मुख्यमंत्री धामी ने समाज कल्याण विभाग की विभिन्न पेंशन योजनाओं के अंतर्गत 09 लाख 43 हजार 964 लाभार्थियों के खातों में कुल 140 करोड़ 26 लाख 97 हजार सीधे अंतरित किए, ड्रग्स व हथियार तस्करी करने पर अमेरिका ने बैनेज्वैला के राष्ट्रपति को उसके बैडरूम से घसीट कर किया गिरफ्तार और यहां भारत में अपराधी घुसपैठियों को भगाने पर भी विपक्षी दल कोहराम मचा देते हैं

*मुख्यमंत्री ने डी.बी.टी. के माध्यम से समाज कल्याण विभाग की विभिन्न पेंशन योजनाओं की दिसंबर माह की पेंशन किश्त की जारी ।*

*09 लाख 43 हजार 964 लाभार्थियों के खातों में कुल 140 करोड़ 26 लाख 97 हजार रुपये की राशि ऑनलाइन की गई जारी।*

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत चलाई जा रही विभिन्न पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों के बैंक खातों में डी.बी.टी. प्रणाली के माध्यम से दिसंबर माह की पेंशन किश्त का भुगतान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 09 लाख 43 हजार 964 लाभार्थियों के खातों में कुल 140 करोड़ 26 लाख 97 हजार रुपये की राशि ऑनलाइन जारी की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार समाज के कमजोर वर्गों, वृद्धजनों, विधवाओं, दिव्यांगजनों एवं निराश्रितों के सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तीकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पारदर्शी शासन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सभी प्रकार के भुगतान अब डी.बी.टी. प्रणाली से सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में किए जा रहे हैं, जिससे समयबद्धता और पारदर्शिता सुनिश्चित हुई है।

मुख्यमंत्री ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वृद्धावस्था पेंशन के लिए 60 साल की आयु होते ही राज्य के जो लोग पात्रता की श्रेणी में आ रहे हों, उनका 59 साल की आयु से ही चिन्हीकरण कर लिया जाय, ताकि पात्रता की श्रेणी में आने पर उन्हें शीघ्र पेंशन का भुगतान किया जा उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि समाज के प्रत्येक पात्र लाभार्थी को किसी भी प्रकार की कठिनाई के बिना योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने निर्देश दिए कि पेंशन योजनाओं के अंतर्गत कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे, इसके लिए नियमित सत्यापन एवं निगरानी की प्रक्रिया को और अधिक सुदृढ़ किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जनहित की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।

इस असवर पर निदेशक समाज कल्याण डॉ. संदीप तिवारी, अपर सचिव श्री प्रकाश चन्द्र एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

*सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें..*

*वेनेजुएला के राष्ट्रपति को अमेरिका लाया गया: डिटेंशन सेंटर में रखा जाएगा, ड्रग्स-हथियार तस्करी का केस चलेगा; अमेरिकी सैनिकों ने बेडरूम से पकड़ा था*

*वेनेजुएला में होगा ट्रंप का शासन! अमेरिका में ही उठने लगे विरोध के स्वर; भारत ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी*

*’मेरे दोस्त को छोड़ो, वरना…’, मादुरो की गिरफ्तारी पर किम जोंग ने ट्रंप को दी कड़ी चेतावनी*

*1* अमेरिका का वेनेजुएला पर हमला, राष्ट्रपति को पकड़ा, बेडरूम से पति-पत्नी को घसीटकर बाहर निकाला, ट्रम्प बोले- जो किया वह कोई और देश नहीं कर सकता

*2* हाथों में हथकड़ियां, आंखों पर पट्टी…. अमेरिकी कब्जे में मादुरो, ट्रंप ने जारी की पहली तस्वीर

*3* अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, वेनेजुएला अब हमारा कब्जा है। वहां की सत्ता चलाएंगे। ये तब तक रहेगा जब तक वहां शांति स्थापितन नहीं हो जाती

*4* मीडिया रिपोर्टस में बताया गया है कि किम जोंग ने अमेरिकी कार्रवाई को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताते हुए ट्रंप को यहां तक चेताया कि यह टकराव विश्व युद्ध जैसी स्थिति पैदा कर सकता है। उन्होंने कहा कि अगर मादुरो को तुरंत रिहा नहीं किया गया, तो इसके गंभीर नतीजे हो सकते हैं। उन्होंने दावा किया कि अमेरिका की यह कार्रवाई सिर्फ वेनेजुएला ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की शांति के लिए खतरा है।

