*ऋषी_पंचमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं ।*
भारत देश को ऋषी मुनियो की पवित्र भूमि माना गया है, आज ऋषी पंचमी पर हम सभी भारतवासी भारत वर्ष के इन महान तपस्वियों को नमन करते है।
*ऋषिपंचमी का त्यौहार हिन्दू पंचांग के भाद्रपद महीने में शुक्ल पक्ष पंचमी को मनाया जाता है।*
यह त्यौहार गणेश चतुर्थी के अगले दिन होता है। इस त्यौहार में सप्त ऋषियों के प्रति श्रद्धा भाव व्यक्त किया जाता है।
वेदों का अध्ययन करने पर जिन सात ऋषियों या ऋषि कुल के नामों का पता चलता है वे नाम क्रमश: इस प्रकार है:- 1.वशिष्ठ, 2.विश्वामित्र, 3.कण्व, 4.भारद्वाज, 5.अत्रि, 6.वामदेव और 7.शौनक।
विष्णु पुराण अनुसार इस मन्वन्तर के सप्तऋषि इस प्रकार है :– वशिष्ठ, कश्यप, अत्रि, जमदग्नि, गौतम, विश्वामित्र और भारद्वाज।
सप्त ऋषि ।
कश्यप, अत्रि, भारद्वाज, विश्वामित्र, गौतम
जमदग्नि, वशिष्ठ हुए
*1. वशिष्ठ : राजा दशरथ के कुलगुरु ऋषि वशिष्ठ को कौन नहीं जानता। ये दशरथ के चारों पुत्रों के गुरु थे। वशिष्ठ के कहने पर दशरथ ने अपने चारों पुत्रों को ऋषि विश्वामित्र के साथ आश्रम में राक्षसों का वध करने के लिए भेज दिया था। #कामधेनु_गाय के लिए वशिष्ठ और विश्वामित्र में युद्ध भी हुआ था। वशिष्ठ ने राजसत्ता पर अंकुश का विचार दिया तो उन्हीं के कुल के मैत्रावरूण वशिष्ठ ने सरस्वती नदी के किनारे सौ सूक्त एक साथ रचकर नया इतिहास बनाया।*
*2. विश्वामित्र : ऋषि होने के पूर्व विश्वामित्र राजा थे और ऋषि वशिष्ठ से कामधेनु गाय को हड़पने के लिए उन्होंने युद्ध किया था, लेकिन वे हार गए। इस हार ने ही उन्हें घोर तपस्या के लिए प्रेरित किया। विश्वामित्र की तपस्या और मेनका द्वारा उनकी तपस्या भंग करने की कथा जगत प्रसिद्ध है। विश्वामित्र ने अपनी तपस्या के बल पर #त्रिशंकु को सशरीर स्वर्ग भेज दिया था। इस तरह ऋषि विश्वामित्र के असंख्य किस्से हैं।*
माना जाता है कि हरिद्वार में आज जहां शांतिकुंज हैं उसी स्थान पर विश्वामित्र ने घोर तपस्या करके इंद्र से रुष्ठ होकर एक अलग ही स्वर्ग लोक की रचना कर दी थी। विश्वामित्र ने इस देश को #ऋचा बनाने की विद्या दी और #गायत्री_मन्त्र की रचना की जो भारत के हृदय में और जिह्ना पर हजारों सालों से आज तक अनवरत निवास कर रहा है।
*3. कण्व : माना जाता है इस देश के सबसे महत्वपूर्ण यज्ञ सोमयज्ञ को कण्वों ने व्यवस्थित किया। #कण्व_वैदिक_काल के ऋषि थे। इन्हीं के आश्रम में हस्तिनापुर के राजा दुष्यंत की पत्नी शकुंतला एवं उनके पुत्र भरत का पालन-पोषण हुआ था।*
*4. भारद्वाज : वैदिक ऋषियों में भारद्वाज-ऋषि का उच्च स्थान है। भारद्वाज के पिता बृहस्पति और माता ममता थीं। भारद्वाज ऋषि राम के पूर्व हुए थे, लेकिन एक उल्लेख अनुसार उनकी लंबी आयु का पता चलता है कि वनवास के समय श्रीराम इनके आश्रम में गए थे, जो ऐतिहासिक दृष्टि से त्रेता-द्वापर का सन्धिकाल था। माना जाता है कि भरद्वाजों में से एक भारद्वाज विदथ ने दुष्यन्त पुत्र भरत का उत्तराधिकारी बन राजकाज करते हुए मन्त्र रचना जारी रखी।*
ऋषि भारद्वाज के पुत्रों में 10 ऋषि #ऋग्वेद के मन्त्रदृष्टा हैं और एक पुत्री जिसका नाम ‘रात्रि’ था, वह भी रात्रि सूक्त की मन्त्रदृष्टा मानी गई हैं। ॠग्वेद के छठे मण्डल के द्रष्टा भारद्वाज ऋषि हैं। इस मण्डल में भारद्वाज के 765 मन्त्र हैं। अथर्ववेद में भी भारद्वाज के 23 मन्त्र मिलते हैं। ‘#भारद्वाज-स्मृति’ एवं ‘भारद्वाज-संहिता’ के रचनाकार भी ऋषि भारद्वाज ही थे। ऋषि भारद्वाज ने ‘यन्त्र-सर्वस्व’ नामक बृहद् ग्रन्थ की रचना की थी। इस ग्रन्थ का कुछ भाग स्वामी ब्रह्ममुनि ने ‘विमान-शास्त्र’ के नाम से प्रकाशित कराया है। इस ग्रन्थ में उच्च और निम्न स्तर पर विचरने वाले विमानों के लिए विविध धातुओं के निर्माण का वर्णन मिलता है।
*5. अत्रि : ऋग्वेद के पंचम मण्डल के द्रष्टा महर्षि अत्रि ब्रह्मा के पुत्र, सोम के पिता और कर्दम प्रजापति व देवहूति की पुत्री अनुसूया के पति थे। अत्रि जब बाहर गए थे तब त्रिदेव अनसूया के घर ब्राह्मण के भेष में भिक्षा मांगने लगे और अनुसूया से कहा कि जब आप अपने संपूर्ण वस्त्र उतार देंगी तभी हम भिक्षा स्वीकार करेंगे, तब अनुसूया ने अपने सतित्व के बल पर उक्त तीनों देवों को अबोध बालक बनाकर उन्हें भिक्षा दी। माता अनुसूया ने देवी सीता को पतिव्रत का उपदेश दिया था।*
