भारत🇮🇳 ने #DRDO के प्रोजेक्ट विष्णु के अंतर्गत अगली पीढ़ी की हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया, लव जिहाद: हिन्दू बेटियों की आस्था, अस्मिता और अस्तित्व पर सुनियोजित षड्यंत्र, आज का पंचाग आप का राशिफल

🚨 भारत🇮🇳 ने #DRDO के प्रोजेक्ट विष्णु के अंतर्गत अगली पीढ़ी की हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया 💥

— मैक 8 (ध्वनि की गति से 8 गुना) की गति से उड़ान भरती है
— 1,500 किमी दूर लक्ष्य को भेदती है
— ब्रह्मोस की रेंज और गति से लगभग दोगुनी 🚀

“भारत भविष्य का बड़ा आयुध निर्यातक देश होगा” – यदि हमारी इस #भविष्यवाणी को सत्य होना है, ऐसे समाचारों का आना आवश्यक होगा! 🙂

*बुधवार, 16 जुलाई 2025, आज के मुख्य समाचार*

🔸निमिषा प्रिया को भारत सरकार के दखल से मिली राहत, टल गई सजा-ए-मौत

🔸ब्रह्मोस से भी बड़ा धमाका, भारत ने बनाई 8 MAC वाली मिसाइल, इसके आगे S-500 फेल

🔸धरती पर वापस लौटे शुभांशु शुक्ला, PM मोदी ने किया स्वागत, कहा- भारत का गर्व हैं आप

🔸किसी दलित को भेज देते, कांग्रेस नेता को शुभांशु शुक्ला के स्पेस जाने पर आपत्ति

🔸अजमेर में मचा बवाल, मीट शॉप में चले ताबड़तोड़ चाकू, 2 युवकों को काट डाला, तनाव

🔸22 दिन तक मृत बच्चे का इलाज करते रहे डॉक्टर, अस्पताल ने वसूले लाखों; माता-पिता ने बेचा घर और गहने

🔸बर्दाश्त नहीं करेंगे आतंकवाद, SCO में जयशंकर ने चीन के सामने ही पाक को लताड़ा

🔸गूगल, यूट्यूब से हत्या के तरीके ढूंढकर पति का मर्डर: पत्नी ने क्राइम सीरियल के 100 एपिसोड देखे, नोट्स बनाए; पूरे घर में CCTV लगवाए

🔸कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म पर SC में सुनवाई कल: बैन लगाने के लिए एक आरोपी ने याचिका लगाई, कहा- ट्रायल प्रभावित हो सकता है

🔸​हरियाणा की नाबालिग छांगुर बाबा के चंगुल में फंसी: बोली- पहले रेप, फिर स्पा सेंटर में देह व्यापार कराया; अश्लील VIDEO दिखाकर डराते थे

🔸‘सर्कस चला रहे हैं विदेश मंत्री?’ शी जिनपिंग के साथ जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज

🔸​​Bihar: अब तक 83.66% वोटरों का डाटा कन्फर्म, व्हाट्सऐप से भी भेजा जा सकता है फॉर्म, 1 अगस्त को आएगी ड्राफ्ट लिस्ट

🔸​JMM का ऑफिसियल सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ हुआ रिकवर, हेमंत सोरेन ने दिए थे जांच के आदेश

🔸​​​Pithoragarh Accident: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भीषण हादसा, गहरी खाई में टैक्सी गिरने से 8 की मौत, चार घायल

🔸​​​​​​बालासोर मामले पर बढ़ी सियासी गर्मी, कांग्रेस का 17 जुलाई को ‘ओडिशा बंद’ का ऐलान, बीजेडी भी भड़की

🔸​​​टेस्ला का भारत में पहला शोरूम ओपन, अमेरिका के मुकाबले कार खरीदना होगा महंगा

🔸सत्यजीत रे के पैतृक घर को बचाने आगे आया भारत, बांग्लादेश से सहयोग की अपील

🔸कांगड़ा में पैराग्लाइडिंग कंपनी और पायलट को नोटिस: बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही, दो दिन पहले हुई थी गुजरात के टूरिस्ट की मौत

🔹हो गया पूरी तरह साफ… रोहित-विराट खेलेंगे 2027 का वर्ल्ड कप? बीसीसीआई ने कर दिया खुलासा

🪷 *आप का दिन शुभ और मंगलमय हो..!* 🪷       🚩🇮🇳 वन्दे मातरम् 🇮🇳🚩

*”लव जिहाद: हिन्दू बेटियों की आस्था, अस्मिता और अस्तित्व पर सुनियोजित हमला”*

भारत की सभ्यता केवल सीमाओं से नहीं, बल्कि इसके परिवार, संस्कृति और नारियों की मर्यादा से पहचानी जाती है। और जब यही मर्यादा योजनाबद्ध तरीके से निशाने पर ली जाए तो वह केवल एक व्यक्तिगत हमला नहीं, बल्कि समूचे समाज पर छेड़ी गई एक वैचारिक और सांस्कृतिक जंग होती है।

आज जिस ख़ामोशी से हमारी बहन-बेटियाँ “लव-जिहाद” जैसे षड्यंत्र में फँसाई जा रही हैं, वह हिन्दू समाज की असावधानी और भोलाभालेपन का परिणाम है। यह कोई सामान्य प्रेम संबंध नहीं, बल्कि एक सुनियोजित वैचारिक हमला है जहाँ लड़कियों को प्रेम, विवाह और समानता के नाम पर फँसाया जाता है, फिर या तो जबरन धर्मांतरण कराया जाता है या उनका जीवन ही नष्ट कर दिया जाता है।

*🔥 “लव जिहाद” क्या है?*

यह कोई मनगढ़ंत शब्द नहीं, बल्कि कई राज्यों में जांच के बाद स्थापित तथ्य है कि कुछ कट्टरपंथी संगठन और तत्व हिन्दू लड़कियों को प्रेम के नाम पर फँसाकर उनके धर्मांतरण की साजिश रचते हैं। कई मामलों में तो यह साबित हुआ है कि इन युवकों को बाकायदा आर्थिक सहयोग और प्रशिक्षण भी दिया जाता है।

*⚠️ मुस्लिम लड़कों की सोच: ‘काफिर’ वाली मानसिकता*

इस्लामी कट्टरपंथी विचारधारा में गैर-मुसलमानों को ‘काफ़िर’ कहा जाता है और काफ़िरों को “सीधा रास्ता” दिखाने या “खत्म करने” को सवाब(पुण्य) समझा जाता है। कई मामलों में ऐसा पाया गया है कि युवकों ने रिश्ते बनाकर बाद में लड़की को जबरन इस्लाम स्वीकार करवाने की कोशिश की, और विरोध करने पर मानसिक, शारीरिक या यौन शोषण किया।

* *हिन्दू समाज की बेटियाँ निशाने पर क्यों?*

क्योंकि वह स्वतंत्र सोचने वाली, शिक्षित, आत्मनिर्भर बनने की कोशिश कर रही हैं। कट्टरपंथी मानसिकता को यह बर्दाश्त नहीं कि कोई स्त्री अपने अस्तित्व और आस्था को स्वयं तय करे। इसीलिए हमारी बेटियाँ टारगेट बनती हैं।

*🧱 समाधान: आत्म-संस्कार और सजगता ही रक्षा कवच है*

1. बचपन से बेटी को आत्मगौरव, धर्म और संस्कृति से जोड़ें।

2. उसे यह सिखाएं कि हर मुस्कान प्रेम नहीं होती, और हर दोस्त इरादतन निष्कलंक नहीं होता।

3. स्कूल, कॉलेज, सोशल मीडिया और मोहल्ले में हो रहे संपर्कों पर संवाद बनाए रखें रोक-टोक नहीं, संवाद।

4. अगर किसी मुस्लिम युवक से संबंध बन रहा है, तो तुरंत सख्ती के साथ बेटी पर नियंत्रण करें अन्यथा आपकी बेटी कल को राधिका यादव और आप दीपक यादव जैसे हाल में होंगे।

5. बेटियों को धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक एकता के नाम पर भ्रमित न करें, बल्कि सही-गलत का विवेक दें और मुस्लिम लड़के-लड़कियों से दोस्ती करने से मना करें।

*🛑 यह धार्मिक द्वेष नहीं, आत्मरक्षा है*

जो लोग इस चेतावनी को “सांप्रदायिक” कहकर दबाना चाहते हैं, वे खुद समाज के अपराधी हैं। जब तक कोई समुदाय अपनी कट्टरता पर आत्ममंथन नहीं करेगा, तब तक विरोध आवाज़ उठाना समाज की कर्तव्य-निष्ठा है।

यह समय है जब हर हिन्दू माता-पिता को यह तय करना होगा कि क्या वे अपनी बेटी को आँख मूँदकर आधुनिकता की हवाओं में छोड़ देंगे, या उसे संस्कार, सतर्कता और स्वाभिमान से सज्ज करेंगे।

