मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नितिन नबीन से भेंट कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
*༺🔱 卐 🔱༻*
*श्री हरिहरौ* *विजयतेतराम*
*सुप्रभातम* *आज का पञ्चाङ्ग*
*_बुधवार, २१ जनवरी २०२६_*
*═══════⊰⧱⊱═══════*
सूर्योदय: 🌄 ०७:२०, सूर्यास्त: 🌅 ०५:५६
चन्द्रोदय: 🌝 ०८:५१, चन्द्रास्त: 🌜२०:२०
अयन 🌘 उत्तरायणे (दक्षिण गोले)
ऋतु: 🏔️ शिशिर
शक सम्वत:👉१९४७(विश्वावसु)
विक्रम सम्वत:👉२०८२(सिद्धार्थी
मास 👉 माघ, पक्ष 👉 शुक्ल
तिथि 👉 तृतीया (२६:४७से चतुर्थी)
नक्षत्र 👉 धनिष्ठा (१३:५८से शतभिषा)
योग 👉 व्यतीपात (१८:५८से वरीयान)
प्रथम करण👉तैतिल(१४:४७ तक)
द्वितीय करण👉गर(२६:४७ तक)
*༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫*
॥ गोचर ग्रहा: ॥ 🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 मकर, चंद्र 🌟 कुम्भ
मंगल🌟मकर(अस्त,पश्चिम,मार्गी)
बुध🌟मकर(अस्त, पूर्व, मार्गी )
गुरु🌟मिथुन(उदित, पूर्व, वक्री)
शुक्र 🌟 मकर (अस्त, पश्चिम, मार्गी)
शनि 🌟 मीन (उदय, पूर्व, मार्गी)
राहु 🌟 कुम्भ, केतु 🌟 सिंह
शुभाशुभ मुहूर्त विचार⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 ❌❌❌
अमृत काल 👉 ३१:०६ से ०८:४४
रवि योग 👉 १३:५८ से ३१:१४
विजय मुहूर्त 👉 १४:१९ से १५:०१
गोधूलि मुहूर्त 👉 १७:४९ से १८:१५
सायाह्न सन्ध्या 👉 १७:५१ से १९:११
निशिता मुहूर्त 👉 २४:०६ से २४:५९+
राहुकाल 👉 १२:३३ से १३:५२
राहुवास 👉 दक्षिण-पश्चिम
यमगण्ड 👉 ०८:३४ से ०९:५३
दुर्मुहूर्त 👉 १२:११ से १२:५४
होमाहुति 👉 सूर्य (१३:५८ से बुध)
दिशा शूल 👉 उत्तर
अग्निवास 👉 पृथ्वी (२६:४७ तक)
चन्द्र वास 👉 पश्चिम
शिववास 👉 सभा में (२६:४७ से क्रीड़ा में)
*༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫*
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – लाभ २ – अमृत, ३ – काल ४ – शुभ
५ – रोग ६ – उद्वेग, ७ – चर ८ – लाभ
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – उद्वेग २ – शुभ, ३ – अमृत ४ – चर
५ – रोग ६ – काल, ७ – लाभ ८ – उद्वेग
नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। *༫༫
शुभ यात्रा दिशा🚌🚈🚗⛵🛫
पश्चिम-दक्षिण (गुड़ अथवा दूध का सेवन कर यात्रा करें)*༫༫༫༫
तिथि विशेष🗓〰️〰️〰️〰️
गौरी तृतीया, राष्ट्रीय माघ मास आरम्भ आदि।
*༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫*
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज १३:५८ तक जन्मे शिशुओ का नाम धनिष्ठा नक्षत्र के तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (गू, गे) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम शतभिषा नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण अनुसार क्रमशः (गो, सा, सि) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।
*༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫*
उदय-लग्न मुहूर्त
मकर – ३०:५२ से ०८:३४
कुम्भ – ०८:३४ से १०:०२
मीन – १०:०२ से ११:२७
मेष – ११:२७ से १३:०२
वृषभ – १३:०२ से १४:५८
मिथुन – १४:५८ से १७:१२
कर्क – १७:१२ से १९:३३
सिंह – १९:३३ से २१:५०
कन्या – २१:५० से २४:०६+
तुला – २४:०६+ से २६:२६+
वृश्चिक – २६:२६+ से २८:४४+
धनु – २८:४४+ से ३०:४८+
*༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫*
