मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने दी प्रदेश वासियों को बाल्मीकि जयन्ती की शुभकामनाएं, बालीवुड जिस बाबा सिद्दीकी के लिए रोनाधोना कर रहा है क्या वह दाऊद गैंग को हिंदू हिरोइनें सप्लाई करवाने वाला दलाल था!, आज का पंचाग आपका राशि फल

🌹*पञ्चाङ्गदर्शन*🌹
*श्रीशुभ वैक्रमीय सम्वत् २०८१ || शक-सम्वत् १९४६ || याम्यायन् || काल-नाम संवत्सर || शरद ऋतु || आश्विन शुक्लपक्ष || तिथि पूर्णिमा अपराह्न ०५:०१ तक उपरान्त कार्तिक कृष्ण प्रतिपदा || गुरु वासर || आश्विन सौर संक्रान्ति || तदनुसार १७ अक्तूबर २०२४ ई०|| नक्षत्र- रेवती (पौष्ण) || हर्षण- योग || विष्टि- करण || मित्र- आनंदादि योग || मीनस्थ चन्द्रमा अपराह्न ०४:२३ तक उपरान्त मेषस्थ चन्द्र || स्नान-दानकी पूर्णिमा || पञ्चक समाप्ति अपराह्न ४:२३ पर || महर्षि बाल्मीकि जयंती ||*
📖 *कार्तिकमास प्रशंसा………………*

*रोगापहं पातकनाशकृतपरं**सद्बुद्धिदं पुत्रधनादिसाधकम्।**मुक्तेर्निदानं नहि कार्तिकवृताद्**विष्णुप्रियादन्यदिहास्ति भूतले।।*

📝 *भावार्थ* 👉🏾 स्कन्दपुरणके वैष्णवखण्डमें वर्णित है कि– *कार्तिकमासको* जहाँ रोगापह अर्थात् रोगविनाशक कहा गया है, वहीं सद्बुद्धि प्रदान करनेवाला, लक्ष्मीका साधक तथा मुक्ति प्राप्त करानेमें सहायक बताया गया है।
💐👏🏾 *सुदिनम्* 👏🏾💐

 *श्री हरिहरौ**विजयतेतराम*

     *सुप्रभातम*  *आज का पञ्चाङ्ग*

   *_गुरुवार, १७ अक्टूबर २०२४_*

*═══════⊰⧱⊱═══════*

सूर्योदय: 🌄 ०६:२७, सूर्यास्त: 🌅 ०५:४६

चन्द्रोदय: 🌝 १७:३५, चन्द्रास्त: 🌜❌❌❌

अयन 🌖 दक्षिणायणे (दक्षिणगोलीय) 

ऋतु: 🎄 शरद

शक सम्वत: 👉 १९४६ (क्रोधी)

विक्रम सम्वत: 👉 २०८१ (काल)

मास 👉 आश्विन, पक्ष 👉 शुक्ल

तिथि 👉 पूर्णिमा (१६:५५ से प्रतिपदा)

नक्षत्र 👉 रेवती (१६:२० सेअश्विनी)

योग 👉 हर्षण (२५:४२ सेवज्र)

प्रथम करण👉विष्टि(०६:४८ तक)

द्वितीय करण👉बव(१६:५५ तक)

*≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽*

॥ गोचर ग्रहा: ॥ 🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 तुला, चंद्र 🌟 मेष (१६:१९ से)

मंगल 🌟मिथुन(उदित,पूर्व,मार्गी)

बुध 🌟 तुला (उदय, पूर्व, मार्गी)

गुरु 🌟 वृष(उदय,पश्चिम,मार्गी)

शुक्र 🌟 वृश्चिक (उदय, पूर्व, मार्गी)

शनि 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, वक्री)

