दिल्ली से गुरुग्राम अब कुछ मिनटों में पहुंच सकेंगे. लगभग 11,000 करोड़ रुपये की लागत से बनी द्वारका एक्सप्रेसवे शुरु हो गया है, इतना ही नही आज भारत के सबसे पहले 8 लेन के अर्बन एलिवेटेड एक्सप्रेसवे की शुरुआत हो गई है. खुशी की बात यह है की अब दिल्ली से गुरुग्राम जाने में 1 घंटे की जगह 20 मिनट लगेगा। मोदी युग भारत का स्वर्णिम काल
देहरादून और सहारनपुर के बीच एक नई 81 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन को मंजूरी मिल गई है। इस परियोजना का उद्देश्य दोनों शहरों के बीच यात्रा के समय और दूरी को कम करना है। वर्तमान में 112 किलोमीटर की दूरी तय करने में 5 से 6 घंटे लगते हैं, लेकिन इस नई लाइन के चालू होने से यह दूरी घटकर 81 किलोमीटर हो जाएगी और यात्रा का समय भी केवल डेढ़ घंटे रह जाएगा।
यह नया रेल मार्ग देहरादून में हर्रावाला और सहारनपुर में शाकंभरी देवी को जोड़ेगा। इस रूट पर शिवालिक की पहाड़ियों के बीच से 11 किलोमीटर लंबी सुरंग और 106 पुलों का निर्माण किया जाएगा। यह परियोजना न केवल यात्रा को सुगम बनाएगी बल्कि क्षेत्र में कनेक्टिविटी को भी बेहतर करेगी।
भारत भी अब बड़े देशो के जैसे अपना खुद का स्पेस स्टेशन बनाएगा. आपको बता दे की भारत 2035 तक अपना स्पेस स्टेशन बनाने का लक्ष्य रखा है. इतना ही नही पहले चरण में यानी की 2028 तक स्पेश स्टेशन के पहले मॉड्यूल को ऑर्बिट में स्थापित कर दिया जाएगा।
फोटो साभार
NYT,अल जजीरा,ABC-राहुल गांधी का ‘वोट चोरी’ प्रोपेगेंडा फैलाने को सबने एक साथ बजाया भोंपू,भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था को बदनाम करने के लिए विदेशी मीडिया एकजुट।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर धांधली के बेबुनियाद आरोप लगाए हैं। इसमें विपक्ष के साथ-साथ विदेशी मीडिया भी उन्हें समर्थन दे रहा है।द वाशिंगटन पोस्ट, द न्यूयॉर्क टाइम्स, अल जजीरा सहित कई विदेशी मीडिया संस्थानों ने गुमराह करने वाले लेख प्रकाशित किए हैं ताकि ‘वोट चोरी’ के राहुल गाँधी के प्रोपेगेंडा को हवा दिया जा सके।
INDI गठबंधन के नेताओं ने 11अगस्त 2025 को संसद से लेकर चुनाव आयोग मुख्यालय तक विरोध मार्च निकाल कर हंगामा काटा।हालांकि इस मार्च के लिए प्रशासनिक अनुमति नहीं ली गई थी।लिहाजा विपक्षी नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। धक्का मुक्की की स्थिति पैदा हो गई।
इस दौरान विपक्षी नेताओं ने यह दिखाने की कोशिश कर रहे थे कि बल प्रयोग से उनकी आवाज दबाई जा रही है। तृणमूल कॉन्ग्रेस की सांसद सांसद महुआ मोइत्रा और समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव जैसे कुछ नेता पुलिस बैरिकेड्स पर भी चढ़ गए थे।
इस घटना को द न्यूयॉर्क टाइम्स ने ‘चुनावी अनियमितताओं का विरोध करने पर भारतीय सांसदों को हिरासत में लिया’ शीर्षक के साथ प्रकाशित किया ताकि विपक्ष के बेबुनियाद आरोपों को बल मिल सके।
इसी तरह वाशिंगटन पोस्ट ने बिहार में चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया को शातिर तरीके से ‘विवादास्पद मतदाता सूची पुनरीक्षण’ बताया है।
अल जजीरा ने भी विरोध मार्च की रिपोर्टिंग में INDI गठबंधन के नेताओं के आरोपों को प्रमुखता दी है।
इनके सुर में सुर मिलाते हुए ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (ABC) ने भी बिहार में मतदाता सूची संशोधन को “विवादास्पद” बताया।
