*༺┇卐┇༻*
*श्री हरिहरौ**विजयतेतराम*
*सुप्रभातम**आज का पञ्चाङ्ग*
*_बुधवार, २३ जुलाई २०२५_*
*═══════⊰⧱⊱═══════*
सूर्योदय: 🌄 ०५:५०, सूर्यास्त: 🌅 ०७:१६
चन्द्रोदय: 🌝 २८:३४, चन्द्रास्त: 🌜१८:२६
अयन 🌘 दक्षिणायणे(उत्तरगोलीय)
ऋतु: ⛈️ वर्षा
शक सम्वत:👉१९४७(विश्वावसु)
विक्रम सम्वत:👉२०८२(सिद्धार्थी
मास 👉 श्रावण, पक्ष 👉 कृष्ण
तिथि 👉 चतुर्दशी (२६:२८से अमावस्या)
नक्षत्र 👉 आर्द्रा (१७:५४ सेपुनर्वसु)
योग 👉 व्याघात (१२:३४से हर्षण)
प्रथम करण👉विष्टि(१५:३१ तक)
द्वितीय करण 👉 शकुनि(२६:२८ तक)
︎
॥ गोचर ग्रहा: ॥🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 कर्ण, चंद्र 🌟 मिथुन
मंगल🌟सिंह(उदित,पूर्व,मार्गी)
बुध🌟कर्क(अस्त,पश्चिम,वक्री)
गुरु🌟मिथुन(उदित,पूर्व,मार्गी)
शुक्र 🌟 वृष(अस्त, पश्चिम, मार्गी)
शनि 🌟 मीन (उदय, पूर्व, वक्री)
राहु 🌟 कुम्भ, केतु 🌟 सिंह
*⧱ राशिफल एवं पंञ्चाङ्ग ๛
शुभाशुभ मुहूर्त विचार⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 ❌❌❌
अमृत काल 👉 ०८:३२ से १०:०२
विजय मुहूर्त 👉 १४:४१ से १५:३६
गोधूलि मुहूर्त 👉 १९:१६ से १९:३७
सायाह्न सन्ध्या 👉 १९:१६ से २०:१८
निशिता मुहूर्त 👉 २४:०३ से २४:४४
राहुकाल 👉 १२:२३ से १४:०६
राहुवास 👉 दक्षिण-पश्चिम
यमगण्ड 👉 ०७:१३ से ०८:५७
दुर्मुहूर्त 👉 ११:५६ से १२:५१
होमाहुति 👉 केतु
दिशाशूल 👉 उत्तर
अग्निवास 👉 पाताल (२६:२८ से पृथ्वी)
भद्रावास 👉 स्वर्ग (१५:३१ तक)
चन्द्रवास 👉 पश्चिम
शिववास 👉 श्मशान में (२६:२८ से गौरी के साथ)
︎
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – लाभ २ – अमृत, ३ – काल ४ – शुभ
५ – रोग ६ – उद्वेग, ७ – चर ८ – लाभ
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – उद्वेग २ – शुभ, ३ – अमृत ४ – चर
५ – रोग ६ – काल, ७ – लाभ ८ – उद्वेग
नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है.
