*मा0 मख्यमंत्री की प्रेरणा से नशामुक्त दून की दिशा में जिला प्रशासन ने बढाया कदम; उत्तरी भारत का पहला मॉडल ‘‘राजकीय नशामुक्ति केंद्र’’ 1 नवम्बर से संचालित*
*जिला प्रशासन द्वारा निर्मित उत्तरी भारत का पहला मॉडल नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र; एक ही नंबर पर परामर्श, चिकित्सा उपचार, पुनर्वास सपोर्ट; एडिक्शन ट्रीटमेंट फैसिलिटी से लैस*
*नशा मुक्ति केंद्र संचालन लिए मात्र दो माह में “सोसायटी प्रमोशन ऑफ यूथ एण्ड मासेस’’ का डीएम ने किया चयन; भवन हुआ निर्मित*
*एम्स ऋषिकेश के साथ भी करवाया संस्था व समाज कल्याण विभाग का टाइअप*
*विशेषज्ञों द्वारा ब्लॉकवार शिड्यूल निर्धारित का प्रशिक्षण; स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम*
देहरादून, दिनांक 29 अक्टूबर 2025, (सू.वि) जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा स्थापित राजकीय “मॉडल नशा मुक्ति केंद्र” के संचालन के सम्बन्ध में बैठक ली।
मा0 मख्यमंत्री की प्रेरणा से से दून को नशा मुक्त बनाने की दिशा में की दिशा में जिला प्रशासन ने प्रभावी कदम बढ़ाते हुए ‘‘राजकीय नशामुक्ति केंद्र’’ बनाया है जो उत्तरी भारत का पहला मॉडल राजकीय नशा मुक्ति केंद्र है जो एडिक्शन ट्रीटमेंट फैसिलिटी से लैस है। इसका संचालन 1 नवम्बर से सोसायटी प्रमोशन ऑफ यूथ एण्ड मासेस’’ द्वारा किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा निर्मित उत्तरी भारत के इस पहले मॉडल नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र; एक ही नंबर पर परामर्श, चिकित्सा उपचार, पुनर्वास सपोर्ट सुविधा उपलब्ध रहेगी। जिलाधिकारी ने नशा मुक्ति केंद्र संचालन लिए मात्र दो माह में “सोसायटी प्रमोशन ऑफ यूथ एण्ड मासेस’’ चयन किया तथा भवन हुआ निर्मित करवाते हुए एम्स ऋषिकेश के साथ भी करवाया संस्था व समाज कल्याण विभाग का टाइअप कराया।
बैठक में बताया गया कि जिला प्रशासन देहरादून द्वारा रायवाला में स्थापित ‘‘मॉडल नशामुक्ति केन्द्र’’ है जिसमें एक ही फोन नम्बर पर परामर्श, चिकित्सा उपचार एवं पुनर्वास सेवाओं की सुविधाए उपलब्ध है, जिसका जल्द ही नम्बर जारी किया जाएगा। इस संचालन ‘‘सोसायटी प्रमोशन ऑफ यूथ एण्ड मासेस’’ द्वारा किया जाएगा ।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए दिए कि ब्लॉक स्तर पर शिड्यूल बनाकर प्रशिक्षण आयोजित करते हुए एएनएम, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, स्वयं सहायता समूहों को प्रशिक्षण दिया जाए, जिससे नशे के विरूद्ध लड़ाई को मजबूती से लड़ा जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूलों मेें छोटे बच्चों को नशे के दुष्प्राभाव के प्रति जागरूक किया जाए। तथा जो बच्चे नशे में पड़ गए हैं उन्हे इससे निकाला जा सके तथा इसके लिए ठोस प्रयास करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के केन्द्र सरकार के नवचेतना मॉडल के तहत् स्कूलों में वृहद् कार्यक्रम स्थापित करने के निर्देश दिए।
जिला प्रशासन द्वारा रायवाला में स्थापित देश का पहला ऐसा सरकारी मॉडल नशामुक्ति केन्द्र है जहां पर एक ही फोन परामर्श, उपचार, एवं पुर्नवास की सुविधा है, इस कार्य हेतु एम्स ऋषिकेश में 10 बैड आरक्षित किए गए हैं जहां नशे के आदी व्यक्ति का उपचार तथा परामर्श की सुविधा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि नशा मुक्ति के लिए जिला प्रशासन द्वारा एकीकृत व्यवस्था विकसित की गई है, जिसके अंतर्गत एक ही फोन कॉल पर निशुल्क परामर्श, चिकित्सा उपचार एवं पुनर्वास सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि नशे की लत समाज और युवाओं के भविष्य को प्रभावित करती है, इसलिए इस दिशा में जनजागरूकता और शीघ्र उपचार दोनों आवश्यक हैं। जिसके लिए शिड्यूल निर्धारित करते प्रशिक्षण दिया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि “मॉडल नशा मुक्ति केंद्र” का उद्देश्य केवल इलाज नहीं बल्कि पूर्ण पुनर्वास एवं सामाजिक पुनर्स्थापन है। इसके लिए चिकित्सकों, परामर्शदाताओं, मनोवैज्ञानिकों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं की संयुक्त भूमिका आवश्यक है। उन्होंने केंद्र से संबंधित हेल्पलाइन नंबर को अधिकतम प्रचारित करने और विद्यालयों, कॉलेजों, औद्योगिक संस्थानों में नशा विरोधी अभियान चलाने के निर्देश भी दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल, ‘सोसायटी प्रमोशन ऑफ यूथ एण्ड मासेस’’ के निर्देश डॉ राजेश कुमार, समन्वयक आयुषी चौधरी आदि उपस्थित रहे।(कार्यालय जिला सूचना अधिकारी देहरादून)
*༺🔱 卐 🔱༻*
*श्री हरिहरौ**विजयतेतराम*
*सुप्रभातम**आज का पञ्चाङ्ग*
*_गुरुवार, ३० अक्टूबर २०२५_*
*═══════⊰⧱⊱═══════*
सूर्योदय: 🌄 ०६:३९, सूर्यास्त: 🌅 ०५:४२
चन्द्रोदय: 🌝 १३:४०, चन्द्रास्त: 🌜२४:३५
अयन 🌘 दक्षिणायणे(दक्षिण गोले)
ऋतु: 🌳 हेमन्त
शक सम्वत:👉१९४७(विश्वावसु)
विक्रम सम्वत:👉२०८२(सिद्धार्थी
मास 👉 कार्तिक, पक्ष 👉 शुक्ल
तिथि 👉 अष्टमी (१०:०६ से नवमी)
नक्षत्र 👉 श्रवण (१८:३३ से धनिष्ठा)
योग👉शूल (०७:२१ से गण्ड)
प्रथम करण👉बव (१०:०६ तक)
द्वितीय करण 👉 बालव(२२:१० तक)
*✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧*
︎
॥ गोचर ग्रहा: ॥🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 तुला, चंद्र 🌟 मकर
मंगल🌟वृश्चिक(उदित,पूर्व,मार्गी)
बुध🌟वृश्चिक (उदय, पूर्व, मार्गी)
गुरु🌟कर्क (उदित, पूर्व, मार्गी)
शुक्र 🌟 कन्या(उदित, पश्चिम, मार्गी)
शनि 🌟 मीन (उदय, पूर्व, वक्री)
राहु 🌟 कुम्भ, केतु 🌟 सिंह
शुभाशुभ मुहूर्त विचार⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 ११:३८ से १२:२२
अमृत काल 👉 ०७:४२ से ०९:२२
रवि योग 👉 १८:३३ से ३०:३०
विजय मुहूर्त 👉 १३:५१ से १४:३५
गोधूलि मुहूर्त 👉 १७:३१ से १७:५७
सायाह्न सन्ध्या 👉 १७:३१ से १८:४९
निशिता मुहूर्त 👉 २३:३५ से २४:२७
राहुकाल 👉 १३:२३ से १४:४६
राहुवास 👉 दक्षिण
यमगण्ड 👉 ०६:२९ से ०७:५२
दुर्मुहूर्त 👉 १०:१० से १०:५४
होमाहुति 👉 शुक्र
दिशा शूल 👉 दक्षिण
अग्निवास 👉 पाताल (१०:०६ से पृथ्वी)
चन्द्र वास 👉 दक्षिण
शिववास 👉 श्मशान में (१०:०६ से गौरी के साथ)
*✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧*
︎
☄चौघड़िया विचार☄〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – शुभ २ – रोग, ३ – उद्वेग ४ – चर
५ – लाभ ६ – अमृत, ७ – काल ८ – शुभ
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – अमृत २ – चर, ३ – रोग ४ – काल
५ – लाभ ६ – उद्वेग, ७ – शुभ ८ – अमृत
नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
︎
