नेहा गुरुंग: स्पष्ट संदेश को पहचानते हुए- हम भारतीय हैं
नॉर्थ ईस्ट इंडिया के यूट्यूबर नेहा गुरंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वक्तव्य देकर लंबे समय से चले आ रहे विचारों को चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि अक्सर लोग अपने शारीरिक संस्थानों के आधार को “चीनी” कहकर गलत पहचान देते हैं, जबकि हम खुद को भारतीय मानने पर गर्व करते हैं। उनका यह संदेश सिर्फ एक प्रतिक्रिया नहीं है, बल्कि देश की विविधता को लेकर अपील है।
नियो का कहना है कि किसी भी रूप, रंग या आंखों की पहचान करना से तय नहीं होता—पहचान उस अपनत्व से तय होती है, जो हमें अपने देश से जोड़ता है। भारत 28 राज्यों का संघ है, जहां भाषाएं, खान-पान, परंपराएं और अलग-अलग संस्कृतियां हो सकती हैं, लेकिन नागरिकता और संवैधानिक अधिकार सार्वजनिक समान हैं। भारत ने जिस देश को संस्कृति, खेल, संगीत, सेना और सीमांत सुरक्षा में अनगिनत योगदान दिए हैं – फिर भी रोज़मर्रा की बातचीत में होने वाले ऐसे लेबलिंग के अनुभव पीड़ा देते हैं।
यह कथन हमें याद दिलाता है कि सम्मान और समावेशन केवल शब्द नहीं, बल्कि व्यवहार होना चाहिए। रिश्ता तोड़ना और समझना ही एक मजबूत राष्ट्र की पहचान है। नोज़ गुरंग की आवाज़ उन लाखों युवाओं की आवाज़ है, जो कहते हैं-हमदिव्यांग अलग हैं, पर हम भारतीय हैं। (साभार – सर्वण सिंह राजगुरू https://www.facebook.com/share/p/1CoXUxhK7E/)

यह प्रयोग है या झांसा कि बेटा नहीं चला तो बेटी चलाओ
अभी राहुल के सबसे बड़े समर्थक पवन खेड़ा और
सुप्रिया श्रीनेत हैं
प्रियंका गांधी के संसद में भाषण, प्रशंसात्मक व्यवहार, महात्मा गांधी के गांधी पर स्पष्टीकरण और पीएम की उपस्थिति में चाय पार्टी में भाग लेना राहुल गांधी लॉबी को पसंद नहीं आया है । राहुल के विदेश में रहते रॉबर्ट वाड्रा ने बयान दिया कि प्रियंका गांधी पीएम बनने के पूरी तरह योग्य हैं ।
बताते हैं कि उनकी अनुपस्थिति में चल रहे इस घटनाक्रम से राहुल गांधी नाराज हैं । इसी बीच केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने यह कहते हुए खलबली मचा दी कि कांग्रेस के अनेक नेता राहुल गांधी के क्रियाकलापों से खुश नहीं हैं । वे बड़ी हसरत से परिवर्तन तलाश कर रहे हैं । एलओपी रहते हुए भी विदेश जाकर हर बार भारत की निर्वाचित सरकार की निंदा करने से कांग्रेस का आधार लगातार घट रहा है ।
आप याद कीजिए, अपने बेटे रोहन वाड्रा को नेहरू खानदान से जोड़ने के लिए प्रियंका गांधी ने उसका नाम बदलकर रोहन राजीव गांधी वाड्रा रख दिया है । दरअसल कांग्रेस तीन नेताओं की पार्टी है और विरासत संभालने के लिए राहुल गांधी की कोई संतान नहीं है । कहते भले कुछ रहें, राहुल अविवाहित हैं, निःसन्तान हैं । 55 वर्ष के हो चुके हैं, 5 साल बाद सीनियर सिटीजन होकर वृद्धावस्था पेंशन के अधिकारी बन जाएंगे ।
