IIT मद्रास के डायरेक्टर वी. कामकोटि का महत्वपूर्ण वक्तव्य‘‘गो मूत्र में एंटी-बैक्टीरियल एंटी-फंगल और पाचन सुधार गुण विद्यमान” यदि आप शाकाहारी हैं और विदेशी कंपनियों के पिज्जा बर्गर और चाकलेट खाते हैं तो हो जायें सचेत, आज का पंचाग आपका राशि फल

देश के नंबर-1 इंजीनियरिंग कॉलेज IIT मद्रास के डायरेक्टर वी. कामकोटि एक महत्वपूर्ण वक्तव्य से चर्चा में में हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिस पर चर्चा छिड़ गई है. इस वीडियो में वह गोमूत्र के ‘औषधीय गुणों’ की बात करते दिख रहे हैं.

आईआईटी के डायरेक्टर वी. कामकोटि ने वीडियो में गोमूत्र के ‘‘एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और पाचन सुधार गुणों’’ के बारे में बात की है. उन्होंने इसमें कहा कि यह बड़ी आंत से संबंधित बीमारी ‘इरिटेबल बाउल सिंड्रोम’ जैसी स्थितियों के लिए उपयोगी है. इसके औषधीय गुण पर विचार किया जाना चाहिए

🪔🪔🪔 ⚜🕉⚜ 🪔🪔🪔

    *🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*

       *🙏शुभप्रभातम् जी🙏*

*इतिहास की 25 जनवरी 2024 तक की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश…*

     *दिनांक 25 जनवरी 2025शनिवार*

*🇮🇳शक सम्वत-* 1946

*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2081

*🇮🇳मास-* माघ 

*🌓पक्ष-* कृष्णपक्ष

*तिथि-* एकादशी – 20:34 तक

*पश्चात्-* द्वादशी 

*🌠नक्षत्र-* ज्येष्ठा – पूर्णरात्रि 

*💫करण-* बव.- 08:06 तक

*💫पश्चात्-* बालव

*✨योग-* ध्रुव – 28:37 तक

*✨पश्चात्-* व्याघात 

*🌅सूर्योदय-* 07:12

*🌄सूर्यास्त-* 17:54

*🌙चन्द्रोदय-* 28:32

*🌛चन्द्रराशि-* वृश्चिक – दिनरात  

*🌞सूर्यायण -* उत्तरायण 

*🌞गोल-* दक्षिणगोल

*💡अभिजित-* 12:12 से 12:54

*🤖राहुकाल-* 09:53 से 11:13

*🎑ऋतु-* शिशिर

*⏳दिशाशूल-* पूर्व

*✍विशेष👉*

*_🔅आज शनिवार को 👉 माघ बदी एकादशी 20:34 तक पश्चात् द्वादशी शुरु , षट्तिला एकादशी व्रत (सभी के लिए) , मूल संज्ञक नक्षत्र 07:08 से , संत निवृत्तिनाथ यात्रा त्र्यंबकेश्वर , भारतीय पर्यटन दिवस , राष्ट्रीय मतदाता दिवस (15वां) , भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) व राष्ट्रीय रोग सूचना विज्ञान और अनुसंधान केन्द्र (NDCIR) का स्थापना दिवस व हिमाचल प्रदेश स्थापना दिवस संकलनकर्ता – मुकेश शास्त्री भिवानी* 

*🔅कल रविवार को 👉 माघ बदी द्वादशी 20:57 तक पश्चात् त्रयोदशी शुरु, तिल द्वादशी*

*🎯आज की वाणी👉*🌹

*अतीतानागते चोभे* 

    *पितृवंशं च भारत ।* 

*तारयेद् वृक्षरोपी च* 

    *तस्माद् वृक्षांश्च रोपयेत्॥* 

         ★महाभारतम् अनुशासनपर्व ५८

*अर्थात् 👉* 

         _हे भरतनन्दन ! वृक्ष लगाने वाला पुरुष अपने मरे हुए पूर्वजों और भविष्य में होने वाली संतानों का तथा पितृकुल का भी उद्धार कर देता है, इसलिए वृक्षों को अवश्य लगाना चाहिए।🌹

*25 जनवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉🏻*

1327 – एडवर्ड III इंग्लैंड के राजा बने

1494 – अल्फोंसो द्वितीय नेपल्स का राजा बना।

1565 – तेल्लीकोटा की लड़ाई में विजयनगर साम्राज्य नष्ट हुआ।

1579 – डच गणराज्य की स्थापना हुई। 

1755 – मॉस्को विश्वविद्यालय की स्थापना हुई।

1791 – ब्रिटिश संसद ने संवैधानिक अधिनियम 1791 पारित किया, क्वीबेक के पुराने प्रांत को ऊपरी और निचले कनाडा में विभाजित किया।

1831 – पौलैंड की संसद ने स्वतंत्रता की घोषणा की।

1839 – चिली में भूकम्प से 10,000 लोगों की मौत हुई।

1952 – सार के प्रशासन को लेकर फ्राँस और जर्मनी के बीच विवाद हुआ।

1924 – इतिहास का पहला शीतकालीन ओलंपिक फ्रांस के शैमॉनिक्स में आयोजित किया गया।

1939 – अमेरिकी मुक्केबाजी के दिग्गज जो लुई ने दो काले मुक्केबाजों के बीच विश्व हैवीवेट चैम्पियनशिप की केवल दूसरी लड़ाई में जॉन हेनरी लुईस को राउंड 1 में हरा दिया।

1949 – सर्वश्रेष्ठ टेलीविज़न शो के लिए पहला एमी पुरस्कार प्रदान किया गया।

1959 – ब्रिटेन ने पूर्वी जर्मनी से व्यापार समझौता किया।

1961 – डिज़्नी एनिमेटेड क्लासिक वन हंड्रेड एंड वन डेलमेटियन्स को अमेरिका में रिलीज़ किया गया और प्रशंसकों को प्रतिष्ठित खलनायक क्रुएला डी विल से परिचित कराया गया।

1969 – अमेरिका और उत्तरी विएतनाम के बीच पेरिस में शांति वार्ता प्रारम्भ किया।

1971 – हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य घोषित किया गया।

1971 – अमेरिकी पंथ नेता चार्ल्स मैनसन और उनके तीन अनुयायियों, जिन्होंने गर्भवती अभिनेत्री शेरोन टेट और चार अन्य लोगों की जघन्य हत्या को अंजाम दिया था, को दोषी ठहराया गया था।

1975 – शेख मुजीबुर्रहमान बांगला देश के राष्ट्रपति बने।

1976 – भारतीय क्रिकेटर सुरिंदर नाथ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू मैच में 124 रन बनाए।

1980 ‌- मदर टेरेसा को भारत रत्न से सम्मानित किया गया जबकि उन्होंने लाखों हिन्दूओं को ईसाई बनाने का प्रपंच रचा। 

1983 – आचार्य विनोबा भावे को भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा की।

1991 – यूगोस्लाविया में तनाव दूर करने के लिए सर्बिया और क्रोएशिया के नेताओं की बैठक हुई।

1992 – रूस के राष्ट्रपति बोरिस येल्त्सिन ने अमेरिकी शहरों को लक्ष्य करके तैनात परमाणु प्रक्षेपास्त्रों को हटाने की घोषणा की।

1994 – तुर्की का प्रथम दूरसंचार उपग्रह ‘तुर्कसैट प्रथम’ अटलांटिक महासागर में गिरा।

1999 – हॉरर फिल्म द ब्लेयर विच प्रोजेक्ट, जिसने फाउंड-फुटेज हॉरर फिल्मों का चलन शुरू किया।

2002 – अर्जुन सिंह भारतीय वायु सेना के पहले ‘एयर मार्शल’ बने।

2002 – दो अमेरिकी सांसदों सहित 98 को पद्म सम्मान दिये जाने की घोषणा की।

2003 – चीन के लोकतंत्र समर्थक नेता फेंग जू को देश निकाला दिया गया।

2004 – अंतरिक्ष यान ऑपर्च्युनिटी मंग्रल ग्रह पर सफलतापूर्वक उतरा।

2005 -‌‌‌ महाराष्ट्र के सतारा स्थित एक देवी के मंदिर में भगदड़‌ मचने से 300 से अधिक मरे।

2005 – नासा का मार्स एक्सप्लोरेशन रोवर, जिसे अपॉर्चुनिटी भी कहा जाता है, मंगल ग्रह पर उतरा और 2018 तक काम करता रहा।