अत्रि ऋषि ने इस देश में कृषि के विकास में पृथु और ऋषभ की तरह योगदान दिया था। अत्रि लोग ही सिन्धु पार करके पारस (आज का ईरान) चले गए थे, जहां उन्होंने यज्ञ का प्रचार किया। अत्रियों के कारण ही अग्निपूजकों के धर्म पारसी धर्म का सूत्रपात हुआ। अत्रि ऋषि का आश्रम चित्रकूट में था। मान्यता है कि अत्रि-दम्पति की तपस्या और त्रिदेवों की प्रसन्नता के फलस्वरूप विष्णु के अंश से महायोगी दत्तात्रेय, ब्रह्मा के अंश से चन्द्रमा तथा शंकर के अंश से महामुनि दुर्वासा महर्षि अत्रि एवं देवी अनुसूया के पुत्र रूप में जन्मे। ऋषि अत्रि पर अश्विनीकुमारों की भी कृपा थी।
*6. वामदेव : वामदेव ने इस देश को #सामगान (अर्थात् #संगीत) दिया। वामदेव ऋग्वेद के चतुर्थ मंडल के सूत्तद्रष्टा, गौतम ऋषि के पुत्र तथा जन्मत्रयी के तत्ववेत्ता माने जाते हैं।*
*7. शौनक : शौनक ने दस हजार विद्यार्थियों के गुरुकुल को चलाकर कुलपति का विलक्षण सम्मान हासिल किया और किसी भी ऋषि ने ऐसा सम्मान पहली बार हासिल किया। वैदिक आचार्य और ऋषि जो शुनक ऋषि के पुत्र थे।*
फिर से बताएं तो वशिष्ठ, विश्वामित्र, कण्व, भरद्वाज, अत्रि, वामदेव और शौनक- ये हैं वे सात ऋषि जिन्होंने इस देश को इतना कुछ दे डाला कि कृतज्ञ देश ने इन्हें आकाश के तारामंडल में बिठाकर एक ऐसा अमरत्व दे दिया कि सप्तर्षि शब्द सुनते ही हमारी कल्पना आकाश के तारामंडलों पर टिक जाती है।
आप सभी पाठको को *ऋषी_पंचमी* की हार्दिक शुभकामनाएं।।*जय श्री राम*
शासन ने सभी विभागों को राज्य के सरकारी सेवकों के स्थायीकरण के मामलों में स्थायीकरण नियमावली, 2002 का समुचित अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पात्र कार्मिकों के स्थायीकरण आदेश बिना किसी विलंब के निर्गत किए जाने के निर्देश दिए हैं।
इस संबंध में सचिव कार्मिक श्री शैलेश बगोली ने एक शासनादेश जारी करते हुए सभी प्रमुख सचिवों, सचिवों, विभागाध्यक्षों, कार्यालय प्रमुखों, मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने नियंत्रणाधीन विभागों में कार्यरत ऐसे समस्त कार्मिक, जो परिवीक्षा पूर्ण कर चुके हैं तथा जिनकी परिवीक्षा बढ़ाई न गयी हो, जो स्थायीकरण नियमावली, 2002 में वर्णित सभी आवश्यक अर्हताएं पूर्ण कर चुके हैं, के स्थायीकरण आदेश परिवीक्षा अवधि पूर्ण करने के उपरान्त, अनावश्यक विलम्ब के बिना, समयबद्ध रूप से निर्गत कराना सुनिश्चित करें। शासनादेश में यह भी हिदायत दी गई है कि जिन कार्मिकों को पूर्व में विभागीय पदोन्नति प्रदान की जा चुकी है, किन्तु उनके स्थायीकरण के संबंध में कोई स्पष्ट आदेश निर्गत नहीं किया गया है, उनके प्रकरणों की तत्काल समीक्षा करते हुए नियमानुसार स्थायीकरण आदेश निर्गत किए जांय।
सचिव कार्मिक श्री शैलेश बगोली ने कहा है कि सेवाकाल की निर्धारित परिवीक्षा अवधि पूर्ण करने एवं विभागीय संवर्ग में उच्च पदों पर पदोन्नति प्राप्त कर लेने के उपरांत भी, विभिन्न विभागों द्वारा कार्मिकों के स्थायीकरण के संबंध में विधिवत आदेश निर्गत नहीं किए जाने के तथ्य शासन के संज्ञान में आए हैं। विधिवत स्थायीकरण आदेश जारी न होने के कारण संबंधित कार्मिकों के सेवा-संयोजन, वेतन संरक्षण, पेंशन-हितलाभ आदि में कठिनाई उत्पन्न हो रही है तथा विधिक वाद-विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। यह विधिसम्मत तथा अनुशासित लोक प्रशासन की भावना के विपरीत है। जिसे देखते हुए राज्य के सरकारी सेवकों की स्थायीकरण नियमावली, 2002 का समुचित अनुपालन कराए जाने तथा समय से स्थायीकरण आदेश जारी कराए जाने पर विशेष ध्यान दिया जाना जरूरी है।
🛑🛑 *स्यानाचट्टी(उत्तरकाशी ),27 अगस्त 2025*
*मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद की बड़कोट तहसील के स्यानाचट्टी में आपदा प्रभावित क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण*
*मुख्यमंत्री ने स्यानाचट्टी में बनी अस्थाई झील को खोलने के लिए चल रहे कार्यों का लिया जायजा*
*सीएम ने प्रभावितों से मिल कर सुनी समस्याएं, प्रभावितों को हर संभव सहायता दिए जाने का दिया आश्वाशन*
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जनपद के स्यानाचट्टी में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया ।इस दौरान मुख्यमंत्री आपदा प्रभावित लोगों से मिले तथा उनकी समस्याएं सुनकर हर संभव सहायता दिए जाने का आश्वाशन दिया।
