मारे गये २६ हिन्दुओं के नरसंहार के पहलगाम आतंकवादी उनके पास चाईनीज माल ही बना सुरागसी-पतारसी का कारण , नाग पंचमी आज, आप्रेशन सिंदूर पर बहस की मांग करने वाले विपक्ष ने चर्चा के मध्य संसद में काटा हंगामा, आज का पंचाग आप का राशिफल

*उज्जैन का नागचंद्रेश्वर मंदिर वर्ष में सिर्फ आज नाग पॅंचमी के दिन ही खुलता है :*

    *🐍उज्जैन का नागचंद्रेश्वर मंदिर* 🐍

सानातन धर्म में सदियों से नागों की पूजा करने की परम्परा रही है। 

 *यह ,उज्जैन के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर की , तीसरी मंजिल पर स्थित है। इसकी खास बात यह है कि यह मंदिर साल में सिर्फ एक दिन नाग पॅंचमी (श्रावण शुक्ल पॅंचमी) पर ही दर्शनों के लिए खोला जाता है।*

 ऐसी मान्यता है कि *नागराज तक्षक स्वयं मंदिर में रहते हैं।*

*नागचंद्रेश्वर मंदिर में 11वीं शताब्दी की एक अद्भुत प्रतिमा है, इसमें फन फैलाए नाग के आसन पर ” शिव-पार्वती ” बैठे हैं।*

कहते हैं यह प्रतिमा नेपाल से यहाॅं लाई गई थी। उज्जैन के अलावा दुनिया में कहीं भी ऐसी प्रतिमा नहीं है।

               *: पौराणिक मान्यता :*

सर्पराज तक्षक ने शिवशंकर को मनाने के लिए घोर तपस्या की थी। तपस्या से भोलेनाथ प्रसन्न हुए और उन्होंने *सर्पों के राजा तक्षक नाग को अमरत्व का वरदान दिया .* 

मान्यता है कि उसके बाद से तक्षक राजा ने प्रभु के सान्निध्य में ही वास करना शुरू कर दिया *लेकिन उनकी यही मंशा थी कि उनके एकांत में विघ्न ना हो*

अत: वर्षों से यही प्रथा है कि मात्र नागपॅंचमी के दिन ही वे दर्शन को उपलब्ध होते हैं शेष समय उनके सम्मान में परम्परा के अनुसार मंदिर बन्द रहता है।

इस प्राचीन मंदिर का निर्माण *परमार राजा भोज ने 1050 ईस्वी में करवाया था।* इसके बाद सिंधिया घराने के *महाराज राणोजी सिंधिया ने 1732 में इस महाकाल मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया था।*

आज सम्भावना है कि लगभग दो लाख से ज्यादा भक्त नागदेव के दर्शन करेंगे।

*🐍 भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन के लिए सोमवार दिनांक 28 जुलाई 2O25 को रात 12 बजे मंदिर के पट खुल गए गए ।*🌺🙏

नोट: उपरोक्त चित्र आज सुबह के दर्शन का है।*सभी को नागपॅंचमी की शुभकामनायें*

*सुबह देश राज्यों से बड़े समाचार*

*मंगलवार -29- जुलाई -2025*

*!! नाग पंचमी!!*

*===================*

*1* संसद, सिंदूर और संग्राम! विपक्ष ने की सवालों की बौछार, तो सरकार ने खड़ी की जवाबों की दीवार… लोकसभा में चले सियासी तीर

*2* पीएम मोदी और ट्रंप के बीच कोई बात नहीं हुई थी, लोकसभा में एस जयशंकर बोले- ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कोई मध्यस्थता नहीं हुई थी

*3* अभी 20 साल विपक्ष में रहोगे… जब जयशंकर के भाषण के बीच होने लगा हंगामा, कांग्रेस पर बरसे अमित शाह

*4* ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में आज होगा ‘मेगा शो’, PM मोदी और अमित शाह लेंगे चर्चा में हिस्सा,इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच लोकसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को समापन भाषण देंगे

*5* पीएम मोदी बोले: नई शिक्षा नीति छात्रों के समग्र विकास में अहम, शिक्षा के क्षेत्र में नई पहल जल्द करेंगे शुरू