2006 – लिट्टे प्रमुख प्रभाकरन जिनेवा में वार्ता के लिए सहमत।

2008 – उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने गंगा-एक्सप्रेस वे परियोजना को मंज़ूरी प्रदान की।

2008 – सरकार ने 13 लोगों को वर्ष 2008 के प्रतिष्ठित नागरिक अलंकरण पद्म विभूषण से सम्मानित करने की घोषण की।

2008 – पाकिस्तानी सेना ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मध्यम दूरी के प्रक्षेपास्त्र शाहीन-I (हत्फ़-4) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।

2009 – केन्द्र सरकार ने पद्मश्री व पद्मभूषण पुरस्कारों की घोषणा की।

2010 – इराक की राजधानी बगदाद में तीन मिनी बसों में बम विस्फोट के जरिए होटलों को निशाना बनाया गया। इनमें कम से कम 36 व्यक्ति मारे गए और 71 अन्य घायल हो गए।

2011 – बढ़ती पुलिस क्रूरता के खिलाफ प्रतिक्रिया के रूप में देश में मिस्र की क्रांति शुरू हुई।

2015 – मिस कोलम्बिया पोलिना वेगा वर्ष 2014 की मिस यूनिवर्स बनीं।

2019 – सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने निजी टीवी चैनलों की विज्ञापन दरों को 11 प्रतिशत बढ़ाने का फैसला किया।

2019 – नानाजी देशमुख, भूपेन हजारिका और प्रणव मुखर्जी को भारत रत्न , 112 हस्तियों को अलग-अलग कैटिगरी में पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गई।

2020 – गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्‍या पर 7 हस्तियों को पद्म विभूषण, 16 को पद्म भूषण और 118 को पद्मश्री पुरस्कार दिया जाएगा। जॉर्ज फर्नान्‍डीस, अरूण जेटली और सुषमा स्‍वराज को मरणोपरांत पदम विभूषण देने का ऐलान किया गया।

2020 – ब्रिटेन के चांसलर साजिद जाविद ने 50 पेंस (आधा पौंड) का विशेष ब्रेक्जिट सिक्का जारी किया। इस पर ‘सभी देशों के साथ शांति, समृद्धि और दोस्ती’ लिखा है।

2021 – रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने आकाश-एनजी (न्यू जेनरेशन) मिसाइल का सफल परीक्षण किया

