विदेश भेजने के नाम पर ठगी, हरिद्वार के सिडकुल थाने में शिकायत पंजीकृत

विदेश भेजने के नाम पर चंडीगढ़ में ठगी का प्रकरण सामने आया है। आरोप है विदेश भेजने के नाम पर पैंसा लेते हैं लेकिन काम नहीं होता है। ठगी का शिकार हुए ऐसे ही प्रकरण में उत्तराखंड के हरिद्वार के एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि हमसे पैंसा ले लिया लेकिन विदेश भेजा नहीं है। अब इस प्रकरण में चंडीगढ़ मोहाली के आदि शहरों में कार्य करने वाली कंपनी के विरूद्ध हरिद्वार जनपद के सिडकुल थाने में वाद पंजीकृत किया गया है। हमें शिकायत कर्ता ने बताया कि 

महोदय, निवेदन है कि दिनांक- 01/07/2020 को मेरे मोबाईल नं0-7351155559 पर मोबाइल न- 9888011347 से एक महिला महक शर्मा का फोन आया उसने बताया कि वह BCC Internauemiat consultant sef 106 phase 10 sector 64 Mohall punjab से बोल रही हूँ हमारी कम्पनी बेरोजगार युवाओ को कनाडा में नौकरी उपलब्ध कराती है, जिसमें 25000/ रू तुरन्त देने होते है तथा जब बीजा व टिकट दिलवा देंगे उसके पश्चात हमारी कम्पनी 100,000/- रू और लेगी यदि चार महीनो में नौकरी नही लगी तो आपका 25,000 / मूल वापस कर देगी तथा जितने दिन रूपया वापस करने में लगेगे तो आपको 10,000 / रू0 प्रति महीने के हिसाब से और रूपया आपको दिया जायेगा। वीजा व टिकट के लिये रूपया आपको देना होगा। महक शर्मा ने मुझे बताया कि आप जिन युवाओं को हमारी कम्पनी के द्वारा कनाडा भिजवाओगे तो 10 प्रतिशत की दर से आपको मुनाफे के रूपये दिये जायेंगे तब मैं महक शर्मा के झांसे में आकर मोहाली पंजाब इनकी कम्पनी के आफिस गया जो काफी शानदार बना हुआ था वहाँ पर महक शर्मा ने कम्पनी के मालिक तरूण कुमार व कम्पनी के अधिकारियों जिनमें वारिस सिंह सरदार मो0न0-9115111620, अरुण कुमार मो0न0-9888017029, गुरवेन्द कौर मो0न- 9617700414, आयशा मो0न- 9617774502 मिले जिन्होने वही सब बाते मुझे बतायी जो महक शर्मा से मेरी फोन पर हुई थी। मुझे इनका आफिस देखकर इन लोगों से बात कर इन पर विश्वास हो गया तब हरिद्वार आकर मैने अपने परिचितों को इस बारे में बताया तो मेरे पडोसी अशोक कुमार पुत्र बेनीराम ने अपने पुत्र रितिक कुमार की नौकरी हेतु दिनांक 27/10/2020 को अपने बैंक पंजाब नैशनल बैंक के खाता सं0- 1074010105081736 से बीसीसी कम्पनी के खाता संख्या 501001789808 में 22,000/रू सनी कुमार पुत्र सूर्यमान ने अपनी नौकरी हेतु अपने यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया के खाता संख्या 702002120000813 से बीसीसी कम्पनी के खाता संख्या 50100175509808 में दिनांक 19/08/2020 को 25,000/रुपये, विकास पाण्डे पुत्र महेन्द्र पाण्डे ने अपनी नौकरी हेतु दिनांक 19/08/2020 को अपने स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया खाता संख्या 20281576426 से बीसीसी कम्पनी के खाता सं050100175609808 में 25,000 /रु आदित्य श्रीवास्तव ने दिनांक 02/12/2020 को अपने स्टेट बैंक आफ इण्डिया के खाता संख्या 38202166909से फास्ट वीजा कन्सर्टट कम्पनी के खाता संख्या 385505000238 में 22,000 रू0 मौहम्मद तौहिद पुत्र हैदर अली ने अपने लिये अक्टूबर 2020 को अपने बैंक बैंक आफ इण्डिया के खाता संख्या 447010110009638 से बीसीसी कम्पनी के खाता संख्या 50100175609808 में 22,000 / रू तथा मैने खुद अपने पुत्र विश्वेश