हमारे छात्र जीवन के मित्र रहे प्रभात डिमरी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। सत्यनिष्ठा और सरल जीवन मूल्यों का निर्वहन करने वाले पराक्रमी लोकसेवक, युवाओं के प्रेरणास्रोत प्रभात डिमरी को विद्युत नियामक आयोग में तकनीकी सदस्य के रूप में नया दायित्व मिला है, यह हमारे जनपद चमोली के लिए भी गौरव का विषय है। गढ़वाल मंडल विकास निगम में सेवायें देते हुए आपने औली रोपवे के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, यूईआरसी में भी आप लंबे समय से निदेशक के पद पर आसीन हैं, सबसे महत्तवपूर्ण बात है कि यूईआरसी में इस टेक्निकल पद पर पहली बार उत्तराखंड मूल के अधिकारी को दायित्व दिया गया है,
एक क्षमतावान अधिकारी प्रभात डिमरी को महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री धामी को भी साधुवाद।
प्रभात डिमरी मूल रूप से चमोली जनपद के पाखी गांव के रहने वाले हैं गोपेश्वर में भी आपका पैतृक घर है और राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के छात्र रहे हैं। आपकी धर्म पत्नी दून मेडिकल कालेज में भी चिकित्सा अधिकारी रही हैं। ✍️हरीश मैखुरी