*6* ‘हिंदू धर्म का सार सबको गले लगाना, न कि आपस में लड़ाई करना..’, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का बयान

*7* भागवत ने कहा, सच्चा हिंदू होने का मतलब किसी का विरोध करना नहीं है और न ही यह कहना है कि हम हिंदू नहीं हैं। हम हिंदू हैं, लेकिन हिंदुत्व का असली मतलब सबको अपनाना है। उन्होंने कहा कि जो लोग हिंदुओं को एकजुट करना चाहते हैं, उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हिंदुत्व किसी को बाहर करने की नहीं, बल्कि सबको साथ लेकर चलने की बात करता है।

*8* ‘किस सूरत में आप पाकिस्तान से क्रिकेट मैच खेलेंगे…’, ओवैसी ने पूछा- आपका जमीर जिंदा क्यों नहीं है?,हम पाकिस्तान का 80 प्रतिशत पानी रोक रहे हैं, ये कहते हुए कि पानी और खून साथ-साथ नहीं बहेंगे। क्या आप क्रिकेट मैच खेलेंगे? मेरी अंतरात्मा मुझे वो मैच देखने की इजाज़त नहीं देती।

*9* ‘आधार कार्ड और वोटर आईडी को पुनरीक्षण में मान्य करें’, सुप्रीम कोर्ट का चुनाव आयोग को निर्देश

*10* नागपंचमी पर महाकाल मंदिर में नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट खुले, उज्जैन में बरसते पानी में उमड़े लाखों श्रद्धालु; साल में एक बार होते हैं दर्शन

*11* राजस्थान-मध्य प्रदेश समेत 5 राज्यों में भारी बारिश, राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात, 11 जिलों में स्कूल बंद; हिमाचल में 200 सड़कें ब्लॉक

*12* ट्रम्प बोले- मैं न होता तो दुनिया में 6 बड़े युद्ध चल रहे होते, इसमें भारत-पाक संघर्ष शामिल,पुतिन पर फिर बुरी तरह भड़के ट्रंप; अब 50 दिन का भी अल्टीमेटम नहीं, जंग खत्म करने की आखिरी मोहलत

*13* यमन में केरल की नर्स निमिषा की सजा रद्द, राजधानी सना की हाई लेवल मीटिंग में फैसला; भारतीय ग्रैंड मुफ्ती के ऑफिस ने जानकारी दी। 

🔸पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड मूसा एनकाउंटर में ढेर, 26 लोगों की मौत का था जिम्मेदार

🔸श्रीनगर में सेना का ऑपरेशन ‘महादेव’, 3 आतंकी मारे गए

🔸डिंपल यादव के अपमान पर भड़के NDA के MP, संसद में मौलाना रशीदी के खिलाफ प्रदर्शन, लखनऊ में FIR

🔸’22 अप्रैल से 17 जून तक नहीं हुई मोदी-ट्रंप की बात’, सीजफायर पर US राष्ट्रपति के दावे को जयशंकर ने नकारा

🔸Amit Shah Angry: ‘भारत के विदेश मंत्री पर भी भरोसा नहीं…’ लोकसभा में विपक्ष पर भड़के अमित शाह

🔸Nimisha Priya: निमिषा प्रिया की मौत की सजा रद्द, भारत के ग्रैंड मुफ्ती का दावा, कहा-सना में हुई बैठक में फैसला

🔸’सारी सेवा पानी में बह गई’: 1999 में CM पद गंवाने पर खरगे का छलका दर्द; कर्नाटक में नेतृत्व को लेकर फिर बहस

🔸लुधियाना में नहर में गिरी पिकअप, 8 श्रद्धालुओं की मौत: इनमें 2 बच्चे भी, 3 लापता; हिमाचल में नैना देवी के दर्शन कर लौट रहे थे

🔸भारतीय सेना वहां प्रहार करती है, जहां सबसे ज्यादा दर्द होता है : अनुराग ठाकुर

🔸रूस से तेल आयात पर भारत ने कहा, “हम अर्थव्यवस्था बंद नहीं कर सकते”