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने 7 अगस्त 2025 को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।इसमें चुनाव आयोग पर बीजेपी के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया।कांग्रेस पार्टी की चुनावी हार के लिए चुनाव आयोग और सत्ताधारी बीजेपी को दोषी ठहराया। बिना किसी प्रमाण 2024 के लोकसभा चुनावों को ‘फिक्स’ बता दिया।
राहुल गांधी की रायबरेली में ‘फर्जी मतदाता’।
इस दौरान राहुल गांधी ने कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र का जिक्र किया।कहा कि उनकी पार्टी ने यहां एक ‘आंतरिक सर्वेक्षण’ कर 1,00,250 मतों की ‘वोट चोरी’ पकड़ी है।उनका कहना था कि कर्नाटक को कॉन्ग्रेस में 16 सीट मिलने की उम्मीद थी।लेकिन वह 9 सीट ही जीत पाई और ऐसा ‘वोट चोरी’ से ही संभव है।
उनका कहना था कि उनकी पार्टी ने इस अप्रत्याशित हार का विश्लेषण करने के बाद पाया कि ‘वोट चोरी’ हुई थी। राहुल गांधी ने सत्ता में आने पर चुनाव आयोग के अधिकारियों को ‘परिणाम’ भुगतने की धमकी भी दी।
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मतदाता सूचियों में ‘मकान नंबर 0’ जैसी विसंगतियों का हवाला देते हुए,चुनाव आयोग पर फर्जी मतदाता बनाने का आरोप लगाया। लेकिन बाद में कुछ मीडिया रिपोर्टों से पता चला कि राहुल गांधी के खुद के निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली में भी बड़े पैमाने पर मतदाता सूची में इस तरह की विसंगति है।
एक तरफ ‘फर्जी वोटरों’ का रोना, दूसरी तरफ SIR का विरोध-
कांग्रेस पार्टी समेत पूरा INDI गठबंधन बिहार में SIR का विरोध कर रहा है।इस पर रोक के लिए सुप्रीम कोर्ट तक जा चुके हैं।हालांकि शीर्ष अदालत ने मतदाता सूची संशोधन को नियमित प्रक्रिया और चुनाव आयोग का अधिकार बताते हुए रोक से इनकार कर दिया था।
दिलचस्प तथ्य यह भी है कि चुनाव आयोग राहुल गांधी से उनके आरोपों पर शपथ देने को कह चुका है ताकि जाँच शुरू की जा सके। लेकिन कॉन्ग्रेस नेता ने यह कहते शपथ पत्र देने से इनकार कर दिया कि एक नेता होने के कारण उनके कहे को ही शपथ के तौर पर लिया जाना चाहिए।इससे उनके आरोपों की ‘गंभीरता’ का अंदाजा लगाया जा सकता है।
यही कारण है कि एक तरफ राहुल गांधी मतदाता सूची में फर्जी लोगों का नाम जोड़ने का आरोप लगाते हैं, दूसरी तरफ मतदाता सूची से फर्जी, अयोग्य और मृत लोगों के नाम हटाए जाने का विरोध भी करते हैं।उल्लेखनीय है कि बिहार में चुनाव आयोग की मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया ने भारी विसंगतियाँ पकड़ी है।
आयोग ने पाया है कि सूची में 18 लाख मृत लोगों के नाम दर्ज थे।7 लाख नाम डुप्लीकेट थे। इसके अलावा 26 लाख लोग ऐसे थे जो दूसरे जगहों पर जा चुके हैं।सभी पार्टियों को वोटिंग लिस्ट की समीक्षा पूरे भारत में कराने के लिए चुनाव आयोग का सहयोग करना चाहिए। लगभग 8 से 10 करोड़ पाकिस्तानी, रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को चुन-चुनकर देश से बाहर किया जाए क्योंकि इन्हें गरीबी रेखा की सारी सुविधाएँ दी जाती हैं जिसमें सरकार का खरबों रुपए खर्च होता है जो भारतीयों की खून पसीने की कमाई के टैक्स से जाता है। मृत मतदाताओं और एक से अधिक स्थान पर मतदाता सूची में अंकित नाम काटा जाये। ग्राम प्रधानी और सदस्यों के चुनाव से लेकर लोकसभा तक का निर्वाचन एक मतदाता सूची से हो। इतने पर भी कोई बाहर का घुसपैठी अनधिकृत तरीके से प्रवेश कर कूटरचित पहचान पत्र आदि बनवाकर मतदाता सूची में नाम अंकित कराने का प्रयास करता है तो उस पर कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही मतदाता सूची संशोधन की प्रक्रिया थोड़े अंतराल पर चलती रहे जिससे एक भी अनधिकृत मतदाता भारत में मतदान न कर सके। (साभार शोशल मीडिया)
*ॐ* ।🚩 🌞 *सुप्रभातम्* 🌞 🚩
⚜️««« *आज का पंचांग* »»»⚜️
कलियुगाब्द……………………5127
विक्रम संवत्…………………..2082
शक संवत्………………………1947
रवि………………………..दक्षिणायन
मास……………………………भाद्रपद
पक्ष……………………………….कृष्ण
तिथी…………………………….दशमी
संध्या 05.24 पर्यंत पश्चात एकादशी
सूर्योदय…….प्रातः 06.04.13 पर
सूर्यास्त……..संध्या 06.56.55 पर
सूर्य राशि…………………………सिंह
चन्द्र राशि……………………….कुम्भ
गुरु राशि………………………..वृषभ
नक्षत्र…………………………मृगशीर्ष
रात्रि 02.04 पर्यंत पश्चात आर्द्रा
योग………………………………हर्षण
रात्रि 1.56 पर्यंत पश्चात वज्र
करण…………………………..वणिज
प्रातः 06.2 पर्यंत पश्चात विष्टि
ऋतु…………………..(नभस्य) वर्षा
दिन…………………………..सोमवार
🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार :-*
16 अगस्त सन 2025 ईस्वी ।
⚜️ *अभिजीत मुहूर्त :-*
दोप 12.04 से 12.55 तक ।
👁🗨 *राहुकाल :-*
प्रातः 07.43 से 09.19 तक ।
🌞 *उदय लग्न मुहूर्त :-*
*सिंह* 06:02:15 08:14:04
*कन्या* 08:14:04 10:24:44
*तुला* 10:24:44 12:39:22
*वृश्चिक* 12:39:22 14:55:32
*धनु* 14:55:32 17:01:08
*मकर* 17:01:08 18:48:14
*कुम्भ* 18:48:14 20:21:46
*मीन* 20:21:46 21:52:58
*मेष* 21:52:58 23:33:43
*वृषभ* 23:33:43 25:32:23
*मिथुन* 25:32:23 27:46:06
*कर्क* 27:46:06 30:02:15
🚦 *दिशाशूल :-*
पूर्व दिशा- यदि आवश्यक हो तो दर्पण देखकर यात्रा प्रारंभ करें ।
☸ शुभ अंक………………..9
🔯 शुभ रंग………………सफ़ेद
✡ *चौघडिया :-*
प्रात: 06.07 से 07.42 तक अमृत
प्रात: 09.18 से 10.54 तक शुभ
दोप. 02.05 से 03.40 तक चंचल
अप. 03.40 से 05.16 तक लाभ
सायं 05.16 से 06.51 तक अमृत
सायं 06.51 से 08.16 तक चंचल
📿 *आज का मंत्र :-*
॥ ॐ चन्द्रशेखराय नमः ॥
📢 *संस्कृत सुभाषितानि :-*
*श्रीमद्भगवतगीता (त्रयोदशोऽध्यायः – क्षेत्रक्षेत्रज्ञविभागयोगो:) -*
अन्ये त्वेवमजानन्तः श्रुत्वान्येभ्य उपासते ।
तेऽपि चातितरन्त्येव मृत्युं श्रुतिपरायणाः ॥१३- २५॥
अर्थात :
परन्तु इनसे दूसरे अर्थात जो मंदबुद्धिवाले पुरुष हैं, वे इस प्रकार न जानते हुए दूसरों से अर्थात तत्व के जानने वाले पुरुषों से सुनकर ही तदनुसार उपासना करते हैं और वे श्रवणपरायण पुरुष भी मृत्युरूप संसार-सागर को निःसंदेह तर जाते हैं॥25॥
🍃 *आरोग्यं :-*
*फेफड़े की कमजोरी का इलाज :-*
*9. अखरोट -*
अखरोट में ओमेगा -3 फैटी एसिड की एक बड़ी मात्रा पाई जाती है और अस्थमा जैसे विभिन्न श्वसन संबंधी विकारों के इलाज में उत्कृष्टता होती है। इस तरह के विकारों को दूर रखने के लिए अपने नाश्ते में हर दिन अखरोट को शामिल कीजिए।
⚜ *आज का राशिफल :-*
🐏 *राशि फलादेश मेष :-*
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
नए कार्य में लाभ मिलेगा। उत्साहवर्द्धक सूचना मिलेगी। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। फालतू खर्च होगा। बड़ा काम करने का मन बनेगा। कारोबार में लाभ होगा। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड आदि मनोनुकूल लाभ देंगे। भाइयों का सहयोग मिलेगा। आत्मसम्मान बना रहेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। लाभ होगा।
🐂 *राशि फलादेश वृष :-*
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
चोट व रोग से बाधा संभव है। झंझटों में न पड़ें। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। यात्रा लाभदायक रहेगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। कारोबार में वृद्धि होगी। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। समय अनुकूल है, लाभ लें। प्रमाद न करें। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी।
👫 *राशि फलादेश मिथुन :-*
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
घर-बाहर आज विवाद को बढ़ावा न दें। अपने फालतू खर्च पर नियंत्रण रखें। छात्र कुसंगति से बचें। आपको घर-परिवार की चिंता आज बनी रहेगी। पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। किसी व्यक्ति के उकसाने में न आएं। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। नौकरीपेशश को आय बनी रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा।
🦀 *राशि फलादेश कर्क :-*
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है, प्रयास करें। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। निवेशादि मनोनुकूल लाभ देंगे। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। व्यापार में लाभ बढ़ेगा। किसी मांगलिक कार्य में भाग लेने का अवसर मिल सकता है। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। घर-बाहर सुख-शांति बनी रहेगी। आज नए कार्य में लाभ मिलेगा।
🦁 *राशि फलादेश सिंह :-*
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
योजना फलीभूत होगी। कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। मित्रों का सहयोग कर पाएंगे। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में कार्यभार तथा अधिकार दोनों बढ़ सकते हैं। बाहर जाने की योजना बनेगी। शत्रुओं का पराभव होगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।
💁♀️ *राशि फलादेश कन्या :-*
(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति मनोनुकूल रहेगी। कारोबार में वृद्धि के योग हैं। धन प्राप्ति सुगम होगी। नौकरी में चैन रहेगा। लंबे समय से रुके कार्यों में गति आएगी। धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने का अवसर मिल सकता है। सत्संग का लाभ मिलेगा। जल्दबाजी न करें। व्यवसाय ठीक चलेगा।
⚖ *राशि फलादेश तुला :-*
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
बुरी खबर मिल सकती है, धैर्य रखें। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। काम करने की इच्छा नहीं होगी। विवाद से क्लेश संभव है। बनते कामों में बाधा उत्पन्न होगी। मेहनत अधिक और लाभ कम रहेगा। नौकरी में कार्यभार रहेगा। घर में तनाव रह सकता है। दूसरे लोग आपसे अधिक अपेक्षा करेंगे।
🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक :-*
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
स्वास्थ्य का ध्यान रखें। उत्साह की अधिकता तथा व्यस्तता रहेगी। राजकीय बाधा दूर होगी। कारोबार ठीक चलेगा। महत्वपूर्ण निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। भाग्य अनुकूल है, लाभ लें। घर-बाहर सभी ओर से सहयोग प्राप्त होगा। प्रसन्नता रहेगी।
🏹 *राशि फलादेश धनु :-*
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
स्थायी संपत्ति में वृद्धि हो सकती है। प्रॉपर्टी के कामकाज बड़ा लाभ दे सकते हैं। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में प्रशंसा मिलेगी। रोजगार मिलेगा। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। पार्टनरों से मतभेद दूर होंगे। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है। लापरवाही न करें।
🐊 *राशि फलादेश मकर :-*
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
रचनात्मक कार्य पूर्ण व सफल रहेंगे। पार्टी व पिकनिक का आयोजन होगा। आय में वृद्धि होगी। परीक्षा व साक्षात्कार में सफलता प्राप्त होगी। व्यस्तता रहेगी। स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। घर-बाहर सभी ओर से सफलता तथा प्रसन्नता प्राप्त होगा।
🏺 *राशि फलादेश कुंभ :-*
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
विवाद को बढ़ावा न दें। किसी व्यक्ति के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। दु:खद समाचार मिल सकता है। नए कार्य में बनेंगे। बेकार बातों की तरफ ध्यान न दें। दौड़धूप अधिक होगी। नौकरी में मातहतों का सहयोग कम मिलेगा। कार्य की अधिकता रहेगी। जल्दबाजी न करें।
🐠 *राशि फलादेश मीन :-*
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मेहनत का फल पूरा-पूरा मिलेगा। यात्रा लाभदायक रहेगी। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। मित्रों का सहयोग कर पाएंगे। बड़ा काम करने का मन बनेगा। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। आय में वृद्धि होगी। भाग्य अनुकूल रहेगा। रुके कार्य पूरे होंगे। प्रसन्नता रहेगी। किसी प्रभावशाली व्यक्ति से परिचय होगा।
☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।
।। 🐚 *शुभम भवतु* 🐚 ।।
🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय* 🚩🚩
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*18- अगस्त – सोमवार*
*===================*
*1* पीएम मोदी बोले- भारतीय हैं तो भारत में बना सामान खरीदें, व्यापारी विदेशी छोड़ मेड इन इंडिया प्रोडक्ट बेचें; द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया
*2* ‘संविधान को सिर पर रखकर नाचने वालों ने ही उसे कुचला’, पीएम मोदी का कांग्रेस पर तीखा वार
*3* सीपी राधाकृष्णन होंगे NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार, फिलहाल महाराष्ट्र के हैं राज्यपाल
*4* तमिलनाडु में जन्म, RSS से जुड़ाव, 40 साल का सियासी सफर.. तमिलनाडु से ताल्लुक रखने वाले सीपी राधाकृष्णन की गिनती बीजेपी से सिनियर नेताओं में होती रही है
*5* चुनाव आयोग बोला-न कोई पक्ष, न विपक्ष, हमारे लिए सब बराबर, वोट चोरी जैसे शब्दों का इस्तेमाल संविधान का अपमान नहीं तो और क्या
*6* ‘7 दिन में हलफनामा दें या देश से माफी मांगें’, राहुल गांधी को चुनाव आयोग की दो टूक, कहा- कोई तीसरा विकल्प नहीं, ‘झूठे आरोपों से नहीं डरता चुनाव आयोग’,
*7* राहुल का नाम लिए बिना चुनाव आयोग का निशाना, प्रेजेंटेशन में दिखाया डेटा हमारा नहीं, वोट चोरी के आरोपों पर हलफनामा दें या देश से माफी मांगे
*8* बिहार: SIR में नाम कटने वाले वोटर्स की लिस्ट जारी, सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश के बाद EC ने उठाया कदम :
*9* बिहार में ‘वोट अधिकार यात्रा’, लालू बोले-BJP को उखाड़ फेंको, राहुल ने कहा- ये संविधान बचाने की लड़ाई; तेजस्वी ने चुनाव आयोग को कठपुतली बताया
*10* ‘चुनाव आयोग ने फिर झूठ बोला’, EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कांग्रेस का पलटवार; वीडियो से दिया जवाब,’CEC ने राहुल गांधी के किसी भी सवाल का नहीं दिया सार्थक जवाब’, EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आई कांग्रेस की प्रतिक्रिया
*11* राहुल गांधी से एफिडेविट मांगते हैं, लेकिन अनुराग ठाकुर से क्यों नहीं; EC पर कांग्रेस का पलटवार. भाजपा बोली अनुराग ने चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा नहीं किया केवल राहुल के फेक ऐजेंडे का उत्तर दिया इसलिए अनुराग ठाकुर से एफिडेविट का प्रश्न ही गलत है।
*12* कांग्रेस के बाद NCP शरद पवार गुट ने EC को घेरा, कहा- राहुल के सवालों का जवाब नहीं दिया, ‘वोट चोरी’ से बनी फडणवीस सरकार
*13* लालू राज में राहुल आते तो अपहरण हो जाता; वोट अधिकार यात्रा पर बिहार बीजेपी नेता संजय जायसवाल का तंज
*14* मानसून सत्र का 18वां दिन, लोकसभा में शुभांशु शुक्ला की सफल अंतरिक्ष यात्रा पर विशेष चर्चा; बिहार SIR पर हंगामे के आसार
*15*’डीके शिवकुमार बनेंगे कर्नाटक के सीएम’, कांग्रेस विधायक ने किया दावा तो पार्टी ने थमाया कारण बताओ नोटिस,शिवकुमार ने इस बयान पर आपत्ति जताई। उन्होंने शिवगंगा के बयान को पार्टी अनुशासन का उल्लंघन करार दिया और कहा कि उन्हें नोटिस दिया जाएगा। कई चेतावनियों के बावजूद, शिवगंगा ऐसे बयान देते रहे
*16* उम्र 104 साल, स्मार्टफोन चलाने में महारत; तेजी से ढूंढ लेते हैं प्रार्थना गीत वाली रील,एर्नाकुलम जिले के असमन्नूर के एमए अब्दुल्ला मौलवी 104 साल की उम्र में सोशल मीडिया पर अपनी पसंदीदा रील का चयन करने और यूट्यूब पर महत्वपूर्ण समाचार देखने में अविश्वसनीय रूप से आत्मनिर्भर हैं
*17* लालच इंसान को कहां तक गिरा सकता है, इसका ताजा उदाहरण बीकानेर में सामने आया है। यहां एक मेल नर्स ने 50 लाख रुपए के इंश्योरेंस क्लेम के लिए खुद को ‘मरा हुआ’ घोषित कर दिया। हद तो तब हुई जब उसने श्मशान घाट से अपने ही अंतिम संस्कार की फर्जी रसीद बनवाई और नगर निगम से डेथ सर्टिफिकेट तक निकलवा लिया। लेकिन, बैंक की पैनी नजरों के आगे उसका यह खेल ज्यादा देर टिक नहीं पाया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है
*18* GST के फैसले के बाद इस सप्ताह किस करवट लेगा शेयर बाजार, कई फैक्टर्स भी रहेंगे अहम, दिवाली तक जीएसटी व्यवस्था में बड़े सुधार, पुतिन ट्रंप शिखर सम्मेलन और एसएंडपी के भारत की साख में सुधार, और पीएम मोदी के स्वतंत्रता दिवस संबोधन से आशान्वित हैं, दिवाली से पहले जीएसटी दरों से संभावित कटौती के उनके बयान से बाजार की धारणा में उल्लेखनीय सुधार हो सकता है, और शेयर बाजार सुस्ती की गिरफ्त से बाहर आ सकता है
*===================*