मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर उत्तराखंड की चार अहम सड़क परियोजनाओं को मंजूरी देने का अनुरोध किया। करीब 4100 करोड़ रुपये की इन परियोजनाओं का उद्देश्य राज्य में कनेक्टिविटी मजबूत करना, पहाड़ी क्षेत्रों में सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करना और पर्यटन व आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है। धामी ने कहा कि इन सड़कों से सीमांत और दूरस्थ इलाकों को भी बेहतर सुविधा मिलेगी।
https://www.facebook.com/share/1D2ALtZj3T/
हरिद्वार को ‘सनातन पवित्र नगरी’ घोषित करने पर धामी सरकार में मंथन तेज है। गैर-हिंदुओं के प्रवेश को लेकर संभावित प्रतिबंध पर भी विचार किया जा रहा है, क्योंकि हिन्दू विरोधियों द्वारा सनानार्थियों की वीडियो क्लिप भी बना रहे हैं और चोरी की घटनायें भी बढ रही है। यद्यपि सरकार का कहना है कि सभी कानूनी और संवैधानिक पहलुओं पर विचार के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। अरे सरकार हमारा कहना है समूचे उत्तराखंड को एक देवभूमि अधिसूचित किया जाय। सभी पुराणों में देवभूमि की महिमा लिखी है, सरकारी कागजों में उत्तराखंड को देवभूमि कब अधिसूचित करोगे?
*देहरादून 05 जनवरी, 2025 (सू. ब्यूरो)*
मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने सोमवार को सचिवालय में जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। इस अवसर पर जनपद स्तर पर पुराने समय से लंबित प्रकरणों पर सम्बन्धित विभागीय सचिवों के चर्चा कर विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
इसके साथ ही मुख्य सचिव ने उत्तराखण्ड गवर्नमेंट एसेट मैनेजमेंट सिस्टम पर सभी विभागों को अपनी संपत्तियों को मैप करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागीय सचिवों और विभागाध्यक्षों को 31 मार्च, 2026 तक सभी विभागों के अंतर्गत सरकारी संपत्तियों की मैपिंग कराए जाने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव द्वारा स्वास्थ्य विभाग को खराब एवं जर्जर हो चुकी 108 एवं विभागीय एम्बुलेंसों को शीघ्र बदले जाने के निर्देश दिए गए।
मुख्य सचिव ने एग्री स्टैक के अंतर्गत अंश निर्धारण, डिजिटल क्रॉप सर्वे और किसानों के पंजीकरण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस दिशा में कुछ जनपदों द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया गया है, जबकि कुछ जनपदों को काफी मेहनत करने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव विधायी श्री धनंजय चतुर्वेदी, सचिव श्री शैलेश बगौली, श्री नितेश कुमार झा, डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा, श्री चंद्रेश कुमार यादव, श्री दीपक रावत, श्री विनय शंकर पाण्डेय, श्री विनोद कुमार सुमन, श्री रणवीर सिंह चौहान एवं श्री धीराज सिंह गर्ब्याल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं जनपदों से जिलाधिकारी उपस्थित थे।
*सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें..*
*06 – जनवरी –
*1* ‘मैं निर्दोष हूं, आज भी वेनेजुएला का राष्ट्रपति’, US कोर्ट में नार्को-टेररिज्म के आरोपों से मादुरो का इनकार
*2* वायु प्रदूषण पर बात करते हुए बीजेपी नेता मेनका गांधी ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने दिवाली, दशहरा आदि में रोशनी से प्रदूषण और सांस लेने में दिक्कत आने की बात कही साथ ही उन्होंने बड़ा बयान देते हुए पटाखे जलाने वाले लोगों को देश द्रोही करार दे दिया!