शुभ यात्रा दिशा🚌🚈🚗⛵🛫
दक्षिण-पूर्व (दही का सेवन कर यात्रा करें)
︎
तिथि विशेष🗓
〰️〰️〰️〰️
गोपाष्टमी, दुर्गाष्टमी, अक्षय आँवला नवमी, विवाहादि मुहूर्त वृष-तुला ल० (सांय ०६:३३ से अंतरात्रि ०६:३० तक) आदि।
︎
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण💐🌷
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज १८:३३ तक जन्मे शिशुओ का नाम श्रवण नक्षत्र के तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (खे, खो) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम धनिष्ठा नक्षत्र के प्रथम एवं द्वितीय चरण अनुसार क्रमशः (ग, गी) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।
*✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧*
︎
उदय-लग्न मुहूर्त
तुला – २९:३३ से ०७:५४
वृश्चिक – ०७:५४ से १०:१४
धनु – १०:१४ से १२:१७
मकर – १२:१७ से १३:५८
कुम्भ – १३:५८ से १५:२४
मीन – १५:२४ से १६:४८
मेष – १६:४८ से १८:२१
वृषभ – १८:२१ से २०:१६
मिथुन – २०:१६ से २२:३१
कर्क – २२:३१ से २४:५३+
सिंह – २४:५३+ से २७:१२+
कन्या – २७:१२+ से २९:३०+
*✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧*
︎
पञ्चक रहित मुहूर्त
चोर पञ्चक – ०६:२९ से ०७:५४
शुभ मुहूर्त – ०७:५४ से १०:०६
रोग पञ्चक – १०:०६ से १०:१४
शुभ मुहूर्त – १०:१४ से १२:१७
मृत्यु पञ्चक – १२:१७ से १३:५८
अग्नि पञ्चक – १३:५८ से १५:२४
शुभ मुहूर्त – १५:२४ से १६:४८
मृत्यु पञ्चक – १६:४८ से १८:२१
अग्नि पञ्चक – १८:२१ से १८:३३
शुभ मुहूर्त – १८:३३ से २०:१६
रज पञ्चक – २०:१६ से २२:३१
शुभ मुहूर्त – २२:३१ से २४:५३+
चोर पञ्चक – २४:५३+ से २७:१२+
शुभ मुहूर्त – २७:१२+ से २९:३०+
रोग पञ्चक – २९:३०+ से ३०:३०+
*✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧*
︎
आज का राशिफल🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन कार्य सफलता वाला रहेगा लेकिन आज आपको लक्ष्य बनाए कर कार्य करना पडेगा तभी सफलता निश्चित होगी। मार्ग से भ्रमित करने वाले प्रसंग उपस्थित होंगे लाभ की जगह है वाले कार्य ज्यादा आकर्षित करेंगे दुविधा की स्थिति में जानकारों से सलाह लेकर ही कदम बढ़ाए अन्यथा लाभ होते होते हानि हो सकती है। उच्च प्रतिष्ठित लोगो की सहायता सरकारी क्षेत्र के काम आसान बनाएगी लेकिन इसके लिये अनैतिक मांगे भी माननी पड़ेंगी। पारिवारिक वातावरण शंकालु रहेगा घर के सदस्य एक दूसरे के कामो में कमियां निकालेंगे। सेहत मध्यान तक ठीक रहेगी इसके बाद हाथ पैरों में शिथिलता आएगी।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन भाग्योन्नति वाला रहेगा। दिन का प्रथम भाग आलस्य की भेंट चढेगा परन्तु मध्यान से कार्यो में पूरी निष्ठा से जुट जाएंगे अधूरे कार्य पूरे होने पर धन की आमद होगी। आर्थिक रूप से आज का दिन आपकी आशाओ पर खरा उतरेगा लेकिन उधारी के व्यवहार कुछ समय के लिये परेशान करेंगे। घर मे धर्म कर्म के आयोजन होंगे। शुभ धार्मिक यात्रा की योजना भी बनायेगे। उगाही से लाभ होगा। परिजनों के साथ मित्रवत व्यवहार रहेगा। कार्य क्षेत्र पर स्त्री का सहयोग मिलेगा। पारिवार में सुख के साधनों की खरीद का विचार करेंगे। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिये प्रतिकूल रहेगा। कार्य क्षेत्र पर धीमी गति से कार्य करने पर लोगो की आलोचना सुन्नी पड़ेगी आर्थिक कारण से भी किसी से तकरार होने की सम्भावना है। आप जो भी कार्य करेंगे उसका विपरीत फल ही मिलेगा। अतिरिक्त आय कमाने के प्रलोभन में हाथ लगी पूंजी ना चली जाए इसका ध्यान रखें। गलत निर्णय अवश्य हानि का कारण बनेगा। परिजनो से मतभेद रहेंगे घरेलू झगड़े से बचने के लिये मौन धारण उत्तम उपाय है। मित्र परिचितों से भी संबंधों में उदासीनता अधिक रहेगी। धार्मिक पूजा पाठ के प्रसंग बनेंगे। दवाओं पर खर्च करना पड़ सकता है।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज भी परिस्थिति आपके लिए सहायक बन रही है। दिन के आरम्भ से लेकर अंत तक आपकी दिनचार्य अन्य दिनों से अलग रहेगी। दिन भर शारीरिक व मानसिक रूप से चुस्त रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर आज नए प्रयोगों में रूचि दिखाएंगे। नियमित के अलावा अनैतिक मार्ग से भी धन लाभ होगा। आज घर एवं बाहर क्लेश मुक्त वातावरण बनने से राहत मिलेगी। मन मे यात्रा पर्यटन के विचार बनेंगे लेकिन पारिवारिक जिम्मेदारी के कारण निरस्त ही करनी पड़ेगी। महिला मित्र से मधुर मुलाकात होगी। संध्या के समय मित्र-परिजनों के साथ मनोरंजन के अवसर मिलेंगे। उत्तम भोजन वाहन सुख मिलेगा।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन बीते कुछ दिनों की अपेक्षा में राहत प्रदान करेगा। दिन का आरम्भ घर मे धार्मिक कार्यो से होगा इसके कारण चहल पहल भी रहेगी आध्यात्मिक पक्ष आज प्रबल रहेगा। कार्य क्षेत्र पर अन्य दिन की अपेक्षा कार्य विलंब से चलेंगे मंदी भी रहेगी। आर्थिक स्थिति धन की आमद कम एवं खर्च अधिक होने से सोचनीय रहेगी। आज आपके द्वारा कोई परोपकार भी होगा जसका लाभ सम्मान के रूप में लंबे समय तक मिलेगा लेकिन विरोधियों की बातों का बुरा नही मानने से शत्रु पक्ष आगे ज्यादा उदंडता कर सकता है। महिलाये आज धैर्य रहने पर भी मन का गुबार छुपा नही सकेंगी महात्त्वकांक्षाये अधिक रहने के कारण दुखी होंगी।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपका स्वभाव संपर्क में आने वालों को आश्चर्य चकित करेगा। अपना मतलब साधने के लिये किसी की चापलूसी करने से भी परहेज नही करेंगे। लोगो को आपका व्यवहार हितैषी लगेगा लेकिन अंदर स्वार्थ सिद्धि की भावना रहेगी। धन संबंधित परेशानी आज नही रहेगी। दिन आपकी मनोकामनाओ की पूर्ति कराने वाला रहेगा। कार्य क्षेत्र पर परिश्रम के अनुसार लाभ मिलेने से संतोष रहेगा। नए कार्यो में निवेश कर सकते है। पैतृक संपत्ति के मामलो में उलझने रहेंगी परन्तु परिवार के सदस्यों में आपसी सामंजस्य बना रहेगा। फिर भी झगड़ो को टालने के लिए छोटी-मोटी बातों को अनदेखा करें। दिन भर मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहेंगे।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज के दिन आप मानसिक रूप से दुविधा में रहेंगे जिस भी कार्य को करने का प्रयास करेंगे उसमे कोई ना कोई व्यवधान आने से मन खिन्न होगा। कार्य क्षेत्र पर सहयोग की कमी नही रहेगी लेकिन भाग्य का साथ ना मिलने से अधिक संघर्ष करना पड़ेगा। अपने बड़बोले पन के कारण स्वयं ही मुसीबतों को न्योता देंगे। परिजनो से आज अधिकतर कार्यो में वैचारिक मतभेद रहेंगे। महिलाये गलती करने पर लीपापोती करेंगी लेकिन सफल नही होंगी। नौकरी पेशाओ को लापरवाह होकर कार्य करने पर अधिकारियो की डांट सुन्नी पड़ेगी। स्वभाव में भी आज सुस्ती अधिक रहेगी। धन लाभ के अवसर हाथ से निकलने की संभावना है।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपके लिये धन और ज्ञान वृद्धिकारक रहेगा। आज आप जिस भी कार्य को करेंगे उसमे अपनी कार्य कुशलता का परिचय देंगे। अपने अनुकूल कार्य मे विशेष योग्यता मिलेगी।