जाहिर है, प्रियंका उनसे कहीं अधिक योग्य हैं, मृदुभाषी हैं, समझदार हैं और राहुल के मुकाबले जंचती भी खूब है । राहुल की तरह प्रियंका की भाषा खरदरी और रूखी नहीं है, तू तड़ाक वाली नहीं है, सौम्य है । राहुल इतने फूहड़ हैं कि सार्वजनिक मंच पर बहन को भींचकर प्यार से चूम लेते हैं । जबकि प्रियंका का लुक, नाक और साड़ी दादी जैसी है । अब तो उन्होंने अपने बाल भी इंदिराजी जैसे कर लिए हैं ।
एक बात मानकर चलिए कि कांग्रेस पार्टी अगले 20 साल तक भी राहुल, प्रियंका के साए से मुक्त नहीं होने वाली । उसके बाद प्रियंका ने बेटे रोहन राजीव गांधी वाड्रा को लाने का पूरा इंतजाम कर लिया है । रही बात रॉबर्ट वाड्रा की तो वे तो खुद ही कईं बार लोकसभा चुनाव लड़ने की तमन्ना जाहिर कर चुके हैं।
वैसे भी देशभर का कांग्रेस परिवार इंदिरा खानदान में इतना निहित हो गया, लीन हो गया है कि उससे बाहर के किसी नेता को लाने की कल्पना से कांग्रेस वर्कर थर थर कांपने लगता है । खैर ! एक बार फिर कहेंगे कि राहुल गांधी से प्रियंका गांधी कांग्रेस के लिए ज्यादा बेहतर साबित होंगी । हालांकि राहुल को हटाने की जुर्रत कोई करेगा इतनी हिम्मत जुटाना यस सर वाली पार्टी के लिए आसान नहीं ।
तो क्या कांग्रेस पार्टी में सब ठीक ठाक चल रहा है ? खड़गे जैसे 83 वर्षीय बुजुर्ग के हाथों में देश की सबसे पुरानी पार्टी को सौंपना किसी तमाशे से कम नहीं । खड़गे तो बार बार कहते है कि फलां बात का निर्णय हाई कमान करेगी ? कैसे अध्यक्ष हैं आप जो आपके ऊपर भी एक आलाकमान है ? समय को परखिए और समझिए ।
एक ओर बीजेपी है जो 45 वर्षीय नितिन नबीन सिन्हा के हाथ में पार्टी सौंपकर एक युवा को भविष्य के लिए तैयार कर रही है, दूसरी ओर कांग्रेस दिग्विजय सिंह, तारिक अनवर, वेणुगोपाल, खड़गे, जयराम रमेश, सुरजेवाला जैसे बुजुर्गों का दरबार सजाकर एक विचित्र महाशय की चकल्लस के सहारे पार्टी को बढ़ाना चाहती है । जाहिर है ऐसे माहौल में पार्टी आगे भी कुछ हासिल कर पाएगी, एकदम असंभव लगता है ….।
कांग्रेस में चुनाव नहीं, उत्तराधिकार चलता है।
नेतृत्व नहीं, परिवार तय करता है,,
और फिर कहते हैं की लोकतंत्र खतरे में है,,😄
यही वजह है कि कांग्रेस इतिहास बन रही है, और बीजेपी भविष्य,🙏🏻🚩
*🙏🏻श्री हनुमते नमो नमः🙏🏻*
*पुण्य लाभ के लिए इस पंचांग को औरों को भी अवश्य भेजिए🙏🏻🙏🏻*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक – 30 दिसम्बर 2025*
🌤️ *दिन – मंगलवार*
🌤️ *विक्रम संवत 2082*🌤️ *शक संवत -1947*
🌤️ *अयन – दक्षिणायन*🌤️ *ऋतु – शिशिर ॠतु*
🌤️ *मास – पौष*🌤️ *पक्ष – शुक्ल*
🌤️ *तिथि – दशमी सुबह 07:50 तक तत्पश्चात एकादशी*
🌤️ *नक्षत्र – भरणी 31 दिसंबर रात्रि 03:58 तक तत्पश्चात कृत्तिका*
🌤️ *योग – सिद्ध 31 दिसंबर रात्रि 01:02 तक तत्पश्चात साध्य*
🌤️ *राहुकाल – शाम 03:24 से शाम 04:46 तक*
🌤️ *सूर्योदय – 07:16*
🌤️ *सूर्यास्त – 06:05*
👉 *दिशाशूल – उत्तर दिशा मे*
🚩 *व्रत पर्व विवरण – पुत्रदा एकादशी,(स्मार्त), एकादशी क्षय तिथि*
💥 *विशेष –
🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
🌷 *पुत्रदा एकादशी* 🌷
➡️ *30 दिसम्बर 2025 मंगलवार को सुबह 07:50 से 31 दिसम्बर प्रातः 05:00 तक एकदशी है।*