राहु 🌟 मीन, केतु 🌟 कन्या  

*≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽*

शुभाशुभ मुहूर्त विचार

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

अभिजित मुहूर्त 👉 ११:३९ से १२:२५

अमृत काल 👉 १४:१४ से १५:३८

सर्वार्थ सिद्धि योग 👉 पूरे दिन

विजय मुहूर्त 👉 १३:५६ से १४:४१

गोधूलि मुहूर्त 👉 १७:४४ से १८:०९

सायाह्न सन्ध्या 👉 १७:४४ से १८:५९

निशिता मुहूर्त 👉 २३:३७ से २४:२७

राहुकाल 👉 १३:२७ से १४:५३

राहुवास 👉 दक्षिण

यमगण्ड 👉 ०६:२० से ०७:४६

दुर्मुहूर्त 👉 १०:०८ से १०:५४

होमाहुति 👉 चन्द्र

दिशा शूल 👉 दक्षिण

अग्निवास 👉 आकाश 

भद्रावास 👉 मृत्यु (०६:४८ तक)

चन्द्र वास 👉 उत्तर (पूर्व १६:२० से) 

शिववास 👉 श्मशान में (१६:५५ से गौरी के साथ)

*≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽*

☄चौघड़िया विचार☄

〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ – शुभ २ – रोग, ३ – उद्वेग ४ – चर

५ – लाभ ६ – अमृत, ७ – काल ८ – शुभ

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ – अमृत २ – चर, ३ – रोग ४ – काल

५ – लाभ ६ – उद्वेग, ७ – शुभ ८ – अमृत

नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

शुभ यात्रा दिशा

🚌🚈🚗⛵🛫

उत्तर-पूर्व (दही का सेवन कर यात्रा करें)

*≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽*

तिथि विशेष

श्री सत्यनारायण (पूर्णिमा) व्रत, स्नान-दान हेतु आश्विन पूर्णिमा, संक्रान्ति सूर्य तुला में ०७:४२ से (पुण्य काल) सूर्योदय से ११:४३ तक), पंचक समाप्त १६:२० पर मेला सालासर बालाजी, कार्तिक स्नान आरम्भ, भूमि-भवन क्रय-विक्रय मुहूर्त+ वाहन क्रय-विक्रय मुहूर्त प्रातः १०:४६ से दोपहर ०३:०५ तक आदि।

*≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽*

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज १६:२० तक जन्मे शिशुओ का नाम             रेवती नक्षत्र के तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (च, चि) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम अश्विनी नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण अनुसार क्रमशः (चू, चे, चो) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।

*≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽*

उदय-लग्न मुहूर्त

कन्या – २८:०६ से ०६:२४

तुला – ०६:२४ से ०८:४४

वृश्चिक – ०८:४४ से ११:०४

धनु – ११:०४ से १३:०७

मकर – १३:०७ से १४:४८

कुम्भ – १४:४८ से १६:१४

मीन – १६:१४ से १७:३८

मेष – १७:३८ से १९:१२

वृषभ – १९:१२ से २१:०६

मिथुन – २१:०६ से २३:२१

कर्क – २३:२१ से २५:४३+

सिंह – २५:४३+ से २८:०२+

*≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽*

पञ्चक रहित मुहूर्त

रोग पञ्चक – ०६:२० से ०६:२४

शुभ मुहूर्त – ०६:२४ से ०८:४४

मृत्यु पञ्चक – ०८:४४ से ११:०४

अग्नि पञ्चक – ११:०४ से १३:०७

शुभ मुहूर्त – १३:०७ से १४:४८

रज पञ्चक – १४:४८ से १६:१४

शुभ मुहूर्त – १६:१४ से १६:२०

चोर पञ्चक – १६:२० से १६:५५

शुभ मुहूर्त – १६:५५ से १७:३८

शुभ मुहूर्त – १७:३८ से १९:१२

चोर पञ्चक – १९:१२ से २१:०६

शुभ मुहूर्त – २१:०६ से २३:२१

रोग पञ्चक – २३:२१ से २५:४३+

शुभ मुहूर्त – २५:४३+ से २८:०२+

मृत्यु पञ्चक – २८:०२+ से ३०:२१+

आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩

〰️〰️〰️〰️〰️〰️

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज के दिन परिस्थितियां प्रत्येक कार्य मे बाधक बनेंगी पहले नौकरी संबंधित अथवा व्यावसायिक किसी कार्य को करने में उत्साह नही दिखाएंगे। करेंगे भी तो बेमन से ही जिससे जो थोड़ा बहुत लाभ होने है उसमें भी कमी आएगी। आज आपका मन मौज शौक की तरफ ज्यादा केंद्रित रहेगा मनोरंजन के ऊपर बिना विचारे खर्च करेंगे। घर के सदस्य भी आज किसी मांग को लेकर परेशान करेंगे धन की आमद थोड़े प्रयास करने पर अवश्य होगी लेकिन व्यर्थ दिखावे के खर्च भी अधिक रहने से संचित कोष में कमी आएगी आज आपको इससे आनंद ही मिलेगा लेकिन निकट भविष्य में ग्लानि भी होगी इसलिये इसपर नियंत्रण करने का प्रयास करें। सेहत कुछ समय के लिये खराब होने से कार्य बीच मे रोकने पड़ेंगे।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज के दिन भी परिस्थितियां लाभदायक बन रही है लेकिन आज आपका ध्यान काम-धंधे को छोड़ मनोरंजन की तरफ ज्यादा आकर्षित होगा। मध्यान तक का समय सोच विचार में खराब करेंगे बाते बड़ी बड़ी बनाएंगे लेकिन कर्म उसके अनुरूप नही रहेगा। लेकिन आज आपकी भेद लेने की कला किसी न किसी रूप में अवश्य लाभ दिलाएगी। अपना काम निकालने के लिये स्वयं को सामने वाले के आगे समर्पण कर देंगे जिससे कोई भी ना चाहते हुए भी सहयोग के लिये मना नही कर सकेगा। धन आमद की संभावना के बार बनेगी लेकिन अचानक ही होगी। दैनिक खर्च आज आसानी से निकल जाएंगे। घर के सदस्यों से किसी बात को लेकर बहस भी होगी लेकिन आज आपका पक्ष भारी रहने के कारण विजय आपकी ही होगी। आरोग्य के प्रति आशंकित रहेंगे।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज के दिन आपका स्वभाव के विपरीत व्यवहार सभी जानने वालों को अचंभित करेगा अपना काम बनाने के लिये किसी की चापलूसी करने से भी परहेज नही करेंगे। बाहर के लोगो मे आपकी छवि परोपकारी इंसान जैसी रहेगी लेकिन घर के सदस्यों को किसी भी प्रकार से प्रभावित नही कर पाएंगे विशेषकर घर के बुजुर्ग आपकी मानसिकता को भली भांति जानकर भी कुछ बोलेंगे नही। कार्य व्यवसाय से भागदौड़ के पश्चात मध्यम आय होगी नौकरी करने वाले अपने झंझट वाले काम सहकर्मियों का ऊपर थोपेंगे जिससे कुछ समय के लिये वातावरण गर्म हो सकता है। धर्म कर्म में दिखावे की आस्था रहेगी आडंबर अधिक करेंगे मन कही और ही भटकेगा। आरोग्य सामान्य रहेगा विपरीत लिंगीय आकर्षण अधिक रहेगा।