शुभ यात्रा दिशा🚌🚈🚗⛵🛫
पश्चिम-दक्षिण (गुड़ अथवा दूध का सेवन कर यात्रा करें)
*✻✻✻✻✻✻✻✻✻✻✻✻✻✻✻✻✻*
︎
तिथि विशेष〰️〰️〰️〰️
श्रावण शिवरात्रि, राष्ट्रीय श्रावण मास आरम्भ, श्री बाल गंगाधर तिलक व चन्द्रशेखर आजाद जन्म दिवस, देवप्रतिष्ठा मुहूर्त प्रातः ०५:५० से ०९:१० तक आदि।
*✻✻✻✻✻✻✻✻✻✻✻✻✻✻✻✻✻*
︎
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज १७:५४ तक जन्मे शिशुओ का नाम आर्द्रा नक्षत्र के तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (ड़, छ) नामाक्षर से तथा इसके जन्मे शिशुओ का नाम पूनर्वसु नक्षत्र के प्रथम एवं द्वितीय चरण अनुसार क्रमशः (के, को) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।
*✻✻✻✻✻✻✻✻✻✻✻✻✻✻✻✻✻*
︎
उदय-लग्न मुहूर्त
कर्क – २९:०४ से ०७:२६
सिंह – ०७:२६ से ०९:४५
कन्या – ०९:४५ से १२:०३
तुला – १२:०३ से १४:२४
वृश्चिक – १४:२४ से १६:४३
धनु – १६:४३ से १८:४६
मकर – १८:४६ से २०:२८
कुम्भ – २०:२८ से २१:५३
मीन – २१:५३ से २३:१७
मेष – २३:१७ से २४:५१+
वृषभ – २४:५१+ से २६:४५+
मिथुन – २६:४५+ से २९:००+
*✻✻✻✻✻✻✻✻✻✻✻✻✻✻✻✻✻*
︎
पञ्चक रहित मुहूर्त
शुभ मुहूर्त – ०५:३० से ०७:२६
रोग पञ्चक – ०७:२६ से ०९:४५
शुभ मुहूर्त – ०९:४५ से १२:०३
मृत्यु पञ्चक – १२:०३ से १४:२४
अग्नि पञ्चक – १४:२४ से १६:४३
शुभ मुहूर्त – १६:४३ से १७:५४
रज पञ्चक – १७:५४ से १८:४६
शुभ मुहूर्त – १८:४६ से २०:२८
चोर पञ्चक – २०:२८ से २१:५३
शुभ मुहूर्त – २१:५३ से २३:१७
शुभ मुहूर्त – २३:१७ से २४:५१+
चोर पञ्चक – २४:५१+ से २६:२८+
शुभ मुहूर्त – २६:२८+ से २६:४५+
रोग पञ्चक – २६:४५+ से २९:००+
शुभ मुहूर्त – २९:००+ से २९:३१+
*✻✻✻✻✻✻✻✻✻✻✻✻✻✻✻✻✻*
︎
आज का राशिफल🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन पिछले कुछ दिनों से बेहतर रहेगा। कार्य क्षेत्र से अतिरिक्त आय होगी। रुके हुए कार्य पूर्ण होने से भी धन के स्त्रोत्र बढ़ेंगे लेकिन आज हाथ खुला रहने से भविष्य में बड़े खर्च की योजना भी बनेगी। सामाजिक गतिविधियों में पूरा समय ना दे पाने से लोगो से दूरी बन सकती है। संध्या का समय पूर्वनियोजित रहेगा पर्यटन पार्टी की योजना बनाई जाएगी। उत्तम भोजन के साथ गृहस्थ का सुख मिलेगा। सन्तानो के ऊपर अतिरिक्त खर्च करना पड़ेगा। सेहत छोटी मोटी व्याधि को छोड़ सामान्य रहेगी।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन भी अस्तव्यस्त रहने से मनोकामना अधूरी रह सकती है। मध्यान तक जोखिम वाले कार्यो से बचने का प्रयास करें अन्यथा परेशानी में पड़ सकते है। आज कार्य क्षेत्र पर किसी से ना उलझे पद एवं प्रतिष्ठा की हानि हो सकती है। सांसारिक गतिविधियों में व्यस्त रहने के कारण स्वयं की अनदेखी करनी पड़ेगी परन्तु इसके बदले धन लाभ होने से संतोष रहेगा। दोपहर बाद धर्म-कर्म में अधिक रुचि रहेगी धार्मिक कार्यक्रमो में उपस्थिति देंगे। घर के बुजुर्गो से नए अनुभव मिलेंगे। पत्नी संतान का सुख मिलेगा।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज दिन का पहला भाग आपकी आशाओं के विपरीत रहने वाला है। आय की अपेक्षा खर्च अधिक रहने से धन की कमी अनुभव होगी महत्त्वपूर्ण कार्य को लेकर कीसी से कर्ज लेने की नौबत भी आ सकती है। आस-पडोसी की गलतियों को आज नजरअंदाज करें अन्यथा छोटी बात बड़ा विवाद खड़ा कर देगी। परिजनों की सहानुभूति मानसिक कमजोरी दूर करेगी। धार्मिक गतिविधियों में भी फिजूल खर्ची पर नियंत्रण रखें। अल्प धन लाभ होगा। मध्यान बाद स्थिति में सुधार तो आएगा लेकिन स्वभाव में लापरवाही भी बढ़ने से कोई खास लाभ नही उठा पाएंगे।