पञ्चक रहित मुहूर्त
रज पञ्चक – ०७:१४ से ०८:३४
शुभ मुहूर्त – ०८:३४ से १०:०२
चोर पञ्चक – १०:०२ से ११:२७
रज पञ्चक – ११:२७ से १३:०२
शुभ मुहूर्त – १३:०२ से १३:५८
चोर पञ्चक – १३:५८ से १४:५८
शुभ मुहूर्त – १४:५८ से १७:१२
रोग पञ्चक – १७:१२ से १९:३३
शुभ मुहूर्त – १९:३३ से २१:५०
मृत्यु पञ्चक – २१:५० से २४:०६+
अग्नि पञ्चक – २४:०६+ से २६:२६+
शुभ मुहूर्त – २६:२६+ से २६:४७+
रज पञ्चक – २६:४७+ से २८:४४+
शुभ मुहूर्त – २८:४४+ से ३०:४८+
चोर पञ्चक – ३०:४८+ से ३१:१४+
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आप शांति से एकांत में बिताना पसंद करेंगे मध्यान तक आपकी कामना पूर्ण भी होगी लेकिन इसके बाद कार्य बोझ बढ़ने से चैन से बैठ भी नही पाएंगे। कार्य व्यवसाय में आज आशाजनक प्रगति नही होगी फिर भी खर्च चलाने लायक धन मिल ही जायेगा। व्यवसाय विस्तार अथवा निवेश आज करने के लिये दिन उपयुक्त है शीघ्र ही इसका लाभदायक परिणाम देखने को मिलेगा। नौकरी वाले लोग आज अनचाहे काम से परेशान होंगे लेकिन बाद में इसी कार्य मे रुचि बढ़ने लगेगी अधिकारी वर्ग आज आपके काम मे कुछ ना कुछ कमी ही निकलेंगे हतोत्साहित ना हो। परिवार में सुख के साधनों पर खर्च करना पड़ेगा। स्वास्थ्य थोड़ा बहुत नरम रहेगा।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपके मन के अनुरूप रहेगा। आज आप दिनचार्य को शानदार रूप से बिताना चाहेंगे। कार्य क्षेत्र से मनोरंजन के लिये समय निकालने की योजना मन मे लगी रहेगी लेकिन संध्या बाद ही इसके लिये समय मिलेगा। आज आप रोजगार के क्षेत्र में जो भी निर्णय लेंगे आरम्भ में वे गलत होते प्रतीत होंगे लेकिन धीरे धीरे इनसे ही धन लाभ के मार्ग बनेंगे धैर्य रखें एक बार जो निर्णय ले लिया उससे पीछे ना हटे हानि हो सकती है। अन्य लोगो से देखा देखी के कारण आप बजट से अधिक खर्च करेंगे बाद में पछतायेंगे भी। मौज शौक की प्रवृति बड़े बुजुर्गों से नाराजगी बढ़ाएगी। पेट अथवा मूत्राशय संबंधित समस्या हो सकती है। संताने आपके पक्ष में रहेंगी।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन मध्यम फलदायी रहेगा। आज दिन के आरंभिक भाग को छोड़ अन्य समय किसी ना किसी कारण से दौड़ धूप लगी ही रहेगी आराम आज चाहते हुए भी नही कर सकेंगे। आध्यात्म में भी रुचि लेंगे पूजा पाठ तंत्र मंत्र के लिये समय निकालेंगे। कार्य व्यवसाय पर आज मध्यान बाद ही लाभ की संभावनाए बनेंगी धन लाभ के लिये मानसिक परिश्रम ज्यादा करना पड़ेगा लेकिन परिणाम आशाजनक ही रहेंगे। नौकरी वालो की अधिकारी वर्ग से आज अच्छी जमेगी काम निकालना आसान रहेगा। परिजन अनैतिक मांग पर अडेंगे जिन्हें पूरी करना आज संभव नही होगा। सेहत थकान को छोड़ सामान्य रहेगी।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन आपको आशा के विपरीत फल मिलेंगे। अपनी अथवा परिजन की सेहत को लेकर अस्पताल के चक्कर लग सकते है। मानसिक रूप से चिड़चिड़ापन रहेगा भावुकता भी अधिक रहेगी आज आप स्वयं किसी को कुछ भी कहे परन्तु किसी अन्य की हास्य में कही बातो का भी बुरा मान लेंगे। कार्य व्यवसाय पर सुव्यवस्था रहने पर भी धन लाभ अनिश्चित रहेगा दोपहर बाद ही थोडी बहुत आमाद होगी। सहकर्मी अथवा अन्य किसी परिचित को आर्थिक अथवा अन्य सहायता देनी पड़ेगी। परिजनो से आत्मीयता रहने पर भी घर मे उदासी ज्यादा रहेगी। मनोरंजन विपरीत लिंगीय आकर्षण भी आज अधिक रहेगा।