जम्मू कश्मीर पुलिस ने मस्जिदों के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाने का अभियान शुरू किया, महाराष्ट्र की देवेन्द्र फडणवीस सरकार को स्थानीय निकाय चुनाव में बड़ी सफलता राम द्रोहियों का सूपड़ा साफ, पाकिस्तान के आतंकी ने खोला रहस्य आप्रेशन सिंदूर में बाल बाल बचे कुछ तो चलबसे, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में BLO ने SIR के दबाव मे आत्महत्या नहीं की अपितु TMC नेता बुलेट खान ने BLO से 20 लाख रुपये उधार लेना बना आत्महत्या का कारण, आज का पंचाग आप का राशिफल

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद मे BLO ने SIR के दबाव मे आत्महत्या नहीं की थी..पुलिस जांच ने पता चला की TMC नेता बुलेट खान ने BLO से करीब 20 लाख रुपये उधार लिए थे… पैसे वापस मांगने पर BLO को जान से मारने की धमकी दी गईं, उसी तनाव और डर में BLO ने आत्महत्या की
बंगाल पुलिस ने बुलेट खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है…

ममता सरकार और BJP विरोधी इकोसिस्टम ने इस घटना का ठीकरा SIR..और चुनाव आयोग पर फोडा था….. 🙂😊

महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनावों में राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे का घमंड टूट गया
अपने #DevaBhauWins ✌️🚩🚩

https://www.facebook.com/share/v/1AVQDk9aup/

देवा रे देवा….. 😂😂

महाराष्ट्र में 29 में से 26 जगह भाजपा मेयर बैठे हैं! 🔥🔥🔥

विपक्ष को बीजेपी ने साफ कर दिया!

यह एक आदमी का शो है!

अकेला देवेंद्र फडणवीस भारी पड गया ! 😂😂 💐

यह जीत पूरे देश के हिंदुओं की जीत है
साधु संतों की जीत हैं
कंगना रनौत की जीत हैं
हिंदी भाषियों की जीत हैं

देश को तोड़ने वाली शक्तियां हार गईं
ठाकरे और उसके गुंडे हार गए✌️

#BMCElections2026 #BMCResults

भारतीयों!!!!!!!!!!! 

सदैव ऐसा बटन दबाना जिससे संत की रक्षा हो

ऐसा बटन दबाना जिससे ग्रंथ की रक्षा हो

ऐसा बटन दबाना जिससे गौमाता की रक्षा हो

ऐसा बटन दबाना जिससे धर्म की रक्षा हो

ऐसा बटन दबाना जिससे देश की रक्षा हो

आपका एक वोट देश और राज्य को आबाद कर सकता हैं और गलत वोट बर्बाद कर सकता है..

*जय श्रीराम..* 🪷🚩🙏🏻

ऑपरेशन सिंदूर के बाद मुरीदके में बैठने लायक भी जगह नहीं बची; लश्कर के टॉप कमांडर ने बताया संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सबसे प्रमुख नेताओं में से एक अब्दुल रऊफ ने एक समारोह के दौरान भारतीय मिसाइल हमलों की विनाशाकारी ताकत का कच्चा चिट्ठा खोला है। रऊफ ने स्वीकार किया कि 6 और 7 मई को हुए भारतीय हमलों ने उनके सबसे महत्वपूर्ण प्रशिक्षण केंद्र और मुख्यालय की कमर तोड़ दी है।मुरीदके में नए आतंकियों को संबोधित करते हुए रऊफ ने उस मंजर का वर्णन किया जिसे अब तक लश्कर छिपाने की कोशिश कर रहा था। उसने संगठन के ‘हब’ के रूप में इस्तेमाल होने वाली एक ठिकाने के विनाश के बारे में बताया।

उसने कहा. “6-7 मई को जो हुआ, उसके बाद वह जगह अब मस्जिद नहीं रही। आज हम वहां बैठ भी नहीं सकते। वह पूरी तरह खत्म हो चुकी है। वह ढह गई है।” उसका यह बयान लश्कर की ओर से अब तक का सबसे बड़ा कबूलनामा है। आमतौर पर लश्कर जैसे संगठन अपनी कमजोरियों और नुकसान को छिपाते हैं, लेकिन रऊफ ने भारतीय स्ट्राइक की सटीकता को साबित कर दिया है।

