उत्तराखंड में भी छठ पर्व की धूम : मुख्य सचिव उत्तराखंड आन्नद वर्धन का अपनी संस्कृति के प्रति उत्साह दे गया उत्तराखंड कैडर के लोकसेवकों को सीख, “वो जो अफसर नहीं अपने जैसे हैं” चमोली के पूर्व जिलाधिकारी संदीप तिवारी की कहानी, 23 वर्ष की श्रीपथी जिनकी दो दिन पहले हुई थी डिलीवरी तब भी घर से 250 किलोमीटर दूर जाके दी परीक्षा और बन गयी आदिवासी समुदाय से पहली महिला जज, आज का पंचाग आप का राशिफल

#आनन्द_वर्धन हमारे #उत्तराखंड प्रदेश के मुख्य सचिव हैं, #छठ पर्व पर उन्होंने अपनी धर्मपत्नी के साथ अपने गृह प्रदेश बिहार के इस लोकपर्व को देहरादून में पूरे विधिविधान से मनाया। शोशल मीडिया यानी कि एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि में आईएएस अधिकारी आनन्द वर्धन छाऐ हुए दिखे। उनके वायरल चित्रों व वीडियो में कोई बनावटीपन नहीं था। वह पूरी आस्था के साथ छट पर्व में निमग्न दिखे। उन्हें देखकर लगा कि अपनी संस्कृति और परम्परा से किस तरह लगाव, जुड़ाव होना चाहिए यह आनन्दवर्धन से सीखने योग्य है।

उत्तराखण्ड में भी अनेक लोक पर्व हैं जैसे ईगास, घी संक्रांत, राई संक्रांत, फुलदेई, हरेला, वसंत पंचमी आदि हमारे प्रदेश के लोकपर्व हैं। सामान्य रूप से देखा जाता है कि हमारे राज्य में राजनेता ही इन लोकपर्वों को लेकर अपने चित्र साझा करते हैं। लेकिन इन त्यौहारों से जुड़ी हुई है लोक सेवकों के चित्र ढूंढने पर भी नहीं दिखते। हमारा मानना है कि केवल राजनेता ही युवा पीढ़ी के आदर्श नहीं होते अपितु लोक सेवक अधिकारी भी उनके लिए प्रेरणा के स्रोत होते हैं और आईएएस की तो बात ही कुछ और है। उत्तराखण्ड की बात करें तो वर्तमान में 100 से अधिक आईएएस अफसर हमारे प्रदेश में नियत हैं। इनमें से रणबीर सिंह चौहान, धीरज गर्ब्याल, आनन्द स्वरूप, देवकृष्ण तिवारी,आशीष भटगाईं, प्रकाश चन्द्र, दीप्ति सिंह, अपूर्वा शाह, अरूणा अग्रवाल, दिक्षिता जोशी अनशुल भट्ट, उमेश नारायण पाण्डेय, अमित नेगी, शैलेश बगोली, अशीष जोशी, दीपक रावत, मंगेश घिल्डियाल, मनुज गोयल, निकिता खण्डेलवाल, नरेन्द्र सिंह भण्डारी, नमामि बंसल, दीपेन्द्र कुमार चौधरी, सुरेन्द्र नारायण पाण्डेय, विनोद कुमार सुमन, युगल किशोर पंत, राजेन्द्र कुमार, ललित मोहन रयाल, कामेन्द्र सिंह, डा आनंद श्रीवास्तव, हरीश चन्द्र कांडपाल, संजय कुमार, नवनीत पाण्डेय, डा मेहरबान सिंह बिष्ट, आलोक कुमार, बंशीधर तिवारी, रुचि मोहन रयाल, झरना कमठान, विनोद गिरि गोस्वामी, प्रशान्त आर्य, आदि ऐसे आईएएस हैं अधिकारी जो उत्तराखण्ड कैडर के हैं, ये सभी अधिकारी उत्तराखण्ड के लोकपर्वों के रंग में रंगे दिखें और त्यौहारों से जुड़ी उनकी व उनके परिजनों के चित्र भी साझा हों। विशेष रूप से उत्तराखण्ड मूल के निवासी आईएएस अधिकारियों का दायित्व इस संदर्भ में और भी बढ़ जाता है, अधिकारी-कर्मचारी आचरण नियमावली भी अपने लोक पर्व मनाने की अनुमति देती है।