*25 जनवरी के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव*

🔅 संत निवृत्तिनाथ यात्रा त्र्यंबकेश्वर।

🔅 भारतीय पर्यटन दिवस।

🔅 राष्ट्रीय मतदाता दिवस (15वां)।

🔅 भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR)।

🔅 राष्ट्रीय रोग सूचना विज्ञान और अनुसंधान केन्द्र (NDCIR) का स्थापना दिवस।

🔅 हिमाचल प्रदेश स्थापना दिवस।

*⚜️ आज का राशिफल ⚜️*
*दिनांक : 25 जनवरी 2025*

🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायी रहेगा। स्वभाव से विनोदी रहेंगे। व्यस्तता से समय निकाल कुछ समय के लिये प्रियजनों के साथ मसखरी करेंगे। लेकिन कार्य के समय लापरवाही करना पसंद नहीं करेंगे। आज धार्मिक भावनाएं भी बढ़ने से मानसिक रूप से राहत अनुभव करेंगे। मन में अवश्य उथल पुथल लगी रहेगी फिर भी जाहिर नहीं होने देंगे। कार्य क्षेत्र पर मेहनत तो करेंगे परन्तु लाभ उचित मात्रा में नहीं हो सकेगा। कुछ महत्त्वपूर्ण विषयों को लेकर किसी प्रतिद्वन्दी से समझौता करना पड़ सकता है। धन लाभ मध्यान बाद थोड़े अंतराल पर होता रहेगा परन्तु खर्च की तुलना में पर्याप्त नहीं होगा। गृहस्थ में कुछ ना कुछ उलझनों के बाद भी स्थिति सामान्य बनी रहेगी। नाक-कान-गले संबंधित रोग हो सकते हैं।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज के दिन आप सभी क्षेत्रों से ज्यादा ही उम्मीद लगाए रहेंगे परन्तु सफलता कुछ एक मे ही मिल सकेगी। सरकारी कार्य भी आज कुछ कमी रहने से अपूर्ण रह सकते है । नौकरी-व्यवसाय में कार्य विलम्ब से आरंभ करने के कारण पूर्ण होने में भी विलम्ब होगा। आर्थिक दृष्टिकोण से कुछ ना कुछ कमी बनी रहेगी धन की कमी रहने से महत्त्वपूर्ण कार्य की योजना बनी बनाई रह जायेगी। संध्या के समय से स्थिति सुधरेगी लाभ की संभावना बनेगी परन्तु समय की कमी भी रहने से लाभ सीमित रहेगा। पिता को छोड़ अन्य पारिवारिक जन का सहयोग मिलने पर भी मानसिक उद्वेग रहेगा। चर्म रोग खुजली अथवा अग्नि से जलने के भय है।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आपका दिमाग इधर उधर की बातों में ज्यादा रहेगा। अपने काम छोड़ पराई समस्यों में उलझेगे बिना मांगे सलाह देना बाद में भारी पड़ जायेगा इसका ध्यान रहे। स्वभाव दिन भर मनमौजी रहेगा जो मन मे आएगा करेंगे किसी के टोकने पर नाराज हो जाएंगे। कार्य क्षेत्र पर आज दिन भर उदासीनता रहेगी भाग दौड़ के बाद भी परिणाम निराशाजनक ही मिलेंगे खर्च निकालने के लिये किसी से उधार लेने की नौबत आ सकती है। भाई बंधुओ से गलतफलमी के कारण बहस होगी शांत रहे उन्हें अपनी गलती का अहसास अपने आप हो जाएगा। आज भागीदारी की योजना बनेगी लेकिन पुराने पैतृक कार्यो में कोई भागीदार ना बनाये अन्यथा बाद में पछताना पड़ेगा। घर मे छूट पुट नोकझोंक लगी रहेगी। सेहत संध्या से विपरीत होगी छाती में संक्रमण हो सकता है।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन बुद्धि विवेक की कमी रहने पर भी आपका व्यक्तित्त्व निखरा हुआ रहेगा। सार्वजनिक क्षेत्र से सम्मान के साथ भविष्य में लाभ के द्वार भी खुलेंगे। कार्य क्षेत्र पर लापरवाही करेंगे जिससे कोई पुराना स्नेह संबंध खराब हो सकता है। व्यवसायी वर्ग और नौकरी पेशा जातक शारीरिक परिश्रम की जगह आज दिमागी कसरत कर लाभ कमाएंगे लेकिन जिस लाभ के हकदार है उतना नही हो पाने पर निराशा भी होगी। स्वभाव में अकड़ रहने पर भी परिजनों से अच्छी पटेगी घर के सदस्य अपने निजी स्वार्थ के लिये आपकी गलतियों को अनदेखा करेंगे जिससे स्वभाव की उद्दंडता बढ़ेगी इसपर नियंत्रण रखें। आज हाथ पैरों में शिथिलता और जननेन्द्रिय संबंधित शिकायत से परेशानी होगी। यात्रा की योजना निरस्त होगी।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आप मानसिक रूप से शांत रहने का प्रयास करेंगे लेकिन मध्यान और संध्या बाद के समय किसी न किसी से विवाद होने की संभावना है। आपकी वाणी और व्यवहार से किसी का अहित ना हो इसका ध्यान आज विशेष रूप से रखें। विरोधी पक्ष आज प्रबल रहेगा मध्यान तक स्वयं को किसी न किसी कार्य मे लगाये रखें इससे मन मे अनर्गल विचार नही आएंगे। दोपहर के बाद स्थिती सुधरने से कार्यो के प्रति गंभीरता आएगी लेकिन कार्य क्षेत्र पर भी ज्यादा व्यवसाय नही मिलेगा। आय व्यय बराबर रहने और खर्च पर जबरदस्ती नियंत्रण करने से आर्थिक संतुलन बना रहेगा। संध्या बाद फिर से पुरानी बातों को याद कर कलह के प्रसंग बनेंगे। आज परिजनों की अप्रिय बात को अनसुनी करें। सन्तानो का परीक्षा में खराब प्रदर्शन चिंता बढ़ाएगा। स्वास्थ्य बना रहेगा।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज भी दिन आर्थिक दृष्टिकोण से सुधार वाला रहेगा फिर भी धन को लेकर आज आप संतुष्ट नही रहेंगे। जिस भी कार्य से लाभ होगा उसमे कुछ न कुछ कमी ही रहेगी ज्यादा पाने के लालच में जितना मिलना है उसमें भी कमी आ सकती है। व्यवसाय में आज किसी को भूलकर भी उधार ना दें अन्यथा वापसी में परेशानी आ सकती है। भाई बंधुओ से पैतृक कार्य अथवा किसी अन्य पुराने कार्य को लेकर अनबन होने की संभावना है निर्णय लेने मे जल्दबाजी ना करें अन्य लोगो के विचार सुनने के बाद ही अपना पक्ष रखें इससे समाधान शीघ्र हो सकता है। भागीदारी के कार्य विशेष कर जमीन संबंधित कार्य मे विवाद हो सकता है आज इनको टालना ही बेहतर रहेगा। सर दर्द अपच की शिकायत हो सकती है।