💥 *विशेष – 30 दिसम्बर 2025 मंगलवार को पुत्रदा एकादशी (स्मार्त) एवं 31 दिसम्बर 2025 बुधवार को पुत्रदा एकादशी (भागवत)*
👉🏻 *31 दिसम्बर 2025 बुधवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखे।*
🙏🏻 *निर्णयसिन्धु के प्रथम परिच्छेद में एकादशी के निर्णय में 18 भेद कहे गये हैं l*
🙏🏻 *कालहेमाद्रि में मार्कण्डेयजी ने कहा है – जब बहुत वाक्य के विरोध से यदि संदेह हो जाय तो एकादशी का उपवास द्वादशी को ग्रहण करे और त्रयोदशी में पारणा करे ।*
🙏🏻 *पद्म पुराण में आता है कि एकादशी व्रत के निर्णय में सब विवादों में द्वादशी को उपवास तथा त्रयोदशी में पारणा करे ।*
💥 *विशेष ~ अतः इस बार भी शास्त्र अनुसार 31 दिसम्बर को उपवास करें*।
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *भक्ति बढाने हेतु* 🌷
👉🏻 *जिसको अपनी भक्ति बढानी है …. भगवद्गीता का १२वाँ अध्याय पढ़के, भगवद्गीता हाथ में ही रखकर भगवान को प्रार्थना करे: “हे भगवान! भगवद्गीता का १२वाँ अध्याय भक्तियोग नामक अध्याय है। जिसका मैंने आज पाठ किया है। ऐसी कृपा करना प्रभु कि मेरी भक्ति बढ़ जाये। बस मेरी भक्ति बढ़ जाये दाता !! ” दिल से प्रार्थना करोगे न तो सचमुच भगवान के वचन गीता में हैं। और १२वें अध्याय को भक्तियोग नामक अध्याय कहते हैं। वो पाठ करके प्रार्थना की तो भगवान की, गुरु की कृपा क्यों नहीं बरसेगी!! भक्ति बढ़ेगी और वो ही भक्ति सब सुखों की खान है।*
🙏🏻 *श्री सुरेशानंदजी, रायपुर, 24 जून 2012*
📖 *वैदिक पंचांग संपादक ~ अंजनी निलेश ठक्कर*
📒 *वैदिक पंचांग प्रकाशित स्थल ~ सुरत शहर (गुजरात)*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज के दिन आप ज्यादा मेहनत करने के मूड में नहीं रहेंगे परन्तु पुराने कार्यो अथवा कार्य क्षेत्र पर व्यवस्था बनाने में काफी परिश्रम करना पड़ेगा। मन में यात्रा के विचार दुविधा में डालेंगे। कार्य क्षेत्र पर किसी की लापरवाही के कारण नोंकझोंक हो सकती है। धन के अपव्यय करने से बाद में परेशानी उठानी पड़ेगी। लोग आज स्वार्थ सिद्धि के कारण आपकी गलतियों को भी नजर अंदाज करेंगे। धन लाभ होते होते किसी विघ्न आने से टल सकता है। परिवारक उलझने प्रयास करने पर भी यथावत रहेंगी। जल्दबाजी में किया गया कार्य बिगड़ सकता है धैर्य रखें।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आपका आज का दिन अशुभ फलदायी रहेगा आज प्रातः काल में किसी परिजन से तकरार होने के कारण दिन भर मन खिन्न रहेगा। आलस्य एवं शिथिलता के कारण कार्य के प्रति उत्साह नहीं रहेगा। किसी अरिष्ट की चिंता सताएगी। शेयर सट्टे में भारी हानि के योग है अनुभवी की सलाह लेकर ही निवेश करें। उधारी वाले व्यवहार परेशान करेंगे। संध्या के समय स्थिति में सुधार आने से कुछ राहत मिलेगी। किसी महिला के द्वारा भाग्योदय होगा। दिन भर की क्रियाएं शुभ फल देने लगेंगी। धर्म-कर्म के गूढ़ रहस्यों को।जानने का सौभाग्य मिलेगा।