Skip to content
Breaking Uttarakhand

Breaking Uttarakhand

Breaking News Uttarakhand

  • Home
  • अध्यात्म
  • पर्यावरण
  • उत्तराखंड
    • अल्मोडा
    • उत्तरकाशी
    • ऊधमसिंह नगर
    • चम्पावत
    • टिहरी
    • देहरादून
    • नैनीताल
    • पिथौरागढ़
    • पौड़ी गढ़वाल
    • बागेश्वर
    • रुद्रप्रयाग
    • हरिद्वार
  • संस्कृति
  • तकनीकी
  • युवा
  • राजनीतिक
  • शिक्षा
  • खेल
  • महिलाएं
  • स्वास्थ्य
  • मनोरंजन

मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के लिए बड़ी सौगात – अब से मानदेय सीधे खाते में, दो लाख का दुर्घटना बीमा, पदोन्नति की व्यवस्था और भी बहुत कुछ

06/12/2021 breakinguttarakhand Breakinguttarakhand, अल्मोडा, उत्तरकाशी, उत्तराखंड, ऊधमसिंह नगर, चमोली, चम्पावत, टिहरी, देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल, बड़ी खबर, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, शिक्षा, संस्कृति, स्वास्थ्य, हरिद्वार

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सनातन धर्म इंटर कॉलेज रेस कोर्स में महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान आंगनवाड़ी संगठन द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए मानदेय वृद्धि करने पर आभार व्यक्त किया गया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर घोषणा की कि *सभी आंगनवाड़ी कर्मियों को 02 लाख का वार्षिक दुर्घटना बीमा पॉलिसी उपलब्ध करवाई जायेगी। आंगनवाड़ी कर्मियों का मासिक मानदेय डिजिटल तरीक़े से सीधे उनके खाते मे दिया जायेगा। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के 25 प्रतिशत पद आंगनवाड़ी सहायिकाओं, जिन्होंने 10 वर्ष की संतोषजनक सेवा पूर्ण की हो और आवश्यक शैक्षिक योग्यता पूरी करती हो, के द्वारा भरे जायेंगे। प्रदेश में जिन लोगों पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू नहीं होता है, उन्हें दिसंबर 2021 से मार्च 2022 तक प्रत्येक माह कुल 20 किलोग्राम खाद्यान्न/प्रति कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से सेनेटरी नैपकिन के लिए जो एक रुपये का भुगतान करना पड़ता था वो अब निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।*

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के निर्माण में मातृशक्ति की बड़ी भूमिका है, महिला सशक्तीकरण की दिशा में राज्य सरकार द्वारा अनेक कार्य किये जा रहे हैं। उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आन्दोलन में मातृशक्ति की अहम भूमिका निभाई। सरकार जनता की साझीदार के रूप में कार्य कर रही है। बीते पाँच महीनों में सरकार ने 500 से ज़्यादा निर्णय लिए और उन पर शासनादेश जारी किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास है कि 2025 तक राज्य हर क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बने। खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में नई खेल नीति बनाई गई है। हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाई जा रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी वर्कर का मानदेय बढ़ाकर उनके ऋण को चुकाने का प्रयास किया है। विपरीत परिस्थितियों में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां किस प्रकार कार्य करते हैं, यह सब बखूबी जानते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके दोनों बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा भी आंगनबाड़ी केंद्र में ही हुई है, इसलिए हुए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मेहनत से भलीभांति अवगत हैं। राज्य के विकास के लिए नारी का सशक्त होना जरूरी है। राज्य में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल के बाद सरकार के पास आय के संसाधनों में भी कमी आई है, लेकिन इसके बावजूद सरकार ने मानदेय बढ़ाने में कंजूसी नहीं की। सरकार ने आजीविका से जुड़ी प्रदेश की महिलाओं को मजबूत करने के लिए 119 करोड़ रूपये का कोविड राहत पैकेज जारी किया। इसके अलावा सरकार ने आशा, उपनल समेत तमाम विभागों में कार्यरत कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाया है।

कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने कहा कि प्रदेश में होने वाली विभिन्न गतिविधियों में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का अहम योगदान होता है। हर क्षेत्र में आंगनवाड़ी बहनों द्वारा सहयोग दिया जाता है। आंगनवाड़ी बहनों के हित में राज्य सरकार द्वारा हर संभव कार्य किये जा रहे हैं। महिला एवं बाल विकास के क्षेत्र में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। बीते पांच वर्षों में आंगनवाड़ी केंद्रों को ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य एवं पोषण की धुरी मानते हुए आंगनवाड़ी केंद्रों में गैस सिलिंडर, पेयजल, शौचालय, स्वच्छता किट, प्री स्कूल किट, मेडिसिन किट तथा किचन गार्डन आदि अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं हैं। ग्राम स्तर पर आंगनवाड़ी कार्मिकों की सशक्त एवं सक्रिय उपस्थिति का परिणाम है कि आंगनवाड़ी के केंद्रों के माध्यम से प्रतिमाह लगभग 9 लाख लाभार्थियों को पोषाहार उपलब्ध कराया जाता है।

