Skip to content
Breaking Uttarakhand

Breaking Uttarakhand

Breaking News Uttarakhand

  • Home
  • अध्यात्म
  • पर्यावरण
  • उत्तराखंड
    • अल्मोडा
    • उत्तरकाशी
    • ऊधमसिंह नगर
    • चम्पावत
    • टिहरी
    • देहरादून
    • नैनीताल
    • पिथौरागढ़
    • पौड़ी गढ़वाल
    • बागेश्वर
    • रुद्रप्रयाग
    • हरिद्वार
  • संस्कृति
  • तकनीकी
  • युवा
  • राजनीतिक
  • शिक्षा
  • खेल
  • महिलाएं
  • स्वास्थ्य
  • मनोरंजन

मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के लिए बड़ी सौगात – अब से मानदेय सीधे खाते में, दो लाख का दुर्घटना बीमा, पदोन्नति की व्यवस्था और भी बहुत कुछ

06/12/2021 breakinguttarakhand Breakinguttarakhand, अल्मोडा, उत्तरकाशी, उत्तराखंड, ऊधमसिंह नगर, चमोली, चम्पावत, टिहरी, देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल, बड़ी खबर, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, शिक्षा, संस्कृति, स्वास्थ्य, हरिद्वार

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सनातन धर्म इंटर कॉलेज रेस कोर्स में महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान आंगनवाड़ी संगठन द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए मानदेय वृद्धि करने पर आभार व्यक्त किया गया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर घोषणा की कि *सभी आंगनवाड़ी कर्मियों को 02 लाख का वार्षिक दुर्घटना बीमा पॉलिसी उपलब्ध करवाई जायेगी। आंगनवाड़ी कर्मियों का मासिक मानदेय डिजिटल तरीक़े से सीधे उनके खाते मे दिया जायेगा। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के 25 प्रतिशत पद आंगनवाड़ी सहायिकाओं, जिन्होंने 10 वर्ष की संतोषजनक सेवा पूर्ण की हो और आवश्यक शैक्षिक योग्यता पूरी करती हो, के द्वारा भरे जायेंगे। प्रदेश में जिन लोगों पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू नहीं होता है, उन्हें दिसंबर 2021 से मार्च 2022 तक प्रत्येक माह कुल 20 किलोग्राम खाद्यान्न/प्रति कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से सेनेटरी नैपकिन के लिए जो एक रुपये का भुगतान करना पड़ता था वो अब निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।*

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के निर्माण में मातृशक्ति की बड़ी भूमिका है, महिला सशक्तीकरण की दिशा में राज्य सरकार द्वारा अनेक कार्य किये जा रहे हैं। उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आन्दोलन में मातृशक्ति की अहम भूमिका निभाई। सरकार जनता की साझीदार के रूप में कार्य कर रही है। बीते पाँच महीनों में सरकार ने 500 से ज़्यादा निर्णय लिए और उन पर शासनादेश जारी किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास है कि 2025 तक राज्य हर क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बने। खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में नई खेल नीति बनाई गई है। हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाई जा रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी वर्कर का मानदेय बढ़ाकर उनके ऋण को चुकाने का प्रयास किया है। विपरीत परिस्थितियों में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां किस प्रकार कार्य करते हैं, यह सब बखूबी जानते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके दोनों बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा भी आंगनबाड़ी केंद्र में ही हुई है, इसलिए हुए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मेहनत से भलीभांति अवगत हैं। राज्य के विकास के लिए नारी का सशक्त होना जरूरी है। राज्य में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल के बाद सरकार के पास आय के संसाधनों में भी कमी आई है, लेकिन इसके बावजूद सरकार ने मानदेय बढ़ाने में कंजूसी नहीं की। सरकार ने आजीविका से जुड़ी प्रदेश की महिलाओं को मजबूत करने के लिए 119 करोड़ रूपये का कोविड राहत पैकेज जारी किया। इसके अलावा सरकार ने आशा, उपनल समेत तमाम विभागों में कार्यरत कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाया है।

कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने कहा कि प्रदेश में होने वाली विभिन्न गतिविधियों में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का अहम योगदान होता है। हर क्षेत्र में आंगनवाड़ी बहनों द्वारा सहयोग दिया जाता है। आंगनवाड़ी बहनों के हित में राज्य सरकार द्वारा हर संभव कार्य किये जा रहे हैं। महिला एवं बाल विकास के क्षेत्र में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। बीते पांच वर्षों में आंगनवाड़ी केंद्रों को ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य एवं पोषण की धुरी मानते हुए आंगनवाड़ी केंद्रों में गैस सिलिंडर, पेयजल, शौचालय, स्वच्छता किट, प्री स्कूल किट, मेडिसिन किट तथा किचन गार्डन आदि अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं हैं। ग्राम स्तर पर आंगनवाड़ी कार्मिकों की सशक्त एवं सक्रिय उपस्थिति का परिणाम है कि आंगनवाड़ी के केंद्रों के माध्यम से प्रतिमाह लगभग 9 लाख लाभार्थियों को पोषाहार उपलब्ध कराया जाता है।

इस अवसर पर विधायक श्री उमेश शर्मा काऊ, श्री महेंद्र भट्ट, श्री भरत चौधरी, सचिव महिला एवं बाल विकास श्री एच.सी.सेमवाल, मंच संचालिका डॉ. कंचन नेगी, संबंधित विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रही।

Share
accident insurance of two lakhsChief Minister Pushkar Singh Dhami's big gift for Anganwadi workers - from now onwardshonorarium directly in the accountpromotion system and much moreदो लाख का दुर्घटना बीमापदोन्नति की व्यवस्था और भी बहुत कुछमुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी

Post navigation

Previous Post:आज का पंचाग आपका राशि फल, 1850 साल पहले “चंद्रगुप्त मौर्य” ने बनवाया था 3670 कि.मी.जीटी रोड़, तब यह अखंड भारत को पूर्व से पश्चिम जोड़ता था!
Next Post:मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का सचिवालय संघ ने किया अभिनन्दन, मुख्यमंत्री ने कहा सचिवालय से मिलती है पूरे प्रदेश को ऊर्जा