जय #छठ मैय्या! breakinguttrakhand.com

 *༺🔱 卐 🔱༻* 

*श्री हरिहरौ* *विजयतेतराम*

    *सुप्रभातम* *आज का पञ्चाङ्ग*

*मंगलवार, २८ अक्टूबर २०२५*

*═══════⊰⧱⊱═══════*

सूर्योदय: 🌄 ०६:३८, सूर्यास्त: 🌅 ०५:४३

चन्द्रोदय: 🌝 १२:२२, चन्द्रास्त: 🌜२२:३२

अयन 🌘 दक्षिणायणे(दक्षिण गोले)

ऋतु: 🌳 हेमन्त

शक सम्वत:👉१९४७(विश्वावसु)

विक्रम सम्वत:👉२०८२(सिद्धार्थी

मास 👉 कार्तिक, पक्ष 👉 शुक्ल

तिथि 👉 षष्ठी (०७:५९ से सप्तमी)

नक्षत्र 👉 पूर्वाषाढ (१५:४५ से उत्तराषाढ)

योग 👉 सुकर्मा (०७:५१ से धृति)

प्रथम करण👉तैतिल(०७:५९तक

द्वितीय करण👉गर(२०:४५ तक)

॥ गोचर ग्रहा: ॥ 🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 तुला, चंद्र 🌟 मकर (२२:१४ से)

मंगल🌟वृश्चिक(उदित,पूर्व,मार्गी)

बुध🌟वृश्चिक (उदय, पूर्व, मार्गी)

गुरु🌟कर्क (उदित, पूर्व, मार्गी)

शुक्र 🌟 कन्या (उदित, पश्चिम, मार्गी)

शनि 🌟 मीन (उदय, पूर्व, वक्री)

राहु 🌟 कुम्भ, केतु 🌟 सिंह

शुभाशुभ मुहूर्त विचार⏳⏲⏳⏲⏳

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

अभिजित मुहूर्त 👉 ११:३८ से १२:२३

अमृत काल 👉 १०:२९ से १२:१५

त्रिपुष्कर योग 👉 १५:४५ से ३०:२८

रवि योग 👉 ०६:२८ से १५:४५

विजय मुहूर्त 👉 १३:५१ से १४:३६

गोधूलि मुहूर्त 👉 १७:३३ से १७:५९

सायाह्न सन्ध्या 👉 १७:३३ से १८:५१

निशिता मुहूर्त 👉 २३:३५ से २४:२७

राहुकाल 👉 १४:४७ से १६:१०

राहुवास 👉 पश्चिम

यमगण्ड 👉 ०९:१४ से १०:३७

दुर्मुहूर्त 👉 ०८:४१ से ०९:२५

होमाहुति 👉 बुध (१५:४५ से शुक्र)

दिशा शूल 👉 उत्तर

अग्निवास 👉 पाताल (०७:५९ से पृथ्वी)

चन्द्र वास 👉 पूर्व (दक्षिण २२:१४ से)

शिववास 👉 नन्दी पर (०७:५९ से भोजन में)

☄चौघड़िया विचार☄🌺💐✍️🌷🌹

〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ दिन का चौघड़िया ॥

१ – रोग २ – उद्वेग, ३ – चर ४ – लाभ

५ – अमृत ६ – काल, ७ – शुभ ८ – रोग

॥रात्रि का चौघड़िया॥

१ – काल २ – लाभ, ३ – उद्वेग ४ – शुभ

५ – अमृत ६ – चर, ७ – रोग ८ – काल

नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।

शुभ यात्रा दिशा🚌🚈🚗⛵🛫

दक्षिण-पूर्व (धनिया अथवा दलिया का सेवन कर यात्रा करें)

तिथि विशेष〰️💐〰️🌷〰️🌹〰️

सूर्य षष्ठी, छठ पर्व (बिहार), अस्तगामी सूर्य को अर्घ्य, मेला पुष्कर (राज०) आरम्भ, विवाहादि मुहूर्त मीन-तुला ल० (दोपहर ०३:४५ से अंतरात्रि ०६:३१ तक) आदि।