पाण्डे की नौकरी हेतु दिनांक 10/12/2020 को अपने बैंक बैंक ऑफ इण्डिया के खाता संख्या721010110002856 से बीसीसी कम्पनी के खाता संख्या 50100175609808 में 20,000/- रू ट्रांसफर किये। उसके कुछ समय बाद बीसीसी कम्पनी की ओर से महक शर्मा का मेरे पास फोन आया कि जिन व्यक्तियों के पैसे आ चुके है उनका हम ई जब कन्फ्रेमेशन लैटर लेकर हरिद्वार आपके पास 10-15 दिन बाद आयेगे आपका कोई ओर परिचित को कनाडा में नौकरी करना चाहता है उसे बुला लेना वह भी पेमेन्ट कर देगे तो उनकी भी नौकरी लग जायेगी। तब मेरे परिचित जलज उपाध्याय पुत्र वाचस्पती उपाध्याय, राजन वर्मा पुत्र शान्ति राम वर्मा व सन्दीप कुमार पुत्र हीरालाल मेरे पास आये तथा महक शर्मा व उसके साथ एक अन्य व्यक्ति भी मेरे पास आये तब महक शर्मा ने एक ई जब कन्फ़ेमेशन लैटर की फोटो प्रति मुझे दी और मुझसे 50,000/ रूपये और लिये और मुझे बताया कि इन व्यक्तियो का जब वीजा व टिकट आ जायेगा बाकी की रकम तब दे देना तथा मेरे घर पर आये जलज उपाध्याय, राजन वर्मा व सन्दीप कुमार ने 25-25 हजार रूपये महक शर्मा व उसके साथ आये व्यक्ति को नकद दिये, तब महक शर्मा ने आश्वासन दिया कि कुछ समय बाद जलज उपाध्याय का भी ई जब कन्फ्रेमेशन लैटर मिजवा देंगे और महक मुझसे 50,000/रुपये, जलज उपाध्याय, राजन वर्मा व सन्दीप कुमार से 75,000/रुपये लेकर चली गयी। कुछ दिनो बाद जलज उपाध्याय व सन्दीप का ई जब कन्फ्रेमेशन लैटर आ गया, परन्तु राजन का नही आया काफी समय गुजरने के बाद भी जब बीसीसी कम्पनी द्वारा कोई सूचना नही दी गयी और मेरे बार बार इनके नम्बरो पर फोन करने पर उनका मोबाईल स्वीच ऑफ आया तब मैं • अपने साथ दो-चार व्यक्तियो को लेकर किराये पर कार लेकर मोहाली पंजाब गया तब मैने वहाँ देखा कि इन्होने अपना आफिस बन्द कर दिया था और ये सब लोग हमारे अलावा अन्य लोगो के भी लाखो करोडो रूपये लेकर फरार हो गये थे। तब मै कई बार हरिद्वार से किराये पर कार कर मोहाली में बीसीसी कम्पनी के कर्मचारियो को ढूंढता फिरता रहा, जिसमें मेरा लाखो रूपये खर्च हुआ परन्तु इनका कुछ पता नहीं तब काफी चक्कर लगाने के बाद व तलाश करने पर मुझे पता चला कि इन सब लोगो ने नये नाम से नई कम्पनी fast visa consultant sef 232, 33, 34 प्रथम तल सेक्टर 34ए नीयर इण्डियन ऑयल पैट्रोल पम्प चण्डीगढ बोल ली है तब मैं वहाँ पहुंचा तब इन लोगो ने मुझे डराया धमकाया और कहा कि साले यहाँ से चला जा हम कोई रुपया वापस नही करेंगे, यह हमारा ईलाका है अगर दोबारा यहाँ दिखायी दिया तो जान से मार देंगे तब मैंने चण्डीगढ पुलिस में शिकायत की परन्तु पुलिस वालो ने मेरी शिकायत दर्ज ना कर मुझे मोहाली (पंजाब) पुलिस के पास अपनी शिकायत दर्ज कराने को कहा, तब मैं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहाली महोदय से मिला और अपनी सारी बात बतायी तब एसएसपी महोदय ने बीसीसी कम्पनी वालो को बुलाया परन्तु मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई ।

मैंने इस मामले में सिडकुल थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।
मीडिया के माध्यम से अनुरोध है कि मेरे साथ हुए इस फ्रॉड के संदर्भ में इस आशय का समाचार प्रकाशित करेंगे, ताकि किसी दूसरे व्यक्ति के साथ ऐसा अन्याय ना हो । सादर ✍️अशोक पांडे

हरिद्वार सिडकुल थाना प्रभारी ने शिकायत पंजीकृत कर आगे विवेचना करने की बात कही है।