बाल-बाल बचे थे आतंकी

अब्दुल रऊफ ने अपने संबोधन में एक और महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उसने बताया कि भारतीय मिसाइलों के गिरने से चंद लम्हे पहले ही वहां मौजूद ट्रेनी को कैंप से बाहर निकाला गया था। यह दर्शाता है कि भारतीय खुफिया एजेंसी और सेना के पास सटीक जानकारी थी और हमला इतना अचानक था कि लश्कर के पास संभलने का वक्त नहीं था।

भारतीय सेना द्वारा मई के शुरुआती हफ्ते में चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का लक्ष्य सीमा पार आतंकी बुनियादी ढांचे को नष्ट करना था। अब्दुल रऊफ वही कमांडर है जिसने हमले में मारे गए आतंकियों का अंतिम संस्कार कराया था। उन जनाजों की तस्वीरों ने पहले ही भारी नुकसान के संकेत दिए थे, लेकिन अब रऊफ के शब्दों ने इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी है।

एक तरफ सरहद पर ऑपरेशन सिंदूर जारी है. वहीं जम्मू कश्मीर में भी एक बड़ा ऑपरेशन शुरु हुआ है. अब जम्मू कश्मीर के मस्जिदों की प्रोफाइलिंग की जा रही है.
यानी जम्मू कश्मीर पुलिस ने मस्जिदों के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाने का अभियान शुरू किया है.

जम्मू कश्मीर में मस्जिदों की जांच के इस ऑपरेशन का असली मकसद क्या है. मस्जिदों की प्रोफाइलिंग की जरूरत क्यों हैं, चलिए आपको बताते हैं.आपको ये भी पता चलेगा कि कश्मीर की मस्जिदों का वो काला इतिहास क्या है, जिसकी वजह से वो बार बार सवालों के घेरे में आती हैं.

क्यों हो रही प्रोफाइलिंग?

सबसे पहले आपको ये जानना चाहिए कि जम्मू कश्मीर पुलिस का ये ऑपरेशन है क्या? पुलिस ने घाटी की सभी मस्जिदों के बारे में विस्तृत जानकारी इकट्ठा करने के लिए एक बड़ा निगरानी अभियान शुरू किया है. हर एक मस्जिद और उससे जुड़े लोगों की जानकारी मांगी जा रही है. मस्जिद के इमाम, मुअज्जिन यानी अजान करने वाले व्यक्ति, खतीब यानी नमाज पढ़ने वाले व्यक्ति और मैनेजमेंट कमिटी के सदस्यों की पर्सनल जानकारी शामिल है. पुलिस ने मस्जिद कमेटियों को चार पन्ने का एक फॉर्म भरने को कहा है जिसमें मस्जिदों और मदरसों की डिटेल्स मांगी गई है.
इस फॉर्म में क्या क्या सवाल पूछे गए हैं ये भी आपको जानना चाहिए.

मस्जिद का पंथ क्या है- बरेलवी, हनफी, देवबंदी या अहले-हदीस इसके बारे में पूछा गया है.

मस्जिद की क्षमता कितनी है, कितने फ्लोर हैं.

मस्जिद को बनाने में लागत कितनी आई थी.

मस्जिद को फंड कहां से मिलता है.

हर महीने का खर्च क्या है.

मस्जिद कमेटी से जुड़े लोगों की बैंक अकाउंट डिटेल्स

मस्जिद से जुड़े लोगों के आधार कार्ड, वोटर आईडी, PAN कार्ड, पासपोर्ट

मस्जिद से जुड़े लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री, बैंक अकाउंट डीटेल, ATM/क्रेडिट कार्ड

मोबाइल IMEI, सोशल मीडिया हैंडल्स, फैमिली डिटेल्स और फाइनेंशियल स्टेटस के बारे में भी पूछा गया है.

फॉर्म में ये भी पूछा गया है कि क्या परिवार में किसी व्यक्ति का टेरर एक्टिविटी लिंक तो नहीं है.

ये सवाल क्यों पूछे जा रहे हैं, अब वह समझ लीजिए. 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किला के सामने जो बम धमाका हुआ, उसके तार जम्मू कश्मीर के नौगाम की एक मस्जिद से जुड़े. इसी मस्जिद के इमाम को व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल का मास्टरमाइंड बताया गया. इस खुलासे के बाद एक बार फिर घाटी की मस्जिदें सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर आईं. इसी खुलासे के बाद मस्जिदों की प्रोफाइलिंग की जा रही है, ताकि ये इबादत की इस पाक जगह को कट्टरपंथियों और आतंकियों से दूर रखा जा सके. आप ये भी कह सकते हैं, इस समय कश्मीर की उन मस्जिदों को पवित्र करने का ऑपरेशन चल रहा है, जहां आतंकवाद का साया है। और देश विरोधी कट्टरपंथ की घुसपैठ.

राजनीतिक और धार्मिक विवाद में बदला मुद्दा

ये मुद्दा देश की सुरक्षा से जुड़ा है. संवेदनशील है. लेकिन इसे भी धार्मिक चश्मे से देखा जाने लगा. मस्जिदों की प्रोफाइलिंग का मुद्दा राजनीतिक और धार्मिक विवाद में बदल गया. विरोधी कह रहे हैं कि ये मुसलमानों को टारगेट करने का तरीका है. ये गोपनीयता और धार्मिक आजादी का उल्लंघन है. सुरक्षा से जुड़े इस मुद्दे के जरिये कैसे घाटी में डर और अविश्वास पैदा करने की कोशिश की जा रही है, आपको वो जानना चाहिए.

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ये सवाल कर रही हैं कि मंदिरों और गुरुद्वारा की प्रोफाइलिंग क्यों नहीं की जा रही है. मस्जिदों में ही फॉर्म क्यों बांटे जा रहे हैं. एक सवाल महबूबा मुफ्ती से भी हम करना चाहते हैं.. कि क्या आपने कभी भी घाटी के किसी भी मंदिर या गुरुद्वारे का कोई आतंकी कनेक्शन देखा है. घाटी के मंदिर और गुरुद्वारे आतंक के शिकार रहे हैं. आतंक के पनाहगाह कभी नहीं रहे हैं.

जो लोग घाटी के मस्जिदों की प्रोफाइलिंग का विरोध कर रहे हैं, आज उन्हें कश्मीर के मस्जिदों का वो काला इतिहास एक बार फिर हम याद दिला देते हैं.

1990 के दशक में कश्मीर घाटी में इस्लामिक मिलिटेंट्स मस्जिदों से ही कश्मीरी पंडितों को धमकियां दिया करते थे. मस्जिदों के लाउडस्पीकर से नारे लगाए जाते थे- रलाइव, सलाइव या गलाइव.. यानी इस्लाम कबूल करो, छोड़ो या मर जाओ.

प्रोफाइलिंग का विरोध करने वाले लोगों को बडगाम का चरार-ए-शरीफ याद होना चाहिए जहां मई 1995 में मस्त गुल समेत हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों ने शरण ली थी, बचकर भागने के लिए आतंकियों ने चरार ए शरीफ को ही आग लगा दी थी.

जून 2020 में पंपोर में आतंकवादियों ने मस्जिद की आड़ लेकर सुरक्षाबलों पर हमला किया था, तत्कालीन IGP विजय कुमार ने इसकी पुष्टि की थी.

इतिहास के पन्ने पलटने पर ऐसे कई उदाहरण मिलते हैं, जब कश्मीर की मस्जिदें कट्टरपंथ और आतंकवाद का गढ़ बन गई थीं. एक वक्त ऐसा भी था जबकश्मीर में पत्थरबाजी की घटनाएं चरम पर थीं.

‌‌           *༺🔱 卐 🔱༻*

*श्री हरिहरौ*  *विजयतेतराम*

 *सुप्रभातम**आज का पञ्चाङ्ग*

   *_शनिवार, १७ जनवरी २०२६_*

*═══════⊰⧱⊱═══════*

सूर्योदय: 🌄 ०७:२१, सूर्यास्त: 🌅 ०५:५२

चन्द्रोदय: 🌝 ३०:५९, चन्द्रास्त: 🌜१६:२१

अयन 🌘 उत्तरायणे (दक्षिण गोले)

ऋतु: 🏔️ शिशिर

शक सम्वत:👉१९४७(विश्वावसु)

विक्रम सम्वत:👉२०८२(सिद्धार्थी

मास 👉 माघ, पक्ष 👉 कृष्ण

तिथि 👉 चतुर्दशी (२४:०३से अमावस्या)

नक्षत्र 👉 मूल (०८:१२ से पूर्वाषाढ)