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपका संतोषि स्वभाव विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य बनाये रखेगा। सोचे हुए कार्य ना बनने पर कुछ समय के लिये क्रोध आएगा फिर भी किसी का मीठा व्यवहार मिलेने से शांत हो जाएंगे। महिला वर्ग आज जितना मील उसी में संतोष करे अन्यथा स्वयंजन को दुख हो सकता है। काम-धंधे में कोई बड़ी चूक होने की संभावना है यहां भी किसी स्वजन का सहयोग बड़ी हानि होने से बचा लेगा। घर मे आज मातृ शक्ति का बोलबाला रहेगा इनसे बनाकर रखने में ही भलाई है अन्यथा दिन शांति से नही बिता पाएंगे। भाई बंधुओ से ईर्ष्या युक्त संबंध रहेंगे एक दूसरे की बात काटने पर तीखी बहस हो सकती है। माता का सुख उत्तम रहेगा अपनी बात आसानी से मनवा लेंगे। सेहत में आकस्मिक गिरावट आएगी सतर्क रहें।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज दिन भर आप विपरीत लिंगीय आकर्षण में बंधे रहेंगे। अपने काम को छोड़ अनर्गल प्रवृतियों में समय और धन बर्बाद करने से घर और समाज मे सम्मान खो सकते है। कार्य क्षेत्र पर कार्य करते समय ध्यान कही और ही रहेगा धन लाभ के प्रसंग अकस्मात बनेंगे लेकिन लापरवाह रहने के कारण हाथ से निकलने की संभावना है। सहकर्मियो पर नाजायज दबाव और हुकुम ना चलाया अन्यथा अकेले रह जाएंगे। धन की आमद होगी लेकिन खर्च निकालने के लिए भी कम पड़ेगी। भाई बहन का अधिक बोलना अखरेगा फिर भी धैर्य बनाये रखें आपके हित की बात की करेंगे। किसी की चुगलखोरी के शिकार बनेंगे। आज अनैतिक साधनों से लाभ आसानी से मिलेगा फिर भी इनसे बचना ही बेहतर रहेगा। संध्या के समय शारीरिक क्षमता में कमी आएगी फिर भी मौज शौक से पीछे नही हटेंगे।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपके लिये हानिकर रहेगा। जिस कार्य को करने का मन बनाएंगे उसमे पहले धन का अभाव फिर सहयोग की कमी बाधक बनेगी। व्यवसायी वर्ग आज संग्रह करने से बचे अन्यथा धन फसने के प्रबल योग है। सार्वजनिक क्षेत्र पर तो आपकी छवि धनवान जैसी बनेगी लेकिन अंदर से स्थिति इसके विपरीत रहेगी उधारी को लेकर किसी से किया वादा पूरा ना करने पर अपमानित होना पड़ेगा। जल्दबाजी में कोई भी जोखिम वाला कार्य ना करें अन्यथा लेने के देने पड़ जाएंगे। लंबी यात्रा, अग्नि और मशीनरी से सावधानी बरतें दुर्घटना हो सकती है। संध्या के समय बौद्धिक परिश्रम करने पर थोड़ा बहुत धन मिल जाएगा। घर मे किसी का जिद्दी व्यवहार क्रोध दिलाएगा शांत रहने का प्रयास करें वरना बिना बात सरदर्दी बढ़ेगी। स्वसन तंत्र में खराबी आएगी।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन पिछले कुछ दिनों से बेहतर रहेगा किसी मनोकामना पूर्ति ना होने का दुख आज भी रह सकता है। धर्य हीनता के बाद भी दिन सुख संतोष जनक ही रहेगा। दिन के आरम्भ से मध्यान तक दैनिक कार्यो में व्यस्त रहेंगे इसके बाद कार्य क्षेत्र से कोई शुभ समाचार मिलेगा। आज आप जो भी कार्य करेंगे उसे बिना किसी सहयोग के पूर्ण कर लेंगे पठन पाठन संबंधित एवं सौंदर्य-साज सज्जा संबंधित कार्य से विशेष लाभ की उम्मीद है। धन की आमद अल्प मात्रा में लेकिन कई बार होने से दिन भर का कोटा पूर्ण कर लेंगे। नौकरी वालो के लिये मध्यान तक का समय ठीक रहेगा इसके बाद कार्यो में उलझन बढ़ेगी। घर के छोटे छोटे खर्च परेशान करेंगे। अग्नि से कष्ट एवं पेट से उपर के भाग में कष्ट हो सकता है।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके लिए सुख-समृद्धि दायक रहेगा। आज आपका स्वभाव अत्यंत आराम तालाब रहेगा जल्दी से किसी कार्य मे परिश्रम नही करेंगे फिर भी पूर्व में की गई मेहनत का फल आज अवश्य धन अथवा अन्य लाभो के रूप में मिलेगा। जमीन संबंधित एवं भागीदारी के कार्यो से हानि हो सकती है इसके विपरीत कला से जुड़े लोगों को लाभ होगा। थोक अथवा शेयर के कारोबारी निवेश का भरपूर लाभ ले सकेंगे। आपका सार्वजिक जीवन ठाठ बाट वाला रहेगा। किसी भी कार्य मे खर्च करने से पीछे नही हटेंगे इससे बीच मे थोड़ी आर्थिक विषमताएं भी आ सकती है। रहन-सहन में आडम्बर की झलक दिखेगी। गृहस्थ सुख आज उत्तम रहेगा परिजनो से पूर्ण स्नेह मिलेगा। प्रमेह अथवा चेहरे संबंधित समस्या रहेगी।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज मध्यान तक शारीरिक रूप से शिथिलता बनी रहेगी इस कारण कुछ आवश्यक कार्य आगे के लिये निरस्त करने पड़ेंगे वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह निर्णय उपयुक्त ही रहेगा। मध्यान के बाद परिस्थिति में सुधार आने लगेगा लेकिन स्वभाव में जल्दबाजी रहने के कारण कुछ कार्य बिना सोचे करेंगे जिससे कार्य बनने की जगह ज्यादा उलझ जाएंगे। धन की आमद आवश्यकता से कम ही रहेगी आवश्यक खर्च संचित धन से करने पड़ेंगे। आज आपको परिजनों की कोई पुरानी सलाह ना मानने की ग्लानि भी होगी। संध्या के समय पति पत्नी के बीच कहाँ सुनी हो सकती है। संताने आज्ञाकारी रहेंगी लेकिन कोई गुप्त बात खुलने के कारण इनके प्रति हीन भावना बनेगी। पिता अथवा पैतृक कार्यो में लाचारी दिखेगी।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

