रेशम उत्पादन से होगी किसानों की आय में वृद्धि : देहरादून में रेशम उत्पादन हेतु किसानों का प्रशिक्षण कार्यक्रम

रेशम उत्पादन से होगी किसानों की आय में वृद्धि : देहरादून में रेशम उत्पादन हेतु किसानों का प्रशिक्षण कार्यक्रम मेरा रेशम मेरा अभिमान (MRMA) रेशम उत्पादन पर आदुवाला मे एक प्रक्षिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 

 “मेरा रेशम मेरा अभिमान (MRMA)” अभियान की निरंतर श्रृंखला के अंतर्गत केन्द्रीय रेशम बोर्ड, राष्ट्रिय रेशमकीट बीज संगठन, पी 3 मू बी फा, माजरा द्वारा रेशमकीट पालन एवं विशुद्धिकरण पर किसानों का प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 01 सितंबर, 2025 को गाँव-आदुवाला, देहरादून में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। मेरा रेशम मेरा अभिमान कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य केंद्रीय रेशम बोर्ड द्वारा विकसित रेशम उत्पादन प्रोद्योगिकियों के बारे मे जागरूकता पैदा करना ओर रेशम किसानो की आजीविका में सुधार करना है।

प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य स्थानीय किसानों को रेशमकीट पालन हेतु कीट प्रबंधन तथा विशुद्धिकरण की नवीनतम तकनीकों की जानकारी प्रदान करना था, ताकि किसान उत्पादन और आय में बढ़ोत्तरी कर सकें। रेशम वैज्ञानिक डॉ. विक्रम कुमार ने पोषक पौधों की वैज्ञानिक खेती, स्थानीय विकल्पों के उपयोग, कीट प्रबंधन, कीटाणुनाशक के प्रयोग, चाकी पालन की महत्ता एवं समुदाय आधारित प्रयासों की उपयोगिता पर विस्तार से व्याख्यान दिया और अपने संबोधन में किसानों का उत्साहवर्धन किया।

वहीं श्री के. एस. चौहान ने देहरादून जिले में कीट संवर्धन के इतिहास, मेरा रेशम मेरा अभिमान अभियान की पृष्ठभूमि को किसानो को समझाया ओर साथ ही आगामी शरद ऋतु मे रेशमकीट पालन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे मे भी समझाया । कार्यक्रम का संचालन रामू कोशल ने किया एवं इस कार्यक्रम मे अदुवाला गाँव के आसपास से लगभग 50 किसानो ने अपनी भागीदारी दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वैज्ञानिक डॉ. विक्रम कुमार ने की। इसमें श्री केशव राम , निरीक्षक, श्री मनीष सती , रेशम प्रदर्शक , राज्य रेशम विभाग, श्री के. एस. चौहान, एसटीए, पी 3 मू बी फ़ा तथा श्री रामू कौशल सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया।