नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री कार्यालय में 4 हजार 78 दिन पूरे किए इसके बाद देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी छोड़ा पीछे, प्रोफेसर सतीश कुमार ने 2016 से आज तक लगभग 50 टन प्लास्टिक को पेट्रोल में बदल चुके हैं, कुछ ही दिन बाद दिल्ली देहरादून यात्रा ढाई घंटे में, आज का पंचाग आप का राशिफल

*༺┇卐┇༻*

*श्री हरिहरौ**विजयतेतराम*

*सुप्रभातम**आज का पञ्चाङ्ग*
*_शुक्रवार, २५ जुलाई २०२५_*
*═══════⊰⧱⊱═══════*

सूर्योदय: 🌄 ०५:५१सूर्यास्त: 🌅 ०७:१५
चन्द्रोदय: 🌝 ०५:४३चन्द्रास्त: 🌜१९:५७
अयन 🌘 दक्षिणायणे(उत्तरगोलीय)
ऋतु: ⛈️ वर्षा
शक सम्वत:👉१९४७(विश्वावसु)
विक्रम सम्वत:👉२०८२(सिद्धार्थी
मास 👉 श्रावण, पक्ष 👉 शुक्ल
तिथि 👉 प्रतिपदा (२३:२२से द्वितीया)
नक्षत्र 👉 पुष्य (१६:०० सेआश्लेशा)
योग 👉वज्र(०७:२८ से सिद्धि)
प्रथम करण 👉 किंस्तुघ्न(११:५७ तक)
द्वितीय करण👉बव(२३:२२ तक)

॥ गोचर ग्रहा: ॥🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 कर्ण, चंद्र 🌟 कर्क
मंगल🌟सिंह(उदित,पूर्व,मार्गी)
बुध🌟कर्क(अस्त,पश्चिम,वक्री)
गुरु🌟मिथुन(उदित,पूर्व,मार्गी)
शुक्र 🌟 वृष(पश्चिम, मार्गी)
शनि 🌟 मीन (उदय, पूर्व, वक्री)
राहु 🌟 कुम्भ, केतु 🌟 सिंह

शुभाशुभ मुहूर्त विचार⏳⏲⏳⏲⏳
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 ११:५६ से १२:५१
अमृत काल 👉 ०९:४८ से ११:२१
विजय मुहूर्त 👉 १४:४० से १५:३५
गोधूलि मुहूर्त 👉 १९:१५ से १९:३६
सायाह्न सन्ध्या 👉 १९:१५ से २०:१७
निशिता मुहूर्त 👉 २४:०३ से २४:४४
राहुकाल 👉 १०:४० से १२:२३
राहुवास 👉 दक्षिण-पूर्व
यमगण्ड 👉 १५:४९ से १७:३२
दुर्मुहूर्त 👉 ०८:१६ से ०९:११
होमाहुति 👉 सूर्य
दिशा शूल 👉 पश्चिम
अग्निवास 👉 पृथ्वी (२३:२२ तक)
चन्द्र वास 👉 उत्तर
शिववास 👉 श्मशान में (२३:२२ से गौरी के साथ)
⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘

☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – चर २ – लाभ, ३ – अमृत ४ – काल
५ – शुभ ६ – रोग७ – उद्वेग ८ – चर
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – रोग २ – काल३ – लाभ ४ – उद्वेग
५ – शुभ ६ – अमृत७ – चर ८ – रोग
नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘

शुभ यात्रा दिशा🚌🚈🚗⛵🛫
उत्तर-पश्चिम (दहीलस्सी अथवा राई का सेवन कर यात्रा करें)
⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘

तिथि विशेष〰️〰️〰️〰️
नक्त व्रत आरम्भ, महालक्ष्मी स्थापन-पूजन, श्रावण शुक्ल पक्ष आरम्भ, मेला चिन्तपूर्णी (हि.प्र.) आरम्भ, गृह प्रवेश मुहूर्त+व्यवसाय आरम्भ मुहूर्त प्रातः ०५:५१ से १०:५२ तक, वाहन क्रय-विक्रय मुहूर्त प्रातः ०९:११ से १०:५२ तक, देवप्रतिष्ठा मुहूर्त दोपहर १२:०६ से ०१:०१ तक आदि।
⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज १६:०० तक जन्मे शिशुओ का नाम पुष्य नक्षत्र के तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (हो, डा) नामाक्षर से तथा इसके जन्मे शिशुओ का नाम आश्लेषा नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण अनुसार क्रमशः (डी, डू, डे) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।
⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘

उदय-लग्न मुहूर्त
कर्क – २८:५७ से ०७:१८
सिंह – ०७:१८ से ०९:३७
कन्या – ०९:३७ से ११:५५
तुला – ११:५५ से १४:१६
वृश्चिक – १४:१६ से १६:३५
धनु – १६:३५ से १८:३९
मकर – १८:३९ से २०:२०
कुम्भ – २०:२० से २१:४६
मीन – २१:४६ से २३:०९
मेष – २३:०९ से २४:४३+
वृषभ – २४:४३+ से २६:३८+
मिथुन – २६:३८+ से २८:५३+
⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘

पञ्चक रहित मुहूर्त
मृत्यु पञ्चक – ०५:३१ से ०७:१८
अग्नि पञ्चक – ०७:१८ से ०९:३७
शुभ मुहूर्त – ०९:३७ से ११:५५
रज पञ्चक – ११:५५ से १४:१६
शुभ मुहूर्त – १४:१६ से १६:००
चोर पञ्चक – १६:०० से १६:३५
शुभ मुहूर्त – १६:३५ से १८:३९
रोग पञ्चक – १८:३९ से २०:२०
शुभ मुहूर्त – २०:२० से २१:४६
मृत्यु पञ्चक – २१:४६ से २३:०९
रोग पञ्चक – २३:०९ से २३:२२
शुभ मुहूर्त – २३:२२ से २४:४३+
मृत्यु पञ्चक – २४:४३+ से २६:३८+
अग्नि पञ्चक – २६:३८+ से २८:५३+
शुभ मुहूर्त – २८:५३+ से २९:३२+
⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘

आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आप बेतुकी बयानबाजी के कारण संकट में फंस सकते है। अधिक बोलने से मौन धारण करना बेहतर रहेगा व्यर्थ के विवादों से बचेंगे। क्रोध के समय विशेष सावधानी बरतें मान हानि हो सकती है। काम धंधा में आज असमंजस की स्थिति के कारण नरमी रहेगी। आपके किसी गलत निर्णय के कारण बनता लाभ बिगड़ सकता है। विद्यार्थी वर्ग को प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी। आर्थिक रूप से आज का दिन किसी के सहयोग से ही सफल बनेगा। सरकारी कार्यो में उलझने बढ़ने से भाग-दौड़ व्यर्थ जायेगी। धन के लेन-देन सम्बंधित कार्य आज ना करें।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
दिन का अधिकांश समय आराम में बिताना पसंद करेंगे। आलस्य के कारण कार्यो में बाधा आ सकती है। प्रातः काल के समय आकस्मिक धन लाभ होने से अधिक निश्चिन्त रहेंगे। व्यवसाय विस्तार की योजना भी बनेगी परन्तु इसे पूर्ण रूप देने में अभी समय लगेगा। मध्यान के बाद के किसी मांगलिक कार्यक्रम में जाने की योजना बनेगी संध्या बाद का समय उत्तम रहेगा। उत्तम भोजन, वाहन एवं पर्यटन के ऊपर खर्च करेंगे। गृहस्थ में कुछ अंदरूनी परेशानिया रहने पर भी प्रेम बना रहेगा। प्रेम-प्रसंगों के कारण मन दुखी हो सकता है।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आप कार्य व्यवसाय के प्रति लापरवाही दिखाएंगे। आर्थिक दृष्टिकोण से भी आज का दिन अधिक खर्चीला रहेगा। नौकर एवं अधिकारी कोई भी आपकी बातो को महत्त्व ना देकर मनमानी करेंगे जिससे मानसिक अशांति रहेगी। कार्य क्षेत्र से आवश्यकता के समय धन नही मिलने से कुछ समय के लिये मानसिक तनाव बनेगा। सामाजिक छवि भी परिजनों के कारण ख़राब हो सकती है। संध्या का समय सावधानी से व्यतीत करें। घरेलु कलह सार्वजनिक ना हो इसका ध्यान रखे। मानसिक शांति के लिए धार्मिक गतिविधियों में भाग लें।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन परिस्थितियां विशेष अनुकूल रहने से मानसिक दुविधा कम होगी। सुखी दिनचर्या में उत्तम स्वास्थ्य भी सहायक बनेगा। कार्य क्षेत्र पर प्रतिस्पर्धा कम रहने से आर्थिक लाभ होने की अधिक सम्भवना रहेगी परन्तु लोभ में आकर जल्दी कमाने की सोच से दूर रहें। प्रेम प्रसंगों में अधिक आसक्ति रहने से मन दो जगह भटक सकता है। उपहार देने पर खर्च होगा। धर्म कर्म में आज कम ही रूचि दिखाएंगे लेकिन आस्था बनी रहेगी। घर में शांति तो रहेगी लेकिन थोड़े मन मुटाव के बाद।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज घर एवं बाहर परिस्थितियां प्रतिकूल रहने से सोच समझ कर ही कोई बड़ा कदम उठाएं। कामुकता अधिक रहने से शरीर के साथ-साथ मान हानि भी हो सकती है। कार्यो के प्रति उदासीनता भी नुक्सान कराएगी जिस भी कार्य को करेंगे उसमे तुरंत लाभ कमाने के चक्कर मे रहंगे लेकिन आज पुराने लेन-देन से ही थोडे लाभ की संभावना है। महिलाओ के मन में भी आज कोई उधेड़बुन लगी रहेगी। मन इच्छा की पूर्ति ना होने से क्रोध आएगा। आर्थिक दृष्टिकोण से मायूस होना पड़ेगा।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आर्थिक और सामाजिक दृष्टिकोण से आज का दिन अच्छा रहेगा। परन्तु अधिक व्यस्तता के चलते थकान भी रहेगी। कार्य क्षेत्र पर नए प्रयोग अपनायेंगे जिनमे सफलता तो मिलेगी पर थोड़े विलम्ब से। धन लाभ रुक रुक कर होगा खर्च भी पहले से ही तैयार रहेंगे। नविन वाहन अथवा अन्य सुख के साधनों की खरीददारी कर सकते है। सामाजिक क्षेत्र पर भी आज रूचि रहने से ख्याति बढ़ेगी। गृहस्थ में शांति रहेगी। छोटी मोटी स्वास्थ्य संबंधित समस्या रह सकती है।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज के दिन आपको लाभ के कई अवसर मिलेंगे। कार्यो के प्रति भी गंभीर रहने से धन प्राप्ति की संभावनाएं बढ़ेंगी। परन्तु नौकरी पेशा जातक अधिकारी वर्ग से सतर्क रहें छोटी गलती पर बड़ा अंजाम भुगतना पड़ेगा। व्यावसायिक यात्रा से भी धन लाभ होने की सम्भवना है यात्रा में सतर्क भी रहें। पैतृक संपत्ति सम्बंधित कार्य आज भी अधूरे रहने से हताश होंगे। सरकारी कार्य में समय एवं धन व्यर्थ होगा। परोपकारी स्वभाव के चलते धर्म-कर्म पर खर्च होगा। आज विशेषकर परिजनों की भावना समझने का प्रयास करें।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन पिछले दिनों से बेहतर रहेगा। शारीरिक रूप से सक्षम रहेंगे। सामाजिक व्यवहार आज काम आने से परेशानियों में कमी आएगी परन्तु मन में चंचलता अधिक रह सकती है। आज आप दूर की ना सोच नजदीकी लाभों से संतोष करने की वृति अपनायेंगे। काम काम सामान्य रहने पर धन लाभ के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। घर के बुजुर्गों की अपेक्षा भाई-बहनो से ज्यादा भावनात्मक सम्बन्ध रहेंगे। किसी पौराणिक स्थान की यात्रा का विचार बनेगा।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आपका आज का दिन शारीरिक रूप से अशुभ रहेगा। प्रातः काल से ही आँख में जलन अथवा अंगों में दर्द रहने से निष्क्रियता रहेगी। कार्यो में उत्साहहीनता रहने के कारण पूर्व निर्धारित योजनाएं टालनी पड़ सकती है। व्यवसायिक स्थल पर प्रतिस्पर्धा के कारण टकराव की स्थिति बनेगी लेकिन धन की आमद आवश्यकता अनुसार कही न कही से हो ही जाएगी। आज के दिन शालीनता के साथ व्यवहार करना फायदेमंद रहेगा। अधिक क्रोध एवं ईर्ष्या की प्रवृति धन के साथ आपसी व्यवहार बिगाड़ेगी।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आप अपनी व्यवहार कुशलता से बिगड़े कामो को भी बनाने का सामर्थ्य रखेंगे कार्य क्षेत्र पर इच्छानुसार सफल तो नही होंगे फिर भी धन संबंधित मामलो में कुछ हद तक सफलता मिलने से संतोष होगा। परन्तु सेहत प्रतिकूल रहने से बीच बीच में व्यवधान आ सकते है। शारीरिक परिश्रम की अपेक्षा दिमागी परिश्रम को ज्यादा महत्त्व देंगे इसमें सफल भी रहेंगे। गैस कब्ज अथवा स्वसन तंत्र सम्बंधित रोग होने से असहजता होगी। ज्यादा तले भुने खाने से परहेज करें। संतान की पढ़ाई को लेकर भी थोड़ी चिंता रहेगी।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन मिश्रित फलदायी रहेगा। स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव रहने से आलस्य एवं कमजोरी अनुभव होगी। कार्यो को गंभीर ना लेने से अधूरे रह जाएंगे। फिर भी मध्यान के बाद का समय धन लाभ कराने वाला रहेगा। अधिकारी वर्ग प्रसन्न रहने से अपनी बात आसानी से मनवा लेंगे। लंबे प्रवास की योजना बनाएंगे लेकिन आज यात्रा में व्यर्थ के खर्च ही होंगे प्राप्ति कुछ नही।संध्या का समय मौज-शौक पूरा करने में बीतेगा। पति-पत्नी में आपसी ताल-मेल की कमी रहेगी।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज मिला जुला दिन रहने से बीते कल की अपेक्षा थोड़ा बेहतर अनुभव करेंगे। अतिआवश्यक कार्य किसी अनुभवी से परामर्श लेकर ही करें। काम धंधे को लेकर मन मे कुछ बेचैनी रहेगी धन को आवक अन्य दिनों से कम रहेगी ऊपर से उटपटांग निर्णय लेकर नई उलझन बढ़ाएंगे। घर के बुजुर्ग लोगो के साथ कुछ समय बिताना लाभदायक सिद्ध होगा। आज आप केवल सोचने में ही ज्यादा समय ख़राब करेंगे विचारो को यथार्थ रूप देने में असमर्थ रहेंगे। आर्थिक विषयो को लेकर परिवार में अशांति रह सकती है। सोच समझ कर ही वाणी का प्रयोग करें।