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज १५:४५ तक जन्मे शिशुओ का नाम पूर्वाषाढ नक्षत्र के तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (फा, ढा) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम उत्तराषाढ नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण अनुसार क्रमशः (भे, भो, ज) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।

उदय-लग्न मुहूर्त💝🌺💐🚘

तुला – २९:४१ से ०८:०२

वृश्चिक – ०८:०२ से १०:२२

धनु – १०:२२ से १२:२५

मकर – १२:२५ से १४:०६

कुम्भ – १४:०६ से १५:३२

मीन – १५:३२ से १६:५५

मेष – १६:५५ से १८:२९

वृषभ – १८:२९ से २०:२४

मिथुन – २०:२४ से २२:३९

कर्क – २२:३९ से २५:०१+

सिंह – २५:०१+ से २७:१९+

कन्या – २७:१९+ से २९:३७+

पञ्चक रहित मुहूर्त💐🌺💝

शुभ मुहूर्त – ०६:२८ से ०७:५९

मृत्यु पञ्चक – ०७:५९ से ०८:०२

अग्नि पञ्चक – ०८:०२ से १०:२२

शुभ मुहूर्त – १०:२२ से १२:२५

रज पञ्चक – १२:२५ से १४:०६

शुभ मुहूर्त – १४:०६ से १५:३२

चोर पञ्चक – १५:३२ से १५:४५

शुभ मुहूर्त – १५:४५ से १६:५५

शुभ मुहूर्त – १६:५५ से १८:२९

चोर पञ्चक – १८:२९ से २०:२४

शुभ मुहूर्त – २०:२४ से २२:३९

रोग पञ्चक – २२:३९ से २५:०१+

शुभ मुहूर्त – २५:०१+ से २७:१९+

मृत्यु पञ्चक – २७:१९+ से २९:३७+

अग्नि पञ्चक – २९:३७+ से ३०:२८+

आज का राशिफल🐐🐂💏💮🐅👩

〰️〰️〰️〰️〰️〰️

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपके स्वभाव में उतावलापन रहेगा पहले स्वयं ही काम के प्रति लापरवाही करेंगे बाद में जल्दबाजी करने पर गड़बड़ होगी। मध्यान तक का समय किसी अन्य के ऊपर निर्भर रहने के कारण किसी महत्त्वपूर्ण कार्य को लेकर असमंजस रहेगा दिन भर की मेहनत संध्या से रंग लाने लगेगी धन की आमद आवश्यकता अनुसार हो जाएगी लेकिन पैसा आते ही जाने के रास्ते खोज लेगा। व्यवसायी वर्ग आज संध्या बाद ही प्रसन्न नजर आएंगे। परिवार के सदस्य अनैतिक मांग मनवाने के लिये जिद करेंगे। स्वास्थ्य को लेकर भी आज आशंकित रहेंगे बाहर के खान-पान से परहेज करें।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज आपका स्वास्थ्य पुर्व में असंयमित भोजन अथवा दिनचार्य के कारण दिन के आरम्भ में कुछ नरम रह सकता है। पेट में गड़बड़ थकान होने के कारण किसी भी कार्य के प्रति पूर्ण उत्साह नही बनेगा मध्यान के समय स्थिति में सुधार आने पर आवश्यक कार्य जल्दबाजी में करेंगे। सार्वजनिक क्षेत्र पर आज आपको प्रेम और सम्मान दोनो मिलेंगे। लेकिन व्यावसायिक कार्य अत्यंत धीमी गति से चलने के कारण आय भी कम ही रहेगी फिर भी आवश्यकता अनुसार हो ही जाएगी। कार्य क्षेत्र अथवा घर मे नौकरों से हर प्रकार से सावधान रहें मन का भेद ना बताये अन्यथा सम्मान हानि हो सकती है। घरेलू वातावरण थोड़े बहुत गरमा गरमी के बाद शांत हो जाएगा। पैतृक व्यवहारों अथवा व्यवसाय के चलते लघु यात्रा हो सकती है।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज के दिन परिस्थिति आपके अनुकूल बनी रहेगी लेकिन आलस्य और मौज शौक की प्रवृत्ति भी रहने के कारण समय का पूर्ण लाभ नही उठा पाएंगे। आज आप जिस भी कार्य को आरम्भ करेंगे उसमे सफलता निश्चित मिलेगी।धन प्राप्ति की कामना दिन के आरंभ से ही लगी रहेगी लेकिन इसके अनुसार कर्म एवं सहयोग ना मिलने के कारण कुछ ना कुछ कमी अनुभव करेंगे। नौकरी पेशा आज काम मे ढील देंगे इससे बाद में परेशानी होगी। पारिवारिक वातावरण शांत रहेगा घर के सभी सदस्य अपनी धुन में मस्त रहेंगे महिलाओ को छोड़ अन्य जल्दी कोई काम करने के लिए तैयार नही होंगे।