स्यानाचट्टी के पास यमुना नदी में गडगाड गदेरे से मलबा आने से यमुना का प्रवाह अवरुद्ध होने के कारण अस्थाई झील निर्मित हुई थी। मुख्यमंत्री ने स्यानाचट्टी में बनी अस्थाई झील का निरीक्षण किया और नदी मार्ग में जमा हुई गाद को हटाने और झील के मुहाने को चौड़ा करके त्वरित जल निकासी बढ़ाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को जल भराव और मलबा आने से स्थानीय लोगों का हुए नुकसान का तत्काल आंकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा आवाजाही बाधित होने के कारण आलू की फसल की उचित मूल्य पर खरीद की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान कुपड़ा कुंशाला पुल का स्थलीय निरीक्षण कर जल्द से जल्द कार्यदायी संस्था नामित कर निर्माण कार्य शुरू करने और आवाजाही बहाल होने तक वैकल्पिक पैदल मार्ग को व्यवस्थित करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि जगह जगह भूस्खलन से मार्ग अवरुद्ध होने से बाधित हुई आवाजाही को बहाल किया जाए और यमुनोत्री मार्ग को सुचारू कर यात्रा के लिए जल्द खोला जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा संकट की इस घड़ी में सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ है तथा प्रभावित लोगों को हुए नुकसान का आंकलन कर जल्द से जल्द हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
इस दौरान पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल, यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल, जिलाध्यक्ष बीजेपी नागेंद्र चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान,गढ़वाल समन्वयक किशोर भट्ट , जिलाधिकारी प्रशांत आर्य, पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल, कमांडेंट एसडीआरएफ अर्पण यदुवंशी, एडीएम मुक्ता मिश्र, एसडीएम बृजेश तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र सिंह नेगी एवं जनक सिंह पंवार उपस्थित रहे ।
*गुरुवार, 28 अगस्त 2025 के मुख्य समाचार*
🔸टैरिफ से नाराज़ 25 देशों ने अमेरिका को दिया जवाब, डाक पार्सल भेजने पर रोक लगाई
🔸कानपुर में ट्रेन पलटाने की बड़ी साजिश फेल, ट्रैक पर मिली लकड़ी की बेंच, दर्जनों संदिग्ध गिरफ्तार
🔸PM मोदी आज जापान होंगे रवाना, भारत-जापान शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल
🔸ट्रंप को करारा जवाब! अमेरिका छोड़ 40 नए देशों में कपड़े बेचने की तैयारी में भारत, बचाएगा लाखों नोकररीया
🔸आखिरकार एक साथ आ जाएंगे, भारत पर 50% टैरिफ लगाने वाले अमेरिका के बदलने लगे सुर
🔸गुजरात में गणेशजी की मूर्ति पर फेंके अंडे, पुलिस ने तीन आरोपी युवकों को धर दबोचा
🔸Live: जम्मू में भयंकर बारिश के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 41 हुई, BSF का एक जवान शहीद
🔸वैष्णोदेवी भूस्खलन: ना भागने का मौका मिला, ना संभलने का, चश्मदीदों की जुबानी आपदा की कहानी
🔸Breaking News in Hindi Today: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 30 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया: पुलिस
🔸मिर्जापुर में युवती का अपहरण और जबरन धर्म परिवर्तन की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार
🔸भारत 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए तैयार? वेन्यू के लिए लगाएगा बोली… PM मोदी ने दी मंजूरी
🔸तड़ातड़ गोलियों से गूंजा US का प्राइमरी स्कूल, हमलावर समेत दो बच्चों की मौत; 17 घायल
🔸आसाराम को 3 दिन बाद करना होगा सरेंडर: राजस्थान हाईकोर्ट का अंतरिम जमानत बढ़ाने से इंकार, कहा- सेहत इतनी गंभीर नहीं
🔸4 रेल परियोजनाओं को कैबिनेट की मंजूरी: गुजरात के कच्छ में 2 रेल लाइन बनेगी; प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 2030 तक बढ़ाई गई
🔸महाराष्ट्र: राहुल गांधी से पहले मतदाता सूची में गड़बड़ी बताने वाले पूर्व एमएलसी ने चुनावी मशीनरी को ‘भ्रष्ट’ कहा
🔸ट्रम्प के 50% टैरिफ से भारत के एक्सपोर्ट पर होगा बड़ा असर, ज्वेलरी-कपड़ों पर होगा असर
🔸बिहार: राहुल-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा में आज शामिल होंगे अखिलेश
🔸मेजबान चीन ने किया बड़ा ऐलान : अशांत दुनिया में चीन और रूस के संबंध सबसे स्थिर
🔹सिंधु ने बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में लगातार दूसरा मैच जीता: मलेशिया की लेत्शाना को हराया; भारत के सात्विक-चिराग भी अगले राउंड में पहुंचे
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*28- अगस्त -2025*
*1* PM स्वनिधि योजना 31 मार्च 2030 तक बढ़ी, लोन की राशि ₹10,000 से बढ़कर ₹15,000 हुई; 1.15 करोड़ रेहड़ी-पटरी वालों को फायदा मिलेगा
*2* 4 रेल परियोजनाओं को कैबिनेट की मंजूरी, गुजरात के कच्छ में 2 रेल लाइन बनेगी; प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 2030 तक बढ़ाई गई
*3* भारत कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की दावेदारी करेगा, कैबिनेट की मंजूरी, 31 अगस्त डेडलाइन; मेजबानी मिलेगी या नहीं फैसला नवंबर में
*4* व्यापार दबाव नहीं, सहमति से होनी चाहिए’, अमेरिकी टैरिफ के बीच मोहन भागवत ने स्वदेशी अपनाने पर दिया जोर