हैदराबाद के प्रोफेसर सतीश कुमार ने 2016 से लेकर आज तक लगभग 50 टन से अधिक प्लास्टिक को पेट्रोल में बदल चुके हैं। हर दिन 200 लिटर से ज्यादा पेट्रोल बनाते हैं और 40 से 50 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर बेचा जा रहा है।  अभी तो ये स्थानीय उद्योगों में उपयोग हो रहा है। परीक्षण होने के बाद जन सामान्य के लिए उपलब्ध होगा। इससे एक तो प्लास्टिक से होने वाला प्रदूषण कम होगा और जनता को कम मूल्य में ईंधन मिलेगा। इस आविष्कार के लिए सतीश कुमार को बधाई।

*सुबह देश राज्यों से बड़े समाचार*

    *शुक्रवार – 25- जुलाई – 2025*

*==================*

*1* पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर मालदीव रवाना, स्वतंत्रता दिवस समारोह में चीफ गेस्ट होंगे; डिफेंस समझौते पर हस्ताक्षर संभव

*2* भारत-ब्रिटेन के बीच ऐतिहासिक एफटीए, PM मोदी और स्टार्मर की मौजूदगी में विजन डाक्यूमेंट-2035 पर भी लगी मुहर

*3* मोदी ने खालिस्तानी आतंकियों पर एक्शन लेने को कहा, ब्रिटिश PM से बोले- आजादी का गलत इस्तेमाल न हो; भगोड़ों के प्रत्यर्पण पर भी बात

*4* पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र, UK से पीएम मोदी बोले- नहीं बख्शे जाएंगे लोकतंत्र के दुश्मन

*5* भारत और ब्रिटेन ने कारोबारी रिश्तों में नया इतिहास लिखते हुए मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए। इससे दोनों देशों के बीच सालाना व्यापार में सालाना 34 अरब डॉलर यानी 2.92 लाख करोड़ रुपये तक की वृद्धि होगी। इस समझौते के जरिए दोनों देशों ने व्यापार, तकनीक और रणनीतिक साझेदारी का नया अध्याय लिखना शुरू किया है,

*6* लंबी राजनीतिक यात्रा में कई कीर्तिमान अपने नाम कर चुके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खाते में एक और नया रिकॉर्ड जुड़ गया है। शुक्रवार, 25 जुलाई को प्रधानमंत्री के रूप में कार्यकाल के 4078 दिन पूरे करने के साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पीछे छोड़ दिया है और सबसे लंबे समय तक रहने वाले भारत के दूसरे प्रधानमंत्री बन गए हैं।

*7* अमित शाह ने नई सहकारिता नीति पेश की, कहा- विकसित भारत की अवधारणा मजबूत होगी, रोजगार के नए अवसर बनेंगे