*खाने पीने की चीजों पर एक दृष्टि डालें*

आजकल बहुत से लोग हैं जिन्हें “पिज्जा” खाने में बड़ा मज़ा आता है। 

जब आईआईटी के डायरेक्टर वी. कामकोटि ने वीडियो में गोमूत्र के ‘‘एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और पाचन सुधार गुणों’’ के बारे में बात की और उन्होंने इसमें कहा कि गो मूत्र बड़ी आंत से संबंधित बीमारी ‘इरिटेबल बाउल सिंड्रोम’ जैसी स्थितियों के लिए उपयोगी है,इसके औषधीय गुण पर विचार किया जाना चाहिए तो इस पर कुछ लोगों ने उनका मजाक बनाया कुछ ने प्रश्न भी उठाये लेकिन उनमें अधिकतर वही ऐजेन्डेबाज धूर्त हैं जिन्हें गाय काटे जाने पर कोई आपत्ति नहीं है। 

अब चलिये पिज्जा पर एक दृष्टि डालें >>
पिज्जा बेचनेवाली कंपनिया –
“Pizza Hut, Dominos,
KFC, McDonalds, Pizza Corner, Papa John’s Pizza, California Pizza Kitchen, Sal’s Pizza”

ये सब कम्पनियाँ अमेरिका की हैँ
पिज्जा में टेस्ट लाने के लिये E-631 flavour Enhancer नाम का तत्व मिलाया जाता है!!!