इस अवसर पर विधायक श्री उमेश शर्मा काऊ, श्री महेंद्र भट्ट, श्री भरत चौधरी, सचिव महिला एवं बाल विकास श्री एच.सी.सेमवाल, मंच संचालिका डॉ. कंचन नेगी, संबंधित विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रही।

Share
accident insurance of two lakhsChief Minister Pushkar Singh Dhami's big gift for Anganwadi workers - from now onwardshonorarium directly in the accountpromotion system and much moreदो लाख का दुर्घटना बीमापदोन्नति की व्यवस्था और भी बहुत कुछमुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी

Post navigation

Previous Post:आज का पंचाग आपका राशि फल, 1850 साल पहले “चंद्रगुप्त मौर्य” ने बनवाया था 3670 कि.मी.जीटी रोड़, तब यह अखंड भारत को पूर्व से पश्चिम जोड़ता था!
Next Post:मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का सचिवालय संघ ने किया अभिनन्दन, मुख्यमंत्री ने कहा सचिवालय से मिलती है पूरे प्रदेश को ऊर्जा

ताजा खबरें

  • सुविख्यात लोक गायिका मैथिली ठाकुर की मुख्यमंत्री धामी के साथ सैल्फी : ऋषिकेश स्थित भरत मंदिर के झंडा चौक प्रांगण में आयोजित बसंतोत्सव कार्यक्रम में मैथली ने गाये गढ़वाली और कुमाऊँनी गीत, जया एकादशी पर करें ये उपचार, पंचाग व राशिफल
  • मोदी लम्बी सोच रखते हैं बीस वर्षों से लटकी यूरोपीयन संघ के साथ ऐतिहासिक फ्री ट्रेड डील संपन्न ट्रंप को बहुत बड़ा झटका, अब ट्रंप 100% टैरिफ़ भी लगाते हैं तो भी हमें कोई फर्क नहीं पड़ेगा, मोदी सरकार UGC पर हाई लेवल कमिटी बनाने की तैयारी, दुर्दांत लुटेरे हिंसक आक्रांताओं ने ताजमहल और लालकिले बनवाये?, यूजीसी पर केन्द्र की हाईलेबल कमेटी की तैयारी
  • परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में सूचना विभाग की झांकी को प्रथम, संस्कृत शिक्षा विभाग को द्वितीय तथा विद्यालयी शिक्षा विभाग की झांकी को तृतीय स्थान, महंगे शौक को पूरा करने व लोगों की उधारी चुकाने के लिए डिलीवरी ब्वाय ने महिला के गले से नोची सोने की चैन दून पुलिस ने दबोचा, योगी राज : यूपी पुलिस एक्शन मोड में अपराधियों के एनकाउंटर जारी
  • समस्त भारत में गणतंत्र की धूम, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, आज का पंचाग आप का राशिफल
  • भारत से जातिवादी नमाजवादी विसंविधान हटाकर समान नागरिक संहिता लागू करो : यूजीसी प्रत्येक पीएचडी करने वाले को एक लाख रू प्रतिमाह छात्रवृति दे और ढाई वर्ष में डिग्री अवार्ड अनिवार्य करे
  • केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ली क्लास : पार्टी की रीति नीति विषयक चर्चा पार्टी फोरम पर ही रखें, सार्वजनिक करने से बचें सैक्यूलरिज्म का अर्थ राजनीतिक दलों की मनमानी भर रह गया!, आज के प्रमुख समाचार और पंचाग व राशिफल
  • सवर्ण विरोधी मानसिकता : भाजपा को लाना चाहिए था यूसीसी और ले आयी यूजीसी, मोदी और बीजेपी के हर नियम कानून को सड़क पर लाने वाली कांग्रेस भी UGC के इस काले नियम पर चुप
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के दिल्ली प्रस्थान से पूर्व उन्हें स्मृति चिन्ह के रूप में गंगाजली कलश भेंट किया, उत्तराखंड में अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित ‘शताब्दी वर्ष समारोह 2026’ में मुख्य अतिथि के रूप में अमित शाह ने कहा कि यहां आते ही हजारों वर्षों की तपस्या की ऊर्जा का आभाष होता है
  • महान हिंदुनिष्ठ एडवोकेट विष्णु शंकर जैन UGC गजट के विरूद्ध सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं कुत्तों से लेकर आतंकियों तक की सुनवाई, तुरन्त अगले दिन करने वाली सुप्रीम कोर्ट ने UGC पर सुनवाई की तारीख़ दो महीने बाद की दी है, यूपी में आपरेशन योगी को नयी धार मिल गयी है अब संतों को भिड़ाकर कटोगे तो बंटोगे वाले नारे का पोस्टमार्टम जारी है!, आज का पंचाग आप का राशिफल
  • श्री बदरीनाथ धाम के कपाट गुरूवार 23 अप्रैल को प्रात: सवा छ: बजे खुलेंगे तथा तेल कलश गाडू घड़ा यात्रा मंगलवार 7 अप्रैल से हो जायेगी आरंभ, श्री नंदादेवी राजजात यात्रा को अगले वर्ष आयोजित करने के लिए नौटी में मांगी गई मनौती, कुरूड़ में नन्दादेवी की बड़ी जात के आयोजन व कार्यक्रम की घोषणा
  • योगी आदित्य नाथ जी सत्ता को एक छण में ठोकर मार सकते हैं लेकिन हिंदुत्व के साथ कोई समझौता नहीं करते, योगी को हर मोर्चे पर सजग रहना होगा कम से कम मिडिया ट्रायल का चेहरा तो बिल्कुल नहीं बनना है, मणिकर्णिका घाट पर घड़ियाली आंसू बहा रहे रंगे हुए सियारों। #ज्ञानवापी पर बोलने में तुमलोगों के मुंह में दही क्यों जम जाती है?लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार को करे यह उपाय, आज का पंचाग आप का राशिफल
  • मात्र 3 घंटे में हुई इस ‘Deal’ से पलटा दुनिया का खेल! भारत बना खाड़ी देशों का ‘परमाणु कवच’, US-PAK रह गए चौकन्ने, धामी सरकार का बड़ा ट्रांसपोर्ट प्लान, देहरादून समेत प्रमुख शहरों में ई-बीआरटी और रोपवे नेटवर्क की तैयारी, एआई सहायता के साथ 23 भाषाओं में उपलब्ध यूसीसी सेवाएं
  • सूत्रों के अनुसार अफगान को विमानभेदी मिसाइल ईरान से मिली है!
  • भारत के वो 3 ‘ट्रंप’ कार्ड जिससे अब अपनी सीमा में रहेगा अमेरिका, डालर का सिकुड़ना भी तय, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय जनता पार्टी के नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नितिन नबीन से भेंट की, यूजीसी के नये प्रावधानों पर फैलाये जा रहे भ्रम और कानून का यथार्थ, और तालिबान ने भारत को अपना बगराम एयरबेस ऑफर किया जिसे भारत ने तत्काल लपक कर वहां अपग्रेडेशन के उपरांत अपने फाईटर नियत कर दिये, आज का पंचाग आप का राशिफल
  • सर्वत्र एक ही भगवद उर्जा प्रवाहमान है, बिहार के मोतिहारी जनपद में विराट रामायण मंदिर में 33 फीट ऊंचे शिवलिंग की हुई स्थापना, उत्तराखंड में यूसीसी लागू होने के एक वर्ष से कम समय में 4,74,447 विवाहों का पंजीकरण, पंजाब बन रहा आतंक और तस्करी का तारगेट पठानकोट में पाकिस्तान से भेजे गए हथियारों की बड़ी खेप पकड़ी गयी, आज का पंचाग आप का राशिफल