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज के दिन आपका व्यवहार अत्यंत लापरवाह रहेगा आलस्य भी आज आवश्यकता से अधिक करेंगे। लाभ के नजदीक पहुच कर भी लचीले स्वभाव के कारण इससे वंचित रह सकते है। दिन के आरंभ से ही परिस्थितियां विजय दिलाने वाली बनेगी लेकिन आज के दिन से लाभ पाने के लिये आपको लक्ष्य बनाकर कार्य करना पड़ेगा तभी दिन का सकारात्मक फल मिल सकेगा अन्यथा आपके हिस्से का लाभ किस अन्य की झोली में जा सकता है। मध्यान के बाद मन इधर उधर की बातों में रहेगा अपना काम छोड़ बड़ाई पाने के लिये अन्य लोगो को बिना मांगे सहयोग करेंगे घर के सदस्य एवं सहकर्मी से विरोध होगा। व्यवसायियों को धन की आमद के लिये ज्यादा भागदौड़ नही करनी पड़ेगी। सेहत में थोड़ा बहुत उतार चढ़ाव रहेगा लेकिन दिनचर्या प्रभावित नही होगी।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज के दिन दूर दूर तक लाभ की संभावना नजर नही आने पर आप निराशा से भरे रहेंगे कार्य क्षेत्र पर जोखिम लेने से डर लगेगा मध्यान तक का समय व्यर्थ दौड़ धूप में व्यतीत होगा जिससे मदद मांगेंगे वही मीठा बोलकर आपको टरकाने का प्रयास करेगा। नौकरी पेशाओ से अनजाने में बड़ी गलती होने की संभावना है अपने दम पर आज कोई कार्य ना करे हानि के योग ज्यादा है। व्यवसायी वर्ग आर्थिक विषयो को लेकर उलझे रहेंगे। कार्य करने के अवसर मिलेंगे लेकिन धन और निर्णय क्षमता की कमी आगे बढ़ने से रोकेगी। पारिवारिक वातावरण उथल पुथल रहेगा आर्थिक कारणों से यहां भी असंतोष देखने को मिलेगा। आज धैर्य से समय बिताये कल से स्थिति में सुधार आने लगेगा।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन आप बेहतर रूप से गुजारेंगे। मध्यान तक मानसिक रूप से प्रसन्न रहेंगे आस पास के लोगो को भी अपनी हास्य भरी बातो से हंसाएंगे लेकिन घर मे अमर्यादित बोलना भारी पड़ सकता है इसका ध्यान रखे बड़ो से फटकार सुनने को मिलेगी। कार्य क्षेत्र पर आप आज कम समय मे अधिक लाभ कमाने के उद्देश्य से काम करेंगे कुछ हद तक इसमे सफल भी रहेंगे लेकिन जल्दबाजी में निर्णय आगे नुकसान दायक भी रहेगा। धन के लेन देन में स्पष्टता कम रहने के कारण किसी का भरोसा तोड़ेंगे। संध्या के समय आकस्मिक धन प्राप्ती के योग बन रहे है लापरवाही से बचे अन्यथा लंबे समय तक लाभ के लिये तरसना पड़ेगा। घर मे सुख शान्ति अनुभव होगी महिलाओ के चिड़चिड़े स्वभाव की अनदेखी करें। ठंड के कारण सेहत कुछ नरम रहेगी।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन सामान्य रहेगा मध्यान तक पेट संबंधित व्यादि अथवा अन्य शारीरिक अंगों अंगों में शिथिलता रहने से मन उदास रहेगा फिर भी कार्यो को प्रभावित नही होने देंगे दैनिक कार्यो को थोड़े विलंब से ही सही बिना सहयोग के पूरा कर लेंगे। मध्यान बाद कार्य क्षेत्र पर व्यवसाय बढ़ने से व्यस्तता अधिक रहेगी लेकिन धन की आमद के लिये इंतजार करना पड़ेगा आज अधिकांश कार्य उधारी में होने से धन की प्राप्ती अल्प ही रहेगी फिर भी खर्च निकालने लायक आसानी से हो जाएगी। आज आपकी बातों में स्पष्टता अधिक रहेगी मीठी बातो से काम निकालने की जगह स्पष्ट बोलना पसंद करेंगे इससे कुछ लोगो को तकलीफ भी होगी लेकिन आप इसकी परवाह नही करेंगे। घर का वातावरण स्थिर रहेगा।