*5* वाराणसी में राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आगाज, PM मोदी आज करेंगे उद्घाटन; हजार से अधिक खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

*6* भाजपा का दावा- राहुल गांधी वियतनाम के दौरे पर, कहा- विदेश जाकर भारत के खिलाफ जहर उगलते हैं; इसके पीछे क्या मकसद

*7* सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी राष्ट्रविरोधी प्रचार के साथ विदेश यात्राओं के लिए बदनाम रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी जहां भी जाते हैं, वहां या तो किसी भारत विरोधी व्यक्ति से मुलाकात करते हैं या फिर भारत के खिलाफ बयान देते हैं। त्रिवेदी ने सवाल उठाया कि जब कांग्रेस शासित राज्यों में ही राहुल गांधी को बुलावा नहीं मिलता, तो विदेशों में उन्हें कौन आमंत्रित करता है।

*8* अंडमान-निकोबार को केंद्र की सौगात, शाह ने 373 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का किया शिलान्यास-उद्घाटन

*9* विदेश मंत्रालय (एमईए) ने वेनेजुएला की मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारतीय नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को वेनेजुएला की गैर-जरूरी यात्राओं से पूरी तरह बचने की सख्त सलाह दी है।

*10* AIIMS के नियमों में बड़ा बदलाव: ऑनलाइन अपॉइंटमेंट वालों को ही तरजीह, बाकी मरीजों को करना पड़ेगा लंबा इंतजार

*11* नए नियमों के तहत बिना ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के आने वाले मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। रेफरल मरीजों को खास प्राथमिकता इसलिए दी जा रही है, क्योंकि वे ऐसे मामले होते हैं जिनका इलाज दूसरे अस्पतालों में मुश्किल होता है।

*12* कांग्रेस ने मनरेगा के खिलाफ नए वीबी-जी राम-जी एक्ट को लेकर 10 जनवरी से 25 फरवरी तक देशव्यापी ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ चलाने का एलान किया है। पार्टी का आरोप है कि नए कानून से रोजगार का अधिकार खत्म होगा और पंचायतों की भूमिका कमजोर पड़ेगी

*13* कर्नाटक मुख्यमंत्री सिद्धारमैया बोले-मनरेगा हटाकर सरकार ने गांधी को दूसरी बार मारा, BJP और RSS महिला-दलित विरोधी; कांग्रेस 10 जनवरी से देशभर में आंदोलन करेगी

*14* भाजपा बोली- अजित पवार अपने गिरेबान में झांकें, डिप्टी सीएम का जवाब– जो सिंचाई घोटाले के आरोप लगाते थे, उनके साथ सत्ता में हूं

*15* शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने अजित पवार की एनसीपी को शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (एसपी) में विलय करने की सलाह दी है। राउत के मुताबिक, पुणे और पिंपरी-चिंचवाड़ चुनाव में साथ आना इस विलय का संकेत है।

*16* शिंदे बोले- ठाकरे बंधुओं का ‘मराठी मानूस प्रेम’ नकली, दोनों की नजर BMC की तिजोरी पर; फडणवीस ने कहा- मुंबई का मेयर मराठी-हिंदू ही होगा

*17* देशभर में 2026 का पहला सुपरमून दिखा, चांद सामान्य से 14 गुना बड़ा और 30% ज्यादा चमकीला नजर आया

*18* हैदराबाद में ज्वेलरी शॉप में पिस्तौल-कुल्हाड़ी लेकर घुसे बदमाश, दुकानदार अकेले ही दोनों से भिड़ा, लुटेरे ज्वेलरी से भरा बैग छोड़कर खाली हाथ भागे

*19* न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय वनडे टीम का ऐलान, गिल कप्तान, श्रेयस और सिराज की वापसी; बुमराह-हार्दिक को रेस्ट, पहला मैच 11 जनवरी को

*20* राजस्थान के 14 जिलों में घना कोहरा, MP में अगले 15 दिन शीतलहर का अलर्ट; कश्मीर-हिमाचल में बर्फबारी से तापमान 0° से नीचे

=======अन्य बड़ समाचार 

*1.* Zapkey संस्था का डाटाः भारत के अमीरों ने साल 2025 में 7186 करोड़ रुपये में खरीदे 51 आलीशान मकान, औसतन कीमत रही 140 करोड़ रुपये से ज्यादा।