आज आपके मन में राग-द्वेष की भावना रहने से किसी प्रिय व्यक्ति से दूरी बन सकती है लेकिन सामजिक व्यवहार बढ़ने का लाभ मिलेगा। संध्या के समय आकस्मिक धन अथवा उपहार लाभ के योग है। आज के दिन प्रेम-प्यार से दूर रहना ही हितकर रहेगा। लंबी यात्रा की योजना बनेगी यथा सम्भव आज टालें। स्वास्थ्य संबंधित समस्या कुछ समय के लिये रहेगी।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आपके लिये आज का दिन शुभ रहेगा दिन के आरंभ में स्वास्थ्य चुस्त रहेगा मन मे धन संबंधित उलझन रहेगी लेकिन अकस्मात लाभ के समाचार मिलने से उत्साह बढ़ेगा रुके कार्यो में गति आएगी। कुछ दिनों से टल रही मनोकामना की पूर्ति आज कर सकेंगे। व्यवसाय में नए अनुबंध मिलेंगे लेकिन नए कार्य का आरंभ आज ना करें। धन का निवेश शीघ्र ही फलदायी होगा। नौकरी वाले लोग मध्यान तक कार्य के प्रति कम ही गंभीरता दिखाएंगे। मित्र अथवा रिश्तेदारों के कारण कुछ समय के लिये परेशानी में पड़ेंगे। किसी पर भी आवश्यकता से अधिक विश्वास ना करें ना ही किसी को मन के राज बताये।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज के दिन आपके साथ आकस्मिक घटनाएं घटित होंगी इनका फल मिला जुला रहेगा। सामाजिक क्षेत्र पर सम्मान तो बढ़ेगा लेकिन किसी स्वयं जन के कारण शर्मिंदगी भी देखनी पड़ेगी। आप दिन भर किसी ना किसी कारण से व्यस्त ही रहेंगे व्यस्तता को धन के साथ ना जोड़े। आज संबंधों को ज्यादा महत्त्व दें निकट भविष्य में ये ही धन लाभ कराएंगे। कार्य व्यवसाय से काम चलाऊ आय आसानी से हो जाएगी निवेश बेझिझक होकर कर सकते है। घरेलू कार्य समय से करने पर भी परिजन किसी न किसी कारण से नाराज ही रहेंगे। गृहस्थ की बाते मित्र स्नेही जन से भी ना बांटे हानिकर हो सकता है। किसी के ऊपर छींटा कशी करने से बचे।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन विषम परिस्थितियों वाला रहेगा मन मे बड़ी बड़ी योजनाए बनती रहेंगी लेकिन सहयोग की कमी और धन के अभाव के कारण इन्हें साकार नही कर पाएंगे। धन संबंधित समस्या आज मुख्य रूप से दिनचार्य को प्रभावित करेगी धन लाभ होगा लेकिन आवश्यकता की तुलना में ना के बराबर ही। अपनी भावनाओं को किसी के आगे सांझा करने से कतराएंगे आपसी संबंध को बचाना इसका मूल उद्देश्य रहेगा। लोगो की उद्दंडता को मजबूरन नजरअंदाज करना पड़ेगा। खर्च करने में भी मितव्ययता बरतेंगे। जिस भी कार्य को लेकर निश्चिन्त रहेंगे उसी में कुछ ना कुछ विघ्न उपस्थित होगा। सरकारी कार्य लंबित रहेंगे नौकरी में भी उत्साह की कमी रहेगी। पेट संबंधी व्याधि से परेशानी होगी।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपका विवेकी व्यवहार कार्य क्षेत्र पर सम्मान दिलाएगा लेकिन घर के सदस्यों के प्रति सनकी मिजाज रहने के कारण आपसी मतभेद रहेंगे। नए कार्य का आरंभ फिलहाल टालें पुराने अधूरे कार्य पूर्ण करने पर अधिक ध्यान दे समय पर कार्य पूरे ना करने पर सम्मान हानि हो सकती है। व्यावसायिक काम काज को लेकर अन्य लोगो के ऊपर ज्यादा निर्भर रहना पड़ेगा अवकाश भी लेना पड़ सकता है। लाभ आशानुकूल ना होने से थोड़ी निरशा भी रहेगी। महिलाये वाणी के प्रयोग में संतुलन बरते बेवजह कलह के प्रसंग बनने से रंग में भंग वाली स्थिति बन सकती है। संध्या के आस-पास थकान के कारण किसी काम मे मन नही लगेगा।