*3* क्या फिर से एक होगा गांधी परिवार? राहुल-प्रियंका के साथ आएंगे वरुण गांधी? क्या कांग्रेस में शामिल होंगे वरुण गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा ने हाल ही में बीजेपी के पूर्व सांसद वरुण गांधी से मुलाकात की है, जिसको लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। फिलहाल, इस मुलाकात को लेकर कांग्रेस और वरुण गांधी की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
*4* खबरों के मुताबिक, वरुण और प्रियंका गांधी शुरुआत से ही एक-दूसरे के करीबी रहे हैं। अलग विचारधारा के बावजूद भाई-बहन के बीच हमेशा से पारिवारिक मामलों पर बात होती रहती थी। हालांकि, अब दोनों के बीच राजनीतिक मामलों पर भी बात होने लगी है।
*5* शशि थरूर बोले- मैं कभी पार्टी लाइन से नहीं भटका, 17 साल से कांग्रेस में हूं, सभी से अच्छे संबंध, लोग मेरी पूरी पोस्ट नहीं पढ़ते
*6* आज मंगलवार को सिद्धारमैया बतौर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सबसे ज्यादा समय तक सेवा देने वाले मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। ऐसे में उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने उन्हें बधाई दी है। शिवकुमार ने इसे गर्व और खुशी का क्षण बताते हुए कहा कि यह खुशी का क्षण है, मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।
*7* कर्नाटक में कांग्रेस MLC ने BJP विधायक को मुक्का मारा, मीटिंग में जमीन के कब्जे को लेकर गाली-गलौज, मंत्री ने मामला शांत कराया
*8* महाराष्ट्र के जलगांव जिले के शेंदुरसनी ग्राम पंचायत से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। बता दें कि गांव की आबादी कुल 1300 ही है लेकिन जन्म और मृत्यु से जुड़े करीब 27,000 प्रमाणपत्र जारी कर दिए गए। वहीं इस खुलासे के बाद सरकार ने इसकी जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है।
*9* उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के द्वारा ठाणे में रोडशो के दौरान दिया गया बयान भी खूब चर्चा में है। बता दें कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को अपने गृह जिले ठाणे में आयोजित रोडशो के दौरान वोटरों को चेतावनी भरे शब्दों में एक बयान दिया था। उन्होंने कहा कि ‘वोट डालते समय कोई गड़बड़ी न करें, वरना हम पैसे बांटते समय गड़बड़ी करेंगे’।
*10* पुणे नगर निगम चुनाव से पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एनसीपी प्रमुख अजित पवार के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के काम पर सवाल उठाने वालों को पहले खुद को आईने में देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पुणे के लिए ठोस विकास योजनाएं बनाई हैं और पिछले पांच वर्षों में हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू की गई हैं
*11* दिल्ली विधानसभा-AAP के 4 विधायक 3 दिन के लिए सस्पेंड, शीतकालीन सत्र के पहले दिन LG के भाषण में हंगामा; AAP का प्रदूषण को लेकर प्रदर्शन
*12* ममता का आरोप- चुनाव आयोग वॉट्सऐप पर चलाया जा रहा, बोलीं- SIR के दौरान मौतों के मामले में कोर्ट जाएंगे; मैं ट्रेंड वकील, खुद पैरवी करूंगी
*13* मोहम्मद शमी को चुनाव आयोग का नोटिस, SIR फॉर्म में गड़बड़ियां मिलीं; यूपी में जन्मे क्रिकेटर और उनके भाई पश्चिम बंगाल में वोटर
*14* दिल्ली में युवक ने मां और भाई-बहन का मर्डर किया, लड्डू में धतूरे के बीज मिलाकर खिलाए, फिर मफलर से गला घोंटा; थाने में सरेंडर
*15* बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या, पत्रकार राणा प्रताप को बदमाशों ने मारी गोली; 18 दिन में 5 हिंदुओं का मर्डर
*16* अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस के घर पर हमला, खिड़कियां टूटीं; हिरासत में संदिग्ध आरोपी
*17* वैभव सूर्यवंशी की 19 बॉल पर फिफ्टी, 10 छक्कों के सहारे 68 रन बनाए; साउथ अफ्रीका अंडर-19 को 2 विकेट से हराया
*18* सरकारी कंपनी BCCL का IPO 9 जनवरी को खुलेगा, एक शेयर की कीमत ₹23; कम से कम ₹13,800 का निवेश करना होगा
UP Police की एक और तगड़ी सफलता …!
लड़की से सामूहिक दरिंदगी की वारदात करने के बाद फरार आजम खान उर्फ तालिब को पुलिस ने मार गिराया..!
पूरे एक लाख रुपये का इनामी था आजम खान
यूपी के #सुल्तानपुर में सोमवार भोर में एनकाउंटर
लंभुआ थाने की पुलिस को खबर मिली कि फरार आजम
फिर किसी वारदात की फिराक में है। इसके बाद पुलिस
ने लंभुआ के दियरा पुल पर घेराबंदी की।
बाइक से आता दिखने पर पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन आजम ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। फिर पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की तो गोली खाकर गिर गया।
पुलिस उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जा रही थी, लेकिन
रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया …!
