अनुराग ठाकुर ने पूछा बंग्लादेश में हिन्दुओं के नरसंहार पर इंडि गठबंधन चुप्पी का उद्देश्य क्या है, आज बंग्लादेश में हिन्दूओं की सभी समस्या समाप्त हो गयी एक ही समस्या है मजहबी उग्रवादियों से जान कैसे बचायें, ओलंपिक खेल में भारत की नयी योग्य प्रतिभाओं को ठिकाने लगा कर सिस्टम किस कदर विनेश फोगाट पर मेहरबान रहा है, सिस्टम की करतूतों पर एक रिपोर्ट, आज का पंचाग आपका राशि फल

🕉श्री हरिहरौ विजयतेतराम 🌄सुप्रभातम🌄

आज का पञ्चाङ्ग, रविवार, ११ अगस्त २०२४ 

सूर्योदय: 🌄 ०५:५२सूर्यास्त: 🌅 ०७:००

चन्द्रोदय: 🌝 ११:३४चन्द्रास्त: 🌜२२:३७

अयन 🌖 दक्षिणायणे (उत्तरगोलीय)

ऋतु: ⛈️ वर्षा 

शक सम्वत: 👉 १९४६ (क्रोधी)

विक्रम सम्वत: 👉 २०८१ (पिंगल)

मास 👉 श्रावण, पक्ष 👉 शुक्ल 

तिथि 👉 षष्ठी (०५:४४ से सप्तमी)

नक्षत्र 👉 चित्रा (०५:४९ से स्वाती)

योग 👉 शुभ (१५:४९ से शुक्ल)

प्रथम करण 👉 तैतिल (०५:४४ तक)

द्वितीय करण 👉 गर (१८:५३ तक)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ गोचर ग्रहा: ॥ 

🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 कर्क 

चंद्र 🌟 तुला 

मंगल 🌟 वृष (उदित, पूर्व, मार्गी)

बुध 🌟 सिंह (अस्त, पश्चिम, वक्री)

गुरु 🌟 वृष (अस्त, पश्चिम, मार्गी)

शुक्र 🌟 सिंह (अस्त, पूर्व, मार्गी)

शनि 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, वक्री)

राहु 🌟 मीन 

केतु 🌟 कन्या  

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभाशुभ मुहूर्त विचार

⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

अभिजित मुहूर्त 👉 ११:५५ से १२:४८

अमृत काल 👉 २२:४५ से २४:३२

द्विपुष्कर योग 👉 ०५:४४ से ०५:४९

रवि योग 👉 ०५:४२ से ०५:४९

विजय मुहूर्त 👉 १४:३५ से १५:२८

गोधूलि मुहूर्त 👉 १९:०२ से १९:२३

सायाह्न सन्ध्या 👉 १९:०२ से २०:०६

निशिता मुहूर्त 👉 २४:०१ से २४:४३

राहुकाल 👉 १७:२२ से १९:०२

राहुवास 👉 उत्तर

यमगण्ड 👉 १२:२२ से १४:०२

दुर्मुहूर्त 👉 १७:१५ से १८:०८

होमाहुति 👉 बुध (०५:४९ से शुक्र)

दिशाशूल 👉 पश्चिम

अग्निवास 👉 पृथ्वी (०५:४४ तक)

चन्द्रवास 👉 पश्चिम

शिववास 👉 नन्दी पर (०५:४४ से भोजन में)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

☄चौघड़िया विचार☄

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ – उद्वेग २ – चर

३ – लाभ ४ – अमृत

५ – काल ६ – शुभ

७ – रोग ८ – उद्वेग

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ – शुभ २ – अमृत

३ – चर ४ – रोग

५ – काल ६ – लाभ

७ – उद्वेग ८ – शुभ

नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभ यात्रा दिशा

🚌🚈🚗⛵🛫

पश्चिम-दक्षिण (पान का सेवन कर यात्रा करें)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