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिए आनंददायक रहेगा। आज दिन भर शारीरिक रूप से चुस्त बने रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर आपके कार्यों की प्रशंसा होगी। सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी सामाजिक मान-सम्मान मिलेगा। किसी स्वजन के सहयोग से कर्ज से मुक्ति मिलेगी। विरोधी आज शांत रहेंगे। परिजनों के साथ धार्मिक यात्रा के योग है। संतान से सुख-सहयोग मिलेगा। फिर भी सरकार विरोधी अथवा अनैतिक क्रियाओं से दूरी बना कर रहें विरोधी आपकी गलती खोजने के लिए आतुर रहेंगे। आय-व्यय में संतुलन नहीं रहने से आर्थिक समस्या बन सकती है।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आपका आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। व्यवसाय नौकरी में मनचाही उन्नति मिलने से दिन भर प्रसन्न रहेंगे। आज आपके विचारो से सभी प्रभावित रहेंगे। दलाली के व्यवसाय में निवेश से विशेष लाभ की सम्भवना है। आपके सभी कार्य सहजता से पूर्ण होंगे जिससे उत्साह बढ़ेगा। परिजनों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते है। संध्या का समय सगे-सम्बंधियों और मित्रों के साथ सुख में व्यतीत होगा। परन्तु लापरवाही अथवा व्यवहारिकता की कमी के कारण संबंदो में खटास आ सकती है।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आपका आज के दिन का अधिकांश समय आराम से व्यतीत होगा। सामाजिक एवं धार्मिक कार्यो में योगदान देने से यश एवं सम्मान की प्राप्ति होगी। आप अपने पराक्रम से बिगड़े कार्यो को बना लेंगे प्रतिस्पर्धी नतमस्तक होंगे। धन लाभ संतोषजनक रहेगा।जायदाद एवं कानूनी कार्यो को जल्दबाजी में ना करे नुक्सान उठाना पड़ सकता है। गृहस्थ जीवन की जटिलताएं हल होंगी संतान की प्रगति से हर्ष होगा। महिला मित्रो से ज्यादा निकटता के कारण परेशानी हो सकती है।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आपका आज का दिन सामान्य रहेगा फिर भी सेहत की अनदेखी करना भारी पड़ सकता है। पेट सम्बंधित समस्या बड़ा रूप ना ले इसका ध्यान रखे। कार्य क्षेत्र पर अधिकांश समय उबन में बीतेगा। पहले से व्यवस्था ना बनाने का नुकसान उठाना पड़ेगा। व्यवसाय में निवेश एवं जोखिम के कार्य हाथ में लेना हानिकर रहेगा। आलस्य के कारण कार्य करने में उत्साह नहीं होगा। कारोबारी कार्य से यात्रा के योग है। अल्प लाभ से संतोष करना पड़ेगा। पारिवारिक मामलो को ज्यादा महत्त्व नहीं देने पर मनमुटाव हो सकता है। सेहत का विशेष ध्यान रखें।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपके लिए आनंददायक रहेगा। आज प्रत्येक क्षेत्र में विरोधी परास्त होंगे। सामाजिक मान-सम्मान बढेगा। व्यापार विस्तार अथवा नए कार्य का आरंभ समय अनुकूल रहने पर भी आज ना करें। व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी। किसी परिचित से लंबे समय बाद भेंट से हर्ष एवं लाभ होगा। स्त्री एवं संतान के ऊपर खर्च करेंगे दाम्पत्य का पूर्ण सुख मिलेगा। आडंबर के पीछे आवश्यकता से अधिक खर्च करेंगे जिसके कारण बाद में समस्या बन सकती है। दुर्व्यसनों के कारण परिवार का वातावरण ख़राब न हो इसका ध्यान रखें।