*5* आरएसएस के 100 वर्ष होने के अवसर पर दिल्ली के विज्ञान भवन में लोगों को संबोधित करते हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि उपभोक्तावाद की वृद्धि के कारण दुनिया में पाप, दुःख और संघर्ष बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि वोक कल्चर पूरी दुनिया पर छा रहा संकट है। क्योंकि लोग अपने अलावा किसी दूसरे की ओर नहीं देख रहे हैं। इससे बचने के लिए लोगों को केवल धर्म का मार्ग अपनाना चाहिए
*6* मंदिर, पानी और श्मशान में नहीं होना चाहिए कोई भेद, RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान
*7* जल, थल, नभ के साथ अब साइबर और स्पेस में एक साथ होगा दुश्मन पर प्रहार, तीनों सेनाओं ने मिलकर तैयार किया संयुक्त सैन्य सिद्धांत
*8* भारत पर 50% अमेरिकी टैरिफ लागू, ₹5.4 लाख करोड़ का एक्सपोर्ट प्रभावित; ज्वेलरी-कपड़ों की डिमांड 70% घट सकती है, नौकरियों पर भी संकट
*9* ट्रंप के टैरिफ को भारत का पहला जवाब, 40 देशों में चलेगा खास कार्यक्रम; कपड़ा निर्यात पर फोकस
*10* टैरिफ से घबराने की कोई बात नहीं, भारत-अमेरिका के बीच बातचीत के रास्ते खुले: सरकारी सूत्र
*11* उदयपुर में 55 साल की महिला,17वें बच्चे को जन्म दिया, पोता-पोती और दोहिते भी बधाई देने पहुंचे; डॉक्टर बोले- ये हाई रिस्क डिलीवरी
*12* वैष्णो देवी से बिना दर्शन के लौटने लगे श्रद्धालु, आपदा में अब तक 34 लोगों की मौत; जम्मू डिवीजन में 58 ट्रेनें रद
*13* जम्मू में 296 मिमी बारिश, 115 साल का रिकॉर्ड टूटा, पंजाब के गुरदासपुर में फंसे 400 स्टूडेंट्स-टीचर्स का रेस्क्यू ; करतारपुर साहिब कॉरिडोर-गुरुद्वारा डूबा
*14* अडाणी ने ₹1000 करोड़ में 10वां जेट खरीदा, ₹35 करोड़ से इंटीरियर 5 स्टार होटल जैसा बनवाया; अंबानी के पास भी ऐसा विमान
*====================*
*भारत बचाओ अभियान…*✊
ईमेल भारत सरकार :
•••••••••••••••••••••
Connect@mygov.nic.in
arjunrammeghwal@gmail.com
membersecretary-lci@gov.in
rsc_hrd@sansad.nic.in
*आदरणीय प्रधान मंत्री के नाम पत्र…*
*श्री मान नरेन्द्र मोदी जी,*
*प्रधानमंत्री,*
*भारत सरकार ।*
पिछली 3 टर्म से हिन्दूओं ने बीजेपी को ही चुना हैं। बहुमत से चुनी गई सरकार ने अनेक कार्य किये हैं, परन्तु हिन्दु हित के अनेक कार्य अभी नहीं हुए हैं, जिनका होना अति आवश्यक हैं, क्यूंकि यह हिन्दुओं के अस्तित्व का प्रश्न हैं।
आप विशेष सत्र बुलाकर जल्द से जल्द संविधान में संशोधन करें। अब उस समस्या के विरुद्ध ठोस कदम उठाइये जिसके विरुद्ध भारत 654 ई. से संघर्ष कर रहा है !
*मोदीजी आप ताबड़तोड़ भारत के सारे पेंडिंग बिल की सर्जरी कर डालिए…*
*आखिर भारत कब तक जुझता रहेगा ?*
अब अपने विनम्र रूप को त्यागकर उस कार्य को कीजिये जिसकी आपसे अपेक्षाएं हैं…
*भारत मांगे…*
अपनी विरासत, अपना गौरव…
अपनी संस्कृति, अपना सम्मान…
*व्यवस्था परिवर्तन से स्वर्णिम भारत…*
वैश्विक एवं विश्व गुरु भारत के लिए
एक देश एक कानून बनाइये…
समृद्ध और स्वाभिमान भारत के लिए
सक्षम एवं सशक्त कानून बनाइये…👇
01.*ईसाई धर्मान्तरण पर रोक कब लगेगी ? :*
यह किसी से छुपा नहीं हैं की ईसाई समाज लालच, धन, प्रलोभन से हिन्दुओं को पतित करता हैं। विदेशी धन एवं स्थानीय धन से भारी संख्या में हिन्दुओं को पतित किया जा रहा हैं। इस पर रोक कब लगेगी? जितने हिन्दू घटेंगे उतना देश विभाजन की ओर जायेगा। धर्मान्तरण का अर्थ हैं राष्ट्रांतरण।
02.*लव जिहाद पर रोक कब लगेगी ?:*
बॉलीवुड के कारण हमारे घरों की बच्चियों को बहका फुसलाकर पतित किया जा रहा हैं। जिनकी कोख से शिवाजी और प्रताप पैदा होने थे। उनकी कोख से गौरी और गजनी पैदा होंगे। इस सुनियोजित षड़़यंत्र पर कब रोक लगेगी? यदि कोई भी अपनी धार्मिक पहचान छुपाता पाया जाए तो उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही हो।
03.*सेक्युलर के नाम पर अल्पसंख्यकों का तुष्टिकरण कब तक ? :*
इसी नीति के चलते मौलवियों को मासिक भत्ता दिया जा रहा हैं। बीजेपी सरकार के अंतर्गत जिन प्रदेश सरकारों में यह भत्ता दिया जा रहा हैं जैसे की हरियाणा। वहां भत्ता बंद करने की बजाय उसे बढ़ा दिया गया हैं। क्या मंदिरों, गुरुकुलों, संस्कृत विद्यालयों के पंडितों, शास्त्रियों, आचार्यों को ऐसे भत्ता दिया जाता हैं ? नहीं तो फिर यह तुष्टिकरण क्यों?
04.*खाने पीने से लेकर दैनिक उपभोक्ता के सामान पर हलाल सर्टिफिकेट के नाम अरबों रुपये के गोरखधंधे पर देश में लगाम कब लगेगी ?:*
यह आपकी नाक के नीचे पिछले 12 वर्षों से हो रहा हैं। ये अंधेरगर्दी नहीं तो क्या हैं?