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन आप अधिक लापरवाह रहने के कारण हानि उठा सकते है। प्रातः काल से ही यात्रा पर्यटन की योजना बनेगी कार्य क्षेत्र पर अधिक ध्यान देने के बाद भी अल्प लाभ से संतोष करना पड़ेगा। नौकरों के ऊपर ज्यादा विश्वास भी हानि का कारण बन सकता है। कार्य क्षेत्र पर चोरी जैसी गतिविधि अथवा आप पर आरोप लगाए जा सकते है सावधान रहे। वाणी में कठोरता रहने से घर में कलह होने की सम्भवना है। आर्थिक लेन-देन लिख कर ही करें। संध्या का समय थकान वाला रहेगा कोई नापसंद कार्य भी करना पड़ सकता है। शारीरिक कमजोरी अनुभव करेंगे।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन कार्य क्षेत्र पर व्यस्तता अधिक रहेगी हाथ में लिए अनुबंध समय पर पूर्ण नहीं करने के कारण आलोचना हो सकती है। स्वभाव से भी आज ढीलापन रहने के कारण भागदौड़ वाले कार्यो से बचने का प्रयास करेंगे। लेकिन फिर भी आज कार्य क्षेत्र पर अधिकांश कार्य अपने ही बलबूते करना पड़ेगा। सहकारी कार्य लेट-लतीफी के कारण अधूरे रहेंगे। नयी योजनाओं को हाथ में लेने से पहले हानि-लाभ की समीक्षा करलें। संध्या के बाद आर्थिक विषयो में सफलता मिलेगी। यात्रा पर्यटन की योजना बनेगी लेकिन आज टालना ही बेहतर रहेगा। सर, अथवा कमर से निचले भाग में समस्या बनने की सम्भवना है।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
रोजगार के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयास आज फलीभूत होने से आर्थिक समस्याओं का समाधान होगा। सार्वजनिक क्षेत्र से शुभ समाचार मिलने की संभावना है। बेरोजगार व्यक्तियों को भी रोजगार मिलने की सम्भावना बनेगी। आज आपसे बहस में कोई नहीं जीत पायेगा लेकिन बड़बोलेपन के कारण महिलाओं के सम्मान में कमी होगी। दिन के उत्तरार्ध में कार्य भार बढ़ने से कमर अथवा अन्य अंगों में दर्द की शिकायत रहेगी। पारिवारिक वातावरण मिला जुला रहेगा। यात्रा आज किसी न किसी रूप में लाभदायक सिद्ध होगी।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन मिला-जुला रहेगा। सेहत लगभग सामान्य रहेगी। आज कई दिनों से लटके किसी अनुबंध के आगे बढ़ने से धन लाभ की कामना अधूरी रहेगी। व्यवसाय के ऊपर अधिक ध्यान देने के बाद भी कार्य विलम्ब से पूर्ण होंगे लाभ के कई अवसर मिलेंगे परन्तु धनागम के लिए थोड़ी प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। संध्या बाद आवश्यकता अनुसार धन की पूर्ति हो जाएगी। आज कार्य क्षेत्र पर आपकी लापरवाही के चलते अधिकारी वर्ग गर्म हो सकते है। स्टेशनरी अथवा प्रिंटिंग के कार्य से जुड़े जातको को आकस्मिक नए अनुबंध मिल सकते है। परिवार के लिए आप कुछ नया करेंगे।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आप कार्यो की भरमार रहने के कारण भ्रमित हो सकते है। परिश्रम का उचित फल नहीं मिलेगा दोपहर तक कार्यो में व्यवधान आने से निराश रहेंगे परन्तु संध्या के समय किसी परिचित के सहयोग से लाभ होने से खर्च निकल जाएंगे। लेकिन संध्या का समय शारीरिक रूप से सावधानी बरतने का है आकस्मिक दुर्घटना अथवा किसी अशुभ समाचार के मिलने से मन परेशान होगा। सरकारी कार्य आज भी निरस्त करें। परिवार के प्रति अधिक भावनात्मक बनेंगे। आध्यात्म में रूचि होने पर भी समय नहीं दे पाएंगे। व्यसनों से दूर रहें।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज दिन के पूर्वार्ध में आपको परिश्रम के अनुसार फल ना मिलने से मानसिक पीड़ा हो सकती है। दिमाग में नए-नए विचार आने से किसी ठोस निर्णय लेने में परेशानी होगी। नई वस्तुओ की खरीददारी अथवा नये कार्य में निवेश आज ना करें। उत्तरार्ध के बाद स्थिति बेहतर होने लगेगी। धन की आमद होने से वित्तीय आयोजन कर पाएंगे। थोक के व्यवसायी आज निवेश कर सकते है आगे लाभ होगा। परिवार में किसी के बीमार होने से धन का व्यय भी रहेगा परन्तु शांति भी रहेगी।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन आंशिक शुभ रहेगा। पुरानी गलतियों या व्यवहार की कमी के कारण आज मन में ग्लानि रहेगी। सेहत भी आज थोड़ी विपरीत रहने से मन की बहुप्रतीक्षित इच्छा अधूरी रह सकती है परन्तु आर्थिक दृष्टिकोण से दिन लाभदायक रहेगा। थोड़े परिश्रम से आशा से अधिक मुनाफा कमा सकते है इसके लिए कुछ अधिक परिश्रम की आवश्यकता रहेगी। आज शेयर सट्टे में निवेश शीघ्र लाभ देगा। पैतृक संपत्ति के कार्य अधूरे रह सकते है। घरेलू सुख सामान्य से उत्तम रहेगा। आज कही सुनी बातों पर विश्वास ना करें।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आपका आज का दिन मिश्रित फलदायी रहेगा। दिन के पहले भाग में आर्थिक दृष्टिकोण से संतुष्टि रहेगी। कार्य क्षेत्र पर बिक्री बढने से धन की आमद होगी। व्यक्तित्व का भी विकास होने से सामाजिक छवि बेहतर बनेगी। लेकिन धन हाथ मे आने के बाद दिमाग उटपटांग कामो में उलझेगा साथ ही कुछ समय के लिये पारिवारिक समस्याओं के कारण मन अशांत रहेगा। घर में किसी विवाद के बढ़ने की सम्भवना है। मौन दर्शक बनकर रहने में ही भलाई है। सेहत में थोड़ा बहुत बदलाव आ सकता है। अतिआवश्यक कार्य दोपहर बाद करना ही हितकर रहेगा।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज के दिन ग्रह स्थिति घर बाहर उथल पुथल कराएगी में आपको घरेलु मामलो में विशेष सावधानी बरतने की आयवश्यक रहेगी। रूठने-मनाने में दिन का कुछ भाग व्यर्थ हो सकता है। बुजुर्ग वर्ग भी आज आपकी विचारधारा के विपरीत सोच रखेंगे जिससे तालमेल बैठाने में मुश्किल होगी। कार्य क्षेत्र पर अन्य व्यक्ति आपकी लाचारी का फायदा उठा सकता है। आज किसी के आगे समर्पण ना करें थोड़ा धैर्य रख मध्यान बाद की प्रतीक्षा करें परिस्थितियां सुधारने पर राहत मिलने लगेगी। आज बाहरी व्यक्ति से मन के भेद प्रकट ना करें। स्वास्थ्य अकस्मात खराब हो सकता है।
देहरादून, 22 जुलाई।
*धामी सरकार की सख्ती, सरकारी अस्पतालों से अनावश्यक रेफरल को रोकने के लिए SOP जारी, जवाबदेही और पारदर्शिता होगी सुनिश्चित*
*स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने दिए स्पष्ट निर्देश, अब जिला स्तर पर ही मिलेगी विशेषज्ञ सेवा, अनावश्यक रेफरल नहीं होंगे*
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखंड शासन ने सरकारी अस्पतालों में मरीजों के अनावश्यक रेफरल पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने स्पष्ट किया है कि अब बिना ठोस चिकित्सकीय कारण के किसी भी रोगी को जिला और उप-जिला अस्पतालों से उच्च संस्थानों जैसे मेडिकल कॉलेजों या बड़े अस्पतालों को रेफर नहीं किया जाएगा। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम में यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि प्रत्येक मरीज को प्राथमिक उपचार और विशेषज्ञ राय जिला स्तर पर ही मिले। अनावश्यक रेफरल से न केवल संसाधनों पर दबाव बढ़ता है बल्कि मरीज को समय पर समुचित इलाज नहीं मिल पाता।
*अनावश्यक रेफरल को रोकने के लिए SOP जारी*
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने इस दिशा में एक विस्तृत Standard Operating Procedure (SOP) जारी की है, जिससे रेफरल प्रणाली में पारदर्शिता, जवाबदेही और चिकित्सकीय औचित्य को सुनिश्चित किया जा सके। SOP में निम्न बिंदुओं को प्रमुखता दी गई है।
*केवल विशेषज्ञ की अनुपलब्धता पर रेफरल*–यदि किसी अस्पताल में आवश्यक विशेषज्ञ उपलब्ध नहीं हैं, तभी मरीज को उच्च संस्थान भेजा जाएगा।
*मौके पर मौजूद वरिष्ठ चिकित्सक द्वारा निर्णय*–ऑन-ड्यूटी चिकित्सक मरीज की जांच कर स्वयं रेफर का निर्णय लेंगे। फोन या ई-मेल से प्राप्त सूचना के आधार पर रेफरल अब अमान्य होगा।
*आपातकाल में त्वरित निर्णय की छूट*–गंभीर अवस्था में ऑन-ड्यूटी विशेषज्ञ व्हाट्सऐप/कॉल के ज़रिए जीवनरक्षक निर्णय ले सकते हैं, लेकिन बाद में इसे दस्तावेज में दर्ज करना अनिवार्य होगा।
*कारणों का लिखित उल्लेख जरूरी*–रेफरल फॉर्म में यह स्पष्ट किया जाना चाहिए कि रेफर क्यों किया गया, विशेषज्ञ की कमी, संसाधन की अनुपलब्धता आदि।
*वरिष्ठ अधिकारी होंगे जवाबदेह*–अनुचित या गैर-जरूरी रेफरल पाए जाने पर संबंधित CMO या CMS को उत्तरदायी ठहराया जाएगा।
*एम्बुलेंस प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान*
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री धामी के निर्देश अनुसार, रेफर मरीजों की आवाजाही में पारदर्शिता लाने के लिए एम्बुलेंस सेवाओं के उपयोग पर भी स्पष्ट गाइडलाइन जारी की गई है। 108 एम्बुलेंस का प्रयोग Inter Facility Transfer (IFT) के तहत ही हो। विभागीय एम्बुलेंस की तैनाती योजनाबद्ध ढंग से की जाए। सभी विभागीय एम्बुलेंस की तकनीकी स्थिति की समीक्षा कर फिटनेस सुनिश्चित की जाए।
*जिलावार एम्बुलेंस और शव वाहन की स्थिति*
वर्तमान में राज्य में कुल 272 “108 एम्बुलेंस”, 244 विभागीय एम्बुलेंस और केवल 10 शव वाहन कार्यरत हैं। कुछ जिलों– जैसे अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, पौड़ी और नैनीताल में शव वाहन नहीं हैं। इन जिलों के CMO को तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि पुराने वाहन जिनकी रजिस्ट्रेशन आयु 10 या 12 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, उन्हें नियमानुसार शव वाहन के रूप में तैनात किया जा सकता है। इसके लिए क्षेत्रवार संचालन व्यय भी निर्धारित कर दिया गया है।
*पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित*
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि इस कदम का उद्देश्य न केवल मरीजों को समय पर और उपयुक्त इलाज उपलब्ध कराना है, बल्कि सरकारी अस्पतालों की कार्यशैली में पारदर्शिता और जवाबदेही को भी मजबूत करना है। सभी MOIC और CMO को निर्देश दिए गए हैं कि SOP का अक्षरश: पालन हो और हर रेफरल को दस्तावेजीकृत किया जाए। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने दोहराया सरकार की मंशा स्पष्ट है। अब रेफरल कोई प्रशासनिक औपचारिकता नहीं, बल्कि चिकित्सकीय आवश्यकता के आधार पर ही किया जाएगा। इससे प्रदेश का स्वास्थ्य ढांचा और अधिक सशक्त और उत्तरदायी बनेगा।
*बुधवार, 23 जुलाई 2025 के मुख्य सामाचार*
🔸Mumbai Blast Case में नया मोड़: हाईकोर्ट के फैसले से नाखुश केंद्र सरकार ने बरी हुए 11 आरोपियों के खिलाफ खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया
🔸भारत-UK फ्री ट्रेड डील को कैबिनेट की मंजूरी, पीएम मोदी 24 को करेंगे साइन
🔸बांग्लादेश जाएगी बर्न स्पेशलिस्टों की टीम, जेट क्रैश में घायलों का करेंगे इलाज
🔸’बिहार में वोटर लिस्ट से हटाए जाएंगे 51 लाख मतदाताओं के नाम’, SIR पर चुनाव आयोग का अपडेट