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन परिस्थितियां आपके पक्ष में ही रहेंगी ठाठ-बाट वाला जीवन व्यतीत करेगे। काम-धंधे में आश्चर्यजनक वृद्धि होगी प्रतिस्पर्धी भी हावी रहेंगे फिर भी विजय आपकी ही होगी। व्यवसाय में आज कुछ महत्त्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ेंगे इसका शुभ परिणाम आने वाले समय मे मिलेगा। जन सम्पर्क में वृद्धि आएगी अधिकारी वर्ग से नजदीकी का लाभ भी अवश्य मिलेगा। सरकार विरोधी गतिविधियों से दूर रहे अन्यथा फल उल्टा हो सकता है। धन की आमद प्रयास करने पर नही स्वतः ही होगी। परिजन आपसे नई अपेक्षाएं रखेंगे इनकी पूर्ति करने में आपको परेशानी नही आएगी। आरोग्य बना रहेगा।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपके लिये मिला जुला रहेगा। सेहत आज शिथिल रहने के कारण कार्यो के प्रति ज्यादा गंभीर नही रहेंगे। लेकिन किसी पुराने जानकार से लाभदायक सौदे हाथ लगेंगे। कार्य क्षेत्र पर आज आपको परीक्षा के दौर से भी गुजरना पड़ेगा लोग आपको परखने के लिये विभिन्न प्रयोग कर सकते है। प्रलोभन में ना पढ़ें अन्यथा धन के साथ सम्मान हानि भी होगी। आर्थिक स्थिति मजबूत रहने से धन की ज्यादा परवाह नही करेंगे। आज आपका ध्यान नए संबंध विकसित करने पर भी रहेगा विपरीत लिंगीय से जल्दी आकर्षित हो जाएंगे। परिवार के सदस्य आपसे मन ही मन द्वेष रखेंगे परन्तु निजस्वार्थ के कारण उजागर नही होने देंगे।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज दिन आपके पक्ष में तो नही फिर भी कल की अपेक्षा शांति से व्यतीत होगा। आज आप अपनी बुद्धिक्षमता प्रखर होने पर भी लाभ नही दिला सकेगी। ज्यादा झंझट वाले कार्यो से दूर रहें अन्यथा हाथ कुछ नही लगेगा उल्टे मानसिक परेशानियां बढ़ेंगी। कार्य व्यवसाय में आज अन्य लोगो के ऊपर ज्यादा आश्रित रहने के कारण केवल आश्वाशन ही मिलेंगे धन लाभ भी होगा परन्तु खर्चो के आगे नाकाफी रहेगा। कार्य क्षेत्र पर सहकर्मियों से अहम को लेकर मतभेद रहेगा पारिवारिक स्थिति स्थिर रहेगी लेकिन महिलाये स्वयं को अधिक बुद्धिमान प्रदर्शित करेंगी जिससे कुछ समय के लिये टकराव की स्थिति बन सकती है। स्वास्थ्य मध्यम रहेगा।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज परिस्थितियां एकदम उलट बन रही है कल तक जो आपकी हाँ में हाँ मिला रहे थे वही लोग आज आपका साथ देने से पीछे हटेंगे आपका स्वभाव भी आज कुछ तीखा रहेगा किसी के सामान्य प्रश्न का उत्तर उल्टा ही देंगे कार्य क्षेत्र पर लेन देन को लेकर विवाद होगा आज आप कहेंगे कुछ करेंगे कुछ इस वजह से लोग आपके ऊपर जल्दी से विश्वास नही करेंगे। कारोबारियों को हाथ आये अनुबंध निरस्त होने की ग्लानि रहेगी इसका कारण भी आपका रूखा व्यवहार हो सकता है। धन लाभ की केवल सम्भावनाये ही रहेंगी प्राप्ती नगण्य होगी। खर्च चलाने के लिये उधार लेने की नौबत आ सकती है। परिवार में भी लोग आपसे असंतुष्ट रहेंगे। सेहत अचानक बिगड़ेंगी।