मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री Amit Shah जी के दिल्ली प्रस्थान से पूर्व उन्हें स्मृति चिन्ह के रूप में गंगाजल का कलश भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आदरणीय श्री अमित शाह जी का सान्निध्य सदैव नई ऊर्जा और सकारात्मक संकल्प से परिपूर्ण रहता है, जो हमें उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ उसकी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और मूल्यों की रक्षा हेतु निरंतर प्रेरित करता है। बैरागी द्वीप, हरिद्वार में आदरणीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री Amit Shah जी की गरिमामयी उपस्थिति में अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित ‘शताब्दी वर्ष समारोह 2026’ में सम्मिलित हुआ।
कार्यक्रम में आदरणीय श्री अमित शाह जी ने देवभूमि उत्तराखंड की आध्यात्मिक महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यहां आते ही हजारों वर्षों की तपस्या की ऊर्जा का अनुभव होता है। उन्होंने बताया कि हरिद्वार सप्तऋषियों की तपोभूमि रही है, जहां संतों ने मानवता को आत्मिक जागरण का मार्ग दिखाया। साथ ही उन्होंने गायत्री परिवार के शताब्दी वर्ष का उल्लेख करते हुए कहा कि अखंड ज्योति, वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा एवं गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी की तपस्या के 100 वर्ष पूर्ण होना साधारण नहीं, बल्कि समाज के पुनर्जागरण और नवचेतना के विस्तार का प्रतीक है।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री Shiv Pratap Shukla जी, माननीय राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री Mahendra Bhatt जी,उत्तर प्रदेश सरकार में माननीय मंत्री श्री Dayashankar Singh जी, माननीय विधायक श्री Madan Kaushik जी समेत अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।
