सुप्रीम कोर्ट का निर्णय – नाबालिक बालिका का बलात्कारी पादरी आजाद, पीड़िता के लिए कोई न्याय नहीं, नये भारत में युवा पीढ़ी कुकिंग गैस की पंक्ति में नहीं आईफोन की पंक्ति में है, आज के बड़े समाचार पंचाग व राशिफल

11 वर्ष में देश कितना बदला है, इसका जीता-जागता उद्धरण !

एक वो दौर था जब हमारी युवा पीढ़ी गैस सिलेंडर जैसी आवश्यक वस्तुओं के लिए घंटों पंक्ति में लगती थी, और एक आज का दौर है जब वही युवा आईफोन की पंक्ति में है।

यह है बदलते भारत की झलक, यह है मोदी जी के नेतृत्व की शक्ति ।

मोदी है तो मुमकिन है!

सुप्रीम कोर्ट का शर्मनाक निर्णय – बलात्कारी पादरी को किया बरी पीड़िता के लिए कोई न्याय नहीं…

केरल में आठवीं कक्षा की बच्ची के साथ कैथोलिक पादरी एडविन पिगारेज़ ने 2014-15 में बार-बार यौन शोषण किया… सबूत इतने पुख्ता थे कि ट्रायल कोर्ट ने उम्रकैद नहीं, बल्कि ‘प्राकृतिक जीवन के अंत तक’ जेल में रखने की सजा सुनाई… केरल हाई कोर्ट ने सजा घटाकर 20 साल कर दी…

अब सुप्रीम कोर्ट की बेंच, मुख्य न्यायाधीश बी. आर. गवई और जस्टिस के. विनोद चंद्रन ने इस दोषी को जमानत पर रिहा कर दिया… यानी एक साबित हो चुका अपराधी फिर खुलेआम घूमेगा, जबकि पीड़िता जीवनभर के घाव लेकर जीएगी…

यह वही पैटर्न है जो बिशप फ्रैंको मुलक्कल मामले में देखा गया था, जहाँ चर्च ने आरोपी का बचाव किया और मामले को कमजोर किया… चर्च का प्रभाव और राजनीतिक दबाव एक बार फिर साफ नज़र आ रहा है..

सुप्रीम कोर्ट का यह कदम न केवल पीड़िता के विश्वास को तोड़ता है, बल्कि पूरे देश को संदेश देता है कि ताकतवर अपराधियों को कानून से डरने की ज़रूरत नहीं…यह न्याय नहीं, न्यायपालिका की नैतिक हार है…

जब सर्वोच्च अदालत ही अपराधियों को राहत देने लगे, तो न्याय की चक्की पीड़ितों को नहीं, सच को ही कुचल देती है… यह फैसला केवल एक बच्ची की नहीं, बल्कि पूरे देश की न्याय व्यवस्था की पराजय है…

*शनिवार, 20 सितंबर 2025 के मुख्य समाचार*

🔸Earthquake : भूकंप से फिर हिली रूस की धरती, 7.8 की तीव्रता के झटके से मची दहशत, सुनामी की चेतावनी 

🔸किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, ऑपरेशन जारी

🔸डोनाल्ड ट्रंप को कोर्ट से बड़ा झटका, न्यूयॉर्क टाइम्स के खिलाफ मुकदमा खारिज

🔸दिल्ली दंगे: सुप्रीम कोर्ट ने उमर खालिद, शरजील इमाम और अन्य की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई टाली

🔸’यूपीए ने राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाला…’, यासीन मलिक के सनसनीखेज दावे के बाद भाजपा का तीखा हमला

🔸Operation Sindoor: खौफ में जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन; PoK से खैबरपख्तूनख्वा में शिफ्ट कर रहे ठिकाने

🔸आज गुजरात दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी: 34,200 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ,’समुद्र से समृद्धि’ पर फोकस

🔸टूटी बिहार में नक्सलियों की रीढ़! एनकाउंटर में दो दुर्दांत ढेर, 5 खूंखार हार्डकोर ने कर दिया सरेंडर

🔸डीयू चुनाव में ABVP का बजा डंका, आर्यन मान बने अध्यक्ष, बिहार की बेटी दीपिका संयुक्त सचिव

🔸अमेरिका में भारतीय युवक निजामुद्दीन को पुलिस ने मार दी गोली, उस पर रूममेट को चाकू मारने का था आरोप

