खटीमा क्षेत्र में हुई हत्या का मुख्य आरोपी हाशिम मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार,अवैध तमंचा व कारतूस भी मिला

हत्यारोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार,अवैध तमंचा व कारतूस बरामद।

खटीमा क्षेत्र में हुई हत्या का मुख्य आरोपी हाशिम मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, रोडवेज बस स्टेशन के सामने हुई सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, नामजद आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद, कोतवाली खटीमा क्षेत्र में हुई हत्या की गुत्थी को पुलिस ने त्वरित और निर्णायक कार्रवाई के साथ सुलझा लिया है। दिनांक 12 दिसंबर 2025 को रोडवेज बस स्टेशन के सामने मारपीट की घटना में गंभीर रूप से घायल युवक तुषार की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस मामले में मृतक के परिजन की तहरीर पर थाना खटीमा में मुकदमा दर्ज किया गया था, प्रभारी निरीक्षक खटीमा बिजेन्द्र शाह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश तेज की। इसी क्रम में दिनांक 13और 14 दिसंबर की रात मुखबिर की सूचना पर कस्बा झनकट स्थित ईंट भट्ठे के पास घेराबंदी की गई। पुलिस द्वारा आत्मसमर्पण के लिए कहे जाने पर आरोपी हाशिम ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी और उसे काबू कर लिया गया, तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 315 बोर का एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। घायल आरोपी को प्राथमिक उपचार के लिए नानकमत्ता अस्पताल ले जाया गया, जहां से जिला चिकित्सालय रुद्रपुर रेफर किया गया। फिलहाल आरोपी पुलिस अभिरक्षा में उपचाराधीन है।