अपराधी का विवरण
नाम: आजम खां उर्फ तालिब
उम्र: 26 वर्ष
निवासी: फरधान थाना क्षेत्र, लखीमपुर खीरी
इनाम: एक लाख रुपये
अपराधिक इतिहास: आजम पर गैंगरेप समेत कुल 17 आपराधिक मामले दर्ज थे। ये सभी मुकदमे लखीमपुर खीरी और गोला में दर्ज हैं। वह लंबे समय से फरार चल रहा था।
Well Done 🙂 UP Police
अपराधियों का सफाया होना चाहिए न प्रदेश से।
*सकट चौथ 2026 व्रत का महत्त्व और चंद्रमा निकलने का समय*
सकट चौथ एक महत्वपूर्ण हिन्दू पर्व है जिसमे विवाहित महिलाएं उपवास रखती है। इस उपवास को माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन किया जाता है। इसे ‘तिल चौथ’ या ‘माहि चौथ’ भी कहा जाता है। सकट का अर्थ होता है अपभ्रंश। माना जाता है इस दिन श्री गणेश ने देवताओं की मदद कर उनके संकट को दूर किया था। जिसके बाद भगवान शिव ने गणेश जी को आशीर्वाद दिया था की आज से दिन को लोग संकट मोचन के रूप में मनाएं। जो भी व्यक्ति इस दिन व्रत करेगा, उसके सभी संकट इस व्रत के प्रभाव से दूर हो जाएंगे। ‘वक्रतुण्डी चतुर्थी’, ‘माही चौथ’ और ‘तिलकुटा चौथ’ भी इसी पर्व के अन्य नाम है।
इस दिन विद्या बुद्धि, संकट हरण श्री गणेश तथा चंद्र देव का पूजन किया जाता है। यह व्रत संकटों को दूर करने और दुखों को दूर करने वाला होता है। यह उपवास रखने से व्रती की सभी इच्छाएं सम्पूर्ण हो जाती है।
*महत्व
सकट चौथ का उपवास श्री गणेश के पूजन और उनके ध्यान के लिए किया जाता है। इस दिन उनके पूजन का विशेष महत्व होता है। इस पर्व को उत्तर भारत में बड़े विशवास और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। ये व्रत माताएं अपने पुत्रों के जीवन और उनकी खुशियों के लिए रखती है।
*सकट माता मंदिर
राजस्थान में एक गाँव है जिसे सकट गाँव कहा जाता है यहाँ देव सकट का एक प्राचीन मंदिर है। यहाँ मौजूद मूर्ति संकट चौथ माता की है। यह मंदिर अलवर से 60 किमी है जबकि जयपुर से 150 किमी है। इस मंदिर में जाकर आप देवी सकट के बारे में सभी जानकारियां ले सकते है।
*2026 में सकट चौथ मुहूर्त व्रत
*वर्ष 2026 में सकट चौथ व्रत 6 जनवरी 2026, मंगलवार के दिन मनाई जाएगी।*
*सकट चौथ पूजा समय*
*सकट चौथ के दिन चंद्रमा निकलने का समय = 20:35 *
*चतुर्थी तिथि = 6 जनवरी 2026 मंगलवार 11:18 बजे प्रारंभ होगी।*
*चतुर्थी तिथि = 7 जनवरी 2026, बुधवार 10:29 बजे समाप्त होगी।*
जैसे की हमने आपको पहले बताया की इस दिन भगवान गणेश का भी पूजन किया जाता है और साथ में सकट माता के पूजन का भी विधान है।
राहु ग्रहों में बहुत बलशाली है इसको महाबलशाली बोला है,जिसने अमृत चख लिया हो वह आम तो नहीं हो सकता। स्वर्भानु की कथा जरूर पढ़िएगा।
सूर्य हर ग्रह के दोष काट सकता है परन्तु राहु वह चीज है जो सूर्य को तक ग्रहण लगा देता है।
अभी हम ये जो इंटरनेट ,सोशल मीडिया में जुड़े है ये भी राहु है। जो आंखों से ओझल हो परंतु अस्तित्व में गतिमान हो वही तो राहु है।
ये केतु जैसे confuse ग्रह नहीं क्योंकि सिर इसके पास है और ये बुद्धि को खूंखार razor sharp बना देता है। सप्तऋषि एक कुंडली में पंचम के राहु को कहते है इसका बच्चा बहुत तेज़ होगा । यही तो राहु है।
राहु की कल्पना ऐसे चोर से करें जो तब पकड़ में आएं जब उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता । राहु ही राजनीति है चाहे उसका काला धन हो या साम दाम करके काम निकलवाना हो।