05.*बांग्लादेशी रोहिंग्या अवैध शरणार्थियों को देश से कब निकाला जाएगा ?:*
यह हमारे देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए कितना बड़ा खतरा हैं? यह आपसे बेहतर कौन जानता हैं। फिर भी पिछले 12 वर्षों में क्या ठोस कार्यवाही हुई हैं? यह खतरा हमारे सर पर मंडरा रहा हैं पर हमारी इसे रोकने के लिए क्या तैयारी हैं?
06.*जनसंख्या नियंत्रण कानून कब बनेगा ?:*
आपने लाल किले से यह घोषणा की थी कि जनसंख्या नियंत्रण कानून को पारित किया जायेगा। हमारे देश के संसाधन सीमित हैं। इसलिए उनके बेहतर प्रयोग और विभाजन के लिए जनसंख्या भी सीमित होनी चाहिए। जब तक यह कानून नहीं बनेगा तब तक हिन्दुओं के अस्तित्व को सदा के लिए खतरा बना रहेगा। अगर किसी भी दंपत्ति के दो से ज्यादा बच्चे हों तो वह किसी भी सरकारी योजना का लाभार्थी नहीं होगा। साथ ही उस दंपत्ति का वोटिंग अधिकार निरस्त किया जाए।
07.*गौरक्षा कानून कब बनेगा ?:*
12 वर्षों से आप सत्ता में हैं यह कानून अभी तक नहीं बना हैं। हिन्दुओं की पूज्य गौ माता को आप कब तक कसाइयों से कटते देखते रहेंगे ? गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा कब मिलेगा ?
08.*पाठयक्रम का भारतीय करण कब होगा ?:*
हमारा पाठयक्रम पूर्ण रूप से विदेशी हैं। इसके भारतीय करण की आवश्यकता हैं। 12 वर्ष बहुत समय होता हैं। आप इसका भारतीय करण नहीं करेंगे तो आने वाली पीढ़ियां देशभक्त और धार्मिक नहीं बनेगी।
09.*सिविल सेवा कानून :*
हिटलर ने माइन काम्फ में लिखा था कि अंग्रेजों को भारत तब छोड़़ना पड़े़गा जब सिविल सेवा में भारतीयों का प्रभुत्व हो जाएगा और मुस्लिम इसी नीति पर चल रहे हैं। उर्दू साहित्य के कारण एएमयू के प्रोफेसर मुस्लिम अभ्यर्थियों को हनक कर नम्बर दे रहे हैं तो ऐसी स्थिति में उनकी संख्या बढ़ रही है। यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं क्रॉस चैक की जाएं ताकि इस सिविल सेवा जेहाद को रोका जा सके।
10.*समान नागरिक संहिता :*
भारतीय जनता पार्टी का सबसे बड़ा मोटिव एक देश एक विधान और एक संविधान है, इसमें भारत के ही कई नियम और क़ानून बाधक बने हुए है। मुस्लिमो को, कई क्षेत्रो को या कई धर्मो को बेमतलब के अधिकार दिये गये है और कई जगहों पर वो चीजे गलत उपयोग में लाई जा रही है। ऐसे में हर नागरिक को देश में समान दर्जा दिया जाना बेहद जरूरी है और इसका उपचार समान नागरिक संहिता है।
11.*राम मंदिर ट्रस्ट के अंतर्गत राम मंदिर बन रहा हैं :*
मंदिर निर्माण में 1000 करोड़ रुपया लगना था। हिन्दुओं ने दिल खोलकर 4000 करोड़ रुपया दान किया। राम मंदिर ट्रस्ट के श्री चम्पत राय जी का कहना है कि मंदिर इतना मजबूत बनाया जा रहा हैं कि अगले 1000 वर्ष तक यह नहीं टूटेगा। आपने मंदिर की सुरक्षा पर ध्यान दिया हैं परन्तु यह मंदिर दोबारा से मस्जिद न बनें, उसके लिए क्या तैयारी हैं ? हिन्दू विभिन्न कारणों से दिनों दिन विधर्मी बन रहे हैं। उनकी घर वापसी, परावर्तन या शुद्धि के लिए हमारा क्या प्रयास हैं? 3000 करोड़ की बैंक में रखी राशि और भविष्य में राम मंदिर पर चढने वाले दान से बृहद् स्तर पर योजना बनाकर हिन्दुओं की घर वापसी करवाई जाये। निर्धन हिन्दुओं को कला कौशल और शिक्षा देकर सबल बनाया जाएं। तभी यह सुनिश्चित होगा कि भविष्य में भी राम मंदिर कभी मस्जिद नहीं बनेगा अन्यथा गैर हिन्दुओं की जनसंख्या बढ़ने और उनका शासन आने पर सबसे पहले मंदिर को मस्जिद में बदल दिया जायेगा। भविष्य में गैर बीजेपी सरकार आते ही राम मंदिर का अधिग्रहण कर इस दान से प्राप्त धन को मस्जिदों और चर्चों को अनुदान में बांट देगी। इसे रोकने का क्या प्रावधान हैं ?
हम आशा करते हैं कि आप इन मुद्दों पर ध्यान देकर उन्हें अतिशीघ्र कार्यान्वित करेंगे।धन्यवाद ।
आपको वोट देने वाले राष्ट्रभक्त,
जागरूक हिन्दू मतदाता…
*नए भारत का वैश्विक संकल्प…*
*सनातन वैदिक धर्म…विश्व धर्म*
*अखंड हिंदु राष्ट्र भारत…विश्व गुरु भारत*
*धर्मो रक्षति रक्षितः…*🚩
अगर राहुल गांधी की के अनुसार ऑपरेशन सिंदूर पर ट्रम्प ने मोदी से इस भाषा और लहजे में बात की होगी
तो मेरी समझ के अनुसार 1971 में जब भारत के पास 93000 पाकिस्तानी सैनिक और अधिकारी कब्जे में थे थारपारकर नगर पारकर सहित लाहौर करतारपुर साहिब हमारे कब्जे में थे तब इंदिरा गांधी ने निक्सन के एक फोन पर बिना POK का मामला सॉल्व किए बिना अपने 56 सैनिक और अधिकारी वापस लिए सारा कुछ पाकिस्तान को वापस दे दिया
अमेरिका के राष्ट्रपति निक्सन ने इंदिरा से फोन करके ऐसे बात की होगी.