🔸MiG-21 रिटायरमेंट: 30 साल, 40 बदलावों के बाद तैयार तेजस Mk1A, जिसने किया भारत के सबसे पुराने फाइटर जेट को रिटायर
🔸UNESCO: अमेरिका ने फिर किया यूनेस्को छोड़ने का ऐलान, फिलीस्तीन की सदस्यता से हुआ नाराज, कहा-एंटी इजरायल एजेंडा को बढ़ावा
🔸भारतीय सेना को अपाचे हेलिकॉप्टर की पहली खेप मिली:3 हेलिकॉप्टर अमेरिका से हिंडन एयरबेस पर लाए गए; रेतीला रंग छिपने में मददगार
🔸भागवत बोले- आज का इतिहास पश्चिमी नजरिए से लिखा गया: उनकी किताबों में चीन-जापान मिलेंगे, भारत नहीं; लोगों में तीसरे विश्वयुद्ध का डर
🔸बांग्लादेश: ढाका में मरने वालों की संख्या 27 हुई, कॉलेज परिसर पर क्रैश हुआ था वायुसेना का विमान
🔸Kanwar Yatra 2025: योगी सरकार को SC से बड़ी राहत, होटलों-ढाबों पर QR कोड पर रोक से किया इनकार
🔸उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर, संसद में आज भी हुआ हंगामा
🔸मॉनसून सत्र के दूसरे दिन भी नहीं चल सकी सदन की कार्यवाही, लोकसभा और राज्यसभा 23 जुलाई तक के लिए स्थगित
🔸एनसीआर की 10 बहु मंजिला सोसाइटीज पर चलेगा बुलडोजर! चार सेक्टरों में ध्वस्त होंगे अवैध निर्माण
🔸सूरत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 25.57 करोड़ रुपये मूल्य का 24.827 किलोग्राम सोना जब्त , दो गिरफ्तार
🔸बिहार एसआईआर में मिले 18 लाख मृतक, 7 लाख मतदाताओं का दो स्थानों पर नाम
🔸भारतीय नौसेना 23 जुलाई को ‘जहाज निर्माण के माध्यम से राष्ट्र निर्माण’ सेमिनार का करेगी आयोजन
🔸भारत के स्मार्टफोन बाजार का आकार अप्रैल-जून में 7 प्रतिशत बढ़कर 3.9 करोड़ यूनिट्स हुआ : रिपोर्ट
🔸राजस्थान: बारां जिले में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से पलटी रोडवेज बस, 24 गंभीर रूप ले घायल
🔹IND W vs ENG W: भारत ने इंग्लैंड को तीसरे मैच में 13 रन से हराया, टी20 के बाद वनडे सीरीज जीती; हरमनप्रीत चमकीं
पंच बदरी सर्किट को किया जायेगाा सक्रियः ऋषि प्रसाद सती
•श्री ध्यान बदरी उर्गम तथा वृद्ध बदरी भ्रमण के बाद दी जानकारी
ज्योर्तिमठ/ गोपेश्वरः 22 जुलाई। श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति(बीकेटीसी) उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने कहा है कि शीतकालीन यात्रा हेतु पंच बदरी, पंच केदार पर्यटन सर्किट को सक्रिय किया जायेगा तथा यहां शीतकाल में यहां यात्रा का भी विस्तार किया जायेगा।
बीते कल सोमवार को श्री ध्यान बदरी उर्गम तथा वृद्ध बदरी हेलंग के भ्रमण के बाद आज मंगलवार को बीकेटीसी उपाध्यक्ष ने कहा कि बीकेटीसी का प्रयास है कि श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ यात्रा के साथ सहवर्ती मंदिरों में भी तीर्थ यात्री दर्शन को पहुंचें।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि बीकेटीसी उपाध्यक्ष ने अपने भ्रमण के दौरान यात्री विश्राम गृहों का निरीक्षण भी किया उन्होंने श्री ध्यान बदरी तथा श्री वृद्ध बदरी मंदिर सहित पंचम केदार श्री कल्पेश्वर जी के दर्शन कर जलाभिषेक किया इस अवसर पर उर्गम तथा हेलंग सहित कल्पेश्वर की जनता ने बीकेटीसी उपाध्यक्ष एवं मंदिर समिति कर्मचारियों का फूलमालाओं, अंगवस्त्र से स्वागत किया तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस अवसर पर श्री बदरीनाथ धाम के पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, श्री नृसिंह मंदिर प्रभारी संदीप कपरवाण सहित पुजारीगण मोहन च्रसाद सेमवाल, मनोहर सेमवाल श्री कल्पेश्वर मंदिर के पुजारी रघुवीर सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे।