रविवार को दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर बाइक को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि युवक घायल हो गया। घटनास्थल से आरोपी बस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। बस को पुलिस ने सीज कर दिया है। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी गांव निवासी विशाल चावमंडी रुड़की निवासी बुआ रविता उर्फ इंद्रेश को लेकर बाइक से मुजफ्फरनगर के बधाईकलां गांव स्थित रिश्तेदारी में जा रहा था। रुड़की से आगे मंगलौर क्षेत्र में विशाल की बाइक गोदावरी होटल के पास पहुंची तो सामने से आ रही लोनी डिपो की बस ने ओवरटेक के चक्कर में बाइक को टक्कर मार दी। रविता टक्कर लगते ही उछलकर सड़क पर गिर पड़ी और बस के पिछले पहिये में आ गई। हादसे में महिला की मौत हो गई। जबकि बाइक चालक विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया।
ग्रामीणों को मौके पर पहुंचता देख आरोपी चालक बस छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि बस के पहिये के नीचे आकर महिला का सिर क्षत-विक्षत हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बस को सीज कर दिया है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है। पुलिस ने घायल विशाल के चचेरे भाई नितेश की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।