🔸’जैसे लंका जली थी, वैसे ही पाकिस्तान द्वारा लाल रेखा लांघने पर आतंकी शिविर भी जले’: ऑपरेशन सिंदूर पर रिजिजू

🔸थाईलैंड और कंबोडिया के बीच सीजफायर, मलेशियाई पीएम ने की घोषणा

🔸याचिका दाखिल ही नहीं होनी थी, कैश कांड में फंसे जज वर्मा को SC ने लगाई फटकार

🔸सावन के सोमवार पर बाराबंकी में हाहाकार, बंदरों की शरारत से मची भगदड़; 2 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत

🔸’बिहार में SIR कोई मुद्दा नहीं, विपक्ष नाटक कर रहा’, लोकसभा में बोले ललन…

🔸सनकी किंग की बहन ने द. कोरिया का शांति प्रस्ताव ठुकराया, कहा-फोकस सिर्फ रूस पर

🔸BSF ने पंजाब बॉर्डर पर पकड़ी करोड़ों की हैरोइन, बड़े Gangwar का खतरा

🔸जैसलमेर के स्कूल में बड़ा हादसा: मुख्य द्वार का खंभा गिरने से 1 बच्चे की मौत…

🔹दिव्या देशमुख बनीं महिला विश्व कप शतरंज विजेता , बनी भारत की 88वीं ग्रांड मास्टर

🕉श्री हरिहरौ विजयतेतराम🕉  

🌄सुप्रभातम🌄आज का पञ्चाङ्ग

🌻मंगलवार, २९ जुलाई २०२५🌻

सूर्योदय: 🌄 ०५:५३सूर्यास्त: 🌅 ०७:१३

चन्द्रोदय: 🌝 ०९:४६चन्द्रास्त: 🌜२१:५६

अयन 🌘 दक्षिणायणे (उत्तरगोलीय)

ऋतु: ⛈️ वर्षा

शक सम्वत: 👉 १९४७ (विश्वावसु)

विक्रम सम्वत: 👉 २०८२ (कालयुक्त)

मास 👉 श्रावण 

पक्ष 👉 शुक्ल 

तिथि 👉 पञ्चमी (२४:४६ से षष्ठी)

नक्षत्र 👉 उत्तराफाल्गुनी (१९:२७ से हस्त)

योग 👉 शिव (२७:०५ से सिद्ध)

प्रथम करण 👉 बव (१२:०० तक)

द्वितीय करण 👉 बालव (२४:४६ तक)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ गोचर ग्रहा: ॥ 🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 कर्क, चंद्र 🌟 कन्या 

मंगल 🌟 कन्या (उदित, पूर्व, मार्गी)

बुध 🌟 कर्क (अस्त, पश्चिम, वक्री)

गुरु 🌟 मिथुन (उदित, पूर्व, मार्गी)

शुक्र 🌟 मिथुन (अस्त, पश्चिम, मार्गी)

शनि 🌟 मीन (उदय, पूर्व, वक्री)

राहु 🌟 कुम्भ, केतु 🌟 सिंह

शुभाशुभ मुहूर्त विचार⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

अभिजित मुहूर्त 👉 ११:५६ से १२:५०

अमृत काल 👉 ११:४२ से १३:२५

रवियोग 👉 १९:२७ से २९:३४

विजय मुहूर्त 👉 १४:४० से १५:३४

गोधूलि मुहूर्त 👉 १९:१२ से १९:३३

सायाह्न सन्ध्या 👉 १९:१२ से २०:१५

निशिता मुहूर्त 👉 २४:०३ से २४:४४

राहुकाल 👉 १५:४८ से १७:३०

राहुवास 👉 पश्चिम

यमगण्ड 👉 ०८:५८ से १०:४१

दुर्मुहूर्त 👉 ०८:१८ से ०९:१२

होमाहुति 👉 बुध

दिशा शूल 👉 उत्तर

नक्षत्र शूल 👉 उत्तर (१९:२७ तक)

अग्निवास 👉 आकाश 

चन्द्र वास 👉 दक्षिण

शिववास 👉 कैलाश पर (२४:४६ से नन्दी पर)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

☄चौघड़िया विचार☄

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ – रोग २ – उद्वेग, ३ – चर ४ – लाभ

५ – अमृत ६ – काल, ७ – शुभ ८ – रोग

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ – काल २ – लाभ, ३ – उद्वेग ४ – शुभ

५ – अमृत ६ – चर, ७ – रोग ८ – काल

नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

शुभ यात्रा दिशा🚌🚈🚗⛵🛫

दक्षिण-पूर्व (धनिया अथवा दलिया का सेवन कर यात्रा करें)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

तिथि विशेष〰️〰️〰️〰️

नाग पंचमी, मंगला गौरी व्रत, शुक्ल यर्जुवेदिय उपाकर्म, विवाहादि मुहूर्त (केवल पंजाब, कश्मीर, हरियाणा एवं हिमाचल के लिये) कर्क ल० (प्रातः ०५:५३ से सायं ०७:२७ तक) आदि।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज १९:२७ तक जन्मे शिशुओ का नाम उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र के तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (प, पी) नामाक्षर से तथा इसके जन्मे शिशुओ का नाम हस्त नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण अनुसार क्रमशः (पू, ष, ण) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

उदय-लग्न मुहूर्त

कर्क – २८:४१ से ०७:०२

सिंह – ०७:०२ से ०९:२१

कन्या – ०९:२१ से ११:३९

तुला – ११:३९ से १४:००

वृश्चिक – १४:०० से १६:१९

धनु – १६:१९ से १८:२३

मकर – १८:२३ से २०:०४

कुम्भ – २०:०४ से २१:३०

मीन – २१:३० से २२:५३

मेष – २२:५३ से २४:२७+

वृषभ – २४:२७+ से २६:२२+

मिथुन – २६:२२+ से २८:३७+

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

पञ्चक रहित मुहूर्त

चोर पञ्चक – ०५:३४ से ०७:०२

शुभ मुहूर्त – ०७:०२ से ०९:२१

रोग पञ्चक – ०९:२१ से ११:३९

शुभ मुहूर्त – ११:३९ से १४:००

मृत्यु पञ्चक – १४:०० से १६:१९

अग्नि पञ्चक – १६:१९ से १८:२३

शुभ मुहूर्त – १८:२३ से १९:२७

रज पञ्चक – १९:२७ से २०:०४

शुभ मुहूर्त – २०:०४ से २१:३०

चोर पञ्चक – २१:३० से २२:५३

रज पञ्चक – २२:५३ से २४:२७+

शुभ मुहूर्त – २४:२७+ से २४:४६+

चोर पञ्चक – २४:४६+ से २६:२२+

शुभ मुहूर्त – २६:२२+ से २८:३७+

रोग पञ्चक – २८:३७+ से २९:३४+

आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩〰️〰️〰️〰️〰️〰️

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन मिला जुला रहेगा। थोड़ी बहुत पेट सम्बंधित समस्याओं एवं खासी जुकाम को छोड़ सेहत भी लगभग सामान्य ही रहेगी। परन्तु कार्य क्षेत्र पर उतार चढ़ाव रहने से धन संबंधीत कार्य आज अधूरे रह सकते है। सामाजिक एवं पारिवारिक क्षेत्र पर अच्छा व्यवहार करने पर वापसी में स्नेह प्रेम ही मिलेगा। कोई व्यक्ति आपको उम्मीद दिला कर अंत समय पर धोखा दे सकता है इसलिए स्वयं के ऊपर निर्भर रहें। संध्या के समय आकस्मिक लाभ की संभावना है प्रलोभन से बचे अन्यथा कुछ ना कुछ हानि ही होगी। लघु यात्रा हो सकती है।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज के दिन संकट के बादल छटने से मानसिक रूप से शांति अनुभव करेंगे। घर में कुछ परिवर्तन अथवा तोड़ फोड़ करवा सकते है। अधिकारी वर्ग के साथ भी महत्त्वपूर्ण विषयो पर चर्चा होगी। आज आपके द्वारा लिए गए अधिकांश निर्णर्यो में सफलता सुनिश्चित रहेगी फिर भी नए कार्य का आरम्भ किसी की सलाह लेकर अथवा ना करें तो ही बेहतर रहेगा। व्यापार में विस्तार अवश्य कर सकते है। काम धंधा मध्याह्न बाद अकस्मात गति पकड़ेगा। धन लाभ की प्रबल संभावना है। धर्म कर्म पर खर्च करेंगे। सेहत को लेकर कुछ समय परेशान रह सकते है।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन बीते कल की अपेक्षा एकदम विपरीत रहेगा। आज आर्थिक विषय सर्वोपरि रहेंगे स्वभाव में भी स्वार्थ अधिक रहेगा इसके कारण घर एवं कार्य क्षेत्र पर तीखी बहस हो सकती है। घर में अनावश्यक खर्च बढ़ने से भी विवाद बनेगा। अनैतिक तरीको से धन कमाने के विचार मन में रहेंगे परन्तु इससे दूर ही रहे आज सामाजिक क्षेत्र पर मान हानि भी हो सकती है। प्रेम-प्रसंगों के संबंधो में शक विवाद का कारण बन सकता है। विरोधियो के आगे लाचार अनुभव करेंगे। 

