उत्तराखंड कांग्रेस की नयी टीम घोषित : श्री गणेश गोदियाल फिर एक बार और बनाये गये प्रदेश अध्यक्ष, श्री प्रीतम सिंह को कैंपेन कमेटी अध्यक्ष, श्री हरक सिंह रावत को इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी अध्यक्ष व श्री करण माहरा को कांग्रेस वर्किंग कमेटी का विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। लगभग सभी जनपद अध्यक्ष भी घोषित कर दिए गये हैं देहरादून शहर के लिए जसविंदर सिंह गोगी जबकि चमोली जिलाध्यक्ष सुरेश डिमरी को बनाया गया गया है। इस प्रकार #हरीश_रावत को भावी #मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने का मार्ग भी #प्रशस्त हो गया है।सभी को ब्रेकिंग उत्तराखंड डाट काम न्यूज संस्थान की ओर से बधाई व शुभकामनायें।
हमारा मानना है कि #चौकीदार_चोर #वोटचोरी, #पैगासिस #हंगर_इंडेक्स जैसे नरेटिव सैट करने से कांग्रेस पार्टी को कुछ लाभ नहीं होगा, उत्तराखंड में तो तनिक भी लाभ नहीं होगा, अपितु घाटा ही होगा #राहुल_गांधी के इस तरह के मूर्खतापूर्ण फर्जी नरेटिवों ने कांग्रेस पार्टी को जनता के मुद्दों से भटका दिया है। कई झूठे नरेटिव पर वे सुप्रीम कोर्ट से लताड़े भी गये और उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी।
राजनीतिक दल हो राज परिवारों की सत्ता से बाहर निकल कर लोकतांत्रिक दिशा में आगे बढो, जनता के काम करो उत्तराखंड को देवभूमि अधिसूचित कराओ। और स्थाई राजधानी गैरसैंण बनाने की घोषणा करो। #बदरी_गाय पालने वाले हर परिवार को एक हजार रूपए प्रति गाय प्रति माह मिले इसकी मांग उठाओ। हर हेमलेट गांव मोटर सड़क से जुड़े इसकी कार्य योजना बनाओ। उत्तराखंड से सारे बाघ सुवर और भालू मारे जांय सभी नेशनल सैंचुरीज को उत्तराखंड से हटाओ। बाघ पालने का ठेका उत्तराखंड क्यों ले! सभी शराब की दुकानों और हलाल मीट की दुकाने देवभूमि से हटाने की मांग करो। सभी धार्मिक शहरों से मीट अंडे की दुकानों को हटाओ। सभी मंदिरों पर से सरकारी दान पेटी हटाओ और उससे गुरूकुल व गोशाला चलायी जाय।
https://www.facebook.com/share/v/1KKcZbNJn3/
#पलायन_आयोग की आवश्यकता नहीं है क्यों कि स्वयं आयोग का पलायन देहरादून हो गया। सारे बड़े कार्यालय व सरकारी तंत्र देहरादून से चल रहे हैं। इससे उत्तराखंड की सारी औद्योगिक व विकास संबंधित गतिविधियों का केन्द्र हरिद्वार देहरादून और हल्द्वानी उधमसिंह नगर तक सीमित हो गया है। गैरसैंण में राजधानी के नाम पर बना विधान भवन एक म्यूजियम बन कर रह गया, उसे स्थाई राजधानी की विधानसभा बनाना है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और एक विश्व स्तरीय संस्कृत यूनिवर्सिटी गैरसैंण में शिक्षा विभाग की भूमि पर बनायी जाये। हाईकोर्ट और सभी विभागों के प्रदेश भर में बिखरे निदेशालय भी गैरसैंण लाये जांय तो इससे उत्तराखंड का विकास और उत्थान अपने आप हो जायेगा। #कंथोली_सैंण चमोली में सामरिक दृष्टि से और बद्रीनाथ केदारनाथ यात्रा की दृष्टि से और उच्च हिमालयी यात्रा की दृष्टि से और गैरसैंण राजधानी की दिशा में एक राष्ट्रीय हवाई पट्टी बनायी जाय। चमोली के सिमली में एक उच्च स्तरीय मेडिकल कालेज स्थापित किया जाय यह कालेज पूरे चमोली राजधानी गैरसैंण चौखुटिया सोमेश्वर रूद्रप्रयाग तक आच्छादित करता है। यही उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास का मंत्र है।✍️हरीश मैखुरी
Breakinguttrakhand.com