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज के दिन आपके मन मे अंदर से उथल पुथल लगी रहेगी लेकिन बाहरी तौर पर इसका प्रदर्शन नही करेंगे। धन संबंधित मामलों को लेकर आपका स्वभाव और व्यवहार अत्यंत रूखा रहेगा वाद करके अंत समय मे मुकरने पर किसी से विवाद भी हो सकता हैं। व्यवसायी वर्ग योजनाएं बनाएंगे लेकिन इन्हें साकर रूप नही दे सकेंगे फिर भी आज जिस कार्य से लाभ की आशा नही रहेगी उससे ही धन की प्राप्ती होगी। कंजूसी कर खर्च पर नियंत्रण करने का प्रयास करेंगे काफी हद तक सफल भी रहेंगे लेकिन आकस्मिक खर्च आज ज्यादा परेशान करेंगे। पारिवारिक वातावरण में भी थोड़ा उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा मित्र संबंधी की नजर में आपकी छवि अभिमानी जैसी बनेगी। सेहत का विशेष ध्यान रखे लापरवाही आगे परेशानी में डालेगी।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज भी दिन का अधिकांश भाग मानसिक रूप से अशांत रखेगा। घर एवं बाहर मनमौजी वृति झगड़े का कारण बनेगी आज आप केवल अपने मन की ही सुनेंगे कोई सही बात बोलेगा वह भी आपको कड़वी लगेगी। कार्य क्षेत्र पर धन संबंधित व्यवहार विशेष कर उधारी ना करे अगर है तो प्राथमिकता से चुकाए अन्यथा विवाद के साथ सम्मान हानि भी निश्चित है। आज आप धन को लेकर अनैतिक कार्य करने से भी नही चूकेंगे फिर भी धन की प्राप्ति में संशय ही रहेगा। घर मे कोई नई या पुरानी बात खुलने से तकरार होगी। आज विशेष कर विपरीत लिंगीय आकर्षण से बचे संतानों की गतिविधियों पर भी ध्यान दे गलत संगत में पड़ने की संभावना है। मानसिक तनाव के कारण सेहत पर बुरा असर पड़ेगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज के दिन धन प्राप्ती के योग बन रहे है इसका कम या अधिक होना आपकी मानसिकता और व्यवहार कुशलता पर निर्भर रहेगा। दिन के आरंभ से मन मे किसी मनोकामना पूर्ति की कामना लगी रहेगी लेकिन कोई ना कोई बीच मे बाधा डालेगा विशेष कर आज घर के सदस्य ही आपको गलत मार्गदर्शन देंगे जिससे कुछ समय के लिये दुविधा में फसेंगे फिर भी मध्यान बाद विवेक जाग्रत होगा थोड़ी हिम्मत भी बनने से मन की बात खोलकर कहने से भ्रामक स्थिति से बाहर निकल जाएंगे। व्यवसाय से आज आशाजनक तो नही फिर भी आवश्यकता से अधिक लाभ होगा। परिवार में थोड़ी बहुत नोकझोंक के बाद शांति स्थापित होगी। सेहत के ऊपर खर्च करना पड़ेगा।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज के दिन आपका स्वभाव संतोषि रहेगा फिर भी मन मे अधिक धन पाने की लालसा अवश्य रहेगी भले ही जाहिर ना करे फिर भी परिजन आपकी मानसिकता पढ़ते देर नही लगाएंगे। घर के सदस्यों से संबंध भावनात्मक रहेंगे लेकिन कुछ कटु अनुभव भी मिलेंगे। बड़े बुजुर्ग आपके मन मे चल रही उलझन को जानकर उचित मार्गदर्शन भी करेंगे। कार्य व्यवसाय में आज ज्यादा भागदौड़ के पक्ष में नही रहेंगे फिर भी आवश्यकता अनुसार धन कही न कही से आसानी से मिल जाएगा। नौकरी करने वाले आज कार्यो में जल्दबाजी करेंगे जिससे चूक होने की संभावना बढ़ेगी। महत्तवपूर्ण कागजात संभालकर रखे गुम होने पर परेशानी होगी। सेहत आज पहले से बेहतर रहेगी।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज का दिन शुभफलदायी रहेगा। आज आपके व्यवहार में स्वार्थ रहेगा लेकिन फिर भी मीठा बोलना हर किसी को पसंद आएगा किसी से भी अपना काम आसानी से निकाल लेंगे बाहर के लोग आपके ऊपर ज्यादा विश्वास दिखाएंगे लेकिन घर के सदस्य आपके ऊपर भरोसा करने की जगह आत्मनिर्भर रहना अधिक पसंद करेंगे। कार्य क्षेत्र से आज ज्यादा लाभ की आशा ना रखें लेकिन आज की मेहनत निकट भविष्य में शीघ्र ही लाभदायक बनेगी। सरकार संबंधित उलझने व्यवहारिकता के दम पर कम होंगी। आज प्रलोभन में आकर अनैतिक कर्म करने से बचे अन्यथा जहां लाभ होने है वहां धन और सम्मान हानि भी हो सकती है। अपने व परिजनों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता होगी।

*≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽≼≽*

*मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं*

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने वाल्मीकि जयंती की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में कहा कि उनके जीवन और उनकी रचनाओं से हमें सत्य, प्रेम और कर्तव्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। महर्षि वाल्मीकि जमीन की सतह से धर्म की पराकाष्ठा प्राप्त करने वाले महात्मा थे जिन्होंने आदिकाव्य रामायण जैसे कालजयी ग्रंथ की रचना कर एक आदर्श समाज का चित्रण प्रस्तुत किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने सामाजिक सद्भाव और समानता का संदेश दिया। उनके द्वारा दी गई समरसता, सद्भाव तथा मानवता जैसे नैतिक मूल्यों की शिक्षा आज पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक है। उनके विचार एवं आदर्श हमें समतामूलक समाज की स्थापना की प्रेरणा देते रहेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी को महर्षि वाल्मीकि के महान दृष्टिकोण एवं उनके द्वारा दी गई शिक्षा को अपने व्यवहार में अपनाने का संकल्प लेना होगा। यही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धा व सम्मान की अभिव्यक्ति होगी।

शोशल मीडिया पर वायरल अनावरण के अनुसार “बाबा सिद्दीकी, दाऊद गैंग को हिंदू हिरोइनें सप्लाई करवाने वाला दलाल था । इसके लिए वो मुंबई में पार्टियां आयोजित करता था, जिसमें हिंदू हिरोइनों को रक्कासा की तरह बुलाया जाता था और जैसे मुस्लिम बादशाह अकबर नौरोज के मेले से सुुंदर हिंदू लड़कियां उठवाता था, वैसे ही दाऊद के गुर्गे बाबा सिद्दीकी की पार्टियों से हिंदू हिरोइनों को धमकाकर अपने हरम में लेते थे ।

पूरी रिपोर्ट देखिए… इस विडियो लिंक में ।
👇
https://youtu.be/OW3gNZ3lqU8?feature=shared

हुसैन जैदी ने अपनी किताब ‘डोंगरी से दुबई तक’ में लिखा है कि जिस दिन गुलशन कुमार की हत्या हुई, उसके अगले दिन छोटा शकील ने दुबई में बॉलीवुड की ग्रैंड पार्टी दी थी। इसमें बॉलीवुड के सेकुलर बड़े ब़ड़े लोग शामिल थे ।
हुसैन जैदी ने अपनी किताब में आगे लिखा है कि जब छोटा शकील को ये बताया गया की गुलशन कुमार शंकर भगवान की मंदिर में पूजा कर रहे थे और उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर गोली मारा गया कोई उनको बचाने नहीं आया । तब छोटा शकील ही नहीं वहां उपस्थित सारे बॉलीवुड के कलाकार ठहाके  मार कर हंसते थे और उसमें बॉलीवुड के कुछ बहुत बड़े नाम भी थे

दाऊद के साथ बाबा सिद्दीकी की तस्वीरें मौजूद हैं फिर भी बाबा सिद्दीकी को तिरंगे में लपेटा गया और सारे राजनेताओं और टीवी न्यूज मीडिया ने बाबा सिद्दीकी और सलमान खान के लिए आंसू बहाए ।

वैसे बाबा सिद्दीकी उर्फ जियाउद्दीन सिद्दीकी मूलतः बिहार का रहने वाला था उसने मुंबई को अपना घर बनाया था । उसने एक सिख लड़की को धर्म परिवर्तन करवा कर मुस्लिम बनाकर उससे शादी की थी। पूरी तरह जिहादी शख्सियत था ये बाबा सिद्दीकी लेकिन इसकी मौत पर फर्जी न्यूज चैनलों ने इसको महात्मा बनाकर दुनिया के सामने पेश कर दिया। सुना इस दुर्दांत गुंडे को तिरंगा में भी लपेटा गया। ” (साभार शोशल मीडिया)

एक और लिंक https://www.facebook.com/100006495554836/posts/pfbid0DeF7FjL9V5mDcHTwyW3Q3i9Q2jxQiSQrDQpbRr7arcp2S5KpjcMr14KU2peARSs5l/?app=fbl