इज़्ज़त सिर्फ शरीर की नहीं, सोच की भी होती है और अगर आज की पीढ़ी अपनी सोच हार गई तो कल पूरा समाज हार जाएगा।
*जय सनातन! जय भारत!*✍🏻

साभार https://t.me/HINDUSECRETS

*┈┉सनातन धर्म की जय,हिंदू ही सनातनी है┉┈*
*लेख क्र.-सधस/२०८२/श्रावण/कृ./६.*
*┈┉═══❀((“”ॐ””))❀═══┉┈*
*🗓आज का पञ्चाङ्ग एवम् राशिफल 🗓*
*🌻 बुधवार, १६ जुलाई २०२५🌻*

*सूर्योदय: 🌅 ०५:५१*
*सूर्यास्त: 🌄 १९:१५*
*चन्द्रोदय: 🌝 २३:०५*
*चन्द्रास्त: 🌜 १०:५२*
*अयन 🌖 दक्षिणायन*
*ऋतु: 🌧️ वर्षा*
*शक सम्वत: 👉 १९४७ (विश्वावसु)*
*विक्रम सम्वत: 👉 २०८२ (सिद्धार्थी)*
*युगाब्द (कलि संवत) 👉 ५१२६*
*मास 👉 श्रावण (महाराष्ट्र एवम् गुजरात के अनुसार आषाढ़)*
*पक्ष 👉 कृष्ण*
*तिथि 👉 षष्ठी (२१:०१ से सप्तमी)*
*नक्षत्र 👉 उत्तरभाद्रपदा (२८:५०+ से रेवती)*
*योग 👉 शोभन (११:५७ से अतिगंड )*
*प्रथम करण 👉 गर (०९:५२ तक)*
*द्वितीय करण 👉 वणिज (२१:०१ तक)*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*॥ गोचर ग्रहा: ॥*
*🌖🌗🌖🌗*
*सूर्य 🌟 कर्क*
*चंद्र 🌟 मीव*
*मंगल 🌟 सिंह (उदित, पूर्व, मार्गी)*
*बुध 🌟 कर्क (उदित, पूर्व , मार्गी)*
*गुरु 🌟 मिथुन (उदित, पूर्व, मार्गी)*
*शुक्र 🌟 वृषभ (उदित, पूर्व, मार्गी)*
*शनि 🌟 मीन (उदित, पश्चिम, वक्री)*
*राहु 🌟 कुम्भ*
*केतु 🌟 सिंह*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*शुभाशुभ मुहूर्त विचार*
*⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*अभिजित मुहूर्त 👉 ❌❌❌*
*अमृत काल 👉 २४:१३+ से २५:४६+*
*रवि योग 👉 ०५:५१ से २८:५०+*
*विजय मुहूर्त 👉 १४:४७ से १५:४१*
*गोधूलि मुहूर्त 👉 १९:१४ से १९:३५*
*सायाह्न सन्ध्या 👉 १९:१५ से २०:१९*
*निशिता मुहूर्त 👉 २४:१२+ से २४:५४+*
*ब्रह्म मुहूर्त 👉 २८:२६+ से २९:०८+*
*राहुकाल 👉 १२:३३ से १४:१४*
*गुलिक काल 👉 १०:५२ से १२:३३*
*यमगण्ड 👉 ०७:३१ से ०९:१२*
*दुर्मुहूर्त 👉 १२:०६ से १३:००*
*वर्ज्य 👉 १५:०० से १६:३२*
*भद्रा 👉 २१:०१ से २९:५१+*
*गण्ड मूल 👉 २८:५०+ से २९:५१+*
*पञ्चक 👉 अहोरात्र*
*आडल योग 👉 ०५:५१ से २८:५०+*
*होमाहुति 👉 शुक्र*
*दिशा शूल 👉 उत्तर*
*राहुकाल वास 👉 दक्षिण-पश्चिम*
*अग्निवास 👉 पाताल (२१:०१ से पृथ्वी)*
*भद्रावास 👉 मृत्यु (२१:०१ से पूर्ण रात्रि)*
*चन्द्रवास 👉 उत्तर*
*शिववास 👉 भोजन में (२१:०१ से श्मशान में)*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*☄चौघड़िया विचार☄*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*॥ दिन का चौघड़िया ॥*
*१ – लाभ २ – अमृत*
*३ – काल ४ – शुभ*
*५ – रोग ६ – उद्वेग*
*७ – चर ८ – लाभ*
*॥ रात्रि का चौघड़िया॥*
*१ – उद्वेग २ – शुभ*
*३ – अमृत ४ – चर*
*५ – रोग ६ – काल*
*७ – लाभ ८ – उद्वेग*
*नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*शुभ यात्रा दिशा*