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपकी मानसिकता अधिक से अधिक सुखोपभोग की रहेगी इसके लिये धन अथवा समाज की परवाह नही करेंगे। कार्य व्यवसाय मध्यान बाद तक सुचारू रूप से चलेगा इसके बाद का समय थोड़ा विघ्न बाधाओं वाला रहेगा लोग जबरदस्ती आपसे उलझेंगे। किसी भी प्रकार के अनैतिक आचरण से बचे अन्यथा निकट भविष्य में विवाद बढ़ने की संभावना है। पारिवारिक वातावरण आवश्यकता पूर्ति के ऊपर निर्भर रहेगा समय पर मांग पूरी करने पर शांति रहेगी अन्यथा गरमा गर्मी हो सकती है। सेहत संध्या बाद नरम होगी।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आप अपने बुद्धि विवेक का प्रयोग कर लाभ कमाएंगे लेकिन सही समय की प्रतीक्षा अवश्य करें ऐसा ना हो असमय लिया निर्णय लाभ की जगह निराश करें। दिन के आरंभ से मध्यान तक कार्यो के प्रति लापरवाह रहेंगे लेकिन मध्यान बाद किसी वरिष्ठ की दखल के बाद स्वभाव में गंभीरता आएगी। परिश्रम भी आज अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक करना पड़ेगा लेकिन इसका लाभ निकट भविष्य में धन के रूप में मिलेगा आज धन संबंधित समस्या यथावत रहेगी। परिजन आपसे किसी ना किसी कारण से नाराज हो सकते है। सेहत का भी ख्याल रखें।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन भी उतार-चढ़ाव वाला रहेगा आज आप जिस कार्य से लाभ की उम्मीद लगाए रहेंगे अंत समय मे उससे निराशा ही हाथ लगेगी लेकिन आज मेहनत करने में कसर ना रखें अन्यथा निकट समय मे होने वाले लाभ से वंचित रहना पड़ेगा कार्य व्यवसाय में दुविधा की स्थिति हानि से बाहर नही निकलने देगी अनुभवी व्यक्ति की सलाह के बाद जोखिम लेने से ना डरे इसका आने वाले समय मे कुछ ना कुछ लाभ और अनुभव मिलेगा। सहकर्मी अथवा परिजनों से नुकसान हो सकता है धर्य से समय बिताये बेवजह की कलह से दूर रहने का प्रयास करें शांति बनी रहेगी। स्वास्थ्य मानसिक विकार को छोड़ लगभग सामान्य रहेगा।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज के दिन आपकी सेहत तो ठीक रहेगी लेकिन नेत्र संबंधित शिकायत रह सकती है। कार्य क्षेत्र एवं घरेलू मामलों में आज विविध समस्या एकसाथ उभरने से कुछ समय के लिये दिमाग शून्य जैसा हो जाएगा लेकिन जीवनसाथी अथवा घर के बड़े सदस्य का सहयोग मिलने से परेशानियों का कुछ हद तक हल निकाल लेंगे फिर भी किसी ना किसी कारण से असंतोष अवश्य रहेगा। कार्य व्यवसाय क्षेत्र पर आज सही निर्णय और समय पर योजना बनाने के बाद भी कमी रहेगी। आर्थिक लाभ के लिये किसी अन्य के निर्णय का इंतजार करना पड़ेगा होगा भी तो आशा से बहुत कम। समाज मे बैठे समय बोल चाल सोच समझ कर ही करें। धार्मिक भावनाएं आज स्वार्थ सिद्धि के लिए अथवा काम बनाने तक ही सीमित रहेंगी दिखावे के दान पुण्य से ना करना ही बेहतर रहेगा। आज अनैतिक संबंधों अथवा गलत संगत से दूर रहे परेशानी में पड़ सकते है।