संपादक – हरीश मैखुरी

Follow & Like us

<<<संपर्क>>>
समाचारों से जुड़ी किसी भी जानकारी अथवा हमसे संपर्क करने हेतु admin@breakinguttarakhand.com पर ईमेल करें या +91 9634342461, 9412032471 पर कॉल करें !

बड़ी खबर

सुविख्यात लोक गायिका मैथिली ठाकुर की मुख्यमंत्री धामी के साथ सैल्फी : ऋषिकेश स्थित भरत मंदिर के झंडा चौक प्रांगण में आयोजित बसंतोत्सव कार्यक्रम में मैथली ने गाये गढ़वाली और कुमाऊँनी गीत, जया एकादशी पर करें ये उपचार, पंचाग व राशिफल

29/01/2026

मोदी लम्बी सोच रखते हैं बीस वर्षों से लटकी यूरोपीयन संघ के साथ ऐतिहासिक फ्री ट्रेड डील संपन्न ट्रंप को बहुत बड़ा झटका, अब ट्रंप 100% टैरिफ़ भी लगाते हैं तो भी हमें कोई फर्क नहीं पड़ेगा, मोदी सरकार UGC पर हाई लेवल कमिटी बनाने की तैयारी, दुर्दांत लुटेरे हिंसक आक्रांताओं ने ताजमहल और लालकिले बनवाये?, यूजीसी पर केन्द्र की हाईलेबल कमेटी की तैयारी

28/01/2026

परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में सूचना विभाग की झांकी को प्रथम, संस्कृत शिक्षा विभाग को द्वितीय तथा विद्यालयी शिक्षा विभाग की झांकी को तृतीय स्थान, महंगे शौक को पूरा करने व लोगों की उधारी चुकाने के लिए डिलीवरी ब्वाय ने महिला के गले से नोची सोने की चैन दून पुलिस ने दबोचा, योगी राज : यूपी पुलिस एक्शन मोड में अपराधियों के एनकाउंटर जारी

27/01/2026

समस्त भारत में गणतंत्र की धूम, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, आज का पंचाग आप का राशिफल

26/01/2026

भारत से जातिवादी नमाजवादी विसंविधान हटाकर समान नागरिक संहिता लागू करो : यूजीसी प्रत्येक पीएचडी करने वाले को एक लाख रू प्रतिमाह छात्रवृति दे और ढाई वर्ष में डिग्री अवार्ड अनिवार्य करे

26/01/2026
Copyrigt 2017 @ BreakingUttarakhand.com All rights reserved !
Share
Share