स्वतंत्र भारत में पहली बार किसी PM ने सार्वजनिक रूप से गणेश पूजा की।
पीएम नरेंद्र मोदी ने Chief Justice of India श्री डी.वाई. चंद्रचूड़ के घर गणपति बप्पा के चरणों में शीश नवाया। भारत विरोधी लोग सदमे में है।
स्वतंत्र भारत में पहली बार किसी PM ने सार्वजनिक रूप से गणेश पूजा की।
पीएम नरेंद्र मोदी ने Chief Justice of India श्री डी.वाई. चंद्रचूड़ के घर गणपति बप्पा के चरणों में शीश नवाया। इतिहास रचने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाईयाँ।
भारत विरोधी सदमे में हैं, पूरा इकोसिस्टम परेशान है, कुछ सैक्युलर तिलमिला गये, टुकड़े-टुकड़े गैंग और टूलकिट षड्यंत्रकारी अचेत हैं।
हमारे देश में राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री के यहां इफ्तार पार्टी सैक्युलरिज्म कहलाता है लेकिन गणपति पूजन और राम मंदिर से सैक्युलरिज्म और लोकतंत्र खतरे में पड़ जाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ऐतिहासिक गणेश पूजन से यह एक तरफा मानसिकता बदलाव आयेगा ऐसा हमारा विश्वास है।✍️हरीश मैखुरी लिंक
क्लिक करके मुख्य न्यायाधीश डी.वाई चंद्रचूड़ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गणपति जी की आरती करते हुए वीडियो भी देखें
https://www.facebook.com/100024160417399/posts/pfbid02k1nMqdfRfzd5KQaUyvdd1RdATmRnpvjTEbcAzuKUK5b3otvWkDm6VePbQ8RCNcqEl/?app=fbl