डांसर के साथ अश्लील डांस करते बीजेपी पार्षद का वीडियो हुआ वायरल

 25 दिन पहले ही भोपाल में अशोकनगर के पार्षद ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वाइन की है। दरअसल 25 दिसम्बर को एसडीएम रीडर ब्रजेश सिंह के यहां एक प्रोग्राम हुआ था जिसमें, पार्षद राघवेन्द्र सेंगर शामिल हुए थे। प्रोग्राम के दौरान डांस के लिए बाहर से डांसरों को बुलाया गया था। बार बालाओं का डांस शुरू होने पर पार्षद भी उनके साथ नाचने लगे। इस दौरान उन्होंने बार बालाओं पर नोट भी उड़ाए । पार्षद के अलावा समारोह में शामिल होने पहुंचे लोग भी डांस कर रहे थे।

सोशल मीडिया पर वीडियो के साथ भाजपा के नेताओं के साथ पार्षद के फोटो भी वायरल किए जा रहे हैं। पार्षद के मुताबिक, मैंने कांग्रेस पार्टी के भ्रष्टाचार से तंग होकर 25 दिन पहले पार्टी छोड़ी है। यह प्रोग्राम परिवार का था, जिसमें सभी सदस्य मौजूद थे। जलन रखने वाले लोगों ने मेरी छवि खराब करने के लिए वीडियो वायरल किया है। मैं वीडियो की जांच कराने की मांग रखूंगा। बीजेपी जिलाध्यक्ष सेंगर भागीरथी यात्रा के समापन के दिन ही भाजपा में आए थे। कांग्रेस पार्टी छोड़ने के कारण कांग्रेसियों ने उनकी वीडियो बनाई है। मेरे पास भी किसी कांग्रेसी ने भेजी है। इस मामले की जानकारी मैं पार्टी को दूंगा।

कांग्रेस नेता के मुताबिक, महिला डांसरों के साथ डांस करने पर इनका कैरेक्टर दिख रहा है। ऐसे लोगों को पार्टी में रखकर पार्टी दिखाना क्या चाहती है? कांग्रेस वीडियो वायरल क्यों करेगी? बल्कि ऐसे लोगों को कांग्रेस पार्टी में ही नहीं रखती।