🔸ऐसी दीवानगी देखी नहीं… iPhone 17 के लिए रात से Apple स्टोर के बाहर लोगों की भीड़, आपस में भिड़े

🔸चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन… 474 दलों का रजिस्ट्रेशन किया खत्म, EC ने उठाया ये कदम

🔸मुंबई में 4 करोड़ की सोने की चोरी का पर्दाफाश, राजस्थान से तीन गिरफ्तार

🔸सैम पित्रोदा ने कहा- पाकिस्तान में मुझे घर जैसा लगा: नेपाल-बांग्लादेश में भी विदेश जैसा नहीं लगता, भारत पड़ोसी देशों से संबंध मजबूत करे

🔸मणिपुर में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला: असम राइफल्स के 2 जवान शहीद, 5 घायल; सर्च ऑपरेशन जारी

🔸दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले 4 शूटर गिरफ्तार: UP में घायल बदमाश बोला- बाबाजी की पुलिस के आगे कभी नहीं आएंगे

🔸इंदौर-दशहरा पर शूर्पणखा के रूप में सोनम का पुतला जलेगा: पति की हत्या करने वाली अन्य महिलाओं के भी पुतले होंगे

🔸UP में बिजली गिरने से 7 की मौत, मकान जला: हिमाचल में बादल फटा-लैंडस्लाइड; उत्तराखंड में 16 घंटे बाद मलबे से जिंदा निकला शख्स

🔹Asia Cup: पाकिस्तान से भिड़ने से पहले सूर्यकुमार ने सभी बल्लेबाजों और गेंदबाजों को आजमाया, खुद बल्लेबाजी करने नहीं उतरे, 21 रन से ओमान को हराया

राज्यों व देश के कुछ बड़ ससमाचार 

*1* पीएम मोदी का आज भावनगर में रोड शो और जनसभा, शिपिंग-पोर्ट से जुड़ी कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास-उद्धाटन करेंगे, लोथल में NMHC का जायजा लेंगे

*2* मणिपुर में असम राइफल्स के वाहन पर घात लगाकर हमला; JCO सहित दो जवान शहीद, 5 अन्य घायल

*3* ट्रंप के टैरिफ पर आएगी खुशखबरी? बातचीत के लिए जल्द अमेरिका जा सकते हैं पीयूष गोयल

*4* अपशब्दों का इस्तेमाल लोकतंत्र को कमजोर करता है’, शाह बोले- गाली देने वालों को जनता चुनाव में हराए

*5* अमित शाह ने एक इंटरव्यू में कहा कि जब विपक्ष को मोदी सरकार में भ्रष्टाचार का कोई सबूत नहीं मिलता, तो वह गाली-गलौज पर उतर आता है। उन्होंने याद दिलाया कि यहां तक कि प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां को भी अपमानित किया गया। शाह ने जनता से अपील की कि ऐसे नेताओं को वोट की ताकत से बाहर का रास्ता दिखाएं।

*6* गृह मंत्री ने संसद में विपक्षी दलों के रवैये को भी कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि संसद देश की सबसे बड़ी चर्चा का जगह है, लेकिन विपक्ष शुरुआत से अंत तक केवल हंगामा करता है और फिर कहता है कि उन्हें बोलने का मौका नहीं मिला। शाह के मुताबिक संसद कोई फ्री-स्टाइल मुकाबला नहीं है, बल्कि इसमें नियम और अनुशासन का पालन जरूरी है

*7* जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में शुक्रवार शाम आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। सेना ने जानकारी दी है कि फिलहाल इलाके में ऑपरेशन जारी है।आर्मी की व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने सोशल मीडिया एक्स पर बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर किश्तवाड़ में 19 सितंबर की रात करीब 8 बजे सतर्क सैनिकों ने आतंकियों से संपर्क स्थापित किया। इस दौरान गोलीबारी हुई। ऑपरेशन अभी भी जारी है

*8* जंग में आधुनिक बने रहने को रोज कुछ नया लाना होगा’; अंतरिक्ष-साइबर युद्ध नीति पर बोले CDS चौहान

*9* चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, बंगाल के 12 राजनीतिक दलों समेत 474 निष्क्रिय पार्टियों को सूची से हटाया

*10* सिंधु जल संधि निलंबित होने से दिल्ली को मिलेगा पर्याप्त पानी, मनोहर लाल बोले- डैम निर्माण का कार्य जल्द शुरू होगा