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज के दिन आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा लेकिन थोड़े से परिश्रम से ही अधिक पसीना और घबराहट बनेगी जिससे ज्यादा भर वाला कार्य करने में असमर्थ रहेंगे इनमे जबरदस्ती करने का प्रयास ना करें बाद में परेशानी बढ़ सकती है। काम धंधे में आज असमंजस की स्थिति रहेगी किसी पुराने निर्णय अथवा सौदे में अवश्य सफलता मिलेगी जिससे साहस बढ़ेगा लेकिन आज नए कार्यो में हाथ ना डाले अन्यथा धन के फंसने या डूबने की पूर्ण संभावना है। नौकरी पेशा आज बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित होंगे। धन की आमद छोटे सौदों से आवश्यकता पूर्ति लायक आसानी से हो जाएगी बड़े लाभ के चक्कर मे धन और चैन दोनो गंवा सकते है इसलिये आज आसानी से जितना मिल जाये उसी में संतोष करें। घर मे सुख शांति बनी रहेगी भाई बंधुओ को आज संतुष्ट करना असंभव रहेगा इसे अनदेखा करना ही बेहतर है।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज का दिन लाभदायक तो है लेकिन विपरीत लिंगीय आकर्षण और स्वभाव की कामुकता किसी परेशानी में ना डाल दे इसका विशेष ध्यान रखें। दिन के आरम्भ में किसी नजदीकी से शुभ समाचार प्राप्त होगा। लेकिन पूर्व में की गई गलती के कारण मन मे भय भी बना रहेगा। कार्य व्यवसाय से धन की संतोषजनक आमद निश्चित होगी परन्तु उटपटांग खर्च भी अधिक रहने से बचत नही कर सकेंगे। व्यवसायी वर्ग प्रतिस्पर्धा के कारण कुछ समय के लिये निराश होंगे फिर भी प्रयास करते रहे आर्थिक लाभ थोड़ा थोड़ा होता रहेगा। सेहत असंयमित खान-पान के कारण बिगड़ सकती है।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन उदासीनता से भरा रहेगा। सेहत आज भी हल्की रहने से शारीरिक एवं मानसिक कमजोरी रहेगी। किसी का स्नेह सहयोग भी बुरा लगेगा लेकिन बेमन से ही सही व्यवहारिकता में कमी ना आने दे अन्यथा सम्बंधो में खटास आने पर वापस जोड़ना मुश्किल होगा। कार्य व्यवसाय में आज सहकर्मी अथवा कर्मचारियों के भरोसे रहना पड़ेगा। कार्य स्थल पर चोरी अथवा अन्य किसी कारण से नुकसान हो सकता है। धन को लेकर मध्यान बाद परेशानी होगी कही से मिलने वाली रकम में व्यवधान आने से आगे के कार्य प्रभावित होंगे। परिजन हर प्रकार से सहयोग करेंगे।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन सामान्य से उत्तम रहेगा लाभ के कई अवसर हाथ आएंगे लेकिन आज आपका मन काम के समय कही और भटकेगा धन के साथ विपरीत लिंगीय के प्रति अधिक आसक्त रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर धन संबंधित मामलों को मन मे चल रही उठापटक के कारण नजरअंदाज करेंगे इसके परिणामस्वरूप लाभ विलम्ब से और आशा से कम होगा। सहकर्मी और घर के सदस्य आपके लापरवाह व्यवहार से परेशान होंगे आपस मे नोकझोंक भी हो सकती है। पर्यटन मनोरंजन के अवसर मिलेंगे लेकिन उदासीन व्यवहार के कारण इनका आनंद नही ले सकेंगे। स्वास्थ्य ठीक रहेगा।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज आप दिन के पूर्वार्ध में ही योजनाबद्ध होकर कार्य करेंगे मध्यान तक परिश्रम का फल नही मिलने से थोड़े निराश भी होंगे लेकिन आज की गई मेहनत शीघ्र ही धन के साथ नए लाभ के संबंध बनाने में सहायक होगी। नौकरी वाले लोग अपने क्षेत्र पर सहकर्मियों से प्रतिस्पर्धा के बाद अव्वल रहेंगे। धन को लेकर ज्यादा परेशान ना हों आज नही तो कल अवश्य ही सकारत्मक परिणाम मिलेंगे। सरकारी कार्य आज अवश्य ही जोड़-तोड़ कर पूर्ण करने का प्रयास करें इसके बाद सहयोग तो मिलेगा परन्तु कार्य सफलता में विलंब होगा। परिजनों की मांगें असहज करेंगी टालने पर कलह हो सकती है। स्वास्थ्य में छोटे मोटे विकार लगे रहेंगे फिर भी दिनचार्य खराब नही होगी।

“वो जो अफसर नहीं, अपने जैसे हैं” — चमोली के पूर्व जिलाधिकारी संदीप तिवारी की कहानी

सुबह की धूप पहाड़ों के बीच उतर रही थी।

चमोली की हवा आज कुछ अलग थी — थोड़ी भारी, थोड़ी उदास।

लोगों के होंठों पर एक ही नाम था — संदीप तिवारी।

वो नाम, जो इस जिले में उम्मीद, भरोसे और इंसानियत का प्रतीक बन गया था।

संदीप तिवारी, चमोली के जिलाधिकारी — लेकिन लोगों के लिए सिर्फ “DM साहब” नहीं थे।

वे किसी अफसर की तरह नहीं रहते थे, बल्कि एक बेटे, एक भाई, एक साथी की तरह लोगों के बीच रहते थे।

वे कहते थे —

“असली प्रशासन फाइलों से नहीं, लोगों के दिलों से चलता है।”

सरकारी गाड़ी नहीं, सादगी की पहचान

जब कभी वे जिले से बाहर जाते थे, तो शायद ही सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल करते।

अगर कभी करना भी पड़ा, तो DM की नेम प्लेट हटा देते —

ताकि सड़क पर वे भी बस एक आम इंसान की तरह चल सकें।

प्रोटोकॉल का बोझ उन्होंने कभी अपने कंधों पर नहीं रखा,

क्योंकि उन्हें दिखावा पसंद नहीं था।

उनकी सादगी ही उनकी ताकत थी।

जन शिकायत मंच नहीं, जन मिलन स्थल थे उनके कार्यक्रम

चमोली के गांव-गांव में, पहाड़ी रास्तों पर, स्कूलों और पंचायत भवनों में

उन्होंने न जाने कितने जन शिकायत मंच लगाए।

पर उनके लिए ये औपचारिक कार्यक्रम नहीं होते थे,

बल्कि जनता से मिलने का एक अपनापन भरा मौका।

किसी किसान की टूटी सिंचाई लाइन से लेकर

किसी शिक्षक की ट्रांसफर अर्जी तक — वे हर फरियाद को ध्यान से सुनते।

कोई बच्चा स्कूल की किताब के लिए रोता तो वे खुद किताब मंगवा देते।

लोग कहते थे —

“हमारे DM साहब शिकायत नहीं, समाधान लेकर लौटाते हैं।”

आपदा के बीच एक प्रहरी बनकर खड़े रहे

फिर वो समय आया, जब चमोली ने आपदा का दंश झेला।

बारिश, भूस्खलन और मलबे से जूझता पहाड़ डरा हुआ था।

पर संदीप तिवारी पीछे नहीं हटे।

वे खुद राहत दलों के साथ मैदान में उतरे।

कभी हेलीकॉप्टर से दूरस्थ गांवों में दवाइयां भिजवाते,

कभी खुद नदियों के किनारे जाकर पीड़ितों का हाल पूछते।

लोग कहते हैं —

“उन्होंने आपदा पीड़ितों को अपने घर के सदस्य की तरह देखा।”