*🚌🚈🚗⛵🛫*
*(पूर्व और पश्चिम) तिल, या धनिया का सेवन करके यात्रा करें*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*तिथि विशेष*
*🗓📆🗓📆*
*〰️〰️〰️〰️*
*कर्क संक्रांति आदि*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*आज जन्मे शिशुओं का नामकरण*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*आज २८:५०+ तक जन्मे शिशुओं के नाम उत्तरभाद्रपदा नक्षत्र के अनुसार क्रमशः (दू, थ, झ)नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है॥*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*उदय लग्न मुहूर्त*
*मिथुन – ०३:४२ से ०५:५६*
*कर्क – ०५:५६ से ०८:१२*
*सिंह – ०८:१२ से १०:२४*
*कन्या – १०:२४ से १२:३५*
*तुला – १२:३५ से १४:४९*
*वृश्चिक – १४:४९ से १७:०५*
*धनु – १७:०५ से १९:१०*
*मकर – १९:१० से २०:५७*
*कुम्भ – २०:५७ से २२:३०*
*मीन – २२:३० से २४:००+*
*मेष – २४:००+ से २५:४०+*
*वृषभ – २५:४०+ से २७:३८+*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
*पञ्चक रहित मुहूर्त*
*शुभ मुहूर्त – ०५:५१ से ०५:५६*
*मृत्यु पञ्चक – ०५:५६ से ०८:१२*
*अग्नि पञ्चक – ०८:१२ से १०:२४*
*शुभ मुहूर्त – १०:२४ से १२:३५*
*रज पञ्चक – १२:३५ से १४:४९*
*शुभ मुहूर्त – १४:४९ से १७:०५*
*चोर पञ्चक – १७:०५ से १९:१०*
*शुभ मुहूर्त – १९:१० से २०:५७*
*रोग पञ्चक – २०:५७ से २१:०१*
*शुभ मुहूर्त – २१:०१ से २२:३०*
*मृत्यु पञ्चक – २२:३० से २४:००+*
*रोग पञ्चक – २४:००+ से २५:४०+*
*शुभ मुहूर्त – २५:४०+ से २७:३८+*
*मृत्यु पञ्चक – २७:३८+ से २८:५०+*
*अग्नि पञ्चक – २८:५०+ से २९:५१+*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
⭕नोट- पंचांग में जहां कहीं भी समय के साथ उपर्युक्त 👉(➕) चिन्ह का प्रयोग किया जा रहा है वहां उसका आशय अगले दिवस के समय के लिये समझा जाये॥😊🙏🏻
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
*आज का सुविचार*
⛳🔱😊🙏🏻⚜️🕉️
*जिस पुरुष में अहंकार होता है वो न अच्छा प्रेमी होता है,न अच्छा पति होता है और न ही अच्छा मित्र होता है॥*✅😊🙏🏻
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*आज का राशिफल*
*🐐🐂💏💮🐅👩*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)*
*आज का दिन आपके लिए मौज-मस्ती से भरा रहने वाला है। आप अपने बजट पर ध्यान देकर खर्च करें, क्योंकि आप शौक और मौज की चीजों में अच्छा खासा धन खर्च कर सकते हैं। नौकरी में आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी। आपको किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर करने से बचना होगा। आप अपने घर के कुछ सामानों की खरीदारी कर सकते हैं। आपको अपने किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपकी खटपट हो सकती है।*

*वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*
*आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। विद्यार्थी अपने ज्ञान में वृद्धि करने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देंगे। आपको अपने अनुभवों से फायदा मिल सकता है। प्रॉपर्टी से संबंधित यदि कोई काम अटका हुआ था, तो उसके भी पूरे होने की संभावना है। सिंगल लोगों की अपने साथी से मुलाकात हो सकती है। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से परिवार के सभी सदस्य खुश रहेंगे। संतान को किसी मनचाही नौकरी की प्राप्ति हो सकती है।*

*मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)*
*आज का दिन आपको अपने कामों को थोड़ा संभलकर चलने की आवश्यकता है। आप अपनी मेहनत से बिल्कुल जी ना चुराए और आपको अपने आलस्य को दूर भगाने की आवश्यकता है। वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याओं से आपको काफी हद तक राहत मिलेगी। आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता मिलेगी, लेकिन आपकी किसी बात का कोई बुरा मान सकता है। आपको अपने किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी।*

*कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*
*आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपकी इनकम बढ़ने से खुशी होगी। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आप दोस्तों और सगे संबंधियों से तालमेल बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। लेनदेन से संबंधित मामलों को लेकर आप जल्दबाजी न दिखाएं। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा भी दूर होगी। जीवनसाथी की ओर से आपको कोई उपहार मिल सकता है।*

*सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*
*आज का दिन आपके लिए खर्चों से भरा रहने वाला है। आपको बेवजह तनाव लेने से बचना होगा। आप किसी अजनबी पर भरोसा करने से बचें। आपको अपने काम को लेकर योजना बनाकर चलने की आवश्यकता है। आपको अपनी जरूरी खर्चो पर पूरा ध्यान देना होगा। आपको किसी सहयोगी से कोई बात सोच समझकर बोलने की आवश्यकता है। आप तरक्की की राह में आगे बढ़ने के लिए रहेगा।*

*कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*
*आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्यों में आगे बढ़ाने के लिए रहेगा। आप अपनी मेहनत से कामों को करेंगे। किसी से बेवजह सलाह लेने से आपको बचना होगा। आप अपनी आय के सोर्सो पर पूरा ध्यान दें। आज का दिन आपके लिए आनंद में रहने वाला है। संतान को करियर को लेकर यदि कोई समस्या थी, तो वह दूर होगी। राजनीति में कार्यरत लोगों को किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती हैं। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती हैं।*

*तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*
*आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। सरकारी क्षेत्रों में कोई काम करना आपके लिए अच्छा रहेगा। नौकरी की तलाश में आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। धन संबंधित मामलों में आपको थोड़ा सावधान रहना होगा। आपको अपने लिए गए निर्णय के लिए पछतावा हो सकता है। कोई कानूनी मामला यदि लंबे समय से विवादित था, तो उसमें भी आपको जीत मिलेगी। आप किसी जमीन-जायदाद की खरीदारी कर सकते हैं।*

*वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*
*आज का दिन आपके लिए प्रभाव और प्रताप में वृद्धि लेकर आने वाला है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को अच्छे कामों से सम्मान मिलेगा। आपको किसी के कहने में आकर कोई निर्णय लेने से बचना होगा। आपको कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है। आप किसी काम को लेकर अकस्मात यात्रा पर जा सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के प्रेम में डूबे नजर आएंगे। आपकी अपने बॉस से कहासुनी हो सकती है, तो आप उसमें थोड़ा चुप रहें।*

*धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)*
*आज का दिन आपके लिए टेंशनों से भरा रहने वाला है। विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे। आप अपने काम से जी बिल्कुल ना चुराएं। आपको आर्थिक स्थिति पर पूरा ध्यान देना होगा। कार्यक्षेत्र में आपको अपने कामों को लेकर संयम बनाए रखने की आवश्यकता है। घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। माताजी आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती हैं, जिससे आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है।*

*मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)*
*आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा। कार्यक्षेत्र में आप अपने काम को लेकर सहयोगियों से बातचीत कर सकते हैं। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको अपनी सेहत पर पूरा ध्यान देना होगा। यदि आप किसी विरोधी की बातों में आए तो आप अपने कामों को बिगड़ने की कोशिश कर सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आपसे लंबे समय बाद मिलने आ सकता है।*

*कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*
*आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। दान और धर्म के कार्य में आपकी काफी रुचि रहेगी। आप अपने मनपसंद भोजन का आनंद लेंगे। सरकारी क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं। आपको अपनी संतान में करियर को लेकर यदि टेंशन चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आप अपने खर्चों को भी उतारने की पूरी कोशिश करेंगे। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा।*

*मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*
*आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। आप अपने व्यवहार से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहेंगे, जिससे आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा। कार्यक्षेत्र में भी आपका बोलबाला रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को अपने साथी का सहयोग मिलेगा। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होगी। भाई व बहनों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा।*
▬▬▬▬▬▬๑⁂❋⁂๑▬▬▬▬▬▬
*जनजागृति हेतु लेख प्रसारण अवश्य करें*
कविं पुराणमनुशासितार-मणोरणीयांसमनुस्मरेद्यः ।
सर्वस्य धातारमचिन्त्यरूप-मादित्यवर्णं तमसः परस्तात्‌ ॥
*भगवान गणेश जी की जय*
*⛳⚜सनातन धर्मरक्षक समिति⚜⛳*