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपके लिये समृद्धिकारक रहेगा पारिवारिक एवं सार्वजनिक क्षेत्र पर आज विरोध करने वाले भी कम रहेंगे काम-काज के सिलसिले से यात्रा करनी पड़ेगा इसका सकारात्मक परिणाम मिलेगा। धन लाभ आज सहज ही हो जाएगा पुरानी उधारी चुकता होगी। कार्य क्षेत्र का वातावरण आपके सुआचरण एवं व्यवहारिकता से महकेगा। परोपकारी भावना रहने से आप किसी को भी किसी कार्य के लिये मना नही करेंगे। नौकरी वाले जातक कार्य क्षेत्र बदलने का विचार करेंगे इसमे सफल भी रहेंगे प्रयास करने पर पहले से बेहतर जगह पदोन्नति हो सकती है। घरेलू माहौल सुख सुविधा बढ़ने पर प्रसन्न रहेगा।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज के दिन आप को अपने सभी कार्यो से संतोष रहेगा लेकिन अन्य लोगो की कार्य प्रणाली से असंतुष्ट रहेंगे। व्यवसायीजन एवं नौकरी वाले लोग आसानी से सफलता मिलने पर अतिआत्मविश्वास की भावना से ग्रस्त रहेंगे आज आपकी सफलता के पीछे किसी अन्य का हाथ रहेगा जिसको आप अनदेखा करेंगे। सहकर्मियों का प्रति हीं भावना रहेगी आपको भी इसका प्रतिउत्तर इसी प्रकार किसी ना किसी रूप में मिलेगा। परिजन आपकी हाँ में हाँ तो मिलाएंगे परन्तु आपके विचारों के एकदम विपरीत चलेंगे। धन को लेकर आज निश्चिन्त रहेंगे व्यवसाय वृद्धि एवं धन की आमद एकसाथ होगी। गृहस्थ में नोकझोंक लगी रहेगी सेहत आज उत्तम रहेगी।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज के दिन आप किसी भी कार्य को लेकर ज्यादा गंभीर नही रहेंगे घर एवं बाहर मसखरी के मूड में रहेंगे परिजनों की गंभीर बातों को भी नजरअंदाज करने पर फटकार सुन्नी पड़ेगी। घर की अपेक्षा आज बाहर का वातावरण आपके अनुकूल रहेगा लोग आपके साथ समय बिताना पसंद करेंगे मित्रो के साथ भी मनोरंजन के अवसर मिलेंगे। कार्य व्यवसाय को लेकर आज ज्यादा झंझट में नही पड़ेंगे फिर भी आशा से अधिक मुनाफा होगा अधीनस्थों के ऊपर नजर रखें अन्यथा कार्य हानि हो सकती है। आज घर एवं कार्य क्षेत्र की सुरक्षा भी सुनिश्चित करें चोरी चकारी का भय है। परिजन आपकी बात सहर्ष स्वीकार करेंगे इसके पीछे व्यक्तिगत स्वार्थ छिपा होगा सेहत आज उत्तम बनी रहेगी।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आपको हानिकारक रहेगा। आज स्वयं लिए निर्णय गलत ही रहेंगे इस लिये आज कोई भी बड़ा कार्य अथवा निवेश करने से बचें। कार्य क्षेत्र पर अनिर्णय अथवा गलतफहमी के कारण बड़ा नुकसान हो सकता है। परिवार के सदस्यों के हाथ किसी भी प्रकार के उपकरण अथवा वाहन ना दें दुर्घटना होने की संभावना है। कार्य क्षेत्र पर भी आज आपको वादे से मुकरने अथवा समय से पूर्ण ना करने पर वैर विरोध का सामना करना पड़ेगा। धन संबंधित मामलों में असफल होने पर मन में नकारात्मक भाव आएंगे गुस्से में आकर कुछ अनैतिक कार्य भी कर सकते है आज धैर्य का अधिक परिचय देना पड़ेगा। स्वास्थ्य भी नरम रहेगा।
यूजीसी अधिसूचना के अनुसार समता समिति में 9 सदस्य एवं एक सचिव होगा।केवल तीन सदस्य अनिवार्य रूप से OBC,SC,ST होने चाहिए।इनमे से एक महिला एवं एक दिव्यांग भी हो सकता है। अगर नहीं,तब भी केवल न्यूनतम 5 सदस्यों का 5.7 के अनुसार होना अनिवार्य है।
5.7 में कहाँ लिखा है कि केवल नॉन सवर्ण मेंबर ही हो सकते है? केवल उनके प्रतिनिधित्व की बात की गयी है।क्या दिव्यांगजन एवं महिला को आप किसी वर्ग में रख सकते है?