तिथि विशेष

🗓📆🗓📆

〰️〰️〰️〰️

शीतला सप्तमी (सिंध), बुध पश्चिम में अस्त १८:०५ पर, गोस्वामी तुलसीदास जयन्ती, विवाहादि मुहूर्त (हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, पंजाब हरियाणा आदि प्रांतों के लिये) सिंह-कन्या (प्रातः ०६:०२ से १०:०५), वृश्चिक कर्क ल० (दोपहर ०२:५० से अंतरात्रि ०५:४७), व्यवसाय आरम्भ मुहूर्त+देवप्रतिष्ठा मुहूर्त प्रातः ०७:३५ से दोपहर १२:३२ तक आदि।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज ०५:४९ तक जन्मे शिशुओ का नाम                     

चित्रा नक्षत्र के चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (री) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम स्वाती नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (रू, रे, रो, ता) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

उदय-लग्न मुहूर्त

कर्क – २७:४९ से ०६:१०

सिंह – ०६:१० से ०८:२९

कन्या – ०८:२९ से १०:४७

तुला – १०:४७ से १३:०८

वृश्चिक – १३:०८ से १५:२७

धनु – १५:२७ से १७:३१

मकर – १७:३१ से १९:१२

कुम्भ – १९:१२ से २०:३८

मीन – २०:३८ से २२:०१

मेष – २२:०१ से २३:३५

वृषभ – २३:३५ से २५:३०+

मिथुन – २५:३०+ से २७:४५+

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

पञ्चक रहित मुहूर्त

शुभ मुहूर्त – ०५:४२ से ०५:४४

रोग पञ्चक – ०५:४४ से ०५:४९

शुभ मुहूर्त – ०५:४९ से ०६:१०

मृत्यु पञ्चक – ०६:१० से ०८:२९

अग्नि पञ्चक – ०८:२९ से १०:४७

शुभ मुहूर्त – १०:४७ से १३:०८

रज पञ्चक – १३:०८ से १५:२७

शुभ मुहूर्त – १५:२७ से १७:३१

चोर पञ्चक – १७:३१ से १९:१२

शुभ मुहूर्त – १९:१२ से २०:३८

रोग पञ्चक – २०:३८ से २२:०१

चोर पञ्चक – २२:०१ से २३:३५

शुभ मुहूर्त – २३:३५ से २५:३०+

रोग पञ्चक – २५:३०+ से २७:४५+

शुभ मुहूर्त – २७:४५+ से २९:४२+

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन संध्या तक आपके लिए शुभ बना रहेगा इसके बाद स्थिति एकदम विपरीत होने लगेगी आवश्यक कार्य दिन रहते पूर्ण कर लें। दिन के आरंभ में धन लाभ की आशा लागये रहेंगे इसके पूर्ण होने में मध्यान तक इंतजार करना पड़ेगा। आज किसी अवांछित खर्च के आने से थोड़े परेशान भी होंगे लेकिन स्थिति को संभाल लेंगे। कार्य व्यवसाय में आकस्मिक वृद्धि के योग बन रहे है आज आपकी तुरंत निर्णय लेने की क्षमता अवश्य ही लाभ दिलायेगी। सार्वजिक क्षेत्र पर भी सम्मान पाने के हकदार बनेंगे। व्यवहार कुशलता से उच्च प्रतिष्ठित लोगो को अपने पक्ष में कर लेंगे। घर मे आनंद का वातावरण रहेगा संध्या बाद किसी से झगड़ा होने की सम्भवना भी है।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज आपका दिन अनर्गल कार्यो में व्यर्थ ना हो इसका विशेष ध्यान रखें दिन का कोई लक्ष्य ना होने के कारण कार्यो से भटक सकते है। आज आप एक कार्य को करते हुए अन्य कार्यो के प्रति चिंतित रहेंगे जिससे किसी भी कार्य में सफलता मिलने में संदेह रहेगा। पारिवारिक वातावरण में आज भी नोकझोंक लगी रहेगी घरेलू समस्याओ का मिल बैठ कर समाधान करें अन्यथा आपसी संबंध खराब होने के पूर्ण आसार है। कार्य व्यवसाय में भी किसी ना किसी बात को लेकर सहकर्मी अथवा अन्य लोगो से बहस होगी। व्यावसायिक क्षेत्र पर बहस से बचें ख्याति में कमी आने से भविष्य के लिये हानिकारक रहेगा। संध्या बाद माहौल सुधरने से राहत मिलेगी।