*2.* ट्रम्प बोले- अब हम चलेंगे वेनेजुएला; राष्ट्रपति को पत्नी समेत बेडरूम से घसीटकर पकड़ा; मादुरो की गिरफ्तारी पर अमेरिकी संसद में घमासान, रिपब्लिकन-डेमोक्रेट आमने-सामने।

*3.* भारतीयों के लिए केन्द्र की एडवाईजरी, न जाएं वेनेजुएला, सहायता के लिए email id: cons.caracas@mea.gov.in तथा फोन-व्हाट्सअप कॉल के लिए +58-412-9584288 नम्बर जारी।

*4.* साल्टलेक HA ब्लॉक निवासी महिला की शिकायत पर 4 जालसाज गिरफ्तार, बैंक के ड्रॉप बाक्स में डाले गये चेक को निकाल फर्जी हस्ताक्षर कर RTGS के जरिए हड़पे रुपये।

*5.*’चोर-चोर मौसेरे भाई ‘TMC की राज्यसभा सांसद मौसम नूर के कांग्रेस में शामिल होने पर BJP ने बताया सांसद की डकैती।

*6.* मगराहाट में विशेष पर्यवेक्षक सी मुरुगन की कार पर हुए हमले-विरोध प्रदर्शन की 6 जनवरी शाम 5 बजे तक DGP राजीव कुमार दें रिपोर्ट, EC का निर्देश।

*7.* अभिषेक बनर्जी बोले-मुख्य चुनाव आयुक्त जादूगर, वोटर गायब कर रहे।

*8.* जूनियर डॉक्टर्स फ्रन्ट से इस्तीफे के एक दिन बाद ही डॉ. अनिकेत महतो का RGKar में सीनियर रेसिडेन्ट पद पर ज्वाईनिंग से इंकार, स्वास्थ्य विभाग को दिया पत्र, भविष्य में प्रशासनिक बाधाओं से ‘मुक्ति’ देने का अनुरोध।

*9.* अगले 6 महीने में चलेंगी 8 वंदे भारत स्लीपर, दिसंबर तक 12 ट्रेनें चलाने का लक्ष्य; रेल मंत्री का बड़ा एलान।

*10.* यूपी में डिजिटल अपराधियों की अब खैर नहीं! योगी सरकार ने मैदान में उतारी साइबर कमांडो टीम।

*11.* खाटू्श्यामजी में भक्तों को लूटती हैं महिलाएं, गायब कर देतीं सोने की चेन, बाप-बेटा और बहू गैंग में शामिल, 2 पति-पत्नी समेत 18 गिरफ्तार।

*12.* BSF जवानों से मिलने पहुंची ‘बॉर्डर 2’ की टीम, फिल्म के ‘घर कब आओगे’ गाने पर जमकर थिरके।

*13.* अखिलेश यादव की घोषणा: यूपी में सपा की सरकार बनने पर महिलाओं को हर साल मिलेंगे 40 हजार।

*14.* लखनऊ: पहलगाम हमले पर विवादित बयान मामले में ‘मोदी विरोधी’ लोक गायिका नेहा राठौड़ को बयान दर्ज कराने पहुंचना पड़ा थाने, FIR है दर्ज।

*15.* वेनेजुएला के तेल इंडस्ट्री में सीधे तौर पर हस्तक्षेप करेगा अमेरिका: ट्रंप; वेनेजुएला पर एक्शन को चीन ने अंतरराष्ट्रीय कानून का बताया उल्लंघन।

*16.*’थाने को लगाई आग, SI को जलाया’, बांग्लादेश में छात्र नेता की पुलिस को खुलेआम धमकी।