OBC, SC, ST महिला एवं दिव्यांग का प्रतिनिधित्व होना चाहिए।यह नहीं लिखा की सभी सदस्य इन्ही पांच केटेगरी से होने चाहिए।अगर ऐसा करना होता तो इसका उल्लेख 5(6) में ही किया जाता।सीधे-सीधे लिखते की सभी 9 सदस्य एवं सचिव इन्ही 5 वर्ग से आएंगे।
पैरा 3(G) में जाति आधारित भेदभाव की परिभाषा दी गयी है जो संविधान के अनुच्छेद 15 एवं 16 के अनुरूप है।तभी SC-ST-OBC को जाति के आधार पर आरक्षण दिया जाता है;अन्य वर्गो को नहीं।
इसमें क्या आपत्तिजनक है?
रोहित वेमुला की माता जी एवं एक अन्य महिला की पेटिशन पर सर्वोच्च न्यायलय के निर्देश पर यह अधिनियम लाया गया है।अतः इन प्रावधानों का उल्लेख आवश्यक था।एक बार समाचापत्र पढ़ लीजिये।
अगर सवर्णो को यह प्रावधान चाहिए तो संविधान के अनुच्छेद 15 एवं 16 में संशोधन करवाइये।उसमे सवर्ण के विरूद्ध भेदभाव का क्रिटेरिया जुड़वाइये।लेकिन ऐसा होते ही जाति आधारित आरक्षण का संवैधानिक आधार ही ध्वस्त हो जाएगा।अतः यह भेदभाव नहीं जुड़ेगा।
इसके लिए आपको अन्य क़ानूनी धाराओं का प्रयोग करना होगा।जैसे की धार्मिक भावनाओ को जानबूझकर ठेस पहुँचाना।
न्यूट्रल भाषा में तथ्य सामने रख रहा हूँ।एक रियलिटी को स्वीकार करना होगा – किसी को भी सत्ता में ले आये,आरक्षण एवं SC-ST एक्ट नहीं निरस्त होने वाला है।
एक प्रश्न स्वयं से पूछिए – क्या एक भी राजनीतिक दल का सवर्ण सांसद आपकी मांग के समर्थन में खड़ा है?उसने संसद से विरोध में रिजाइन कर दिया है?ऐसा क्यों है? आजकल वे भी यूजीसी पर लाये गये विधेयक को भाजपा के विरूद्ध टूलकिट के रूप में उपयोग कर रहे हैं जिन दलों ने हिन्दुओं को विभाजित करने के लिए ऐसे जातिवादी मानसिकता के विधेयक बनाये थे।
Geopolitics Explained: फ्रांस यूं ही नहीं लगा रहा गुहार, भारत के वो 3 ‘ट्रंप’ कार्ड जिससे अपनी सीमा में रहेगा अमेरिका
साल 2026 की शुरुआत से ही जियो पॉटिक्स में एक के बाद एक धमाके हो रहे हैं. जहां एक तरफ ट्रंप दुनिया भर के कई देशों से दुश्मनी मोल लेते दिखाई दे रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ कई देश एक नया पावर फोकस तैयार कर रहे हैं.
हाल ही में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ऐसी ही एक धमाका किया है. उन्होंने पेरिस में राजदूतों के सम्मेलन के दौरान एक बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने G7 और BRICS पर बात करते हुए भारत की ताकत दुनिया के सामने खुलकर स्वीकार की है. भारत के प्रति इस नजरिए के पीछे 3 सुपरपावर्स हैं, आगे जानें ये काम सिर्फ भारत ही क्यों कर सकता है?
मैक्रों ने माना है कि 2026 दुनिया के लिए एक टर्निंग पॉइंट की तरह साबित हो रहा है. इस साल G7 की अध्यक्षता फ्रांस करने वाला है और इसी साल BRICS की अध्यक्षता भारत करेगा. दो बड़े आयोजनों को लेकर मैक्रों ने प्लान तैयार कर लिया है. उन्होंने कहा कि फ्रांस और भारत के पास इस साल वो ताकत है, जो दुनिया को दो हिस्सों में बंटने से रोक सकती है. ये बयान ऐसे समय में आया है जब पश्चिम बनाम बाकी देशों में दुनिया का बंटवारा होता दिख रहा है. ऐसे मुश्किल वक्त में मैक्रों ने भारत को ‘द ग्लोबल ब्रिज’ बताया है. मैक्रों ने भारत को एकमात्र ऐसा देश बताया जो ब्रिज का काम कर सकता है.