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन मिश्रित फलदायी रहेगा दिन के प्रथम भाग में पूर्व में कई गई मेहनत का सकारात्मक परिणाम मिलने से उत्साह में रहेंगे। मध्यान तक लगभग सभी अधुरेकार्य पूर्ण हो जाएंगे बस आज जो काम ज्यादा महत्त्वपूर्ण होगा वही अधूरा रहेगा। धन की आमद आशा से कम होगी। मध्यान बाद स्वास्थ्य में गिरावट दर्ज होगी सेहत को लेकर लापरवाही ना करें अन्यथा परिणाम गंभीर भी हो सकते है शारीरिक अकडन दर्द की शिकायत बनेगी। घर के सदस्य अपने मे ही मस्त रहेंगे कुछ काम बताने पर नाराज होंगे। लालच देकर ही काम निकाला जा सकता है। ज्यादा किसी झमेले में ना पड़े आराम करें।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन उतार चढ़ाव वाला रहेगा आज आपके मन मे काफी योजनाए चलती रहेंगी लेकिन असफलता के डर से इन्हें साकार रूप देने में दिक्कत आएगी दिन के आरंभ से ही मन किसी अरिष्ट की आशंका से व्याकुल रहेगा।मध्यान के आस पास कोई अशुभ समाचार मिलने की संभावना है। पूर्व में की किसी गलती का फल आज मिलेगा। आर्थिक कमी आज दिन भर बनी रहेगी फिर भी प्रयास करते रहे धन लाभ मेहनत करने पर ही होगा। प्रेम प्रसंग संबंधित विचार संध्या तक दिमाग से दूर ही रखें शांति रहेगी। परिवारिक माहौल पल पल में बदलता रहेगा घर के सदस्य आज एक दूसरे के ऊपर कम ही विश्वास करेंगे। संध्या बाद से स्थिति सुधरने लगेगी। 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज भी दिन आपके लिए सुख-शांति दायक रहेगा दिन के आरंभ से ही यात्रा की योजना बनेगी लंबी यात्रा के प्रति उत्साहित रहेंगे लेकिन इससे लाभ की जगह खर्च ही होगा। कार्य व्यवसाय में मंदी रहेगी खर्च निकालने लायक आमदनी भी किसी के सहयोग के बाद ही बन सकेगी। लोग आपकी पीछे से बुराई करेंगे लेकिन मनमौजी स्वभाव रहने के आज आपका कोई साथ दे या ना दे आपके ऊपर कोई फर्क नही पड़ेगा। मित्र रिश्तेदारों से सुखद भेंट होगी पुरानी यादें ताजा होने से अतीत में खोए रहेंगे। संध्या बाद प्रतिकूल समय होने लगेगा अकस्मात हानि होने की संभावना है। संध्या पश्चात वाहन के प्रयोग में सावधानी बरतें।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आप का स्वभाव संतोषी रहेगा किसी भी कार्य को लेकर ज्यादा उधेड़ बुन में नही पड़ेंगे। आज दिन में आपको प्रलोभन के अवसर भी मिलेंगे देख भाल कर ही निर्णय लें कार्य व्यवसाय में निवेश कर सकते है संध्या बाद से धन लाभ की संभावनाए अधिक रहेंगी लेकिन शेयर आदि कार्यो में जोखिम ना लें नुकसान हो सकता है। व्यावसायिक एवं सामाजिक कार्य एकसाथ आने एवं सहकर्मियों का मनमाने व्यवहार से असुविधा होगी परन्तु किसी स्वयं जन का सहयोग मिलने से काम आसान हो जाएगा। पारिवार के सदस्य महत्त्वपूर्ण विषयो पर चिंतन करेंगे। संध्या बाद मनोकामना पूर्ति होने से प्रसन्न रहेंगे। सेहत साथ देगी।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज के दिन आप दिन भर ख्याली पुलाव पकाएंगे आपकी कल्पनाएं असामान्य रहेंगी असंभव कार्यो को भी संभव करने की सोचेंगे। कार्य क्षेत्र पर भी मेहनत करने के मूड में नही रहेंगे बैठे बिठाये लाभ कमाने की मानसिकता के चलते सीमित लाभ से ही संतोष करना पड़ेगा। आज आपको व्यवसाय विस्तार के मार्गदर्शन मिलेंगे लेकिन किसी अभाव के कारण सम्भव नही हो सकेगा। नौकरी वाले लोगो को ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी जल्द ही इसका परिणाम सकारात्मक रूप में मिलेगा। परिवार के सभी सदस्यों में एक दूसरे से श्रेष्ठ बनने की होड़ लगेगी लेकिन वातावरण शांत ही रहेगा। कुछ समय के लिये शारीरक शिथिलता अनुभव होगी।