वो सुअर के मांस से बनता है
आप चाहो तो Google पे देख लो????

● सावधान मित्रों अगर खाने पीने की चीजों के पैकेटों पर निम्न कोड लिखे हैं तो उसमें ये चीजें मिली हुई है.

E 322 – गाय का मांस
E 422 – एल्कोहल तत्व
E 442 – एल्कोहल तत्व ओर केमिकल
E 471 – गाय का मांस ओर एल्कोहल तत्व
E 476 – अल्कोहल तत्व
E 481 – गाय और सुअर के मास का संगटक
E 627 – घातक केमिकल
E 472 – गाय + सुअर + बकरी के मिक्स मांस के संगटक
E 631 – सुअर की चर्बी का तेल
E 635 – सुअर के मांस से बना पदार्थ

● नोट – ये सभी कोड आपको ज्यादातर विदेशी कम्पनीयों के उत्पादन जैेसे :- चिप्स, बिस्कुट, च्युंगम, टॉफी,कुरकुरे ओर मैगी आदि में दिखेगे l

● ध्यान दें ये अफवह नही
बिलकुल सच है अगर यकीन नही हो तो इंन्टरनेट गुगल पर सर्च कर लो.

● मैगी के पैक पे ingredient में देखें , flavor (E-635 ) लिखा मिलेगा.
यह जानकर भी आप मैगी खाते हैं तो आश्चर्यजनक बात है।

● आप चाहे तो google पर देख सकते हैं इन सब नम्बर्स को:-

E100, E110, E120, E140, E141, E153, E210, E213, E214, E216, E234, E252, E270, E280, E325, E326, E327, E334, E335, E336, E337, E422, E430, E431, E432, E433, E434, E435, E436, E440, E470, E471, E472, E473, E474, E475, E476, E477, E478, E481, E482, E483, E491, E492, E493, E494, E495, E542, E570, E572, E631, E635, E904.

आप सबसे निवेदन है कि
चुटकले भेजने की बजाय यह
सन्देश सबको भेजे ताकि लोग असलियत जान सकें ।

यदि भारत के १३५ करोड़ लोगों में से सिर्फ 10% लोग प्रतिदिन 10 रुपये का फलों का रस पियें तो महीने भर में होता है लगभग ” 3600 करोड़ ” जो देश में ही रहेगा !!!!

अगर आप…
कोका कोला या पेप्सी पीते हैं
तो ये ” 3600 करोड़ ” रुपये
देश के बाहर चले जायेँगे…।

कोका कोला, पेप्सी जैसी कंपनियाँ प्रतिदिन
” 7000 करोड़ ” से ज्यादा लूट लेती हैं………ये जहरीला पानी पिलाकर ।

आपसे अनुरोध है कि आप…
गन्ने का जूस/ नारियल पानी/ आम/ फलों के रस आदि को अपनायें और देश का ” 7000 करोड़ ” रूपये बचाकर हमारे किसानों को दें…अपनी सेहत भी ठीक रखे ।

” किसान आत्महत्या नहीं करेंगे..”

फलों के रस के धंधे से
” 1 करोड़ ” लोगों को रोजगार मिलेगा और 10 रूपये के रस का गिलास 5 रूपये में ही मिलेगा…।

स्वदेशी अपनाओ,
राष्ट्र को शक्तिशाली बनाओ..।
👇
और ये मैसेज जन जन तक लोगों तक जरुर पहुँचायें..
मैसेज रुकना नहीं चाहिए..
Cocacola
Maggi
Fanta
Garnier
Ravlon
Lorial
Huggis
Levis
Nokia
Macdownalds
Calvin clin
Kit kat
Sprite
80% लोगो ने इसे इस्तेमाल करना बंद कर दिया हे। इनकी आधे से ज्यादा ब्रांच बंद हो चुकी है।
इसी लिए इन कंपनी के मार्केट भाव भी गिर गए हैं ।