*11* आधुनिक भारत के सपने को आकार देता मुंबई का बुलेट ट्रेन स्टेशन, 2027 में शुरू हो सकती है सर्विस

*12* भारत बोला- सऊदी हमसे अपने रिश्तों का ध्यान रखेगा, पाकिस्तान की आतंकियों से साठगांठ; दो दिन पहले सऊदी-PAK में डिफेंस समझौता हुआ

*13* बिहार के पूर्णिया में बवाल, मूर्ति तोड़फोड़ के बाद जमकर हुआ हंगामा, 12 लोग गिरफ्तार; गांव छावनी में तब्दील

*14* मुंबई से थाईलैंड जा रहे विमान में बम की खबर से हड़कंप, बीच रास्ते में इमरजेंसी लैंडिंग

*15* पाकिस्तान से बेहतर खेला ओमान, पूरे 40 ओवर तक मैच खींचा, भारत के 8 बल्लेबाजों को आउट किया; हारा सिर्फ 21 रन से

*16* डोनाल्ड ट्रंप ने H-1B Visa एप्लिकेशन फीस बढ़ाई! नए आवेदन के लिए अब चुकाना होगा 88 लाख रुपये

*🙏🏻शम शनिश्चराय नमः 🙏🏻* 

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌤️ *दिनांक – 20 सितम्बर 2025*

🌤️ *दिन – शनिवार*

🌤️ *विक्रम संवत 2082 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2081)*🌤️ *शक संवत -1947*

🌤️ *अयन – दक्षिणायन*🌤️ *ऋतु – शरद ॠतु* 

🌤️ *मास – आश्विन (गुजरात- महाराष्ट्र भाद्रपद)*🌤️ *पक्ष – कृष्ण* 

🌤️ *तिथि – चतुर्दशी रात्रि 12:16 तक तत्पश्चात अमावस्या*

🌤️ *नक्षत्र – मघा सुबह 08:05 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी*

🌤️ *योग – साध्य रात्रि 08:07 तक तत्पश्चात शुभ*

🌤️ *राहुकाल – सुबह 09:29 से सुबह 11:01 तक* 

🌤️ *सूर्योदय – 06:28*🌤️ *सूर्यास्त – 06:35*

👉 *दिशाशूल – पूर्व दिशा मे*

🚩 *व्रत पर्व विवरण – चतुर्दशी का*

*श्राद्ध,आग-दुर्घटना-अस्त्र-शस्त्र-अपमृत्यु से मृतक का श्राद्ध*

💥 *विशेष – चतुर्दशी एवं अमावस्या व व्रत के दिन स्त्री- सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

🌷 *सर्व पितृ अमावस्या* 🌷

🙏🏻 *श्राद्ध पक्ष की अमावस्या को सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या कहते हैं। मान्यता है कि इस दिन सभी ज्ञात-अज्ञात पितरों का श्राद्ध करने से उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस बार 21 सितम्बर, रविवार को यह अमावस्या है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, श्राद्ध पक्ष की अमावस्या पर कुछ विशेष उपाय करने से पितृ प्रसन्न होते हैं और पितृ दोष भी कम होता है। इसलिए इस दिन भी ये उपाय किए जा सकते हैं।*

🙏🏻 *पीपल में पितरों का वास माना गया है ।सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या पर पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और गाय के शुद्ध घी का दीपक लगाएं ।*

🙏🏻 *सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या पर किसी ब्राह्मण को भोजन के लिए घर बुलाएं या भोजन सामग्री जिसमें आटा, फल, गुड़ आदि का दान करें ।*

🙏🏻 *इस अमावस्या पर किसी पवित्र नदी में काले तिल डालकर तर्पण करें ।इससे भी पितृगण प्रसन्न होते हैं ।*

🙏🏻 *सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या पर अपने पितरों को याद कर गाय को हरा चारा खिला दें ।इससे भी पितृ प्रसन्न व तृप्त हो जाते हैं ।*

🙏🏻 *इस अमावस्या पर चावल के आटे से 5 पिडं बनाएं व इसे लाल कपड़े में लपेटकर नदी में प्रवाहित कर दें ।*

🙏🏻 *अमावस्या पर गाय के गोबर से बने कंड़े को जलाकर उस पर घी-गुड़ की धूप दें और पितृ देवताभ्यो अर्पणमस्तु बोलें ।*

