क्रोध में आकर कोई निर्णय ना ले बाद में पश्चाताप होगा। दोपहर के बाद स्थिति में सुधार आने लगेगा लेकिन फिर भी किसी भी प्रकार का जोखिम वाला कार्य ना करें धन के साथ शारीरिक हानि हो सकती है।आज परिजनों की ही सहायता अथवा मार्गदर्शन से बिगड़े काम बनेंगे। मध्यान बाद किसी वरिष्ठ व्यक्ति का सहयोग मिलने से आर्थिक एवं अन्य समस्या सुलझेंगी। खान-पान में संयम बरतें।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज का दिन आपकी आशाओं की पूर्ति कराने वाला रहेगा। दिन भर मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहेंगे। कार्य क्षेत्र अथवा घरेलू झगड़ो को टालने के लिए छोटी-मोटी बातों को अनदेखा करें। कार्य क्षेत्र पर परिश्रम के अनुसार लाभ मिलेने से संतोष रहेगा आज किसी पैतृक संपत्ति के मामलो में उलझने रहेंगी पुश्तैनी कार्य मे खर्च भी हो सकता है। दिन शुभ है नए कार्यो में निवेश कर सकते है भविष्य के लिये लाभदायक रहेगा। पारिवारिक सदस्यों में आपसी सामंजस्य बना रहेगा फिर भी किसी से बहस ना करें।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज दिन का पहला भाग आलस्य के कारण बेकार हो सकता है। लेट-लतीफी के कारण महत्त्वपूर्ण कार्य बिगड़ने की भी संभावना है। कार्य क्षेत्र पर अधूरे कार्यो को लेकर परेशानी में पड़ सकते है फिर भी धन लाभ के योग तो है साथ में आपके राजसी खर्च बने रहने से बचत नही कर पाएंगे। मध्यान के बाद अधिकांश कार्य आपके परिश्रम से सुधरने लगेंगे। रिश्तेदारी के व्यवहार से लाभ होने की सम्भवना है परन्तु पहले खर्च भी करना पड़ेगा। कार्य क्षेत्र पर सहकर्मियों से पहले नाराजगी रहेगी बाद में स्थिति सामान्य हो जायेगी।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन राहत का अनुभव करेंगे। कार्यो को लेकर पहले थोड़ा आशंकित रहेंगे परन्तु एक बार सफलता मिलने पर यही क्रम दिन भर बना रहेगा। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन बेहद खास रहेगा धन की आमद रुक रुक कर होने से मन प्रसन्न रहेगा परन्तु उधार के व्यवहार आज ना ही करें तो बेहतर रहेगा। नौकरी पेशा जातक आज भी व्यस्तता के चलते घर में आलोचना का शिकार बनेंगे लेकिन सामाजिक स्तर पर आपकी छवि निखरेगी। स्वास्थ्य थोड़ा नरम रहेगा। 

 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज का दिन अशुभ फलदायी रहेगा। घर एवं बाहर आज विवेक से कार्य करें। आर्थिक समस्याओं को लेकर भविष्य की चिंता सताएगीक्रोध में आकर किसी का अपमान भी कर सकते है परिजन भी आज आपके रूखे व्यवहार के कारण दूरी बना कर रखेंगे। कार्य क्षेत्र पर भी व्यवहारिकता की कमी के चलते लाभ होते होते हाथ से निकलने की संभावना है।घर के सदस्य अथवा स्वयं की दवाओं पर खर्च करना पड़ेगा। छाती में संक्रमण अथवा गले सम्बंधित परेशानी रहेगी। सन्तानो से स्वार्थयुक्त सम्बन्ध रहेंगे। लंबी यात्रा टाले हानि हो सकती है।

     🙏🏻🌷🍀🌹🌻🌺🌸🍁🙏🏻