ताजा खबरें

  • केंद्रीय रेशम बोर्ड देहरादून (उत्तराखंड) द्वारा राजकीय रेशम फार्म बद्रीपुर देहरादून में केंद्रीय बीज अधिनियम पर जागरूकता कार्यक्रम : अधिकाधिक रेशम बीज कीटपालकों को करें तैयार
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टॉपर छात्र – छात्राओं के दल को “भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण” पर  भेजा,बेटी ने ही कर दी धोखाधड़ीः असमर्थ 93 वर्षीय बुजुर्ग पिता के बैंक खाते से ही कर दिए 10 लाख गायब बेटे ने भी बनायी नकली वसीयत, आज का पंचाग आप का राशिफल
  • रूसी राष्ट्रपति पुतिन प्लेन में बैठकर मास्को जाते समय प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भेंट की गयी भागवत गीता जो रशियन भाषा में है उसे पढ़ रहे हैं, DGCA के डायरेक्टर जनरल फ़ैज़ अहमद को तुरंत बर्खास्त करने की उठी मांग, गृहमंत्री अमित शाह जब आतंकवाद गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम विधेयक 2019 बिल लाये जाने तब किस दल ने और क्यों किया था संसद वहिर्गमन!,10 अधिकृत स्थल जिन्हें शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने मंदिर बताते हुए हिन्दू समुदाय को सौपने हेतु कहा है
  • आज मोदी राज में तो भारत आर्थिक महाशक्ति है कुछ भी संभव है लेकिन बाजपेयी के समय कोई सरल कार्य नहीं था प्रमाणु परीक्षण कर भारत को प्रमाणु शक्ति संपन्न देश बनाना, दिल्ली में जो हुआ ना, वो केवल एक राष्ट्रपति का स्वागत नहीं था… वो है पुरजोर चांटा.. सीधा पश्चिम के गाल पर, मुख्यमंत्री ने वन्य जीवों के खतरे से निपटने के लिए  सचिव एसएन पांडेय को पौड़ी में कैम्प करने के निर्देश, आज का पंचाग व राशिफल
  • हर्बल व जड़ी-बूटी सेक्टर में नवाचार, वैल्यू एडिशन और मार्केटिंग पर दिया जाए जोर- मुख्यमंत्री, भारत और रूस के बीच बहुत बड़े बड़े रक्षा व्यापार करार सारा व्यापार परस्पर रूपये और रूसी मुद्रा में होगा डालर को किया किनारे, आज का पंचाग आप का राशिफल
  • भारत की नई पीढ़ी — Gen Z, नये भारत की कहानी लिख रहे हैं
  • CJI सुर्याकांत ने सुप्रीम कोर्ट की पूरी वीआईपी संस्कृति पर किया सीधा प्रहार कहा कानून सबके लिए समान, स्वास्थ्य शिक्षा में नई क्रांति 10 श्रेणियों में 56 प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं को दी गई मान्यता, पैरामेडिकल शिक्षा को मिलेगा नया स्वरूप, देहरादून शहर के जाम को कम करने के लिए डीएम ने कसी कमर, आज का पंचाग आप का राशिफल
  • भाषा की वर्तमान दशा और दिशा : गोपेश्वर महाविद्यालय में आयोजित हुआ राष्ट्रीय सेमिनार
  • चमोली जिले में दो दिवसीय ऐतिहासिक अनुसूया माता मेला (नोदी कौथीग) की धूम, वैदिक युग की वापसी : देवव्रत ने दण्डक्रम वेदों के 25 लाख से अधिक ऋचाओं का 🔱 निरंतर 50 दिनों तक कंठस्थ परायण का बनाया रिकार्ड, संसार का पहला हवाई जहाज बनाने वाले भारत के शिवकर बापू जी तलपड़े थे, प्रधानमंत्री कार्यालय परिसर को ‘सेवा तीर्थ’ कहा जायेगा, गृह मंत्री की बेटी को अगवा करने वाला 35 साल बाद गिरफ्तार, आज का पंचाग आप का राशिफल
  • सरपोली से नन्दादेवी डोली ऊफरांई देवी मंदिर भैंलेश्वर महादेव मंदिर होते हुए नन्दा देवी मंदिर नौटी में पहुंची मंदिर में पूजा अर्चना के बाद रात्रि में हुआ देवी जागरण
  • लोकसभा में राष्ट्रगान वन्देमातरम् पर चर्चा होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस चर्चा में हिस्सा लेंगे, देशभर में चल रहे वोटर लिस्ट के स्पेशल इन्टेंसिव रिवीजन को चुनौती देने हेतु प्रस्तुत याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा आधार कार्ड से व्यक्ति की पहचान होती है भारतीय नागरिकता सिद्ध नहीं, चमोली जिले में नियत छेड़छाड़ व योन शोषण का आरोपी समुदाय विशेष का एक शिक्षक गिरफ्तार, आज का पंचाग आप का राशिफल
  • प्रगति मैदान नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में मुख्यमंत्री धामी ने कहा मेले हमारी संस्कृति, हस्तशिल्प और समृद्ध विरासत को वैश्विक मंच प्रदान करते हैं, आज के प्रमुख समाचार, कांग्रेस पार्टी के भीतर शशि थरूर को लेकर तनाव अब बाहर आने लगा है
  • सबरीमाला सोना चोरी मामला कांग्रेस शासन के दौर से चल रही साजिश का परिणाम – राजीव चंद्रशेखर, जिस यज्ञोपवीत को हमारे कंधे से मुगल आक्रांताओं की तलवारें भी कभी नहीं उतार सकीं उस यज्ञोपवीत को मेकाॅले की कलम ने एक झटके में हमारे कंधे से उतार दिया, हिन्दू समाज के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक गुलशन कुमार जी के द्वारा पुनः निर्माण कराया गया था, SHOको जिंदा जला दिया पंजाब में केजरीवाल व भगवंत मान बड़ी-बड़ी बातें कर रहे गुजरात में, आज का पंचाग आप का राशिफल
  • महानिदेशक सूचना वंशीधर तिवारी ने जिला सूचना अधिकारियों से कहा कि मीडिया से अच्छा समन्वय बनाए और पत्रकारों की समस्याओं का त्वरित समाधान करें, एयरपोर्ट विस्तार के लिए प्रभावितों को तुरंत मुआवजा भुगतान करें अधिकारी एयरपोर्ट अधिग्रहण प्रक्रिया में लापरवाही क्षम्य नहीं-जिलाधिकारी देहरादून
  • राज्यपाल ने किया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित पुस्तकों का विमोचन : मेरे जीवन में यह जीवंत ऊष्मा जरूर थी कि मैं कुछ करुंगा- मुख्यमंत्री, नशे की लत का संकट देहरादून में खुला राज्य का पहला आधुनिक 30 बैडेड रिहैबिलिटेशन सेंटर-डीएम, राम मंदिर का नया इतिहास रचने वाले चंपतराय जी को जानते हैं, आज का पंचाग आप का राशिफल

संपादक – हरीश मैखुरी

Follow & Like us

<<<संपर्क>>>
समाचारों से जुड़ी किसी भी जानकारी अथवा हमसे संपर्क करने हेतु admin@breakinguttarakhand.com पर ईमेल करें या +91 9634342461, 9412032471 पर कॉल करें !

बड़ी खबर

केंद्रीय रेशम बोर्ड देहरादून (उत्तराखंड) द्वारा राजकीय रेशम फार्म बद्रीपुर देहरादून में केंद्रीय बीज अधिनियम पर जागरूकता कार्यक्रम : अधिकाधिक रेशम बीज कीटपालकों को करें तैयार

09/12/2025

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टॉपर छात्र – छात्राओं के दल को “भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण” पर  भेजा,बेटी ने ही कर दी धोखाधड़ीः असमर्थ 93 वर्षीय बुजुर्ग पिता के बैंक खाते से ही कर दिए 10 लाख गायब बेटे ने भी बनायी नकली वसीयत, आज का पंचाग आप का राशिफल

09/12/2025

रूसी राष्ट्रपति पुतिन प्लेन में बैठकर मास्को जाते समय प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भेंट की गयी भागवत गीता जो रशियन भाषा में है उसे पढ़ रहे हैं, DGCA के डायरेक्टर जनरल फ़ैज़ अहमद को तुरंत बर्खास्त करने की उठी मांग, गृहमंत्री अमित शाह जब आतंकवाद गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम विधेयक 2019 बिल लाये जाने तब किस दल ने और क्यों किया था संसद वहिर्गमन!,10 अधिकृत स्थल जिन्हें शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने मंदिर बताते हुए हिन्दू समुदाय को सौपने हेतु कहा है

08/12/2025

आज मोदी राज में तो भारत आर्थिक महाशक्ति है कुछ भी संभव है लेकिन बाजपेयी के समय कोई सरल कार्य नहीं था प्रमाणु परीक्षण कर भारत को प्रमाणु शक्ति संपन्न देश बनाना, दिल्ली में जो हुआ ना, वो केवल एक राष्ट्रपति का स्वागत नहीं था… वो है पुरजोर चांटा.. सीधा पश्चिम के गाल पर, मुख्यमंत्री ने वन्य जीवों के खतरे से निपटने के लिए  सचिव एसएन पांडेय को पौड़ी में कैम्प करने के निर्देश, आज का पंचाग व राशिफल

07/12/2025

हर्बल व जड़ी-बूटी सेक्टर में नवाचार, वैल्यू एडिशन और मार्केटिंग पर दिया जाए जोर- मुख्यमंत्री, भारत और रूस के बीच बहुत बड़े बड़े रक्षा व्यापार करार सारा व्यापार परस्पर रूपये और रूसी मुद्रा में होगा डालर को किया किनारे, आज का पंचाग आप का राशिफल

06/12/2025
Copyrigt 2017 @ BreakingUttarakhand.com All rights reserved !
Share
Share