योग 👉 व्याघात (२१:१८से हर्षण)

प्रथम करण👉विष्टि(११:१५ तक)

द्वितीय करण 👉 शकुनि(२४:०३ तक)

*༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫*

॥ गोचर ग्रहा: ॥ 🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 मकर, चंद्र 🌟 धनु 

मंगल🌟मकर(अस्त,पश्चिम,मार्गी)

बुध🌟मकर(अस्त, पूर्व, मार्गी )

गुरु🌟मिथुन (उदित, पूर्व, वक्री)

शुक्र 🌟 मकर(अस्त, पश्चिम, मार्गी)

शनि 🌟 मीन (उदय, पूर्व, मार्गी)

राहु 🌟 कुम्भ, केतु 🌟 सिंह

*༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫*

शुभाशुभ मुहूर्त विचार⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

अभिजित मुहूर्त 👉 १२:१० से १२:५२

अमृत काल 👉 २९:०१ से ३०:४५

विजय मुहूर्त 👉 १४:१७ से १४:५९

गोधूलि मुहूर्त 👉 १७:४५ से १८:१२

सायाह्न सन्ध्या 👉 १७:४८ से १९:०९

निशिता मुहूर्त 👉 २४:०४ से २४:५८

राहुकाल 👉 ०९:५३ से ११:१२

राहुवास 👉 पूर्व

यमगण्ड 👉 १३:५० से १५:१०

दुर्मुहूर्त 👉 ०७:१५ से ०७:५७

होमाहुति 👉 केतु

दिशा शूल 👉 पूर्व

अग्निवास 👉 आकाश 

भद्रावास 👉 पाताल (११:१५ तक)

चन्द्र वास 👉 पूर्व

शिववास 👉 श्मशान में (२४:०३ से गौरी के साथ)

*༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫*

☄चौघड़िया विचार☄〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ – काल २ – शुभ, ३ – रोग ४ – उद्वेग

५ – चर ६ – लाभ, ७ – अमृत ८ – काल

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ – लाभ २ – उद्वेग, ३ – शुभ ४ – अमृत

५ – चर ६ – रोग, ७ – काल ८ – लाभ

नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

*༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫*

शुभ यात्रा दिशा🚌🚈🚗⛵🛫

उत्तर-पूर्व (वायविंडिंग अथवा तिल मिश्रित चावल का सेवन कर यात्रा करें)

*༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫*

तिथि विशेष🗓〰️〰️〰️〰️

बुध मकर में १०:२१ से आदि।

*༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫*

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज ०८:१२ तक जन्मे शिशुओ का नाम मूल नक्षत्र के चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (भी) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम पूर्वाषाढ नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (भू, धा, फा, ढा) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।

*༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫*

उदय-लग्न मुहूर्त

मकर – ३१:०८ से ०८:५०

कुम्भ – ०८:५० से १०:१८

मीन – १०:१८ से ११:४३

मेष – ११:४३ से १३:१८

वृषभ – १३:१८ से १५:१३

मिथुन – १५:१३ से १७:२८

कर्क – १७:२८ से १९:४८

सिंह – १९:४८ से २२:०६

कन्या – २२:०६ से २४:२२+

तुला – २४:२२+ से २६:४१+

वृश्चिक – २६:४१+ से २९:००+

धनु – २९:००+ से ३१:०४+

*༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫*

पञ्चक रहित मुहूर्त

अग्नि पञ्चक – ०७:१५ से ०८:१२

शुभ मुहूर्त – ०८:१२ से ०८:५०

रज पञ्चक – ०८:५० से १०:१८

शुभ मुहूर्त – १०:१८ से ११:४३

शुभ मुहूर्त – ११:४३ से १३:१८

रज पञ्चक – १३:१८ से १५:१३

शुभ मुहूर्त – १५:१३ से १७:२८

चोर पञ्चक – १७:२८ से १९:४८

शुभ मुहूर्त – १९:४८ से २२:०६

रोग पञ्चक – २२:०६ से २४:०३+

शुभ मुहूर्त – २४:०३+ से २४:२२+

मृत्यु पञ्चक – २४:२२+ से २६:४१+

अग्नि पञ्चक – २६:४१+ से २९:००+

शुभ मुहूर्त – २९:००+ से ३१:०४+

रज पञ्चक – ३१:०४+ से ३१:१५+*༫༫༫༫༫༫

आज का राशिफल🐐🐂💏💮🐅👩〰️〰️〰️

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज के दिन आपको घर और कारोबार में तालमेल बैठाने में परेशानी आएगी। दिमाग मे व्यवसाय सम्बंधित उलझने दिन के आरंभ से ही लगी रहेंगी उपर से घरेलू कार्य का बोझ आने से दुविधा में रहेंगे घर के बुजुर्गों का सहयोग भी कम रहने से स्वयं को ही अधिकांश कार्य निपटाने पड़ेंगे। दोपहर बाद भागदौड़ से निजात मिलेगी लेकिन व्यावसायिक कारणों से व्यस्तता बढ़ेगी कार्य क्षेत्र का माहौल अकस्मात बदलने से थोड़ी असहजता होगी फिर भी सहयोगियों की मदद से इससे पर पा लेंगे धन की आमद टलते टलते संध्या के समय अचानक होगी। घर मे आज किसी के नाराज होने से वातावरण कुछ समय के लिये उदासीन बनेगा बात मानने पर सामान्य हो जाएगा संचित धन में कमी आएगी सेहत में भी कुछ न कुछ विकार रहेगा पर कार्य रुकने नही देंगे।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज का दिन आशा के विपरीत रहेगा मौसम में बदलाव के कारण सेहत में दिन के शुरुआत से ही गिरावट आने लगेगी फिर भी व्यस्तता के कारण जबरदस्ती कार्य करेंगे जिससे दोपहर के समय अत्यधिक थकान बनेगी हाथ पैरों में शिथिलता आने से किसी भी कार्य को करने का मन नही करेगा। आज अधिकांश कार्यो में किसी अन्य के ऊपर आश्रित रहना पड़ेगा जिसे भी अपने कार्य सौपेंगे वह निष्ठा से नही करेगा सहकर्मी एवं नौकरों की गतिविधि पर शक भी होगा क्रोध आएगा लेकिन मजबूरी में प्रदर्शन नही करेंगे। घरेलू वातावरण किसी न किसी के रोगग्रस्त रहने से अस्त व्यस्त रहेगा। व्यर्थ के खर्च बढ़ेंगे यात्रा की योजना टलने से मित्र परिजन मायूस होंगे। 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन रुके कार्यो को पूर्ण करने में सहायता दिलाएगा। सफलता आज लगभग प्रत्येक कार्य मे निश्चित रहेगा लेकिन आपका ही मन सही कार्य को छोड़ अनर्गल विषयो में भटकने से कुछ न कुछ कमी रह जायेगी। विदेशी वस्तुओ अथवा जन्म स्थान से दूर व्यवसाय से आकस्मिक लाभ की संभावना है। धन की आमद आज एक से अधिक मार्ग से होगी आर्थिक स्थिति बेहतर बनेगी। सुख सुविधा जुटाने के लिये सोचना नही पड़ेगा। सहकर्मियो से किसी बात को लेकर अनबन होगींलेकिं आपकी आवश्यकता पड़ने पर सुलह भी जल्दी हो जायेगी। धर्म कर्म में आज रुचि कम ही रहेगी टाने टोटको में कुछ समय देंगे लेकिन निष्ठा यहां भी नही रहेगी। घर के सदस्य छोटी मोटी बातो को छोड़ प्रसन्न ही रहेंगे। संध्या का समय आनंद मनोरंजन में बीतेगा आकस्मिक दुर्घटना के योग है सावधान रहें।