गर्म सर्द की शिकायत होने की संभावना है। ठंडी वस्तुओ से दूर ही रहे।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आपका आज का दिन थोड़ा परेशानी वाला रह सकता है। सोची हुई योजनाओं में विलम्ब अथवा असफलता मिलने से निराशा रहेगी। नौकरी पेशा जातक भी कार्यो में लापरवाही के कारण अधिकारियो के कोप भाजन बनेंगे। सामाजिक व्यवहार में भी कमी आएगी। पिता पुत्री को छोड़ परिवार के अन्य सदस्यों में किसी कारण मतभेद रह सकते है। व्यवसायी वर्ग को मध्यान के आज-पास थोड़ा धन मिलने से कार्य चलते रहेंगे। आज उधार किसी को ना दें फंसने की सम्भवना अधिक है। सेहत सामान्य रहेगी फिर भी दिमाग कम ही काम करेगा।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आपका आज का दिन भी प्रतिकूल रहने वाला है। सामाजिक अथवा पारिवारिक मामलो में आपकी गलत छवि बनेगी। आज आप अपने आपको बेबस अनुभव करंगे। ना चाहते हुए भी क्रोध आएगा जिससे आस पास के वातावरण में तनाव उत्पन्न होगा। कार्यो में निरंतर विफल रहने से मन में नकारात्मक सोच हावी रहेगी। कार्य क्षेत्र पर भी सोच के विपरीत काम होंगे। परिजन भी आज आपसे दूरी बना कर रहेंगे। धैर्य से समय बिताएँ कल का दिन थोड़ा सुधार वाला रहेगा। मानसिक तनाव, सर, बदन दर्द की शिकायत रह सकती है।

 

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन मिला जुला रहने से पल में हानि अगले ही पल लाभ वाली स्थिति रहेगी। बीच में कभी-कभी कई विकल्प मिलने से असमंजस की स्थिति भी बन सकती है परंतु थोड़े बौद्धिक परिश्रम से इनपर विजय पा लेंगे। किसी वयोवृद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन मिलने से आगे के लिए मार्ग मिलेगा। संगीत-कला में विशेष रूचि रहेगी इस क्षेत्र से जुड़े जातक आज थोड़े प्रयास से निश्चित सफलता पा सकते है। धन की आमद आशाजनक लेकिन कुछ इंतजार के बाद होगी। प्रेम प्रसंगों में थोड़े रूठने मनाने के बाद भावनात्मक सम्बन्ध बनेंगे। सेहत दिन के कुछ भाग को छोड़कर ठीक ही रहेगी।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज दिन आपकी आशाओ के विपरीत फल देगा। प्रातः काल से ही शरीर में अकड़न सुस्ती रहने से कार्यो के प्रति गंभीरता नहीं रखेंगे। मध्याह्न के समय सुधार आने पर भी आलस्य नही जाएगा। कार्य क्षेत्र पर बनी बनायी योजनाएं धन अथवा अन्य कारणों से रुकी रहेंगी। धन लाभ के लिए आज अधिक परिश्रम करना पड़ेगा फिर भी परिणाम कुछ ख़ास नहीं रहेगा। उधारी को लेकर मन चिंताग्रस्त रह सकता है। पुरानी उधारी हो सके तो अवश्य चूका दे परन्तु किसी को उधार आज ना ही दे। घर का वातावरण भी अस्त-व्यस्त रहेगा। यात्रा की योजना फिलहाल टालना ही बेहतर रहेगा।

