संदीप
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर सूचनाओं के संकलन एवं सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुॅचाने के उदेश्य से कर्णप्रयाग विकासखण्ड सभागार में जनपद रूद्रप्रयाग व चमोली के प्रेस प्रतिनिधियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। मीडिया गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कर्णप्रयाग विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी ने दीप प्रज्जवलित कर गोष्ठी का शुभारंभ किया। गोष्ठी में ग्रामीण क्षेत्रों में पत्रकारिता की चुनौतियों के साथ-साथ भारत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर गम्भीरता से चर्चा की गयी।
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी ने सुदूर सीमांत जनपद में मीडिया वार्तालाप कार्यशाल का आयोजन करने पर सूचना एवं प्रसारण मत्रालय भारत सरकार का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने में ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों की अहम भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की विषम परिस्थितियों में पत्रकारिता करना बहुत कठिन कार्य है तथा ग्रामीण क्षेत्र में हमारे पत्रकार बेहतर कार्य कर सरकार की योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुॅचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। भारत सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना आज गांव के लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। सरकार का लक्ष्य 2020 तक सभी किसानों की आय दोगुनी करने तथा 2022 तक आवास विहीन सभी परिवारों को आवास उपलब्ध कराना है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से युवाओं और नौजवानों को आवश्यक प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोडा जा रहा है। उन्होंने जनपद के कम लिगांनुपात पर चिन्ता व्यक्त करते हुए प्रेस प्रतिनिधियों से इस विषय पर भी लोगों को जागरूक करने की अपील की।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के अतिरिक्त महानिदेशक नरेन्द्र कौशल ने प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पत्रकारिता करना बहुत कठिन है। इसके बावजूद भी यहा पर पत्रकार चुनौतीपूर्ण व निर्भीकता से सराहनीय कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि पत्रकार को मानसिक विद्वेश को त्याग कर निर्भीक व समदर्शी होकर सभी खबरों को सही रूप में सामने लाना चाहिए। उन्होंने वर्तमान में प्रिन्ट और इलैक्टाॅनिक मीडिया के अलावा सोशल मीडिया का जिक्र करते हुए कहा अब इन माध्यमों के कारण लगभग सभी खबरें सामने आयी ही जाती है, लेकिन जो खबरें समाज को सकारात्मक दिशा देती है, उन खबरों के प्रति पत्रकारों को संवेदनशील होना चाहिए। उन्होंने पत्रकारिता की चुनौती और पत्रकारों के भविष्य को लेकर तमाम सुझाव और समाधान देते हुए कहा कि पत्र सूचना कार्यालय अब दिल्ली और देहरादून को छोड पर्वतीय अंचल की ओर बढा है। इस दौरान उन्होंने केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी व महत्वाकांक्षी योजना जैसे बेटी बचाओं बेटी पढाओं, पीएम मुद्रा योजना, कौशल विकास, स्वच्छ भारत अभियान आदि योजनाओं पर भी महत्वपूर्ण जानकारी दी।
गोष्ठी में विभागीय अधिकारियों व विषय विशेषज्ञों ने बेटी बचाओं बेटी पढाओं, स्वच्छ भारत मिशन, स्वास्थ्य, प्रधानमंत्री जनधन योजना, कौशल विकास आदि विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
गोष्ठी में कर्णप्रयाग विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी, ब्लाक प्रमुख राधा देवी, कनिष्ठ प्रमुख सुभाष रावत, वरिष्ठ पत्रकार भुवन नौटियाल, अति0 महानिदेशक नरेन्द्र कौशल, सहायक निदेशक प्रभु गानकर, क्षेत्र प्रचार अधिकारी लीलाधर पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार दिनेश थपलियाल, महेशनंद जुयाल, लक्ष्मी प्रसाद कुमेडी, कालिका प्रसाद, सतीश गैरोला, दिनेश जोशी, वीरेन्द्र कुमार, जीतेन्द्र पवार, शेखर रावत, अरूण मैठाणी, पुष्कर चैधरी, कृष्ण कुमार सेमवाल, सुरेन्द्र सिंह रावत, प्रभात पुरोहित, गम्भीर बिष्ट, संदीप कुमार सहित रूद्रप्रयाग जनपद के पत्रकार मौजूद थे।