27 लाख परिवारों का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कराया जाएगाः मुख्यमंत्री

राज्य में एक लाख किसानों को सस्ते व्याज पर ऋण उपलब्ध कराने की योजना के बाद 27 लाख परिवारों का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कराया जाएगा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हल्द्वानी में आयोजित वृहद किसान मेले में कहा कि उत्तर प्रदेश के साथ एक साल के अंदर सभी परिसम्पत्तियों का बंटवारा हो जाएगा। सिंचाई विभाग की 36 नहरें उत्तराखंड के हिस्से में आयी हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरिद्वार स्थित अलंकनंदा होटल पर उप्र का कब्जा था लेकिन प्रदेश सरकार ने उप्र सरकार से बात कर इस होटल को अपने कब्जे में ले लिया है। उप्र सरकार अब हरिद्वार में अपना अलग होटल बनायेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उप्र के साथ ऊधमसिंहनगर स्थित सभी जलाशयों का बंटवारा लगभग तय हो गया है।

उन्होंने कहा कि हल्द्वानी की महात्वाकांक्षी जमरानी बांध परियोजना जल्द अमल में आ जाएगी। उन्होंने कहा कि जमरानी बांध बनाने को लेकर उप्र तथा उत्तराखंड के मध्य समझौता ज्ञापन (एमओयू) तैयार हो रहा है। जल्द इस पर काम शुरू हो जाएगा। इसी प्रकार देहरादून में सौंग नदी पर बांध बनाया जाएगा और जमरानी बांध हल्द्वानी तथा सौंग बांध देहरादून के लोगों को पानी मुहैया कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की जनता को लाभ पहुंचाने के लिए 26 अस्पतालों को टेलीमेडिसिन तथा रेडियोलॉजी सेवा से जोड़ा जा रहा है और जल्द ही अन्य अस्पतालों को भी इन सेवाओं से जोड़ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को जल्द ही 700 चिकित्सक उपलब्ध करा दिये जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 27 लाख परिवार मौजूद हैं। इस वित्तीय वर्ष के अंत तक सभी परिवारों को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना उपलब्ध करा दी जायेगी। सरकार इस पर तेजी से काम कर रही है।