 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन लगभग हर क्षेत्र पर संम्मान एवं सफलता दिलाएगा परन्तु स्वास्थ्य में नरमी एवं आलस्य की वृति इसमें व्यवधान भी डाल सकती है। सामाजिक कार्यो में पूर्व में किये गए कार्यो से सम्मान मिलेगा। समाज के सम्मानित व्यक्तियों के साथ उठना-बैठना होगा लेकिन इनसे फायदा उठाने की जगह खर्च ही होगा। पौराणीक धार्मिक क्षेत्रो के दर्शन की लालसा रहेगी शीघ्र ही इसके फलीभूत होने की सम्भवना है। दानपुण्य पर खर्च करेंगे। मानसिक शान्ति के लिए एकांत में रहना ज्यादा पसंद करेंगे। घर में शांति रहेगी। सेहत मध्याह्न और रात्रि के समय अचानक नरम बनेगी।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

कल की अपेक्षा आज का दिन अच्छा बीतेगा। दिन के पहले भाग में थोड़ी परेशानियों के बाद स्थिति सामान्य बनने लगेगी। परन्तु आर्थिक दृष्टिकोण से आज मायूस होना पड़ सकता है। पुराने व्यवहारों से थोडे लाभ को छोड़ दिन भर धन लाभ के लिए प्रतीक्षा करना पड़ेगा। संध्या के समय किसी परिचित के सहयोग मिलने से व्यापार में विस्तार कर पाएंगे। भागीदारी के कार्यो में हानि हो सकती है। नौकरीपेशा लोगो को अधिकारी वर्ग से आवश्यक बात मनवाने के लिये मन के विपरीत कार्य करना पड़ेगा। परिवार में वातावरण स्थिर रहेगा। धार्मिक क्रियाओं में बढ़ोतरी होगी।

 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज के दिन आपको पहले की अपेक्षा थोड़ी राहत मिलेगी। सेहत उत्तम रहने से कार्यो को गम्भीर होकर कर सकेंगे। कार्य व्यवसाय क्षेत्र पर आशा से अधिक लाभ मिल सकता है परंतु कार्यो को सही दिशा मिल रही है या नहीं इसका एक बार अवलोकन अवश्य करें। नौकरी पेशा जातक बेहतर कार्य के लिए सम्मानित होंगे लेकिन अतिरिक्त कार्य भर भी बढ़ेगा। आज आपका आचरण विरोधियो पर अपने आप ही अंकुश लगा देगा। पारिवारिक स्थिति भी पहले से बेहतर बनेगी। आज आपकी बातों को घर के सभी सदस्य गम्भीरता से लेंगे।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज के दिन लाभ की स्थिति आपके हाथ से निकलती नजर आएगी। थोड़ी लापरवाही एवं थोड़ा गलत मार्गदर्शन मिलने से सहज बनने वाले भी कार्य बिगाड़ लेंगे। धन संपत्ति को लेकर परिवार में आंतरिक कलह रहेगी। सेहत भी आज प्रतिकूल रहेगी खांसी अथवा छाती सम्बंधित रोग होने से शारीरिक कमजोरी बनेगी। धन सम्बंधित लेन-देन आज ना करें। सरकारी कार्यो में भी आज ढील देना ठीक रहेगा। कार्य क्षेत्र पर सेवको की गतिविधि पर नजर रखे नुकसान हो सकता है। परिजनों के साथ बैठ घर की समस्याओं के बारे में चर्चा करें।

