
दिल्ली में अजीत डोभाल और चीनी मंत्री के बीच चल रही बैठक के बाद आधिकारिक घोषणा होगी¡
खबर है कि घुसपैठ की फिराक में सीमा के पास जमा काफी आतंकवादियों को भी जहन्नुम भेजा गया है¡ पहले जब भारत पाकिस्तान से व्यापार रोकने भर से ही हम इसे भारत सरकार का कड़ा कदम मानकर थे; यहाँ तो पाकिस्तान की हेकड़ी निकाल दी। शोशल मीडिया पर भी यह खबर वायरल है लेकिन आधिकारिक रूप से खबर पर अभी तक कुछ नहीं कहा गया है।
