दो कारों की आमने-सामने की भिड़ंत, महिला की मौत, 3 घायल

बुधवार को दो कारों की हरिद्वार-नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर आमने-सामने की भिड़ंत में कैंट, देहरादून निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरी कार में सवार देहरादून के ही तीन लोग घायल हो गए। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारों के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए 108 सेवा की मदद से जिला अस्पताल भेजा।

कैंट निवासी सुशील पुत्र चमन अपनी कार से कोटद्वार से हरिद्वार की ओर आ रहे थे। तभी हरिद्वार से आ रही एक कार से उनकी आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। कोटद्वार से आ रही कार में सवार शशि बर्थवाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरी गाड़ी में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। एसओ श्यामपुर प्रदीप मिश्रा के अनुसार शशि बर्थवाल (45) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अमित, सनी कुमार और पवन गुप्ता निवासी धरासु रोड, देहरादून गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है।