 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज परिस्थिति आपके अनुकूल रहने से मन चाहा कार्य निर्विघ्न पूर्ण कर सकेंगे। कार्य क्षेत्र पर उधार के व्यवहार के कारण थोड़ी तना-तनी रह सकती है परंतु फिर भी धन लाभ के अवसर मिलते रहेंगे। आज किसी उधारी को लेकर हल्की फुल्की झड़प भी हो सकती है। किसी मांगलिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते है। मनोरंजन पर भी आज खर्च होगा। सामाजिक क्षेत्र में वृद्धि होने से अन्य आय के साधन बनेंगे। घर परिवार में आपकी आवश्यकता रहेगी। भाई-बहनों से मित्रवत सम्बन्ध रहेंगे। स्वार्थ सिद्धि की भावना भी रहेगी। सेहत संध्या के आसपास नरम गरम हो सकती है।

〰️〰️〰️〰️〰️🙏राधे राधे🙏

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में अप्रैल में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था. 26 निर्दोष पर्यटकों की मौत के बाद देशभर में आक्रोश
जब घाटी में हर नुक्कड़ पर तलाशी अभियान चल रहा था, तब ये दहशतगर्द 96 दिनों तक कैसे छुपे रहे?

अब जवाब मिला है- एक चाइनीज अल्ट्रा रेडियो कम्युनिकेशन सिस्टम की वजह से. आतंकियों की इसी एक तकनीकी चूक ने ‘ऑपरेशन महादेव’ को मुमकिन बना दिया, जिसमें न सिर्फ लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों को ढेर किया गया, बल्कि उनका शीर्ष कमांडर हाशिम मूसा भी मारा गया.

तो आइए विस्तार से समझते हैं कि ऑपरेशन ‘महादेव’ कैसे परवान चढ़ा, चाइनीज तकनीक कैसे आतंकियों की कमजोरी बन गई और आखिर 96 दिन बाद कैसे टूटी उनकी ‘छिपने की दीवार’.

हमले के बाद गश्त तेज, लेकिन कोई सुराग नहीं

18 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद घाटी में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया था. हर चेकपॉइंट पर सख्त निगरानी, गश्त तेज और सैकड़ों किलोमीटर में फैले जंगलों की गहन तलाश लेकिन कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग रहा था. सुरक्षा एजेंसियों को भी लगने लगा था कि आतंकी किसी स्थानीय मदद से बेहद सुनियोजित तरीके से छिपे हुए हैं.

तकनीक बनी आतंकियों की कमजोरी

सुरक्षा एजेंसियों ने तलाश को व्यापक और तकनीकी रूप देना शुरू किया. थर्मल इमेजिंग ड्रोन्स, ह्यूमन इंटेलिजेंस (HUMINT), सैटेलाइट ट्रैकिंग और सिग्नल इंटरसेप्शन तकनीक के जरिए पूरे दक्षिणी कश्मीर को खंगाला गया. इसी दौरान एक ऐसा संकेत मिला, जिसने पूरा खेल बदल दिया.

जंगल के एक घने इलाके में एक चाइनीज अल्ट्रा रेडियो कम्युनिकेशन सिस्टम का एक्टिव होना नोट किया गया. यह सिस्टम बहुत कम इस्तेमाल होता है, और इसकी पहचान तभी होती है जब कोई लगातार सुरक्षित फ्रीक्वेंसी पर डेटा ट्रांसमिट करता है. यहीं से सुरक्षाबलों को पहली पुख्ता जानकारी मिली कि आतंकी अब भी आसपास ही कहीं छिपे हैं.

क्या है चाइनीज अल्ट्रा रेडियो कम्युनिकेशन सिस्टम?

यह सिस्टम चीन की एक सैन्य-उपयोगी तकनीक है, जिसे हाई फ्रिक्वेंसी (HF) और अल्ट्रा हाई फ्रिक्वेंसी (UHF) बैंड्स पर काम करने के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें मजबूत एनक्रिप्शन होता है और यह दुर्गम पहाड़ी इलाकों में भी संचार की सुविधा देता है.