*17.* मुस्तफिज़ुर रहमान और IPL को लेकर बांग्लादेश की इमरजेंसी मीटिंग आज।

आज का पंचांग एवं राशिफल 

शक सम्वत 1947

विक्रम सम्वत 2082 श्री सिद्धार्थी

दिन काल 10:35:13 मास माघ

तिथि प्रतिपदा – 12:32:30 तक

नक्षत्र पुनर्वसु – 15:12:20 तक

करण कौलव – 12:32:30 तक, तैतिल – 23:11:34 तक

पक्ष कृष्ण, योग वैधृति – 25:47:11 तक

वार – रविवार,  सूर्य राशि —- धनु

सूर्य उत्तरायण

सूर्योदय 07:14:37, सूर्यास्त 17:37:24

चन्द्र राशि मिथुन – 09:44:03 तक

ऋतु शिशिर

दिशा शूल पश्चिम

राहु काल 16:19:34 से 17:37:25 तक

अभिजीत 11:59:47 से 12:54:42 तक

सुझाव- पान खाकर तथा अपने बड़ों को प्रणाम कर घर से निकलें।

✍️🌺दिन का चौघड़िया=======

परम्परागत रूप से चौघड़िया का उपयोग यात्रा के मुहूर्त के लिए किया जाता है

उद्वेग 07:14 AM – 08:31 AM

चर 08:31 AM – 09:48 AM

लाभ 09:48 AM – 11:05 AM

अमृत 11:05 AM – 12:22 PM

काल 12:22 PM – 13:39 PM

शुभ 13:39 PM – 14:56 PM

रोग 14:56 PM – 16:13 PM

उद्वेग 16:13 PM – 17:37 PM

टिप्पणी -१२ घण्टे की घड़ी दिल्ली के स्थानीय समय के साथ और सभी चौघड़िया मुहूर्त!

आपका राशिफल-==

मेष

आज आपकी नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी और आपके विदेश जाने के योग बनते दिख रहे हैं, लेकिन आपको किसी से कोई बात सोच समझकर बोलनी होगी। आपके अपने माता-पिता से पूछकर ही कोई निर्णय लें। सरकारी योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिलेगा। 

वृष 

आज का दिन नौकरीपेशा लोगों के लिए बढ़िया रहने वाला होगा। आपको कोई जिम्मेदारी भरा पद मिल सकता है और आपको अपने आसपास रह रहे लोगों को पहचानकर चलने की आवश्यकता है। 

मिथुन

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। कुछ नए संपर्क से आपको लाभ तो होगा, लेकिन आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव रहने से आप परेशान रहेंगे। आपके सहयोगी आपको परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं।

कर्क

आज आपको बेवजह का तनाव लेने से बचना होगा। आध्यात्म के कार्यों में आपका काफी रुचि रहेगी। घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त प्राप्त होगी। 

सिंह

आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। आप अपने व्यवसाय में कुछ बदलाव करेंगे, जो आपके लिए अच्छे रहेंगे। विदेश जाने की आप योजना बना सकते हैं। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। 

कन्या 

आज का दिन आपके लिए करियर के मामले में अच्छा रहने वाला है। आज आपके ऊपर काम का बोझ अधिक रहेगा, लेकिन फिर भी आपके सभी काम आसानी से पूरे होंगे। आप जिस काम में हाथ डालेंगे, 

तुला

आज आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। आपको कुछ नए इन्वेस्टमेंट करने का मौका मिलेगा और व्यापार में भी आपको किसी को पार्टनर बनना पड़ सकता है। बिजनेस तो पहले से बेहतर चलेगा। यदि आपकी कोई नया घर, मकान अधिक खरीदने की इच्छा थी, तो वह पूरी हो सकती है। 

वृश्चिक

आज आपकी पद- प्रतिष्ठा बढ़ने से आपका मन काफी खुश रहेगा। करियर को लेकर आपको कुछ नए अवसर मिलेंगे और किसी कोर्ट-कचहरी से संबंधित मामले में भागदौड़ बनी रहेगी। 

धनु 

आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है, लेकिन आपको अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाने की आवश्यकता है। आप अपने शत्रुओं को भी आप आसानी से मात देने की कोशिश करेंगे, 

मकर 

आज का दिन आपके लिए प्रॉपर्टी संबंधित मामले में अच्छा रहने वाला है। आपको बेवजह की भागदौड़ रहेगी, लेकिन आपको अपने पार्टनर पर भरोसा बहुत ही सोच समझकर करना होगा। 

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए काफी बढ़िया रहने वाला है। साल के शुरुआत ही आपके लिए बेहतर रहेगी, क्योंकि आप अपनी योजनाओं को पूरा करने में काफी समय लगाएंगे।

मीन 

आज आपको किसी काम को लेकर कुछ समस्याएं आ सकती हैं और दिन भी आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आपको मौसम के विपरीत प्रभाव से बचने की आवश्यकता है। कारोबार कर रहे लोगों को अपने पार्टनर से कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी।