गजब हो गया, गांव का हर परिवार रातों-रात बन गया करोड़पति

असम को उसकी प्राकृतिक सुंदरता और वहां की जनता के सरल स्वभाव की वजह से जाना जाता है। लेकिन वहां की गरीबी से भी हर कोई वाकिफ है। असम के तवांग जिले में बने बोमजा गांव के निवासियों की जिंदगी एक झटके में तब बदल गई, जब उन सभी को करोड़ों रुपये का मुआवजा मिला। दरअसल यहां भारतीय सेना ने एक प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने के लिए गांव की जमीन ली है और इसके बदले में गांव वालों को मुआवजा दिया है। इसमें गांव वालों को करोड़ों रुपये का भुगतान किया गया है। इसकी जानकारी अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है।

उन्होंने ये भी बताया कि जमीन के एवज में गांव के 31 परिवारों को कुल 40.8 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, असम के अरुणाचल प्रदेश के बोमजा गांव में आर्मी तवांग गैरसन की एक और यूनिट स्थापित करना चाहती है। इस वजह से ये जमीन ली गई है और इसके बदले में हर परिवार को 1-1 करोड़ रुपये दिए गए है। बताया जा रहा है कि 31 में से 29 परिवारों के खाते में 1.09 करोड़ रुपये की रकम आई है। वहीं एक परिवार 2.4 करोड़ रुपए तो एक परिवार को 6.7 करोड़ रुपये मिले हैं। संभवतः यह पहला गांव है जहां हर परिवार करोड़पति है।

मुख्यमंत्री पेमा खांडू बोमजा गांव पहुंचे थे। वहां जाकर उन्होंने खुद ये रकम गांव वालों को दी है और इसी तरह इस मुआवजे के बाद बोमजा, एशिया के अमीर गांवों की लिस्ट में शामिल हो गया है। पेमा खांडू ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में अरुणाचल का विकास हो रहा है। उन्होंने आगे कहा, अरुणाचल को रेल, हवाई मार्ग और डिजिटल, सड़क सेवाओं से जोड़ने पर जोर दिया जा रहा है।