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आपका आज का दिन शुभ रहेगा। आज कार्य क्षेत्र पर अनुकूल वातावरण मिलने से उत्साह में वृद्धि होगी। सहकर्मियों एवं अधिकारियो का अपेक्षित व्यवहार मिलने से आशानुकूल लाभ अर्जित करेंगे। पुरानी देनदारी से परेशानी भी हो सकती है। विरोधीयो का षड्यंत्र असफल होगा। पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति पर अधिक खर्च करेंगे। स्त्री संतान का सहयोग मिलेगा। सुख के साधनों में वृद्धि करना आज आपकी प्राथमिकता रहेगी। सेहत में थोड़ा उतार चढ़ाव रहेगा फिर भी इसका दैनिक कार्यो पर असर नहीं पड़ेगा।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आपका आज का दिन सामान्यतः शुभ ही रहेगा। सेहत छोटी मोटी तकलीफों को छोड़ अनुकूल बनी रहेगी। अधिकारियो के आपके प्रति विश्वास एवं लक्ष्य के प्रति दृढ इच्छाशक्ति से कार्य करने पर मनचाही सफलता मिल सकती है। कार्य क्षेत्र पर सहयोगियों से किसी कारण मतभेद भी रहेंगे। किसी अप्रत्याशित सुख मिलने से परिवार में आनंद का वातावरण रहेगा। आवश्यक काम से यात्रा हो सकती है। अत्याधिक काम वासना के कारण सम्मान हानि की सम्भवना है। विदेश सम्बंधित मामलो में शुभ समाचार मिलेंगे।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज के दिन क्रोध अथवा अहम् की भावना बने बनाये कार्यो पर पानी फेर सकती है इसलिए ख़ास कर व्यावसायिक एव सामाजिक क्षेत्र पर विवेक पूर्ण व्यवहार रखे। कार्यो में प्रारंभिक विलम्ब या असफलता से घबराए नही प्रयास जारी रखें सफलता अवश्य मिलेगी। आज स्त्री पक्ष से झगड़ा होने की संभावना है परन्तु काम के समय यही साथ देगी इस बात को ध्यान में रखकर चलें। दोपहर के बाद मेहनत का फल धन लाभ के रूप में मिल जाएगा। सन्तानो अथवा भाई बंधुओ से किसी भी प्रकार के सहयोग की उम्मीद बेकार है।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके अनुकूल बीतेगा। प्रातः काल से ही हर परिस्थिति पर आपकी पकड़ रहेगी। बड़ो के मार्गदर्शन से व्यवसाय एवं पैतृक सम्बंधित लगभग सभी समस्याओं का समाधान होने से आय के नविन स्त्रोत्र बनेंगे। सरकारी कार्य भी थोड़े परिश्रम के बाद बन जाएंगे। पुराने अटके धन की प्राप्ति होगी। सामाजिक व्यवहार बढ़ेगा। आकस्मिक छोटी यात्रा के योग है। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। घरेलु वस्तु एवं संतानों के ऊपर खर्च करेंगे। धन की अपेक्षा आज संबंधो को महत्त्व दें।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज के दिन आपको प्रारब्ध अनुसार जितना मिले उसी में संतोष कर लेंगे। परन्तु फिर भी अंदरूनी तौर पर मन में कुछ ना कुछ कमी बनी रहेगी। कुंवारे जातको को योग्य जीवन साथी मिलने की सम्भवना रहेगी। परिजनों के साथ खरीददारी करेंगे। दैनिक रोजगार में आज अल्प लाभ से संतोष करना पड़ेगा। खर्च अधिक रहने से आर्थिक स्थिति प्रभावित होगी। सरकारी कार्य करने के लिए आज का दिन अनुकूल है। व्यसन एवं फिजूल खर्ची से बचें। किसी को मन की बात ना बताएं ना ही किसी के ज्यादा निकट रहें।
〰️〰️🙏राधे राधे🙏〰️〰️
🌞 *~ हिन्दू पंचांग *🌞
🙏🏻🌷🍀🌹🌻🌺🌸🍁🙏🏻