🙏🏻 *इस अमावस्या पर कच्चा दूध, जौ, तिल व चावल मिलाकर नदी में प्रवाहित करें ।ये उपाय सूर्योदय के समय करें तो अच्छा रहेगा ।

🙏🏻 *पितृ पक्ष का आखिरी दिन पितृ अमावस्या होती है। इस दिन कुल के सभी पितरों का श्राद्ध किया जा सकता है। फिर चाहे उनकी मृत्यु तिथि पता न हो। तब भी आप पितृ अमावस्या पर उनका तर्पण कर सकते हैं।*

 🙏🏻 *पितृ पक्ष की अमावस्या को सूर्यास्त से पहले ये उपाय करना है। इस उपाय में एक स्टील के लोटे में, दूध, पानी, काले व सफेद तिल और जौ मिला लें। इसके साथ कोई भी सफेद मिठाई, एक नारियल, कुछ सिक्के और एक जनेऊ पीपल के पेड़ के नीचे जाकर सबसे पहले ये सारा सामान पेड़ की जड़ में चढ़ा दें। इस दौरान सर्व पितृ देवभ्यो नम: का जप करते रहें।*

🙏🏻 *ये मंत्र बोलते हुए पीपल को जनेऊ भी चढ़ाएं। इस पूरी विधि के बाद मन में सात बार ॐ नमो भगवते वासुदेवाय का जप करें और भगवान विष्णु से कहें मेरे जो भी अतृप्त पितृ हों वो तृप्त हो जाए। इस उपाय को करने से पितृ तृप्त होते हैं पितृ दोष का प्रभाव खत्म होता है और उनका अशीर्वाद मिलने लगता है। हर तरह की आर्थिक और मानसिक समस्याएं दूर होती हैं।

  आज का राशिफल🐐🐂💏💮🐅👩

          〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आपको आज का दिन शांत रहकर बिताने की सलाह है। अन्यथा सारा दिन संबंधियों से रूठने मनाने में ही व्यतीत हो जायेगा। घरेलू कलह विकराल रूप ले सकती है परिजनों की गलतियों को अनदेखा करने में ही आज भलाई है लेकिन आज किसी के आगे समर्पण भी ना करें । बुजुर्ग वर्ग भी आज आपकी विचारधारा के विपरीत सोच रखेंगे जिससे तालमेल बैठाने में मुश्किल होगी। कार्य क्षेत्र पर अन्य व्यक्ति आपकी लाचारी का फायदा उठा सकता है। थोड़ा धैर्य रख अच्छे समय की प्रतीक्षा करें। आर्थिक लाभ पाने के लिये ज्यादा परिश्रम करना पड़ेगा। महिलाओ से आवश्यकता अनुसार व्यवहार करें। लोभी प्रवृति नुकसान करा सकती है इससे बचें।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज के दिन भी आपको अनचाहे हालातो का सामना करना पड़ेगा। जिस भी कार्य को करेंगे उसमे व्यवधान आएगा। आपके विचारों अथवा कार्य शैली का विरोध हो सकता है। महिलाये आज अधिक भावुक रहेंगी छोटी मोटी बातो को प्रतिष्ठा से जोड़ेंगी। शारीरिक परिश्रम की अपेक्षा दिमागी परिश्रम को ज्यादा महत्त्व देंगे इसमें सफल भी रहेंगे। गैस कब्ज अथवा स्वसन तंत्र सम्बंधित रोग होने से असहजता होगी। ज्यादा तले भुने खाने से परहेज करें। संतान की पढ़ाई को लेकर भी थोड़ी चिंता रहेगी।

सरकारी कार्यो में भी विलम्ब होगा। सामाजिक क्षेत्र पर अधिक बोलने से बचें। 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन आपको अवश्य धन लाभ करायेगा कारोबार व्यवसाय में अचानक बढ़ोतरी होगी लेकिन सहकर्मियों का विपरीत व्यवहार से क्रोध भी आयेगा। नौकरी पेशा जातक आज किसी ना किसी कारण अधिकारी वर्ग से परेशान रहेंगे। महिलाये आज गुप्त तरीके से धन संचय करेंगी सौंदर्य प्रसाधन एवं अन्य व्यक्तिगत कार्यो पर खर्च भी करेंगी। परिवार के प्रति अधिक भावनात्मक बनेंगे। आध्यात्म में रूचि होने पर भी समय नहीं दे पाएंगे। व्यसनों से दूर रहें। सरकारी कार्यो में उलझने बढ़ने से भाग-दौड़ व्यर्थ जायेगी। धन के लेन-देन सम्बंधित कार्य आज ना करें। बुजुर्गो की बात ना मानने पर बाद में पछताना पड़ेगा।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज के दिन आपकी दिनचार्य में उठापटक लगी रहेगी। आज जिस भी कार्य को करें बीच-बीच मे उसकी समीक्षा अवश्य करले गलत दिशा में जाने की संभावना है। आज आपमे व्यवहारिकता की कमी रहेगी जिससे किसी से काम निकालना मुश्किल होगा। आर्थिक विषय आज खास परेशान करेंगे। भागीदारी के कार्य में हानि होने की संभावना भी है। लंबी यात्रा लाभ की जगह खर्चीली रहेगी एवं इससे कोई विशेष प्रयोजन भी सिद्ध नहीं कर पाएंगे। आज किसी सरकारी उलझन में भी फंस सकते है। वाहन चलाते समय सावधानी रखें। सर्जरी अथवा अन्य महंगे इलाज अधिक विचार करने के बाद ही कराये।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन भी आपकी सुख सुविधा में बढ़ोतरी वाला है। परन्तु स्वभाव में लापरवाही भी रहने से इसका पूरा लाभ नही उठा पाएंगे। आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन पिछले कुछ दिनों से बेहतर रहेगा। कार्य क्षेत्र से अतिरिक्त आय होगी। रुके हुए कार्य पूर्ण होने से भी धन के स्त्रोत्र बढ़ेंगे। सामाजिक गतिविधियों में पूरा समय ना दे पाने से लोगो से दूरी बन सकती है। संध्या का समय पूर्वनियोजित रहेगा पर्यटन पार्टी की योजना बनाई जाएगी। उत्तम भोजन के साथ गृहस्थ का सुख मिलेगा कुछ समय के लिये पति पत्नी में गरमा गरमी भी होने की सम्भावना है। सन्तानो के ऊपर खर्च करना पड़ेगा। 