︎
https://www.facebook.com/share/15DbLCRqsu/
एससी एसटी एक्ट बना तो था पिछड़े समुदाय को कोई अपमानित ना करे उसके लिए लेकिन आज इस एक्ट का आपसी दुश्मनी और ब्लैक मेलिंग आदि के लिए भारी दुरुपयोग पूरे देश के लिए चिंता का विषय बन गया है। उक्त व निम्नवत लिंक दोनों लिंक खोल कर देखकर विश्लेषण करने पर स्थित की गंभीरता समझी जा सकती है।
https://www.facebook.com/share/v/1D3j8btn7x/
इस एक्ट का उद्देश्य खत्म हो गया है और सिर्फ ब्लैक मेल रह गया हैSC/ST एक्ट कैसे दलित और वंचितों को सुरक्षा दे रहा है, आइए एक बार उस पर नजर डालते हैं। साल 2000 में विष्णु तिवारी के पड़ोसी ने आपसी रंजिश में विष्णु तिवारी पर रेप के आरोप और साथ ही SC/ST एक्ट लगवा दिया। इसके बाद 2003 में विष्णु तिवारी को रेप के लिए 10 साल और SC/ST एक्ट के लिए उम्रकैद की सजा हुई। 3 मार्च 2021 के दिन इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इन सभी आरोपों को फर्जी पाया और विष्णु तिवारी को रिहा कर दिया। इन 20 वर्षों में विष्णु तिवारी के माता-पिता की मृत्यु हो गई और उसके ठीक बाद उनके बड़े भाई राम किशोर और दिनेश की भी मृत्यु हो गई।
28 मार्च 2025 के दिन बिहार के दरभंगा में SC/ST एक्ट लगाने की धमकी देकर 10 दरिंदों ने मिलकर एक ओबीसी नाबालिग बच्ची का बलात्कार किया।
लेकिन इस SC/ST एक्ट के आतंक यहीं नहीं रुकता, इन लोगों ने इस कानून को पैसे छापने की मशीन भी बना लिया है, अब वो देखिए।
सितंबर 2025 में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में चंद्रावती नाम की एक दलित महिला ने SC/ST एक्ट के 16 झूठे केस लगाकर पिछले 10 वर्षों में 46 लाख रुपये कमा लिए।
महाराष्ट्र के पुणे में सौरभ कुमार की एक व्यक्ति से बहस हो गई और उस व्यक्ति ने सौरभ कुमार पर SC/ST एक्ट के तहत केस कर दिया और इस केस को वापस लेने के लिए सौरभ कुमार से 1 करोड़ रुपये की मांग की गई।
बैंक और स्कूल भी इस SC/ST एक्ट के आतंक से नहीं बचे हैं। एक दलित व्यक्ति ने Axis बैंक से 10 लाख रुपये का लोन लिया और जब बैंक ऑफिसर लोन वसूलने गया तो उस पर SC/ST एक्ट का केस कर दिया।
उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक टीचर ने अपने ही प्रिंसिपल को ये धमकी दे दी कि अगर गैर-हाजिरी लगाई तो SC/ST एक्ट लगा दूंगा और ऐसे हजारों केसेस हैं जहाँ इसी तरह सवर्णों और ओबीसी पर हजारों झूठे केस लगाकर जिंदगियां तबाह की जा रही हैं। एक विशेष जाति समुदाय को संरक्षण देने वाला ये विशेष कानून आज ओबीसी और सवर्ण जातियों की अस्तित्व के लिए खतरा बन चुका है। लेकिन सवाल यह है कि इस कानून के तहत आरोप साबित होने पर दोषियों को आजीवन कारावास की सजा होती है तो आरोप झूठा साबित होने पर आरोप लगाने वाले व्यक्ति पर आजीवन कारावास क्यों नहीं?
और किसी दलित व्यक्ति को उसके जातिसूचक नाम बुलाने पर अगर कोई दोषी बन जाता है तो फिर ब्राह्मण, राजपूत, बनियों को हर रोज जाति का नाम लेकर गालियां दी जाती हैं, फिर उनके लिए ऐसा कानून क्यों नहीं? जिस कानून को अनुसूचित जातियों को ढाल के रूप में बनाया गया था, आज वही कानून तलवार बनकर सवर्ण और ओबीसी के गले पर गिर रहा है। इसलिए जागो और अपने सांसदों का घर घेरों और उनसे पूछो कि तुम बोलते हो भारत में संविधान है यानी सबको एक समान अधिकार देने की बात करता है तो फिर इतना भेदभाव सवर्णों और OBC के साथ क्यों करता है और अगर ये संविधान है तो फिर बहुविधान क्या है? और आपके घर कोई भी सांसद-विधायक वोट मांगने आए तो उसमें अपनी जाति मत देखो बल्कि उसे फटकार लगाओ और उनसे कहो इस आतंकी कानून को खत्म कराओ वरना हम तुम्हें वोट नहीं देंगे
और ये देश तभी तक है जब तक सवर्ण और ओबीसी इस देश में हैं और इस आतंकी कानून से सवर्णों और ओबीसी समाज को गुलाम बनाया जा रहा है और आने वाले समय में ये जिहादियों के साथ मिलकर इस देश को इस्लामिक राष्ट्र बनवा देंगे क्योंकि अंग्रेज भी इसी तरह भारत को गुलाम बनाए और लूटे और फिर भारत को गुलाम बनाने के लिए ये कानून लाया गया है। ये कानून और ये एक्ट देखना एक भी दलित हिन्दू नहीं लगाता, ये कानून और एक्ट ध्यान देना तो भीम आर्मी आज के समय में दुरुपयोग कर रही है और भीम आर्मी देश को इस्लामिक राष्ट्र बनवाने की साजिश कर रही है। भीम आर्मी की जांच होनी चाहिए और भीम आर्मी की जांच और इस आतंकी कानून को खत्म करवाने के लिए अपने सांसदों और विधायकों का घर-घर जाकर उन पर दबाव बनाओ तभी उनकी आंख खुलेगी वरना गुलाम बनने के लिए तैयार रहो। साभार – – (https://www.facebook.com/share/15DbLCRqsu/ )
https://www.facebook.com/share/r/17F5J3kvYV/
उक्त लिंक में उच्च न्यायालय के मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और बार ऐशोशियशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा का कहना है कि ९९.९९% एससी-एसटी केस फर्जी होते हैं।
https://www.facebook.com/share/r/1FhxEZoBzf/
एक्ट के बड़े स्तर पर दुरुपयोग की चिंता कोई एक जगह नहीं अपितु पूरे देश में चल रही है।
https://www.facebook.com/share/v/1BfvQU21bE/
इस तथ्य से कोर्ट भी अनविज्ञ नहीं है।
https://www.facebook.com/share/r/1C72XVWc31/