संज्ञा इसको चांडाल की दी है परन्तु ये राजा है। ये एक ऐसा ग्रह है जिसको ऐसा व्यक्ति समझिए जो बस काम निकालने तक आपका सगा है उसके बाद आप अपने रास्ते ये अपने रास्ते। इससे प्रभावित व्यक्ति आंखें दाएं बाएं तेज करता है ।
ये शनि बुध शुक्र को मित्र कहता है परन्तु उनके साथ युति में आ जाए तो उन्हें भी नहीं बक्शता। राहु और केतु को अगर पौराणिक कथाओं या सिर्फ राहु केतु की तरह समझेंगे तो गलती हो जाएगी ।
इनकी आत्मा तो हमेशा से असुरी ही है परन्तु ये शरीर उसका धारण करते हैं जैसे इनका राशि स्वामी बैठा हो।
राहु से षष्ठ भाव परेशानी में हो सकता है।
राहु ऐसा फल करेगा ये करेगा वो करेगा उसके स्वभाव में न जाएं । इनको शरीर चाहिए होता है जो इन्हें मिलता है इनके dispositor से। अर्थात राहु जहां बैठा है उस भाव के मालिक के क्या हाल है , जैसा वह है बस वैसा ही राहु ढांचा ले लेगा । मैने आपको लघु पराशरी का सूत्र आसानी से समझा दिया।
वरना सोचिए पंचम स्थान देवता का है राहु कहां म्लेच्छ, चांडाल उसे पंचम में तो भ्रष्ट कर देना चाहिए परन्तु फिर भी जातक पूजा करता होगा।
यही तो इसकी माया है , जैसा उसका राशि स्वामी वैसा ये रूप बदलेगा । वरना लोग कहते रहेंगे आपका राहु सप्तम में है आपका तलाक़ होगा। क्यों होगा भाई ! जरा उसके मालिक को तो देखो वह अगर राजयोग में हो गया तो नंबर वन जोड़ी बना देगा । राहु को अकेला विश्लेषण किया तो मारे जाएंगे ,उसका राशि स्वामी कैसा है ये देखो ओर राहु जिस ग्रह के नवांश में है असल में राहु अंदर से वैसा है। मान लो किसी के तीसरे में राहु है ,अब लोग कहेंगे यहां तो इसकी तारीफ करी है परन्तु जातक निकला भगौड़ा। क्यों ? क्योंकि तीसरे का स्वामी कमजोर बैठा है। अब वह माया करेगा बाहर से बलशाली दिखेगा अंदर से डरपोक । आडंबर ही तो राहु है ,दिखावा ही राहु है। अब कोई कहता है ये गुरु से कंट्रोल होता है कोई मंगल से कोई किसी से । परन्तु माता के प्रेम और आक्रोश दोनों तीव्र होते है । महर्षि पराशर ने इसे मां दुर्गा से संतुलित होते हुए बोला है। ये जब भी अटैक करेगा बुद्धि भ्रमित कर देगा । जैसे सट्टे में लालच से करोड़ों गवां दिए। राहु बुध की राशियों में क्यों आराम करता है क्योंकि वहां से ये बुध की चतुरई हासिल कर लेता है। मिथुन या कन्या का राहु चोरी भी करे तो पकड़ में न ही आए जबकि बृहस्पति तो ठहरे गुरु तो गुरु की राशि में राहु पकड़ा जाएगा । ये शनि की छाया है , मलीनता इसका भी अवगुण है । गुरु के साथ बैठकर सांस अपवित्र कर दे। सूर्य के साथ बैठकर आत्म , चन्द्र के साथ मन, शुक्र के साथ चैन।
एक बार मैने एक आर्युवैदिक ग्रंथ में पढ़ा था ये राहु नाड़ी शोधन ,ऐसे प्राणायाम से सही होता है जिसमें प्राणवायु शुद्ध हो जाएं । दिमाग में असर करेगा तो भ्रामरी कर लो , नाड़ी शोधन कर लो,अनुलोम विलोम कर लो। फूल में आकड़े का फूल और काला तिल भोलेनाथ को दान से नियंत्रित रहता है।
जब भी घर ,बिस्तर ,ऑफिस ,डेस्क ,शरीर ,वस्त्र , कुछ भी मलिन हो रहे है गंदे रहते है वहां राहु है। शनि राहु अर्थात कबाड़ का बिजनेस । इसलिए इससे बचने का तरीका है स्वच्छ रहो ,साफ सुथरे रहो इसको बैठने की जगह नहीं मिलेगी। राहु पागल करता है और केतु डिप्रेशन ।।
जितने भी ऑनलाइन स्कैमर होते हैं , फ्रॉड करते हैं , फर्जी तौर तरीके , 🆔 इनका सहारा लेते हैं , ये सब राहु है । जो है नहीं पर है।