“आये सुन,तू तुरन्त पाकिस्तान के 93000 सैनिक रिहा कर, और अपने सैनिक लेने की या POK कश्मीर की कोई बात की तो वही आकर पीटुगा, मेरा युद्धपोत अरब सागर में ही खड़ा है, और तुरंत थारपारकर नगरपरकर सहित जितना एरिया कब्जा किया है तूने तुरंत पाकिस्तान को वापस कर दे वरना दिल्ली जाकर क्या करूंगा तेरे को पता है ना ??
और सुन माफी भी मांगना पाकिस्तान से,समझ गई न”
इंदिरा- बोली ओके साब समझ गई…
और 2 घण्टे में पाकिस्तान में जश्न था
किसी को और ज्यादा जानना हो तो बेनजीर भुट्टो की किताब डाटर ऑफ ईस्ट पढ़ ले उसमें खुद बेनजीर भुट्टो ने लिखा है कि हम यह सोचकर शिमला में आए थे कि अब POK हमारे हाथ से गया हमारे सिंध का थारपारकर नगर पारकर गया
तब जुल्फिकार अली भुट्टो ने कहा चिंता मत करो हमें निक्सन पर भरोसा है निक्सन के एक फोन से इंदिरा गांधी सरेंडर कर देगी
विडियो देखिए 👇👇
https://primetrace.com/group/1194150/post/1164109980?utm_source=android_post_share_web&referral_code=VK58C&utm_screen=post_share&utm_referrer_state=SUPER_ADMIN?ref=VK58C
🕉️🇮🇳 वंदेमातरम्🚩🚩,👇👇
*༺┇卐┇༻*
*श्री हरिहरौ* *विजयतेतराम*
*सुप्रभातम**आज का पञ्चाङ्ग*
*_गुरुवार, २८ अगस्त २०२५_*
*═══════⊰⧱⊱═══════*
सूर्योदय: 🌄 ०६:०८, सूर्यास्त: 🌅 ०६:४८
चन्द्रोदय: 🌝 १०:२०, चन्द्रास्त: 🌜२१:२०
अयन 🌘 दक्षिणायणे(उत्तरगोलीय)
ऋतु: 🏔️ शरद
शक सम्वत:👉१९४७(विश्वावसु)
विक्रम सम्वत:👉२०८२(सिद्धार्थी
मास 👉 भाद्रपद, पक्ष 👉 शुक्ल
तिथि 👉 पञ्चमी (१७:५६ से षष्ठी)
नक्षत्र👉चित्रा (०८:४३ से स्वाती)
योग 👉शुक्ल(१३:१८ से ब्रह्म)
प्रथम.करण👉बालव(१७:५६तक
द्वितीय करण👉कौलव(पूर्ण रात्रि)
॥ गोचर ग्रहा: ॥🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 सिंह, चंद्र 🌟 तुला
मंगल🌟कन्या(उदित,पूर्व,मार्गी)
बुध🌟कर्क(उदय,पूर्व,मार्गी)
गुरु🌟मिथुन(उदित,पूर्व,मार्गी)
शुक्र🌟कर्क(उदित,पश्चिममार्गी)
शनि 🌟 मीन(उदय, पूर्व, वक्री)
राहु 🌟 कुम्भ, केतु 🌟 सिंह
शुभाशुभ मुहूर्त विचार⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 ११:५२ से १२:४४
अमृत काल 👉 २५:४६ से २७:३४
रवि योग 👉 ०८:४३ से २९:५२
विजय मुहूर्त 👉 १४:२७ से १५:१८
गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:४४ से १९:०६
सायाह्न सन्ध्या 👉 १८:४४ से १९:५१
निशिता मुहूर्त 👉 २३:५६ से २४:४०
राहुकाल 👉 १३:५४ से १५:३१
राहुवास 👉 दक्षिण
यमगण्ड 👉 ०५:५१ से ०७:२८
दुर्मुहूर्त 👉 १०:०९ से ११:०१
होमाहुति 👉 बुध
दिशाशूल 👉 दक्षिण
अग्निवास 👉 पृथ्वी
चन्द्र वास 👉 पश्चिम
शिववास 👉 कैलाश पर (१७:५६ से नन्दी पर)
☄चौघड़िया विचार☄〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – शुभ २ – रोग, ३ – उद्वेग ४ – चर
५ – लाभ ६ – अमृत, ७ – काल ८ – शुभ
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – अमृत २ – चर, ३ – रोग ४ – काल
५ – लाभ ६ – उद्वेग, ७ – शुभ ८ – अमृत
नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
शुभ यात्रा दिशा🚌🚈🚗⛵🛫
पश्चिम-दक्षिण (दही का सेवन कर यात्रा करें)
तिथि विशेष〰️〰️〰️〰️
ऋषि पंचमी, गर्ग-अंगिरा, ऋषि जन्मोत्सव, रक्षा पंचमी बंगाल, विवाहादि मुहूर्त (केवल हिमाचल, हरियाणा, पंजाब एवं जम्मू-कश्मीर के लिये) तुला-सिंहल० (प्रातः ११:४७ से अंतरात्रि ०५:५७ तक), नींव खुदाई एवं गृहारम्भ मुहूर्त प्रातः ०६:०८ से ०७:४१ तक, व्यवसाय आरम्भ मुहूर्त प्रातः ०६:०७ से ०८:४३ तक, देवप्रतिष्ठा मुहूर्त दोपहर १२:०१ से १२:५८ तक आदि।
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज ०८:४३ तक जन्मे शिशुओ का नाम चित्रा नक्षत्र के चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (रि) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम स्वाती नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (रू, रे, रो, ता) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।
🌹🌹🌹
उदय-लग्न मुहूर्त
सिंह – २९:०४ से ०७:२३
कन्या – ०७:२३ से ०९:४१
तुला – ०९:४१ से १२:०२
वृश्चिक – १२:०२ से १४:२१
धनु – १४:२१ से १६:२५
मकर – १६:२५ से १८:०६
कुम्भ – १८:०६ से १९:३२
मीन – १९:३२ से २०:५५
मेष – २०:५५ से २२:२९
वृषभ – २२:२९ से २४:२४+
मिथुन – २४:२४+ से २६:३९+
कर्क – २६:३९+ से २९:००+
🌹🌹🌹🌹
पञ्चक रहित मुहूर्त
अग्नि पञ्चक – ०५:५१ से ०७:२३
शुभ मुहूर्त – ०७:२३ से ०८:४३
रज पञ्चक – ०८:४३ से ०९:४१