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन भी आपको कुछ ना कुछ हानि ही करायेगा। परिवार अथवा कार्य क्षेत्र पर कोई दुखद घटना होने की संभावना है किसी भी प्रकार का जोखिम ना लें। आज धन बचाने की जगह अतिरिक्त खर्च होगा। पुरानी गलतियों या व्यवहार की कमी के कारण आज मन में ग्लानि रहेगी। सेहत भी आज विपरीत रहने से मन की बहुप्रतीक्षित इच्छा अधूरी रह सकती है पैतृक संपत्ति के कार्य उलझन बढ़ाएंगे। आज आप दूर की ना सोच नजदीकी लाभों से संतोष करने की वृति अपनायें। घरेलु वातावरण पहले ही अशान्त रहेगा बाहर भी किसी से धन या अन्य विषयों को लेकर बहस होने पर मानसिक अशांति रहेगी।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज के दिन भी परिस्थिति लाभदायी बनी रहेगी लेकिन धन कमाने के लिए आपको बौद्धिक परिश्रम अधिक करना पड़ेगा। व्यवसाय में आज भूल कर भी किसी को।उधार ना दे डूबने की संभावना अधिक है।कार्य क्षेत्र से कुछ समय निकालकर मित्र परिवार के साथ मनोरंजन में व्यतीत करेंगे परन्तु आज दुर्व्यसनों से दूर रहना अति आवश्यक है शरीर के साथ मान हानि भी होने की संभावना है हालांकि आज परोपकार का शुभ फल भी मिलने की आशा है। कार्य क्षेत्र पर सहयोगियों की कमी होने के बाद भी संतोषजनक धन लाभ हो जाएगा। दाम्पत्य जीवन पहले से बेहतर रहेगा। सन्तानो की प्रगति से आत्मसंतोष होगा। 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज भी दिन आपके अनुकूल रहेगा आज आपके साथ लंबे समय तक के लाभ के संबंध जुड़ेंगे। रोजगार के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयास आज फलीभूत होने से आर्थिक समस्याओं का समाधान होगा। बेरोजगार व्यक्तियों को भी रोजगार मिलने की सम्भावना बनेगी। आज आपसे बहस में कोई नहीं जीत पायेगा। बड़बोलेपन के कारण महिलाओं के सम्मान में कमी होगी। दिन के उत्तरार्ध में कार्य भार बढ़ने से कमर अथवा अन्य अंगों में दर्द की शिकायत रहेगी। पारिवारिक वातावरण मिला जुला रहेगा। वाहन अथवा अन्य सुख के साधनों की खरीददारी कर सकते है। सामाजिक क्षेत्र पर योगदान देने से ख्याति बढ़ेगी। 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज के दिन आप निश्चिन्त होकर दिनचार्य बिताएंगे। दिन का अधिकांश समय शांति से व्यतीत होगा। मानसिक रूप से दृढ़ रहेंगे। जिस भी कार्य को करने की ठानेंगे उसे हानि-लाभ की परवाह किये बिना पूर्ण करके छोड़ेंगे। आर्थिक स्थिति आज बेहतर रहेगी। स्वयं एवं घरेलू आवश्यकताओं की पूर्ति आसानी से कर लेंगे। कार्य व्यवसाय में विस्तार होने के साथ ही सम्मान भी मिलेगा। नौकरी वाले लोगो की पदोन्नति में आरही बाधा दूर होगी। सामाजिक दायरे में वृद्धि होने से अन्य आय के साधन बनेंगे। घर परिवार में आपकी आवश्यकता रहेगी। भाई-बहनों से मित्रवत सम्बन्ध रहेंगे। स्वार्थ सिद्धि की भावना से दूर रहेंगे।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन आपके लिये मिश्रित फलदायक रहेगा। दिन के आरंभ थोड़े विलम्ब से होगा पूजा-पाठ के लिये समय निकालेंगे। कार्य क्षेत्र पर आज किसी बहुप्रतीक्षित योजना में विलंब होने से मन बेचैन होगा सहयोगी भी मनमानी करेंगे। आज लाभ पाने के लिये आपको स्वयं के सामर्थ्य कार्य करने पढ़ेंगे। आर्थिक रूप से दिन सामान्य रहेगा धन की आमद निर्वाह योग्य होगी लेकिन उधार के व्यवहार ना बढ़ाये परेशानी खड़ी हो सकती है। व्यावसायिक यात्रा आज ना करें। महिलाओ का व्यवहार रहस्यमय रहेगा। बाहर के लोग आपकी किसी कमजोरी का मजाक बनाएंगे। गृहस्थ जीवन मे संघर्ष अधिक रहेगा।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आप का दिन उत्तम रहेगा लेकिन आज आप अनजाने में किसी गलतफहमी के शिकार होंगे जिससे स्नेहीजन से तकरार होगी। कार्य-व्यवसाय के लिए आज दिन शुभ है भाग्य साथ देगा प्रत्येक कार्य में थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी लेकिन सफलता निश्चित मिलेगी। नौकरी वाले लोग आज कार्य भार बढ़ने से असहजता अनुभव करेंगे। कार्यो में कुछ गलती होने की आशंका है इसका दोष किसी अन्य के ऊपर मढने का प्रयास करेंगे। महिलाये आज वैसे तो शांति से अपने कार्य करेंगी लेकिन किसी की टोका-टाकी से परेशान होकर उग्र रूप भी धर सकती है। आर्थिक लाभ सामान्य से उत्तम रहेगा। सरकारी कार्य मे किसी की सहायता मिलने से आसानी होगी।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज के दिन आपको किसी परिचित से नई व्यवहारिक सीख मिलेगी। आपके मन में भी आज कुछ नया सीखने अथवा करने की भावना रहेगी। आर्थिक दृष्टिकोण से संतुष्टि रहेगी। कार्य क्षेत्र पर बिक्री बढने से धन की आमद बनेगी। व्यक्तित्व का विकास होने से सामाजिक छवि बेहतर बनेगी। परन्तु पारिवारिक समस्याओं के कारण मन अशांत रहेगा। घर में किसी विवाद के बढ़ने की सम्भवना है। मौन दर्शक बनकर रहने में ही भलाई है। सेहत में थोड़ा बहुत बदलाव आ सकता है। विपरीत लिंगीयो से किसी ग़लतफ़हमी के कारण मतभेद होंगे। धन से अधिक संबंधो को प्राथमिकता देने पर भी शांति नही मिलेगी।

       〰️〰️🙏राधे राधे🙏〰️〰️

🙏🏻🙏🏻💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