देवाल – बमोटिया तोक के ग्रामीणों ने की  पोलिंग बूथ बनाने की मांग 

रिपोर्ट – संदीप …

चमोली की थराली विधानसभा में 28 मई को उपचुनाव होना है I लेकिन यहाँ यहां का एक गांव ऐसा भी है  जहां लोग आज भी 7 किलोमीटर पैदल चलकर वोट डालने जाते हैं I  अब ग्रामीणों ने  अपने ही गांव में  पोलिंग बूथ बनाए जाने की मांग की है  I  बता दें  देवाल से लगभग 15 किलोमीटर दूर और पोलिंग बूथ राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेराधार से लगभग  7 किलोमीटर की पैदल दूरी पर स्थित है I ग्रामीणों का कहना हैं की   पोलिंग बूथ  हमारे गाँव से  लगभग 7 किलोमीटर दूर होने के कारण हम लोग अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पा रहे हैंI बता दे बमोटिया तोक में 67 अनुसूचित जाति के परिवार रहते हैं जिसमें लगभग 150 से ज्यादा  मतदाता है  I पोलिंग बूथ दूर होने के साथ  जंगल का रास्ता होने के कारण वे लोग अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं I ग्रामीण सुजान राम  का कहना है कि 28 मई को थराली विधानसभा का उपचुनाव होना हैI हम लोग भी अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहते हैं I हमारी सरकार से गुजारिश है कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय बमोटिया  में पोलिंग बूथ बनाया जाय ताकि  हम सब ग्रामीण अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके I  वही ग्राम प्रधान हेमराम का कहना है कि हमने पहले भी अधिकारियों से इस बारे में बात की है ,लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं कीI बमोटिया ,   बेराधार गाँव से 7 किलोमीटर पैदल दुरी पर बसा है I पैदल दूरी होने की वजह से यहाँ कोई भी अधिकरी हमारी समस्या सुनने नही आता I बमोटिया तोक के  ग्रामीणों ने शासन से पोलिंग बूथ बनाने की मांग की है I