साल 2016 में इसे आतंकियों द्वारा ‘WY SMS’ के नाम से इस्तेमाल किया गया था और यह लश्कर, जैश जैसे संगठनों के लिए एक सुरक्षित माध्यम बन गया था. इसका सबसे खतरनाक पहलू ये है कि इसके सिग्नल्स को इंटरसेप्ट करना या ब्लॉक करना बेहद मुश्किल होता है. यही वजह थी कि यह तकनीक लंबे समय तक सुरक्षा एजेंसियों की पकड़ से दूर रही.

ऑपरेशन ‘महादेव’: सटीकता और धैर्य का संयोजन

जैसे ही अल्ट्रा रेडियो के संकेत मिले, सेना और खुफिया एजेंसियों ने तत्काल ‘ऑपरेशन महादेव’ की योजना बनाई. इस ऑपरेशन का नाम उस पहाड़ी से लिया गया जहां आतंकी छिपे हुए थे – माउंट महादेव.

28 जुलाई की सुबह पहली किरणों के साथ, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरना शुरू किया. भारतीय सेना, राष्ट्रीय राइफल्स, और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष दस्ते इस संयुक्त अभियान का हिस्सा थे.

छह घंटे की मुठभेड़, आतंक की कब्रगाह

मुठभेड़ करीब छह घंटे तक चली. आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुए, जिनमें AK-47 राइफलें, ग्रेनेड, IED और पहलगाम हमले में प्रयुक्त गोला-बारूद शामिल था. इस एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर हाशिम मूसा भी मारा गया, जो पिछले तीन वर्षों से भारत में कई आतंकी घटनाओं का मास्टरमाइंड था.

सिर्फ एक तकनीकी गलती बनी जानलेवा

जानकारों का कहना है कि आतंकियों को अपनी लोकेशन उजागर होने की बिल्कुल उम्मीद नहीं थी. उनका भरोसा इस तकनीक पर इतना था कि उन्होंने इसके एनक्रिप्टेड सिग्नल को पूरी तरह सुरक्षित मान लिया था. लेकिन यही तकनीक उनकी अंतिम भूल साबित हुई.

96 दिन तक कैसे बचते रहे आतंकी?

इस ऑपरेशन की सफलता जितनी बड़ी है, उतने ही बड़े कुछ सवाल भी छोड़ गई है:

क्या आतंकियों को स्थानीय मदद मिल रही थी?
क्या घाटी में ऐसे रेडियो सिस्टम पहले भी एक्टिव रहे हैं?
क्या चीन की ये तकनीक आतंकी संगठनों तक नियमित तौर पर पहुंच रही है?
इन सवालों के जवाब सुरक्षा एजेंसियां आने वाले दिनों में तलाशेंगी, लेकिन इतना तय है कि ‘ऑपरेशन महादेव’ ने यह दिखा दिया है कि भारत अब केवल प्रतिक्रिया नहीं करता, बल्कि आतंक को जड़ से खत्म करने की रणनीति पर काम करता है.

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में अप्रैल में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था. 26 निर्दोष पर्यटकों की मौत के बाद देशभर में आक्रोश था और सुरक्षाबलों के सामने सबसे बड़ा सवाल यही था, इतने भारी सुरक्षा इंतज़ामों के बावजूद आतंकी आखिर कहां छिपे हैं? जब घाटी में हर नुक्कड़ पर तलाशी अभियान चल रहा था, तब ये दहशतगर्द 96 दिनों तक कैसे छुपे रहे?

हमले के बाद गश्त तेज, लेकिन कोई सुराग नहीं

तकनीक बनी आतंकियों की कमजोरी

क्या है चाइनीज अल्ट्रा रेडियो कम्युनिकेशन सिस्टम?

ऑपरेशन ‘महादेव’: सटीकता और धैर्य का संयोजन

छह घंटे की मुठभेड़, आतंक की कब्रगाह

सिर्फ एक तकनीकी गलती बनी जानलेवा

96 दिन तक कैसे बचते रहे आतंकी?

सबसे बड़ी बात अब आतंकवादियों को मजहब के अनुसार दफनानया नहीं जलाया जायेगा। ऐसी सूचना शोशल मीडिया से मिल रही है