प्रसार भारती के देहरादून दूरदर्शन केंद्र में तैनात तीन प्रोडक्शन सहायकों को कार्यालय में बैठ कर शराब पीने के मामले में निलंबित कर दिया गया है। तीनों का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद महानिदेशालय स्तर से इस आशय की कार्रवाई की गई है। आज मामले की विस्तृत जांच के लिए नई दिल्ली से तीन अधिकारियों की टीम भी देहरादून दूरदर्शन केंद्र पहुंच रही है।
सूत्रों के अनुसार पूरा मामला पीएमओ तक के संज्ञान में आने के बाद संबंधित मंत्रालय और प्रसार भारती मुख्यालय में भी हड़कंप मच गया। आनन-फानन में महानिदेशालय के अफसरों की बैठक के बाद निलंबन आदेश जारी कर दिए गए। बताया जा रहा है कि निलंबन आदेश बीती मंगलवार की सुबह ही फैक्स के जरिये देहरादून केंद्र पहुंचने के बाद तीनों को थमा दिए गए थे।
गौरतलब है कि तीनों का कार्यालय में बैठ कर शराब पीते हुए स्टिंग किया गया है। पूरा मामला केंद्र की अंदरूनी राजनीति से जुड़ा बताया जा रहा है और स्टिंग के पीछे भी केंद्र में पूर्व में कार्य कर चुके कुछेक लोगों की संलिप्तता बताई जा रही है। जो वीडियो वायरल हुआ है, वो कई दिन पुराना बताया जा रहा है, जिसे होली के आसपास वायरल किया गया।
इस पूरे घटनाक्रम का सबसे गंभीर पहलू यह रहा कि कार्यालय की जिस टेबल पर शराब पी जा रही है, उस पर राष्ट्रीय ध्वज भी रखा है। इस बीच मामले की गंभीरता को देखते हुए देहरादून दूरदर्शन केंद्र में अधिकारियों की टेबल पर राष्ट्रीय ध्वज प्रदर्शित करने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गयी है। जिन अधिकारियों ने टेबल पर तिरंगा लगाया हुआ है, उनसे भी इन्हें तत्काल हटा लेने को कहा गया है। केंद्र के ऑफिस प्रमुख एस.एस. गोयल की और से इस आशय का निर्देश जारी किया गया है।