*8* भारत में बुलेट ट्रेन की सवारी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर हैं। देश में बुलेट ट्रेन जल्द दौड़ने वाली है। जापान की मदद से भारत में अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलने वाली हाई स्पीड बुलेट ट्रेन  का काम तेजी से जारी है। रेल मंत्रालय द्वारा लोकसभा में एक लिखित प्रश्न के जवाब में अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना का गुजरात हिस्सा दिसंबर 2027 तक पूरा हो जाएगा

*9* संविधान से ‘समाजवाद’ और ‘धर्म निरपेक्ष’ शब्द नहीं हटाए जाएंगे, राज्यसभा में सरकार ने लिखित जवाब दिया; कहा- कोई मौजूदा योजना या इरादा नहीं

*10* संसद मानसून सत्र का पांचवां दिन, आज भी हंगामे के आसार, मणिपुर में राष्ट्रपति शासन 6 महीने बढ़ाने का प्रस्ताव राज्यसभा में पेश होगा

*11* 30 दिन की छुट्टी ले सकते हैं सरकारी कर्मचारी, इसमें बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल और व्यक्तिगत कारण भी शामिल; केंद्र ने राज्यसभा में जानकारी दी

*12* JDU सांसद ने बिहार में हो रहे SIR को बताया था तुगलकी फरमान, अब पार्टी ने भेजा कारण बताओ नोटिस, गिरधारी यादव को 15 दिन का टाइम

*13* मुंबई लोकल में 2024 में 2,282 लोगों की मौत, ट्रैक पार करने और चलती ट्रेन से गिरना मुख्य वजह; 10 साल में 26500 मौतें

*14* मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड 225/2: डकेट-क्रॉली में 166 की ओपनिंग पार्टनरशिप; भारत 358/10, पंत ने चोट के बावजूद फिफ्टी लगाई

*15* भारत-PAK सितंबर में आमने-सामने होंगे, एक ही ग्रुप में रखा जा सकता है; एशिया कप 2025 भारत की मेजबानी में UAE में खेला जाएगा

*16* ट्रम्प बोले- अमेरिकी कंपनियां भारतीयों की भर्ती रोकें, अमेरिकियों को पहले नौकरी दें; कहा- आजादी का लाभ उठाकर चीन में फैक्ट्रियां लगा रहीं

*==================*

राजधानी दिल्ली से उत्तराखंड जाना अब बिल्कुल आसान होने वाला है. क्योकि बहुप्रतीक्षित एक्सप्रेसवे अब शुरू होने वाला है. दिल्ली से देहरादून तक बनने वाली शानदार दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे कुछ ही दिनों में चालू होने वाला है. इस पुरे एक्सप्रेसवे की लम्बाई 210 किलोमीटर है. आपको बता दें की पहले रोड से दिल्ली से देहरादून जाने में लगभग 6 से 8 घंटे का समय लगता था लेकिन इस शानदार एक्सप्रेसवे के बाद लगभग 3 से 4 घंटे की बचत होगी और मात्र 2 से 2.5 घंटे में सफ़र पूरा होगा. सिर्फ इतना ही नहीं यह एक्सप्रेसवे कई दुसरे एक्सप्रेसवे से जुड़ा हुआ है. जिसमे दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल शामिल है. यह एक्सप्रेसवे दिल्ली में अक्षरधाम, लक्ष्मी नगर, गीता कॉलोनी, लोहे का पुल, शास्त्री पार्क, न्यू उस्मानपुर, करतार नगर और खजूरी , उत्तर प्रदेश में अंकुर विहार, बिहारीपुर, मंडोला एनबीसीसी टाउनशिप, पावी पुश्ता, खेकड़ा (बागपत), मेरठ और मुज़फ्फरनगर, उत्तराखंड में हरिद्वार होते हुए देहरादून जाती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक और नया रिकॉर्ड अपने नाम करने जा रहे हैं. मोदी सबसे ज्यादा लंबे समय तक लगातार पीएम रहने वाले दूसरे नेता बनने वाले हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय में 4 हजार 78 दिन पूरे कर लिए हैं. जिसके बाद उन्होंने देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी पीछे छोड़ दिया है.

नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को इंदिरा गांधी को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा लंबे समय तक लगातार प्रधानमंत्री रहने वाले दूसरे नेता बन जाएंगे. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को पीएम मोदी ने अपने ऑफिस में 4,078 दिन पूरे करने वाले हैं. इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री रहते हुए 4,077 दिन पूरे किए थे. वो 24 जनवरी, 1966 से लेकर 24 मार्च 1977 तक लगातार 4,077 दिनों तक प्रधानमंत्री पद रही थीं।( साभार)