PM मोदी नहीं जाएंगे अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र की बड़ी मीटिंग से किया किनारा।
मोदी इस साल के अंत में होने जा रही संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे. उनकी जगह विदेश मंत्री एस. जयशंकर अमेरिका जाएंगे. बैठक के वक्ताओं की संशोधित सूची जारी होने के बाद यह जानकारी सामने आई है।
इस फैसले से भारत ने राष्ट्रपति ट्रंप को एक और कड़ा संदेश देने का संकेत दिया है।
पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की सालाना बैठक से किनारा कर लिया है। संयुक्त राष्ट्र महासभा का 80वां सत्र नौ सितंबर से शुरू होगा. इसके बाद उच्चस्तरीय बैठक 23 से 29 सितंबर तक चलेगी. इस बैठक में पहला वक्ता ब्राजील होगा जबकि इसके बाद अमेरिका महासभा को संबोधित करेगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 23 सितंबर को यूएनजीए पोडियम से वैश्विक नेताओं को संबोधित करेंगे. राष्ट्रपति के तौर पर उनके दूसरे कार्यकाल में वह पहली बार संयुक्त राष्ट्र सत्र को संबोधित करेंगे।
भारत की ओर से विदेश मंत्री जयशंकर 27 सितंबर को सत्र को संबोधित करेंगे”
चीन दुश्मन होकर भी मोदी से हाथ मिलाना चाहता है, अमेरिका झगड़कर भी दोस्ती चाहता है। यही साबित करता है
मोदी सबसे शक्तिशाली नेता हैं।”
अमेरिकी टैरिफ के प्रत्युत्तर में मोदी सरकार ने भी पैप्सी कोका कोला आदि अमेरिकी उत्पादनों पर ४०% जीएसटी लगा कर दे दिया है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से S-400 मिसाइल सिस्टम माँग डाली। शहबाज़ ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर में दिखी “अटूट ढाल” का हवाला देकर हथियार माँगने की कोशिश की।
लेकिन पुतिन ने पूरे हॉल को चौंका दिया— 👉 बिना एक पल गँवाए साफ़ कह दिया: “पाकिस्तान को S-400? बिल्कुल नहीं!”
यह जवाब सिर्फ़ इनकार नहीं था, बल्कि पाकिस्तान की कूटनीति पर पड़ा एक ठंडा लेकिन करारा तमाचा है । 👊
“भक्ति” मन को परमात्मा से जोड़ती है, और “शक्ति” उसे कर्म और जीवन में प्रभावशाली बनाती है।
जब दोनों का संगम होता है, तो साधक जीवन में शांति, शक्ति और सफलता का अनुभव करता है।