अधर्म पर धर्म की विजय के पर्व दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं, भारतवर्ष के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर देश के हितों की रक्षा करने वाले देश के सच्चे सपूत पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती नमन्, हमारे शुभ अशुभ कार्यों योलेखा-जोखा जन्म-जन्मांतर तक सदैव साथ रहता है, पंचाग व राशिफल

*”अधर्म पर धर्म की जीत के इस पर्व पर सभी को”दशहरे की हार्दिक बधाई ” “शुभकामनाएं”यह पर्व जीवन से बुराइयों का अंत कर सुख-समृद्धि लाए”और “रावण पर भगवान राम की विजय से प्रेरणा लेकर जीवन की हर बुराई पर विजय* *”प्राप्त करें “हैप्पी दशहरा!”साथ ही “अपने अंदर के अहंकार और बुराई का दहन करें और श्रीराम के आदर्शों को अपनाएं “विजयादशमी”की हार्दिक शुभकामनाएं!

भारतवर्ष के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर भी देश के हितों की रक्षा करने वाले भारतवर्ष के सच्चे सपूत पूर्व प्रधानमंत्री #लालबहादुर_शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि और नमन्। #जयजवान #जयकिसान उन्ही का दिया #सूत्र वाक्य है।
यदि भारत सरकार उनकी ताशकंद में हुई हत्या की फाईल खोले और सही तथ्य देश के सम्मुख लाये तो यही देश हित में लालबहादुर शास्त्री जी के लिए सच्ची #श्रद्धांजलि होगी। ✍️हरीश मैखुरी
Breakinguttrakhand.com

संघ शताब्दी वर्ष होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा संघ पर 100 रुपए का सिक्का जारी किया गया हैं..!! 🚩
Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS)
#RSS100Years #संघ_शताब्दी_वर्ष

🕉श्री हरिहरौ विजयतेतराम🕉  

🌄सुप्रभातम🌄आज का पञ्चाङ्ग

🌻गुरुवार, ०२ अक्टूबर २०२५🌻

सूर्योदय: 🌄 ०६:२४, सूर्यास्त: 🌅 ०६:१०

चन्द्रोदय: 🌝 १५:०८, चन्द्रास्त: 🌜२५:४८

अयन 🌘 दक्षिणायणे (उत्तरगोलीय)

ऋतु: 🏔️ शरद

शक सम्वत: 👉 १९४७ (विश्वावसु)

विक्रम सम्वत: 👉 २०८२ (कालयुक्त)

मास 👉 आश्विन, पक्ष 👉 शुक्ल 

तिथि 👉 दशमी (१९:१० से एकादशी)

नक्षत्र 👉 उत्तराषाढ (०९:१३ से श्रवण)

योग 👉 सुकर्मा (२३:२९ से धृति)

प्रथम करण 👉 तैतिल (०७:११ तक)

द्वितीय करण 👉 गर (१९:१० तक)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ गोचर ग्रहा: ॥ 🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 कन्या, चंद्र 🌟 मकर 

मंगल 🌟 तुला (उदित, पूर्व, मार्गी)

बुध 🌟 तुला (उदय, पूर्व, मार्गी)

गुरु 🌟 मिथुन (उदित, पूर्व, मार्गी)

शुक्र 🌟 सिंह (उदित, पश्चिम, मार्गी)

शनि 🌟 मीन (उदय, पूर्व, वक्री)

राहु 🌟 कुम्भ, केतु 🌟 सिंह

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभाशुभ मुहूर्त विचार⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

अभिजित मुहूर्त 👉 ११:४२ से १२:३०

अमृत काल 👉 २३:०१ से २४:३८

रवि योग 👉 पूरे दिन

विजय मुहूर्त 👉 १४:०४ से १४:५२

गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:०१ से १८:२५

सायाह्न सन्ध्या 👉 १८:०१ से १९:१४

निशिता मुहूर्त 👉 २३:४२ से २४:३१

राहुकाल 👉 १३:३५ से १५:०३

राहुवास 👉 दक्षिण

यमगण्ड 👉 ०६:११ से ०७:३९

दुर्मुहूर्त 👉 १०:०७ से १०:५५

होमाहुति 👉 शुक्र (०९:१३ से शनि)

दिशा शूल 👉 दक्षिण

अग्निवास 👉 पृथ्वी (१९:१० तक)

चन्द्र वास 👉 दक्षिण

शिववास 👉 सभा में (१९:१० से क्रीड़ा में)

☄चौघड़िया विचार☄〰️〰️〰️〰️

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ – शुभ २ – रोग, ३ – उद्वेग ४ – चर

५ – लाभ ६ – अमृत, ७ – काल ८ – शुभ

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ – अमृत २ – चर, ३ – रोग ४ – काल

५ – लाभ ६ – उद्वेग, ७ – शुभ ८ – अमृत

नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभ यात्रा दिशा🚌🚈🚗⛵🛫

दक्षिण-पूर्व (दही का सेवन कर यात्रा करें)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

तिथि विशेष〰️〰️〰️〰️

विजय दशमी (दशहरा), शमी-आयुध-अपराजिता पूजा, सरस्वती विसर्जन, नवरात्रि पारण, बुध तुला में २७:४१ से, विजय मुहूर्त १४:०४ से १४:५१ तक, विवाहादि मुहूर्त कन्या-सिंह ल० (प्रातः ०६:२३ से अंतरात्रि ०६:१५ तक), व्यवसाय आरम्भ मुहूर्त प्रातः १०:४१ से दोपहर १२:१६ तकवाहन क्रय-विक्रय मुहूर्त प्रातः १०:४७ से दोपहर ०३:११ तक, देवप्रतिष्ठा मुहूर्त प्रातः ०६:२४ से ०७:५० तक आदि।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज ०९:१३ तक जन्मे शिशुओ का नाम उत्तराषाढ नक्षत्र के चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (जी) तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम श्रवण नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (खी, खू, खे, खो) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

उदय-लग्न मुहूर्त

कन्या – २९:०६ से ०७:२४

तुला – ०७:२४ से ०९:४४

वृश्चिक – ०९:४४ से १२:०४

धनु – १२:०४ से १४:०७

मकर – १४:०७ से १५:४८

कुम्भ – १५:४८ से १७:१४

मीन – १७:१४ से १८:३८

मेष – १८:३८ से २०:१२

वृषभ – २०:१२ से २२:०६

मिथुन – २२:०६ से २४:२१+

कर्क – २४:२१+ से २६:४३+

सिंह – २६:४३+ से २९:०२+

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

पञ्चक रहित मुहूर्त

चोर पञ्चक – ०६:११ से ०७:२४

शुभ मुहूर्त – ०७:२४ से ०९:१३

रोग पञ्चक – ०९:१३ से ०९:४४

शुभ मुहूर्त – ०९:४४ से १२:०४

मृत्यु पञ्चक – १२:०४ से १४:०७

अग्नि पञ्चक – १४:०७ से १५:४८

शुभ मुहूर्त – १५:४८ से १७:१४

रज पञ्चक – १७:१४ से १८:३८

अग्नि पञ्चक – १८:३८ से १९:१०

शुभ मुहूर्त – १९:१० से २०:१२

रज पञ्चक – २०:१२ से २२:०६

शुभ मुहूर्त – २२:०६ से २४:२१+

चोर पञ्चक – २४:२१+ से २६:४३+

शुभ मुहूर्त – २६:४३+ से २९:०२+

रोग पञ्चक – २९:०२+ से ३०:११+

आज का राशिफल🐐🐂💏💮🐅👩

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन व्यवसायियो के लिए उत्तम रहेगा अधूरे कार्य पूर्ण होने से धन की आमद होगी नए अनुबंध भी मिल सकते है जिससे भविष्य की योजनाएं बलवती बनेंगी। परन्तु आज सरकारी नौकरी पेशा जातक किसी कार्य को लेकर दिन भर दुविधा की स्थिति में रह सकते है अधिकारियो के सहयोग से दुविधा से मुक्ति मिलेगी परन्तु विलम्ब से। पारिवारिक जन आज बेवजह जिद पर अड़ेंगे जिससे असुविधा महसूस करेंगे परन्तु बाद में यही आनंद का कारण बनेगी। पड़ोसियों से मेलजोल बढेगा। मध्यान का समय अधिकतर आलस्य के कारण आराम में बीतेगा। सुख शांति बनी रहेगी।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज का दिन मंगलदायक रहेगा। धर्म-कर्म में रूचि रहेगी धार्मिक यात्रा अथवा दान-पुण्य के अवसर मिलेंगे परन्तु व्यावसायिक क्षेत्र पर विलम्ब के कारण अनुबंध हाथ से निकल सकता है इसको ज्यादा महत्त्व भी नहीं देंगे। आज आलस्य एवं कार्य के प्रति उत्साह की कमी भी रहेगी फिर भी घरेलु कार्य की भरमार रहेगी इनमे से भी कुछ अधूरे रह सकते है। सामाजिक क्षेत्र पर उन्नति करेंगे नए लाभ के सम्बन्ध बनाने की कोशिश सफल रहेगी। पारिवारिक वातावरण गरिमामय रहेगा लोग आपके पारिवारिक आचरण की मिसाल देंगे। मौज-शौक पर खर्च करेंगे।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज दिन भर असंयमित दिनचर्या के कारण शारीरिक रूप से शिथिलता रहेगी। प्रत्येक कार्य में पहले लापरवाही दिखाएंगे परन्तु बाद में उसी कार्य में सीमा पार कर लीन हो जाएंगे ऐसी मानसिकता दिन भर देखने को मिलेगी। ध्यान योग का अभ्यास करना आज शारीरिक एवं मानसिक दृष्टि से अत्यन्त लाभदायक रह सकता है। आर्थिक रूप से दिन उलझनों वाला रहेगा आय की अपेक्षा खर्च अधिक रहेंगे संतुलन बनाना मुश्किल रहेगा। महिलाओं की भी आज जमा पूंजी खर्च हो सकती है। स्वयं एवं परिजनों की सेहत का विशेष ख्याल रखें। बुजुर्गो से मतभेद उभरेंगे।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज के दिन कई मांगलिक प्रसंग बनने से मन शांत रहेगा। घर में अथवा धार्मिक क्षेत्र की पूजा पाठ में सम्मिलित होने के अवसर मिलेंगे। परिवार की महिलाएं एवं बुजुर्ग आपको अधिक स्नेह देंगे। कार्य व्यवसाय से आज अपेक्षा के अनुसार लाभ नहीं मिल सकेगा फिर भी आवश्यक कार्य निर्विघ्न पूर्ण होंगे। उधारी का धन फंसने से नई परेशानी बढ़ेगी परन्तु धन को लेकर आज किसी से बहस ना करें डूबने की भी सम्भावना है। मध्यान के बाद का समय यात्रा पर्यटन में बितायेंगे घर में भी उत्तम भोजन का सुख मिलेगा। सुख के साधनों में वृद्धि होगी। दिखावे पर खर्च भी अधिक रहेंगे। स्त्री सुख मिलेगा।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज के दिन आप किसी के बनते काम में अकारण ही टांग अडायेंगे जिससे घर एवं बाहर के लोग नाराज रहेंगे। लोग आपसे स्वार्थ वश सामने से ही मीठा व्यवहार करेंगे परन्तु पीठ पीछे बुराई करेंगे लेकिन इन सब बातों को आप जानकार भी बेफिक्र दिनचर्या बितायेंगे। परोपकार की भावना भी अधिक रहेगी जरूरतमंदों की सहायता अपने काम छोड़ कर भी करेंगे फिर भी बिना मांगे किसी की सहायता ना करें। आर्थिक स्थिति सामान्य ही रहेगी लेकिन खर्च राजसी रहने से शीघ्र ही धन की कमी अनुभव करेंगे। प्रेम-प्रसंगों में निकटता थोड़ी देर ही टिक पाएगी। यात्रा पर्यटन के योग है। संध्या से स्थिति विकट हो जाएगी सतर्क रहें।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज के दिन आपकी आध्यात्मिक रूचि बढ़ेगी सत्संग प्रवचनों का लाभ लेंगे इसके लिए यात्रा एवं खर्च भी अधिक रहेगा परन्तु मन कही और भटकने के कारण मानसिक रूप से संतुष्ट नहीं हो पाएंगे। व्यवसाय में अधिक ध्यान नहीं देने के कारण अल्प लाभ से संतोष करना पड़ेगा नौकरों की मांग पूरी ना होने पर स्थिति गंभीर बन सकती है अव्यवस्था बढ़ेगी। आज आप खुद में अधिक मगन रहेंगे जिसका व्यवहारिकता पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। दिखावे की मानसिकता अथवा अपने को आगे रखने रखने की सोच भी दुःख का कारण बनेगी। परिजनों का व्यवहार शंकालु रहेगा।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन भी बेवजह की गरमा-गरमी होने से अशान्त रहेगा। प्रातः काल से ही मन भारी-भारी रहेगा। कार्य क्षेत्र पर आज भी परिश्रम का उपयुक्त फल नहीं मिलेगा आर्थिक स्थिति गड़बड़ाने से उधार लेने की नौबत आ सकती है। व्यवसाय में स्वयं के निर्णय गलत साबित होंगे अभिमान त्याग किसी अनुभवी की सलाह अवश्य लें शीघ्र ही कोई रास्ता मिलेगा। 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज के दिन आप कार्यो से समय निकाल मन्त्र-टोटको पर प्रयोग करेंगे जिसमे कोई सफलता ना मिलने से समय एवं धन दोनों व्यर्थ होने की संभावना अधिक रहेगी। सामाजिक व्यवहारिकता आज कई क्षेत्रों पर काम आएगी इसलिए जिद्दी व्यवहार को बीच में ना आने दें। व्यवसाय में आकस्मिक वृद्धि होगी परन्तु धन की प्राप्ति के लिए इन्तजार करना पड़ सकता है। नए कार्यो की रूपरेखा अवश्य बना सकते है पर आज आरम्भ नाही करें तो बेहतर रहेगा। परिजनों की आवश्यकता की अनदेखी अशांति खड़ी करेगी विशेष कर महिलाये आपसे ज्यादा असंतुष्ट रहेगी। सन्तानो के कारण खर्च करना पड़ेगा। 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आप संबंधों को लेकर ज्यादा गंभीर रहेंगे जिससे कुछ दिनों से चल रही पारिवारिक खटास में कमी आएगी। परंतु व्यवसाय को लेकर आज भी दुविधा में रहेंगे नौकरी पेशा जातक कार्य क्षेत्र में परिवर्तन की योजना बना सकते है भविष्य के लिये लाभदायक रहेगा। व्यवसायी वर्ग भी आज कुछ ना कुछ नई उधेड़-बुन में लगे रहेंगे लेकिन किसी ठोस निष्कर्ष पर नहीं पहुँच सकेंगे। धन लाभ प्रयास करने पर अवश्य होगा परन्तु खर्च भी बराबर लगे रहने से बचत सम्भव नहीं रहेगी। आज रिश्तेदारी में जाएँ तो पुराने व्यवहारों को त्याग कर ही जाये अन्यथा आनंद के क्षण ख़राब बनेंगे।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज के दिन आप निश्चिन्त होकर प्रत्येक कार्य करेंगे आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर बनेगी जिससे आज हानि लाभ का कोई विशेष प्रभाव दिनचर्या पर नहीं रहेगा। आराम का जीवन जीना प्राथमिकता रहेगी। मानसिक रूप से भी अधिक स्वतंत्र अनुभव करेंगे किसी के दबाव में अथवा अधीन कार्य करना आपको पसंद होगा चाहे नुक्सान ही क्यों ना हो। मन चंचल रहने के कारण एक साथ कई विचार मन को दिग्भ्रमित रखेंगे। धन लाभ आज बहुत मुश्किल से ही हो पायेगा। घर में सुख के साधन बढ़ेंगे इन पर खर्च भी लगा रहेगा। व्यापार ने निवेश अथवा उधार के व्यवहार कम ही रखें।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज के दिन आप सभी कार्यो में लापरवाही करेंगे अथवा जल्दबाजी में करने का प्रयास करेंगे जिसमें हानि निश्चित रहेगी। कार्य क्षेत्र पर कुछ ना कुछ बदलाव लाने का प्रयास करेंगे परन्तु इससे आपकी पुरानी पहचान खराब हो सकती है जो की निकट भविष्य में आर्थिक मंदी का कारण बनेगी। अकारण क्रोध आने से प्रेम सम्बन्धो में खटास आएगी इसलिए मौन रहने का प्रयास करें। आध्यत्म के प्रति आज एकमत नहीं रहेंगे मन भटकने के कारण शांति नहीं मिल सकेगी। दिन का कुछ समय कागजो की देखभाल में व्यतीत होगा किसी महत्त्वपूर्ण कागजात के गुम होने से दुविधा में रहेंगे। पारिवारिक वातावरण आपके व्यवहार पर केंद्रित रहेगा।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज का दिन आपकी अपेक्षाओं के अनुसार रहेगा। सामाजिक एवं पारिवारिक क्षेत्र पर आज आप भाग्यशाली माने जाएंगे। आपके अधिकांश कार्य सरलता से बनते चले जाएंगे। जायदाद सम्बंधित कार्यो को आज करना शुभ रहेगा। सरकार की तरफ से निराशा जनक समाचार मिल सकता है। विदेश सम्बंधित कार्यो में आज सफलता सुनिश्चित रहेगी। धार्मिक क्षेत्र पर योगदान के लिए सम्मानित किए जाएंगे। परिवार में भी आज आपको विशेष स्नेह एव सुविधा मिलेगी परन्तु महिलाये ईर्ष्यालु भाव के कारण दुखी रहेंगी। स्वास्थ्य बीच में नरम रहेगा। धन लाभ में थोड़ा विलम्ब हो सकता है।〰️〰️〰️🙏राधे राधे🙏

शस्त्र पूजन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं *गौरक्षा द्वारा राष्ट्ररक्षा धर्म रक्षा हेतु गौमाता को राष्ट्र माता घोषित कर दिया जाये और भारत वर्ष को हिन्दू सनातनी राष्ट्र घोषित कर दिया जाये इसलिए हम सभी सच्चे हिन्दू सनातन धर्म धारी हिन्दुओं को विश्व हिंदू परिषद के झंडे तले राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के भगवा ध्वज के नीचे एकजुट होकर आगे आना ही होगा अवश्य सुनो और सबको सुनाओ सबको भेजो पुन्य कमालों श्रीगुरू गौभक्ति देशभक्ति करलो जीवन सफल बनाओ जय गुरुदेव जय गौमाता जय गोपाल लि—-राष्ट्र समर्पित संत श्री कालिदासजी महाराजश्री श्री शिव शक्ति गुरू जी। 

*” मनुष्य बैंक में पैसे” का अकाउंट खोलता है पर एक अकाउंट और है जो अदृश्य है “कर्मों का अकाउंट” इसमें नकद नहीं आपके हर अच्छे बुरे कर्म जमा होते हैं यह अकाउंट हर पल खुला रहता है और इसका ब्याज जीवन में सुख-दुख के रूप में लौटता है। किसी भूखे को भोजन देना रोगी की सेवा करना पेड़ लगाना पक्षियों को दाना-पानी देना जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाना और रक्तदान करना ये सब”आपके कर्मों”के खाते में अमूल्य पूंजी जोड़ते हैं आज से ही इसे अच्छे कर्मों से भरना शुरू करें यही सच्ची संपत्ति है जो हर जन्म में साथ जाती है “कर्मों से खाता” नित्य भरिए *🌷

*सुख दो प्रकार के होते हैं – एक अस्थायी सुख जो केवल भौतिक सुख-सुविधाओं से प्राप्त होता है और दूसरा अधिक स्थायी सुख जो मन के संपूर्ण परिवर्तन और विकास से प्राप्त होता है।* 

*हम अपने जीवन में देख सकते हैं कि सुख का दूसरा रूप श्रेष्ठ है क्योंकि जब हमारी मानसिक स्थिति शांत और खुश होती है, तो हम छोटी-मोटी पीड़ाओं और शारीरिक असुविधाओं को आसानी से सहन कर लेते हैं। दूसरी ओर, जब हमारा मन बेचैन और परेशान होता है, तो सबसे आरामदायक भौतिक सुविधाएँ भी हमें खुश नहीं कर पातीं।* 

*॥ जय श्री राधे कृष्ण ॥*

*💫🌹जय श्री राम 🌹💫*
*💫🌹 शुभ दिवस 🌹💫*