उनके इस बयान के पीछे 3 बड़े कारण हैं:
किसी का गुलाम नहीं: मैक्रों ने कड़े शब्दों में कहा, ‘भारत जैसे देश किसी के पिछलग्गू नहीं बनना चाहते’. भारत अपनी स्वतंत्र विदेश नीति के लिए जाना जाता है.
भारत इकलौता देश है जो G7 का ‘पार्टनर’ भी है और BRICS का ‘फाउंडर’ भी है. मैक्रों चाहते हैं कि भारत इन दोनों टेबल को एक साथ जोड़े.
रूस-यूक्रेन हो या इजरायल-हमास, भारत ने हमेशा संवाद की बात की है. मैक्रों को लगता है कि इंडिया की ‘बुद्ध की राह’ ही दुनिया को तीसरे विश्व युद्ध से बचा सकती है.
मैक्रों ने अपने भाषण में अमेरिका को लताड़ लगाई है. उनका आरोप है कि अमेरिका अपने ही बनाए नियमों को तोड़ रहा है और दोस्तों पर भी धौंस जमा रहा है. उन्होंने चीन के व्यापारिक विस्तार को यूरोप के लिए खतरा बताया.
बाकी देशों की तरह अब फ्रांस भी उस लिस्ट में शामिल हो गया है, जो ‘अमेरिका-केंद्रित’ दुनिया के बजाय एक ऐसी दुनिया चाहते हैं जहां भारत जैसे देश संतुलन बनाए रखें. बता दें कि फ्रांस के राष्ट्रपति अगले महीने भारत दौरे पर आ रहे हैं. वो फरवरी 2026 को नई दिल्ली में पीएम मोदी से मिलेंगे. इस दौरान वो AI Impact Summit में हिस्सा लेंगे और प्रधानमंत्री मोदी के साथ मिलकर 2026 के वैश्विक एजेंडे को सेट करेंगे. दोनों देशों के बीच राफेल जैसी रक्षा डील समेत स्पेस और टेक्नोलॉजी समझौते को नए लेवल पर ले जाने पर बातचीत होगी।
छाछ मांगने गयी थी और घाघरा फड़वा आई”
सबको पता न कि #ताजीकिस्तान में भारत का एक एयरबेस ह , जिसके लिए भारत ताजिकिस्तान को मोटा पैसा भी देता है
पर अब ये ताजिकिस्तान का एयरबेस अपने पास नही है ।
इस एयरबेस से पाकिस्तान को बहुत परेशानी थी क्योंकि भारतीय फाइटर जेट्स हमेशा उसके सर पर तैनात रहते थे तो पाकिस्तान गया तुर्की ओर कतर के पास की ताजिकिस्तान पर दबाव डाले और उसे मजबूर करे कि भारत से वो अपना एयरबेस खाली करवा लें ।
ताजिकिस्तान दबाव में आ गया और भारत को एयरबेस खाली करने के लिए बोल दिया
पाकिस्तान खुश मगर अभी उसका घाघरा फटना बाकी था ।
तालिबान को जैसे ही इसका पता चला तो उन्होंने भारत को खुद से अपना बगराम एयरबेस ऑफर कर दिया । भारत ने तुरन्त ऑफर लपक लिया और ताजिकिस्तान से सारा साजो सामान अब बगराम शिफ्ट हो रहा ह ।
चूंकि अमेरिकी “बनरा” स्वयं इस बगराम एयरबेस पर कब्जे के चक्कर मे था पर जब उसे पता चला कि पाकी सुअरों ने इसमें टांग फसा कर उसका खेल बिगाड़ दिया है तो उसने इन सुअरों को फिर से fatf की ग्रे लिस्ट में डलवा दिया जिससे वर्ल्ड बैंक की अगली लोन किश्त रुक जाएगी ।
और इधर भारत के फाइटर जेट्स ताजिकिस्तान से हट कर अब बगराम में ठीक उसकी छाती पर तैनात हो गए हैं।
और एक बात “ऐसी खबर ह की बगराम के बदले भारत अफगान में सात प्रोजेक्ट फाइनेंस करेगा जो नॉन रिफंडेबल ह ओर सुनने में आया ह की उनमें से एक प्रोजेक्ट उंस नदी पर डैम बनाना भी ह जिसका सारा पानी पाकिस्तान में आता है ।
अब बताइए मुनीर और शाहबाज का घाघरा फटा की नही ??
