केंद्रीय रेशम बोर्ड देहरादून (उत्तराखंड) द्वारा राजकीय रेशम फार्म बद्रीपुर देहरादून में केंद्रीय बीज अधिनियम पर जागरूकता कार्यक्रम : अधिकाधिक रेशम बीज कीटपालकों को करें तैयार

केंद्रीय रेशम बोर्ड, देहरादून (उत्तराखंड) द्वारा राजकीय रेशम फार्म, बद्रीपुर, देहरादून में केंद्रीय बीज अधिनियम पर जागरूकता कार्यक्रम : अधिकाधिक रेशम बीज कीटपालकों को करें तैयार 

 दिनांक 09.12.2025 को केंरेबो-रेशमकीट बीज उत्पादन केंद्र, राष्ट्रीय रेशमकीट बीज संगठन, केंद्रीय रेशम बोर्ड, देहरादून (उत्तराखंड) के द्वारा राजकीय रेशम फार्म, बद्रीपुर, देहरादून में केंद्रीय बीज अधिनियम पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें श्री प्रदीप कुमार, निदेशक (प्रभारी) मुख्य अतिथि, श्री विनोद तिवारी, सहायक निदेशक (मुख्यालय), रेशम निदेशालय, उत्तराखंड, प्रेमनगर, देहरादून, रेशम समिति, बद्रीपुर के प्रधान, केंद्रीय रेशम बोर्ड से डॉ. सहदेव चौहान, वैज्ञानिक-डी, डॉ. विक्रम कुमार, वैज्ञानिक-सी तथा केंद्रीय रेशम बोर्ड व राज्य रेशम विभाग के अन्य कर्मचारी, बद्रीपुर रेशम बीजू कोया क्षेत्र के अधिगृहीत बीज कीटपालक उपस्थित रहें । इस कार्यक्रम में लगभग 70 पंजीकृत रेशम कृषकों ने प्रतिभाग किया ।  

 इस अवसर पर डॉ. सहदेव चौहान, वैज्ञानिक-डी एवं प्रभारी, केंरेबो-रेशमकीट बीज उत्पादन केंद्र, प्रेमनगर, देहरादून ने अपने संबोधन में केंद्रीय रेशम बोर्ड के केंद्रीय बीज अधिनियम (संशोधन) 2006 के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं अधिक से अधिक रेशम बीज कीटपालकों को पंजीकृत होने की अपील की । श्री प्रदीप कुमार, निदेशक (प्रभारी) ने बद्रीपुर रेशम बीजू कोया क्षेत्र के लगभग 40-50 वर्ष पुराने इतिहास के बारे में अवगत कराया । एवं रेशम उत्पादन में रेशमकीट बीज की भूमिका पर प्रकाश डाला । श्री विनोद तिवारी, सहायक निदेशक (मुख्यालय) ने कहा, कि रेशम कृषकों को अधिक से अधिक शहतूत पौधारोपण करना चाहिए, ताकि उत्पादन बढ़े । डॉ. विक्रम कुमार, वैज्ञानिक-सी द्वारा सीड एक्ट अधिनियम की शुरुआत कब और कैसे हुई तथा रेशम समितियों की जानकारी दी । 

 बद्रीपुर रेशम समिति के प्रधान श्री पीताम्बर ने मौसम बदलाव के कारण होने वाली कीटपालकों की समस्याएँ एवं उनके समाधान रखे । इस अवसर पर अधिगृहीत रेशम बीज कीटपालक, बद्रीपुर श्री प्रकाश को कोया उत्पादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मुख्य अतिथि द्वारा उन्हें पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम का मंच संचालन एवं धन्यवाद श्रीमती निवेदिता खंडूरी, वरिष्ठ तकनीकी सहायक ने किया ।