आकाशीय बिजली से चटके बस के शीशे, बच्चों में मची अफरातफरी

भानियावाला में सोमवार सुबह करीब आठ बजे एक पेड़ के ऊपर आकाशीय बिजली आ गिरी। इस दौरान वहां से गुजर रही स्कूल बस के शीशे चटक गए। इससे बच्चों में अफरा तफरी मच गई। सहमे बच्चे बस से नीचे उतरकर भागे। आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ के पास एक गड्ढा भी बन गया। 40 बच्चों से भरी श्रीगुरु रामराय भानियावाला की बस सुबह करीब आठ बजे भानियावाला से गुजर रही थी। उस समय बारिश के साथ आकाश में बादलों की गड़गड़ाहट के बीच आकाशीय बिजली एक पेड़ पर आ गिरी। स्कूल बस भी पेड़ के पास से गुजर रही थी।

तेज आवाज के साथ गिरी आकाशीय बिजली से बस के शीशे चटक गए। इससे बच्चे घबरा गए। बच्चे बस से उतरकर इधर उधर भागने लगे। उप निरीक्षक योगेंद्र गुसाईं ने बताया कि क्षेत्र में बिजली गिरने की घटना हुई थी। लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।