शुभ मुहूर्त – ०९:४१ से १२:०२
चोर पञ्चक – १२:०२ से १४:२१
शुभ मुहूर्त – १४:२१ से १६:२५
रोग पञ्चक – १६:२५ से १७:५६
शुभ मुहूर्त – १७:५६ से १८:०६
मृत्यु पञ्चक – १८:०६ से १९:३२
अग्नि पञ्चक – १९:३२ से २०:५५
शुभ मुहूर्त – २०:५५ से २२:२९
मृत्यु पञ्चक – २२:२९ से २४:२४+
अग्नि पञ्चक – २४:२४+ से २६:३९+
शुभ मुहूर्त – २६:३९+ से २९:००+
रज पञ्चक – २९:००+ से २९:५२+
आज का राशिफल🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन प्रत्येक कार्यो में विजय दिलाने वाला रहेगा लेकिन इसके लिये समय का सदुपयोग करना पड़ेगा परिवार में भाई बंधुओ से ईर्ष्या युक्त संबंध रहेंगे अन्य लोगो आपकी प्रगति देख वैरभाव रखेंगे आप भी आज किसी कारण से हीन भावना से ग्रस्त रहेंगे। आज अपने काम से काम रखें अन्यथा अनुकूल दिन का उचित लाभ नही मिल सकेगा। अतिआवश्यक कार्य संध्या से पहले पूर्ण कर लें इसके बाद शारीरिक अथवा अन्य कारणों से बाधा आने लगेगी। कार्य क्षेत्र पर अथवा आस पडोस में नए शत्रु पनपेंगे सतर्क रहें। स्त्री संतानों से भी किसी बात पर मतभेद हो सकता है।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन शुभ फलदायक रहने पर भी आप इसका पूर्ण लाभ नही उठा पाएंगे। आपका स्वभाव अन्य लोगो के प्रति लापरवाह और रूखा रहेगा केवल स्वार्थ पूर्ति हेतु ही व्यवहार रखेंगे। जिसे अपना हितैषी समझेंगे वही दुख का कारण बनेगा। कार्य व्यवसाय में लाभ के अवसर मिलेंगे परन्तु अनुभव की कमी के कारण हाथ से निकलने की सम्भवना है लाभ पाने के लिये अहम की भावना त्याग किसी अनुभवी की सलाह अवश्य लें। धर्म कर्म में निष्ठा होने पर भी पाप कर्म के प्रति ज्यादा आकर्षण रहेगा। परिजन आपकी बातों का जल्दी से विश्वास नही करेंगे केवल मित्र लोग ही स्वार्थ वश आपकी हाँ में हाँ मिलाएंगे। सेहत संध्या बाद प्रतिकूल होगी।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज के दिन आपकी वैचारिक शक्ति प्रबल रहेगी लेकिन फिर भी अंतर्द्वन्द में ही फंसे रह जाएंगे जिस कार्य को करना आरम्भ करेंगे उसे मनमाने तरीके से ही करेंगे किसी का कार्य मे दखल देना अखरेगा बेवजह की बहस के लिये तुरंत तैयार रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर मध्यान तक उदासीनता रहेगी इसके बाद भी मेहनत करने पर ही आय के स्तोत्र बनेंगे लाभ आज सीमित साधनों से होगा लेकिन मेहनत आगे अवश्य धन लाभ के मार्ग बनाएगी। मन कुछ समय के लिये अनैतिक कार्यो मौज शौक की ओर भटकेगा लेकिन इसमें भी कुछ ना कुछ व्यवधान आने से इच्छा पूर्ति नही कर पाएंगे। पति/स्त्री संतान सुख मिलेगा साथ ही कोई नई समस्या भी बनेगी।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपके अंदर तेज की कमी रहेगी मन मे कुछ ना कुछ भय बना रहेगा आस पास का वातावरण भी विपरीत रहेगा छोटी मोटी बातो अथवा हास्य परिहास में भी कलह होने की संभावना है। आज विशेषकर विपरीत लिंगीय से सीमित व्यवहार रखें अन्यथा मान भंग हो सकता है। आज आप भाई बंधुओ के लिये लाभकारी सिद्ध होंगे लेकिन आपके द्वारा दी गई आर्थिक अथवा अन्य प्रकार की सहायता का दुरुपयोग होने की संभावना अधिक है। शत्रु पक्ष को कमजोर ना आकेँ अंदर ही अंदर हानि पहुचायेंगे। धन लाभ आज मुश्किल से ही होगा।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन आर्थिक उन्नति के योग बन रहे है लेकिन साथ ही सामाजिक क्षेत्र पर बदनामी अथवा किसी मामूली बात का बतंगड़ बनने से सम्मान हानि की भी सम्भवना है। भाई बंधु अथवा मित्र मंडली में कम बैठे कुछ ना कुछ गड़बड़ ही होगी। कार्य व्यवसाय से पहके से तय आय निश्चित होगी इसके अतिरिक्त भी जोखिम वाले कार्य शेयर लॉटरी आदि से अकस्मात लाभ की संभावना है। व्यवसायी वर्ग आर्थिक रूप से समृद्ध रहने पर भी असंतोषी ही रहेंगे। गृहस्थी में जिस बात को छुपाने के प्रयास करेंगे वही तकरार का कारण बनेगी। संतान से संबंध में चंचलता आएगी।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपका मन संतोषी रहने पर भी अन्य लोगो से स्वयं की तुलना करने पर बेचैन रहेगा। कार्य व्यवसाय से भी कोई सकारात्मक परिणाम नही मिलेगा। धन की आमद कम और खर्च अधिक रहने के कारण आर्थिक संतुलन गड़बड़ायेगा। परिवार की महिलाए मानसिक विकार से ग्रस्त रहेंगी मामूली बातो को प्रतिष्ठा से जोड़ने पर घर का वातावरण खराब कर सकती है। पिता अथवा पैतृक संपत्ति से संबंधित कार्यो से लाभ की उम्मीद अंत समय मे उलझन में बदलेगी। व्यवहार में मिठास बनाये रहने से कई पारिवारिक एवं कानूनी लफड़ो से बच सकते है। सेहत में थोड़े बहुत विकार लगे रहेंगे।