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपके अधिकांश कार्य असमंजस की स्थिति के कारण लटके रहेंगे आज आप किसी की सहायता भी लेना पसंद नही करेंगे इसलिए कार्यो के पूर्ण होने की संभावना कम ही रहेगी फिर भी धन संबंधित परेशानी नही रहेगी। आर्थिक लाभ किसी ना किसी रूप में अवश्य होगा। आप किसी से भी मजाक कर लेंगे लेकिन किसी अन्य का आप सहन नही कर पाएंगे जिससे आपसी मन मुटाव होगा। कार्य व्यवसाय में परिश्रम का फल विलंब से मिलने के कारण निराश होंगे आपके बनते कार्यो में कोई विघ्न डाल सकता है। जल्द से किसी के ऊपर भरोसा न करें हित शत्रु प्रबल रहेंगे। घर का वातावरण शांत रहेगा।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज के दिन आपको पूर्व में किये गए सामाजिक एवं घरेलु कार्यो से मान-सम्मान मिलेगा। दिनचार्य आज थोड़ी अव्यवस्थित रहेगी फिर भी संतुष्ट रहेंगे। कार्य व्यवसाय अपेक्षा से थोड़ा मंदा रहेगा धन की आमद परिश्रम के बाद ही होगी। कार्य क्षेत्र पर अधूरे कार्यो को पूर्ण करने की शीघ्रता रहेगी। स्वभाव में गर्मी भी रहेगी फिर भी अकारण ही क्रोध नही करेंगे। नौकरी वालो का किसी से झगड़ा होने की संभावना है कोई भी ऐसा कार्य करने से बचे जिससे आपके ऊपर आरोप आये। पारिवारिक वातावरण संध्या बाद कि परिस्थिति दिन से बेहतर बनेगी। स्वास्थ्य में रक्त पित्त संबंधित विकार आ सकता है।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन भी लाभदायक बना है परन्तु आपकी आलसी प्रवृति के कारण होने वाले लाभ में कमी भी आ सकती है। दिन के आरंभ से ही प्रत्येक कार्य मे लापरवाही करेंगे जिस वजह से कार्य एक बार बिगड़ा तो आज सम्भलना मुश्किल होगा। मध्यान के समय परिस्थिति प्रतिकूल बनेगी लेकिन हिम्मत ना हारे आज नही तो कल मेहनत का फल आशाजनक मिलेगा। कार्य क्षेत्र पर सहयोगियों की कमी रहने से अधिकांश कार्यो में आत्मनिर्भर रहना पड़ेगा। धन लाभ आवश्यकता अनुसार हो जाएगा फिर भी कुछ कमी अखरेगी। परिजनों का प्रत्येक कार्यो में सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य को लेकर थोड़े आशंकित रह सकते है।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज के दिन परिस्थितियों में धीरे-धीरे सुधार आने लगेगा सेहत पूर्ण रूप से ठीक ना होने पर भी मजबूरी में कार्य करना पड़ेगा। आज आपके स्वभाव में जल्दबाजी रहेगी जिससे बनते हुए काम बिगड़ने की संभावना है। प्रत्येक कार्य को धैर्य से करें शीघ्र लाभ पाने के चक्कर मे लाभ की जगह हानि हो सकती है। मध्यान तक का समय लाभ की अपेक्षा ज्यादा मेहनत वाला रहेगा लेकिन निराश ना हो इसके बाद मेहनत फलती होगी आवश्यकता अनुसार धन कही ना कही से मिल ही जायेगा। धार्मिक कार्यो के प्रति आस्था बढ़ेगी देवदर्शन के अवसर मिलेंगे। घर के अस्त-व्यस्त माहौल मे भी संध्या बाद सुधार आएगा।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज आप दिन के आरंभ से ही किसी अधूरे कार्य को करने में जुट जाएंगे मध्यान तक इसमे सफल भी रहेंगे लेकिन आपके कार्यो में विघ्न डालने वाले भी मिलेंगे हर किसी की बातों में ना आये अन्यथा लाभ से वंचित रह जाएंगे। कार्य व्यवसाय में सामान्य लाभ होगा धन की आमद मध्यम रहेगी आज अन्य महत्त्वपूर्ण कार्य सरकारी अथवा कागजी कार्यो की रूपरेखा बना कर रखें निकट भविष्य में इनमे सफल होने की संभावना बनेगी। मित्र सहकर्मियों से वादा पूरा ना करने पर अनबन हो सकती है। परिवार में छूट-पुट कहासुनी के बाद शांति स्थापित होगी। धार्मिक क्षेत्र की लघु यात्रा होगी। आज थकान ज्यादा रहेगी।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️🙏राधे राधे🙏

*ऐसे कैसे चलेगा विपक्षियों*

यह तो पूछ लिया जाता है कि मोदीजी की बांग्लादेश के हिंदुओ पर होने वाले पाश्विक अत्याचार पर पर कुछ क्यों नही बोल रहे है (उनकी ट्वीट आ चुकी है; संसद में विदेश मंत्री का बयान भी है); लेकिन यह नहीं पूछते कि राहुल-ममता-अखिलेश-आतिशी इत्यादि का बयान किधर है। क्या विपक्ष का हिंदुओ के प्रति कोई उत्तरदायित्व नहीं है? क्यों नहीं विपक्ष मोदी सरकार को संसद में बांग्लादेश के हिंदुओ की रक्षा के विषय पर नहीं घेर रहा है?

बंग्लादेश के नये बने नेता के साथ कुछ समय पहले के इस चित्र से एक प्रश्न उठता है! क्या आपको वास्तव में लगता है कि भारत की किसी भी खुली कार्यवाई का विपक्ष समर्थन करेगा? वह विपक्ष जो राम मंदिर के विरोध एवं 370 के समर्थन में खड़ा है? क्या विपक्षी समर्थक सड़क पर हिंसा नहीं शुरू कर देंगे, जब सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान सीमा पर रहेगा? 

आप वक्फ कानून में संशोधन या समापन चाहते है, लेकिन लोक सभा में स्वयं भाजपा को बहुमत नहीं दिया और ऐसे दलों को अधिक सीट के साथ भेज दिया गया है जो वक्फ कानून में कोई बदलाव नहीं चाहते है। जो हिंदुओ पर होने वाली हिंसा को किसी ना किसी बहाने डिफेंड कर रहे है?

