साल का पहला सूर्य ग्रहण आज दिनांक 21 जून 2020 रविवार आषाढ कृष्ण पक्ष अमावस्या को खग्रास सूर्य ग्रहण दिखा। यह भारत में यह सूर्य ग्रहण प्रातः 10 बजकर 24 मिनट से लेकर दोपहर 1 बजकर 48 मिनट तक दिखाई दिया, पूरे ग्रहण का कुल समय 3 घण्टे 24 मिनट का रहा, सूर्य ग्रहण का सूतक 12 घण्टे पूर्व प्रारंभ हो जाता है, भारत में सूर्य ग्रहण का सूतक 20 जून 2020 शनिवार को रात्रि 10 बजकर 24 मिन्ट से प्रारंभ हो गया था, ग्रहण के सूतक मैं बालक,वृद्ध, और बीमार लोगो को छोड़कर शेष सभी को सूतक मैं भोजन आदि निषेध होता है,
ग्रहण का स्पर्श-प्रातः 10 बजकर 24 मिनट
ग्रहण का मध्य समय दोपहर 12 बजकर 5 मिनट रहा।
ग्रहण का मोक्ष समय दोपहर 1 बजकर 48 मिंट रहा। सम्पूर्ण ग्रहण का काल होगा- 3 घण्टे 24 मिंट का। लखनऊ मैं ग्रहण सुबह 10 बजकर 25 मिंट से दोपहर 1 बजकर 54 मिंट रहा