मंत्रियों को हुए विभाग आवंटित, सल्ट विधानसभा के उपचुनाव की घोषणा, नन्दप्रयाग घाट रोड़ के आन्दोलनकारियों की मुख्यमंत्री से वार्ता, रणबीर सिंह चौहान बने सूचना महानिदेशक, हेमकुंड के कपाट खुलने की तिथि घोषित

 ✍️हरीश मैखुरी 

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह के मंत्रिमंडल को विभागों का बंटवारा हो गया है, अधिकांश मंत्रियों के विभागों को पहले की भांति यथावत रखने की कोशिश की गई है जबकि नये मंत्रियों को उनके विभाग आवंटित कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने अपने पास स्वास्थ्य लोक निर्माण गृह जैसे महत्वपूर्ण विभाग रखे हैं जबकि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मंत्रिमंडल को पूर्व की भांति यथावत रखने की कोशिश की गई है इसके पीछे कारण यह समझा जा रहा है कि एक तो मार्च फाइनल चल रहा है ऐसे में मंत्रियों के विभाग बदलने से समय जाया हो सकता था दूसरा चुनावी वर्ष में कार्य प्रगति भी प्रभावित हो सकती थी इसलिए मुख्यमंत्री ने सूझबूझ का परिचय देते हुए मंत्रियों के विभागों से ज्यादा छेड़छाड़ नहीं की पार्टी अध्यक्ष रहे बंशीधर भगत को भी गरिमा पूर्ण मंत्रालय दिया गया है

इधर उत्तराखंड में सल्ट विधानसभा की सीट विधायक जीना की करोना से मौत के चलते रिक्त चल रही थी आज चुनाव आयोग ने इस विधानसभा उपचुनाव की घोषणा कर दी जिसके अनुसार

17 अप्रेल 2021 को होगा मतदान।

30 मार्च 2021 नामांकन की अन्तिम तिथि।

3 अप्रेल 2021 नाम वापसी।
2 मई 2021 को मतगणना।

नंदा नगर घाट के सड़क आंदोलनकारियों भारतीय जनता पार्टी के चमोली जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में मुख्यमंत्री तीरथसिंह रावत से भेेंट की और घाट मोटरमार्ग के चौौड़ीकर हेतु अनुरोध किया। आंदोलनकारियों केे अनुसार वार्ता सफल रही breakinguttarakhand.com चैनल की ओर से घाट क्षेत्र की समस्त जनता को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

शासन द्वारा रणवीर सिंह चौहान (आई.ए.एस.) अपर सचिव, परिवहन, भाषा, सचिव हिन्दी अकादमी, निदेशक भाषा संस्थान, प्रबन्ध निदेशक उत्तराखण्ड परिवहन निगम तथा उपाध्यक्ष एमडीडीए को अपर सचिव सूचना तथा महानिदेशक सूचना का भी दायित्व सौंपा गया है। मेहरबान सिंह  बिष्ट को हटाकर रणवीर सिंह चौहान को ये दायित्व दिया गया है ।

इस वर्ष 10 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, सीएम तीरथ रावत से मुलाकात के बाद हेमकुंड ट्रस्ट के उपाध्यक्ष बिंद्रा ने की घोषणा* इस वर्ष हेमकुंड साहिब के कपाट 10 मई को खोले जायेंगे। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष श्री नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा जी ने भी सचिवालय में आकर चर्चा की है। गत वर्ष कोविड-19 के कारण यात्रा बाधित रही। लेकिन इस बार स्थितियां अनुकूल हैं। तो ऐसे में कपाट एक जून के बजाए 10 मई को खोलने का निर्णय लिया है। उम्मीद करते हैं कि यात्रा के दौरान सभी श्रद्धालू सरकार की ओर से जारी कोविड-19 के मानकों का भी गंभीरता से अनुपालन करके अपना सहयोग करेंगे।