बुद्धिपिशाच समझा रहे है कि उन हिंदुओ एवं मुसलमानो पर हमला किया गया है जो शेख हसीना के समर्थक थे? लेकिन फिर केवल मंदिर ही जलाने एवं तोड़-फोड़ के समाचार क्यों सामने आ रहे है? शेख हसीना के नॉन-हिन्दू समर्थको के कितने पूजास्थलों को ऐसी हिंसा का सामना करना पड़ा?

ऐसे कैसे चलेगा?

*आज बांग्लादेश का कोई हिंदू टैक्स के लिए:- परेशान नहीं है,*

*महंगाई के लिए:- परेशान नहीं है,*

*बेरोजगारी के लिए:- परेशान नहीं है,*

*फ्री बिजली पानी के लिए:- परेशान नहीं है,*

*गटर और सड़क के लिए:- परेशान नहीं है,*

*जात-पात के लिए:- परेशान नहीं है,*

*ऊंच-नीच के लिए:- परेशान नहीं है,*

*अमिर गरीब के लिए:- परेशान नहीं है,*

*किसी भी अन्य सुविधाओं के लिए परेशान नहीं है।*

*आज वो परेशान है तो सिर्फ अपना:- जान बचाने के लिए !!😭*

*आज वो परेशान है तो सिर्फ अपने:- बच्चों की जान बचाने के लिए !!😭*

*आज वो परेशान है तो सिर्फ अपने:- घर की महिलाओं की इज्जत बचाने के लिए !!😭*

 *भारत के हिन्दुओं कुछ समझ में आ रहा है या अब भी खटाखट के इंतजार हैं..???*

*और यदि हो भी तो मात्र 10 साल और इंतजार करो फिर तुम्हे, तुम्हारे ही देश में तुम्हारे ही लोग काटेंगे:- फिर याद सब-कुछ आएगा !!🤦‍♂️*

*वो अपनी जात नाही बता रहा है:- लेकिन हिन्दुओं को जात-पात में बांट कर जाति जनगणना कराने के लिए तैयार बैठा हुआ है.*

*फूट डालो और राज करो..🐷*

_*जागो जागो देश वासियों जागो !!👁️💪*_

*फिर भी समझ में नहीं आ रहा है, तो इंतजार करो:- खटा_खट खटाखट खटा_खट का ।*

*बीबीसी के विख्यात पत्रकार मार्क टुली नें लिखा है, कि “मोदी इस देश के उस बडे बरगद के दरख़्त को उखाड़ कर फेंकने में लगा है, जिसमें वर्षों से विषैले कीड़े लगे हुए हैं ! इसके लिए उन्हे लगातार महासंघर्ष करना पड़ रहा है !”*

   *मोदी की गलती यह रही कि देश में छुपे सारे जहरीले नागों के बिलों में एक साथ हाथ डाल दिया । एसा करने से सभी ज़हरीले नाग फुफकारते हुए बाहर आ गए हैं।*

*भारत को बर्बाद करने के लिए कांग्रेस, ने यह वामपंथ, जेहादी, नक्सली, मिशनरी सहित हर तरह के नागों को अपनें पास छुपाए रखा था।*

*ये तो 2014 में मोदी सत्ता में आ गये और इन जहरीले नागों को पुरे देश से परिचित करा दिया और इन्हें बेनकाब कर दिया, वरना ये जहरीले नाग आनें वाले समय में इस भारत भूमि और जातिवाद में बंटे हुए हिन्दूओं को इन ज़हरीले नागों ने निगल जाना था और हमारी आनें वाली पीढ़ियों के पास सिवाय रोने, बिलखने के इलावा कुछ नही बचना था।*

