Skip to content
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज उत्तराखंड को बड़ी सौगात दी है। तीर्थ व योगनगरी ऋषिकेश के समीप मुनि की रेती में गंगा नदी पर बना थ्री-लेन पैदल झूला पुल ‘जानकी सेतु’ आज जनता को समर्पित किया। पिछले कई सालों से जनता इस पुल के बनने का इंतजार कर रही थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने इन साढ़े तीन सालों में ढाई सौ से अधिक पुल बनाने का रिकाॅर्ड कायम किया है। इस पुल ने टिहरी के मुनि की रेती को पौड़ी जनपद के स्वर्गाश्रम से जोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इस सेतु के निर्माण से लाखों लोग लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री ने जानकी सेतु’ के लोकार्पण की सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं भी दी। साथ ही उन्होंने शीघ्र ही ऋषिकेश में चीन की भांति शीशे का पुल बनाने की शुभ सूचना भी दी।
मुख्यमंत्री धामी ने दिए उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी और यूकेडी नेता दिवाकर भट्ट की समुचित चिकित्सा के निर्देश, दिल्ली ब्लास्ट और फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल में षड्यंत्र बहुत बड़े नये और हाईटेक हैं, बच्चों को पका कर खाने का आरोपी १३ मामलों में फांसी की सजा पाये निठारी कांड का अभियुक्त सुरेन्द्र कोली सुप्रीम कोर्ट से बरी, आज का पंचाग आप का राशिफल
“ऑपरेशन कालनेमी” के अंतर्गत अवैध गतिविधियों और लैंड जिहादियों पर कार्रवाई कर 10,000 एकड़ से अधिक सरकारी भूमि मुक्त कराई गई, 300 अवैध मदरसे और 1000 से अधिक अवैध संरचनाएं हटाई गईं –मुख्यमंत्री उत्तराखंड, आज का पंचाग आप का राशिफल
आंगनबाड़ी कार्यकत्री संगठन ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के जिलाधिकारियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वर्चुअल में जन समस्याओं के तत्काल निस्तारण के दिए निर्देश
दिव्यांगजन हेतु समर्पित गोकुल संस्था की स्थापना के रजत जयन्ती समारोह के आयोजन में विशेष आवश्यकता वाले लोगों को दिए सहायक उपकरण व ह्वील चेयर
राज्य के सभी 13 जनपदों में 80 से अधिक स्थानों पर हुई भूकंप पर माॅक ड्रिल : मुख्य सचिव ने भूकंप पर आधारित माॅक ड्रिल का किया निरीक्षण, दिल्ली ब्लास्ट की जांच में निरंतर नए खुलासे अब इसका कनेक्शन हरियाणा के बाद पंजाब अब पंजाब से डाक्टर रईस अहमद गिरफ्तार, आज का पंचाग आप का राशिफल
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी पंहुचे अपने पैतृक क्षेत्र, कनालीछीना के टुंडी–बारमौं, बिहार में मतदाताओं ने जंगलराज का गर्दा उड़ा दिया सुशासन की हुई जीत – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कभी-कभी देश को बचाने वाले सीवी चक्रवर्ती जैसे हीरो… मीडिया की सुर्खियों में नहीं आ पाते, मैथली ठाकुर जिसे कभी एक टीवी शो ने रिजेक्ट कर दिया था, आज न केवल गायकी जगत की तारिका है अपितु बिहार की सबसे कम आयु की विधायक भी बन गयी, आज का पंचाग आप का राशिफल
गौचर औद्योगिक एवं सांस्कृतिक मेला : गौचर हवाई पर 18-सीटर हेली सेवा आरम्भ करने की मुख्यमंत्री ने की घोषणा, मुख्यमंत्री द्वारा डाॅ0 हरीश मैखुरी को गोविंद प्रसाद नौटियाल पत्रकारिता सम्मान और शिक्षा के क्षेत्र में डाॅ0 नन्दकिशोर हटवाल को महेशानंद नौटियाल सम्मान प्रदान किया गया
“उत्तराखंड को आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा का वैश्विक केंद्र बनाना हमारा लक्ष्य”-मुख्यमंत्री*, उत्तराखंड का ऐतिहासिक गौचर मेला आज से : मुख्यमंत्री धामी करेंगे उद्घाटन, आज का पंचाग आप का राशिफल
उत्तराखंड मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य स्थापना रजत जयंती उत्सव के अवसर पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राज्य को दिए गए मार्गदर्शन के अनुरूप राज्य गठन के मूल लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु कार्यों हेतु संकल्प, आज के प्रमुख समाचार, आज का पंचाग आप का राशिफल
उत्तराखंड कांग्रेस की नयी टीम घोषित : गणेश गोदियाल फिर बनाये गये प्रदेश अध्यक्ष, प्रीतम सिंह बने कैंपेन कमेटी अध्यक्ष, हरक सिंह रावत इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी अध्यक्ष जबकि करण माहरा कांग्रेस वर्किंग कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य, सुरेश डिमरी को बनाया चमोली जिलाध्यक्ष,
उत्तराखंड को व्यापार सुधार कार्ययोजना पांच प्रमुख सुधार श्रेणियों में टॉप अचीवर्स राष्ट्रीय पुरस्कार मुख्यमंत्री धामी ने कहाराज्य को औद्योगिक निवेश के लिए देश का अग्रणी बनाना है, शिक्षिका डॉक्टर ममता पुरोहित को इस वर्ष का ‘टीचर ऑफ द अवार्ड’ सम्मान, आज का पंचाग आप का राशिफल
मुख्यमंत्री धामी ने दिल्ली विस्फोट की घटना को अत्यंत दुखद बताया DGP से की बात कहा जनता की सुरक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है
दिल्ली आत्मघाती कार विस्फोट के आरोपी डॉ उमर मुहम्मद का चित्र आया सामने, कार के पत्रजात भी जाली, दिल्ली स्थित लाल किले के समीप हुए कार धमाके के दृष्टिगत राज्य में High Alert जारी, विकास के लिए जनसहभागिता भी आवश्यक – त्रिवेन्द्रसिंह,
डीएम, सीएम और पीएम द्वारा उत्तराखंड के वस्त्रों का प्रचार प्रसार भी बड़ी उपलब्धि है
चौरासी लाख योनियों का रहस्य, पृथ्वी का रहस्य : क्यों हम 5 किलोमीटर से आगे नहीं देख सकते? आज का पंचाग आप का राशिफल