विशेष जांच दल (एसआईटी) को छात्रा से दुष्कर्म और उसकी मां के अपहरण के मामले में मध्य प्रदेश के अटेर से कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे के खिलाफ पुख्ता सबूत मिल गए हैं। मेडिकल रिपोर्ट में छात्रा के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है, वहीं गवाहों के बयान में पीड़िता की मां के अपहरण की पुष्टि हुई है। इस मामले में विधायक कटारे की गिरफ्तारी जल्द हो सकती है। गिरफ्तारी से पहले एसआईटी विधायक कटारे और पीड़िता के मोबाइल कॉल रिकार्ड की रिपोर्ट को और देखना चाहती है, ताकि उसकी भूमिका पर सवाल खड़ा नहीं हो सके। वह इन कॉल रिकार्ड और मोबाइल लोकेशन के जरिए यह देखेगी कि पीड़िता और उसकी मां जिस तारीख को दुष्कर्म और अपहरण की घटना बता रही है, तब विधायक घटना स्थल पर मौजूद थे या नहीं। मां के अपहरण के मामले में गवाहों के बयान में पहले ही इसकी पुष्टि हो चुकी है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पीड़ित छात्रा ने पत्र लिखा है। जिसमें छात्रा ने गुजारिश की है कि वे उसकी जिंदगी बर्बाद करने वाले विधायक कटारे का साथ नहीं दें। शनिवार को मीडिया से रूबरू होकर उसने यह चेतावनी भी दी कि सिंधिया ही नहीं, पूरी कांग्रेस एक हो जाए, तब भी कटारे को सजा दिलाने से नहीं रोक पाएंगे। छात्रा ने दावा किया कि कटारे के खिलाफ उसके पास पूरे सबूत हैं। यदि कटारे के मोबाइल फोन की सही जांच हुई तो कटारे के अलावा कई कांग्रेस नेताओं के चेहरे भी बेनकाब हो जाएंगे। हालांकि पीड़िता ने कहा कि मैं राहुल गांधी से अधिक ज्योतिरादित्य से प्रभावित थी।
सिंधिया पर मुझे बहुत भरोसा था, लेकिन उन्होंने दुष्कर्म के आरोपी कटारे का बचाव कर अपना राजनीतिक चेहरा दिखा दिया। इससे कांग्रेस नेताओं का चाल-चरित्र पता चल रहा है। छात्रा ने कहा, मुझे भरोसा है कि और भी लड़कियां अब सामने आएंगी, जिन्हें कटारे ने ब्लैकमेल किया है। इस दौरान छात्रा कई सवालों के जवाब टालती रही। उधर, इस हनीट्रैप मामले में इंटेलीजेंस शुरुआत से ही सक्रिय है। मामले में क्या चल रहा है, आगे क्या होगा, इसकी हर गतिविधि पर नजर रख रही है। वह इसकी रिकॉर्डिंग भी कर रही है।
इससे जुड़े जो भी साक्ष्य मिल रहे हैं, उन्हें एकत्रित कर रही है। एसपी (एसआईटी प्रमुख) राहुल कुमार लोढ़ा ने कहा, हेमंत कटारे से विक्रमजीत को मिलाने वाले कांग्रेस नेता कृष्णा घाडगे और गिरीश शर्मा से एसआईटी पूछताछ करेगी। तीनों मामलों की जांच भी जल्द पूरी होने वाली है। इसके बाद ही गिरफ्तारी की जाएगी।