उन्होंने अपनी परवाह नहीं की, बस इतना देखा कि कोई भूखा न सोए,

कोई अकेला न महसूस करे।

सरकारी हेली सेवा का उन्होंने ऐसा उपयोग किया

जैसा शायद किसी ने पहले नहीं देखा था।

वो हेलीकॉप्टर अब VIP लैंडिंग के लिए नहीं,

बल्कि जनसेवा के लिए उड़ता था — राशन, दवाइयाँ, उम्मीद लेकर।

जनता की आंखों में नमी, दिलों में गर्व

जब उनके तबादले की खबर आई, तो पूरे जिले में खामोशी फैल गई।

बाजारों में, स्कूलों में, दफ्तरों में, यहां तक कि सोशल मीडिया पर

लोगों के शब्द भीग गए थे।

किसी ने लिखा —

“ऐसे हरदिलअज़ीज़ DM किसी भी जिले को नहीं मिल सकते।”

किसी ने कहा —

“उन्होंने हम सबको यह सिखाया कि एक अफसर भी परिवार बन सकता है।”

लोग जानते हैं कि तबादले प्रशासन का हिस्सा हैं,

लेकिन संदीप तिवारी का जाना किसी औपचारिक प्रक्रिया से ज़्यादा था —

यह एक रिश्ते का विराम था।

उनके बाद भी रह जाएगी उनकी छाप

अब जब वे किसी और जिले की ओर बढ़ गए हैं,

तो चमोली की वादियों में उनका नाम गूंजता है।

बच्चे उन्हें “DM अंकल” कहते हैं,

और बुजुर्ग कहते हैं —

“वो गया नहीं, हमारे दिलों में रह गया।”

संदीप तिवारी ने साबित किया कि अफसर की असली पहचान उसके पद से नहीं,

बल्कि उसकी संवेदनशीलता और सच्चाई से होती है।

उन्होंने चमोली को सिर्फ संभाला नहीं —

उसे महसूस किया, जिया और अपने जैसा बना दिया।

और शायद इसलिए,

जब कोई उनकी बात करता है तो एक ही वाक्य सुनाई देता है —

“शायद ही ऐसा अधिकारी कहीं मिलेगा

ये हैं 23 वर्ष की श्रीपथी जिनकी परीक्षा से दो दिन पहले डिलीवरी हुई थी। इसके बावजूद भी श्रीपथी ने घर से 250 किलोमीटर दूर जाकर अपना एग्जाम दिया और आदिवासी समुदाय की पहली महिला जज बनकर इतिहास रच डाला।

श्रीपथी की यह उपलब्धि इसलिए भी बहुत ज्यादा खास है क्योंकि नवंबर 2023 में उनकी परीक्षा होने वाली थी और इसी दौरान उन्होंने एग्जाम से ठीक 2 दिन पहले अपने बच्चे को जन्म दिया। आम तौर पर जब हालात इतने मुश्किल हों तो किसी भी काम को पूरा करना आसान नहीं होता। लेकिन श्रीपति ने साबित कर दिया कि महिला की हिम्मत किसी भी चुनौती से बड़ी होती है।

प्रसव के केवल दो दिन बाद, अपने पति, परिवार और दोस्तों के सहयोग से, उन्होंने लगभग 250 किलोमीटर की लंबी यात्रा करके चेन्नई पहुँचकर परीक्षा दी। शारीरिक और मानसिक थकान के बावजूद उन्होंने पूरी मेहनत के साथ परीक्षा दी।

फिर परीक्षा के कुछ दिन बाद श्रीपथी को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया, जहां वह अपने बच्चे के साथ पहुंचीं। इंटरव्यू में भी उन्होंने लिखित परीक्षा की तरह शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद वह अपने समुदाय की पहली महिला सिविल जज बनीं। जिसके बाद उनकी सफलता की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिनमें वह सफेद साड़ी पहने हुए अपने बच्चे को गोद में लिए खड़ी नजर आ रही हैं।

इसके साथ ही श्रीपथी ने ये भी साबित कर दिया कि हालात कितने भी कठिन क्यों न हों, इच्छाशक्ति के आगे सब झुक जाता है। साभार #fblifestyle