   *लेकिन यह ज़हरीले नाग अभी भी कुछ बँटे हुए हिंदूयों को अपनी तरफ़ खिंच लेने में कामयाब हो जाते है। इस लिए मोदी को अभी बहुत संघर्ष करना होगा और मोदी संघर्ष कर भी रहा है । परन्तु इस देश वासियों को खासकर हिन्दुओं को मोदी के साथ डट कर खड़ा रहना होगा*

   *क्योंकि मोदी नें ये जंग अपनें लिये नहीं, बल्कि यह हमारे देशवासी बच्चों, आनें वाली पीढियों और भारत के उज्जवल भविष्य के लिए छेड़ी है।*

    *कृपया जनहित में यह आगे भेज कर अन्य देशवासियों को भी जगानें का काम करें !!*

Read to feed unknown knowledgeable janta:

आओ आज उस सिस्टम का ही पोस्टमार्टम करते हैं….

सिस्टम किस कदर विनेश फोगाट पर मेहरबान रहा है, चलो पढ़ो आज इस सिस्टम की काली करतूतें…!

मध्यप्रदेश के सुदूर इलाके की एक महिला पहलवान शिवानी 50 किलो वर्ग की राष्ट्रीय चैम्पियन है, जिसने ओलंपिक में जाने के लिए 50 किलो वर्ग के सारे ट्रायल भी जीते थे लेकिन वो 50 किलो वर्ग में ओलंपिक नहीं भेजी गई।

53 किलो वर्ग में महिला पहलवान अंतिम पंघाल ने सभी ट्रायल मैच जीते लेकिन उसे ओलंपिक के लिए चयन नहीं किया और स्टैंडबाय पर रखा। उसे स्टैंडबाय इसलिए रखा क्योंकि पिछले 8 साल से 53 किलो वर्ग में विनेश जा रही थी इसलिए सिस्टम ने विनेश को ही ओलंपिक भेजना चाह रहा था।

सभी तरह के ट्रायल अंतिम पंघाल ने जीते और सिस्टम ने चयन किया विनेश फोगाट का….! देखो कितना मेहरबान सिस्टम है।
यह सिस्टम विनेश पर इतना मेहरबान था कि ट्रायल जीते अंतिम पंघाल ने और विनेश को ओलंपिक में भेजने के लिए तैयार हो गया….! वही सिस्टम जो बिना ट्रायल खेले पहले भी विनेश फोगाट को अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भेज रहा था।

जब सिस्टम ने विनेश को इतनी वरीयता दी तो इस सिस्टम की मेहरबानी से खिन्न होकर अंतिम पंघाल इस सिस्टम से लड़ने कोर्ट चली गई और कोर्ट से जीतकर 53 किलो वर्ग में अपना स्थान पाया।

कोर्ट के आदेश से 53 किलो वर्ग में अंतिम पंघाल ने अपना स्थान बना लिया। 53 किलो वर्ग में स्थान नहीं बनने के बाद विनेश ने 50 किलो वर्ग से ओलंपिक में जाना तय किया जो कि उसकी कैटेगरी ही नहीं थी।

अब सिस्टम विनेश पर मेहरबान था तो 50 किलो वर्ग की राष्ट्रीय चैम्पियन रेसलर शिवानी जो मध्यप्रदेश के सुदूर क्षेत्र से आती है जिसने सभी ओलंपिक ट्रायल भी जीत लिए थे लेकिन उसकी जगह विनेश फोगाट का चयन कर लिया गया।

यहाँ शिवानी को ना सिस्टम का पता था ना कोर्ट का क्योंकि वो हरियाणा NCR की ऊंची लॉबी की रहने वाली नहीं थी वो ठहरी मध्यप्रदेश के सुदूर आदिवासी क्षेत्र की, ना उसको शोषण के प्रपंच पता थे ना सड़कों पर प्रपंच करना आता था, ना ही उसके पीछे कोई लॉबी खड़ी थी।

तो इस तरह से शिवानी के लात मारकर 50 किलो वर्ग केटेगरी ओलंपिक में चयन विनेश फोगाट का किया गया।

लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था! किसी को उम्मीद नहीं थी कि इस पूरे सिस्टम पर नियति पहलवान बनकर ही टूट पड़ने वाली है और विनेश फोगाट की पीठ पर अपनी कोहनी गाड़कर उसे डिस्क्वालिफाई करने जा रही है।

ये है सिस्टम….! वो बेहूदा भद्दा मेहरबान सिस्टम….विनेश फोगाट के फाइनल में पहुंचने और पदक सिक्योर होते ही जिस सिस्टम के लिए प्रचारित ऐसे किया गया की विनेश फोगाट सिस्टम से लड़कर पदक तक पहुंच गई है…..हकीकत में तो वो फाइनल नहीं बल्कि ओलंपिक में ही सिस्टम की मेहरबानी से गई थी वरना वहाँ 50 किलो वर्ग में जाने की हकदार एकमात्र पहलवान “शिवानी” ही थी।

रेसलर के चयन में साफ साफ क्षेत्रवाद हो रहा है, राष्ट्र को ध्यान में रखकर देखें तो दूसरे राज्यों के पहलवानों का हक और मेहनत मारी कुचली घसीटी जा रही है, और स्थानीय स्तर पर देखें तो फोगाट परिवार हरियाणा के दूसरे पहलवानों का हक और मेहनत मार रहा है।

सिस्टम से तो अंतिम पंघाल लड़कर ओलंपिक में पहुंची है, और शिवानी की मौत सिस्टम से बिना लड़े ही हुई है।

जाति में ज्यादा इंटरेस्ट है तो जाते जाते एक बात और बता दूँ की अंतिम पंघाल भी “जाट” जाति की ही थी जिसका हक मारकर विनेश 53 किलो वर्ग में ओलंपिक जाने वाली थी लेकिन अंतिम पंघाल कोर्ट पहुंच गई थी।

विनेश फोगाट पर मेहरबान सिस्टम की ये बेहूदा भद्दी फूहड़ काली सच्चाई विनेश फोगाट के फाइनल में पहुंचने के बाद अयोग्य करार दे दिए जाने से उठी सहानुभूति और वाहवाही की लहर के नीचे दब गई है।

योगेश्वर दत्त सिर्फ़ दुनिया के विख्यात पहलवान ही नहीं बल्कि बेहतरीन, नेक दिल और शानदार इंसान भी हैं

बात तब की है जब योगेश्वर दत्त 2012 लंदन खेलों में 60 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती में कांस्य पदक जीते थे, उन्हें रूसी पहलवान बेसिक कुदुखोव से हार मिली थी

बाद में कुदुखोव डोपिंग टेस्ट में फैल हो गए थे, जिससे योगेश्वर दत्त का पदक रजत में अपडेट किया जाना था लेकिन कुदुखोव की मौत हो चुकी थी

तब सिल्वर मेडल को लेने से मना करते हुए योगेश्वर दत्त ने कहा था कि “यदि संभव है तो ये मेडल उन्हीं के पास रहने दिया जाए, उनके परिवार के लिए भी सम्मानपूर्ण होगा”

“मेरे लिए मानवीय संवेदना सर्वोपरि है”

एक तरफ ऐसे भी खिलाड़ी है जो अपने ताकत व सीनियर होने का नाजायज फायदा उठा कर गलत तरीके से ट्रायल क्वालीफाई करके ओलम्पिक में जाते है, किसी जूनियर बच्चे का हक मारकर, उसका कैरियर तबाह करके

वही योगेश्वर दत्त जी जैसे खिलाड़ी भी हैं जो आज जब खेलों में नैतिकता की बात होती है तो भारत को गर्वित करते हैं

योगेश्वर दत्त जैसे खिलाड़ी दुनिया में विरले ही होते हैं जिनके लिए मानवीय मूल्य, संस्कार और संवेदना सर्वोपरि है न कि कोई तमगा।