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन लाभदायक बना है इसका लाभ उठायें स्वभाव में थोड़ी उग्रता एवं जल्दबाजी रहेगी प्रत्येक कार्य को बिना सोचे समझे करेंगे जिससे बाद में पछताना पड़ेगा। कार्य व्यवसाय आज अन्य प्रतिस्पर्धियों को तुलना में बेहतर चलेगा धन लाभ भी थोड़ी देर अबेर आशाजनक होगा लेकिन धन व्यर्थ के कार्यो में खर्च हो सकता है। मौज शौक की प्रवृति से दूर रहें अन्यथा घर मे विशेष कर महिला वर्ग से विवाद की संभावना है। संध्या के आस पास किसी से धन संबंधित व्यवहार को लेकर विवाद हो सकता है गुस्से को काबू में रखें वरना कल पछताना पड़ेगा।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन उतार चढ़ाव वाला रहेगा आपका ध्यान आज कम समय मे ज्यादा लाभ कमाने पर रहेगा लेकिन इसमें सफलता नही मिल सकेगी। धन लाभ के लिये दिन भर संघर्ष करना पडेगा लेकिन होगा अकस्मात ही। संतान अथवा पैतृक मामलो को लेकर कई दिनों से लगी कोई उम्मीद टूटने की संभावना है। विद्यार्थी वर्ग का अध्ययन में मन नही लगेगा प्रतियोगी परीक्षा में असफलता मिलेगी।
संध्या तक धैर्य से काम लें इसके बाद स्थिति अनुकूल बनने लगेगी जो लोग आपको बोझ समझ रहे थे वही आपका महत्त्व समझेंगे। आध्यात्म एवं परोपकार का सहारा लें निकट भविष्य में अवश्य काम आएगा। सेहत संध्या बाद थकान होने पर भी अनुकूल लगेगी।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन सार्वजनिक क्षेत्र से सम्मान दिलाएगा दिन के आरंभ में किसीकी बेतुकी बात को लेकर क्रोध में रहेगें थोड़ा बहुत गुस्सा दिन भर बना ही रहेगा। मध्यान के समय जिस कार्य से लाभ की उम्मीद लागये बैठे है उसके टलने से मन निराश होगा। कार्य व्यवसाय में आज दिनचार्य संभावनाओ पर केंद्रित रहेगी लाभ के कई अवसर निकट आते आते निरस्त होंगे फिर भी किसी ना किसी का सहयोग मिलने से धन लाभ हो ही जायेगा। पारिवारिक वातावरण धर्य की कमी से खराब हो सकता है घर की अपेक्षा आज बाहर समय बिताने से सहज अनुभव करेंगे। सेहत मानसिक विकार को छोड़ सामान्य रहेगी।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन भी सफलता वाला है लेकिन अपनी वाणी एवं व्यवहार को संतुलित रखना जरूरी है कम लाभ से संतोष करने से ही दिन का फायदा उठाया जा सकता है अन्यथा लाभ के अवसर गरमा गरमी में हाथ से निकल सकते है। भाई बंधुओ से आज सीमित व्यवहार रखना ही बेहतर रहेगा अन्यथा कुछ न कुछ मानसिक क्लेश ही बनेगा। कार्य क्षेत्र पर स्थिति मेहनत के बाद लाभदायक बनेगी प्रतिस्पर्धी हावी रहेंगे फिर भी अगर दृढ़ रहे तो सफलता अवश्य मिलेगी। पारिवारिक वातावरण सामान्य रहेगा पल में खुशी पल में उदासी बनेगी। सेहत में थोड़ी बहुत नरमी बनी रहेगी।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन दौड़धूप वाला रहेगा दैनिक कार्यो की भागमभाग में शरीर की अवहेलना बाद में भारी पड़ेगी। व्यावसायिक कार्य मे परिश्रम अधिक करना पड़ेगा फिर भी लाभ आशाजनक नही होगा। आपके हिस्से का लाभ किसी अन्य के हिस्से में भी जा सकता है लापरवाही से बचें। आज की गई मेहनत का सकारत्मक परिणाम संध्या बाद से देखने को मिलेगा कई दिनों से चल रही आर्थिक तंगी में कमी आएगी लेकिन धन लाभ आज आंशिक लेकिन निकट भविष्य में आशाजनक रहेगा। परिवार ने संतानों का मनमाना व्यवहार मन दुख का कारण बनेगा पारिवारिक सुख में कमी आएगी। शरीर मे कोई नया रोग होने की संभावना भी है।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन अशुभ फलदायी रहेगा आज किसी ना किसी कारण से मानसिक संताप होगा। पूर्व में की किसी गलती का आभास होगा लेकिन विपरीत परिस्थिति के कारण सुधार भी नही कर सकेंगे। सेहत मध्यान तक नरम रहेगी हाथ पैर एवं अन्य शारीरिक अंगों में शितिलता के कारण कार्य बेमन से करने पड़ेंगे। कार्य व्यवसाय की स्थिति भी दयनीय ही रहेगी अन्य लोगो के ऊपर आश्रित रहना पड़ेगा। धन लाभ होगा लेकिन व्यर्थ के खर्चो में लग जायेगा। माता अथवा घर की महिलाओं की सेहत भी नरम रहने के कारण वातावरण अस्त व्यस्त रहेगा। उधारी के लेन देन से बचे वरना आगे आर्थिक समस्या गहरा सकती है।
︎