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन आपकी आशाओं पर खरा उतरेगा दिनचर्या भी आज व्यवस्थित रहने का फायदा मिलेगा। दिन के आरंभ में कार्य करने की गति थोड़ी धीमी रहेगी लेकिन मध्यान से धीरे धीरे गति आने लगेगी एक बार सफ़लता का स्वाद चखने के बाद अधिक निष्ठा से कार्यो में तल्लीन हो जाएंगे। धन की आमद रुक रुक कर पर एकसाथ कई मार्ग से होने पर उत्साहित रहेंगे। जोखिम आज बेजीझक ले सकते है लाभ ही होगा। मध्यान बाद आपका ध्यान कार्य क्षेत्र पर कम मनोरंजन पर अधिक रहेगा जल्दबाजी में कार्य करेंगे जिससे कुछ त्रुटि होने की संभावना है सतर्क होकर कार्य करें। पारिवारिक वातावरण लगभग शांत ही रहेगा किसी की जिद के आगे झुकना पड़ेगा। जोड़ो में तकलीफ हो सकती है।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज के दिन बीते दिन की अपेक्षा आपका स्वभाव एकदम विपरीत रहेगा आज आपके अंदर व्यवहारिकता अधिक रहेगी सार्वजिक क्षेत्र पर मीठी वाणी के बल पर वरिष्ठ लोगो से नए संबंध बनेंगे इसने भविष्य में कुछ न कुछ लाभ अवश्य होगा। पराक्रम शक्ति प्रबल रहने पर भी काम-धंधे से मध्यान तक दौड़धूप के बाद भी सकारात्मक परिणाम ना मिलने से मायूसी आएगी लेकिन संध्या के समय मेहनत का फल धन लाभ के रूप में मिलने से मन को राहत पहुचेगी। संध्या के समय भी व्यवसाय में गति रहेगी लेकिन खर्च बढ़ने से संचय नही कर पाएंगे। घर मे मातृ शक्ति की अधिक चलेगी काम निकालने के लिये खुशामद करनी पड़ेगी। भूमि वाहन सुख आज उत्तम रहेगा। व्यावसायिक चिंता को छोड़ सेहत ठीक ही रहेगी।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज के दिन भी आपको घरेलू एवं सामाजिक क्षेत्र पर प्रतिकूल फल मिलने वाले है। दिन के आरंभ से ही आपका स्वभाव अत्यंत रूखा रहेगा लोगो की कमियां खोज खोज कर लड़ने के लिये तैयार रहेंगे घर के सदस्य भी पुरानी गलतियां गिना कर माहौल को अधिक अशांत बनाएंगे। मध्यान बाद स्थिति में थोड़ा सुधार आएगा कार्य क्षेत्र पर आकस्मिक धन लाभ होने से मन की कड़वाहट कम होगी लेकिन धन संबंधित विषयों को लेकर किसी न किसी से कलह भी हो सकती है। संध्या का समय व्यवसाय में वृद्धि करेगा लेकिन धन लाभ होने की जगह आश्वासन ही मिलेंगे। घर में भी वातावरण पहले से शांत बनेगा पर पूरी तरह शांत होने में समय लग सकता है। अनैतिक कार्यो से दूर रहे शारीरिक हानि के साथ मान भंग होने की संभावना है। मानसिक अशांति अन्य विकारों को जन्म देगी शान्त रहने का प्रयास करें।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन भी आपकी आशा के अनुकूल रहेगा लेकिन आज आप लाभ पाने के लिये गलत हथकंडे अपनाएंगे जिससे सामाजिक क्षेत्र पर आलोचना हो सकती है। पुराने कार्य से धन की आमद निश्चित रहेगी फिर भी ज्यादा पाने की लालसा में चैन से ना खुद बैठेंगे ना ही कार्य क्षेत्र पर अन्य सहयोगियों को बैठने देंगे। सहकर्मी मन ही मन आपको बुराभला कहेंगे पर आर्थिक रूप से मदद मिलने पर व्यवहार बदल जायेगा। व्यवसाय में नए प्रतिद्वन्दी उभरेंगे लेकिन आज आपका चाहकर भी अहित नही कर पाएंगे। भागीदारी के कार्यो में निवेश से बचें। घर मे किसी के ऊपर नाजायज दबाव डालने से कलह हो सकती है। नेत्र, हड्डी, मूत्र संबंधित समस्या होने की संभावना है।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आप अपने काम से कम रखेंगे फालतू की बातों में समय खराब करन पसंद नही करेंगे। दिन के पूर्वार्ध में कार्य व्यवसाय संबंधित योजना बनाएंगे लेकिन इनको अमल में नही ला सकेंगे एक बार अव्यवस्था पनपने पर सुधार करने की जगह जैसे तैसे कार्य निकालने पर जोर देंगे। मध्यान तक बिक्री कम रहने से धन संबंधित समस्या रहेगी लेकिन इसके बाद कही से आर्थिक लाभ होने पर राहत मिलेगी परन्तु धन तुरंत कही ना कही खर्च हो जाएगा। पारिवारिक वातावरण धार्मिक रहेगा महिलाए आध्यात्म में डूबी रहेंगी व्रत उपवास के कारण सेहत भी शिथिल बनेगी। घर मे पूजा पाठ से वातावरण शांत बनेगा। लंबी यात्रा आज टाले चोरी अथवा अन्य कारणों से हानि हो सकती है।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज के दिन भी आप अपने मन की ही सुनेंगे और करेंगे। व्यवहारिकता रहेगी फिर भी अपने मे ही मगन रहेंगे किसी का कार्यो में दखल देना आपको भायेगा नही। कार्य व्यवसाय में आज बुद्धि और धन दोनो लगाने पर ही लाभ कमाया जा सकता है। सहकर्मी आपके अड़ियल व्यवहार से परेशान रहेंगे कहासुनी भी हो सकती है फिर भी आज संध्या के समय धन की प्राप्ति किसी पुराने साधन के द्वारा हो ही जाएगी। मन मे लंबी यात्रा के विचार बनेंगे लेकिन आज करना केवल खर्च बढ़ाना मात्र रहेगा इससे लाभ की आशा ना रखें। घर का वातावरण भी आज ढुलमुल रहेगा वादा पूरा करने में आनाकानी करेंगे जिससे परिजनों के मन मे कड़वाहट आएगी। सेहत आज सामान्य रहेगी फिर भी लोहे के उपकरणों से सावधान रहें।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज के दिन से आपको ज्यादा लाभ की उम्मीद नही रहेगी। दिन के आरम्भ से ही मौसमी बीमारियों का प्रकोप कार्य करने का उत्साह खत्म करेगा। व्यवसाय में भी डर का वातावरण महत्तवपूर्ण निर्णय लेने से रोकेगा लेकिन आज आप मन की सुनने की अपेक्षा दिमाग का प्रयोग करें जहां हानि कि सम्भवना रहेगी वहां से आकस्मिक लाभ मिल सकता है। माता की भी सेहत खराब होने से दौड़धूप करनी पड़ेगी घर मे किसी न किसी की बीमारी पर खर्च बढ़ेगा। मध्यान से स्थिति में सुधार आने लगेगा बीमारी में थोड़ा सुधार आने पर व्यवसाय की चिंता सताएगी फिर भी ज्यादा भागदौड़ से बचे अन्यथा संध्या बाद तबियत फिर से खराब होने पर थोड़े बहुत कार्य भी नही कर पाएंगे। संतोषी वृति अपनाए सुखी रहेंगे।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन आपके लिये वृद्धिकारक रहेगा आज आप जहां से लाभ हो संभावना लगाएंगे वहां से आशा से अधिक ही मिलेगा। कार्य व्यवसाय में उन्नति होगी कार्य क्षेत्र का वातावरण थोड़ा प्रतिस्पर्धात्मक रहेगा फिर भी आपके हिस्से का लाभ विपरीत परिस्थिति में भी आपके ही पास आएगा। व्यवसाय में निवेश करना पड़ेगा इसके परिणाम शीघ्र ही देखने को मिलेंगे कार्य क्षेत्र पर सहकर्मियो की कमी खलेगी फिर भी तालमेल बिठा लेंगे। घर मे वातावरण किसी की जिद के कारण उथल पुथल रहेगा टालने पर भी इसके पीछे अधिक खर्च करना पड़ेगा। सेहत आज लगभग सामान्य ही रहेगी संध्या बाद कमर दर्द आलस्य थकान अधिक महसूस करेंगे।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज का दिन व्यावसायिक एवं आर्थिक विषयों में बीते कल की तुलना में अधिक बेहतर रहेगा। आज दिन के आरंभ से ही मन मे पर्यटन मनोरंजन का भूत सवार रहेगा लेकिन कार्य व्यस्तता भी अन्य दिन की तुलना में अधिक रहेगी फिर भी संध्या बाद सब कार्य छोड़ मनोकामना पूर्ति के लिये समय निकाल ही लेंगे। व्यवसाय से आज कम मेहनत और समय मे आशाजनक लाभ मिल जाएगा अन्य कार्यो में भी सहज सफलता मिलने से उत्साही रहेंगे आर्थिक रूप से दृढ़ता आएगी भविष्य के लिये संचय कर सकेंगे। आज घर के सदस्यों को प्रसन्न करने में पसीने छूटेंगे खर्च करने के बाद भी कोई न कोई नुक्स अवश्य निकालेंगे। सेहत में कुछ नरमी रहने पर भी दिनचर्या प्रभावित नही होने देंगे।