*”गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुर्गुरुर्देवो महेश्वरः।*
*गुरु साक्षात परं ब्रह्म तस्मै श्रीगुरवे नमः*
*गुरु ब्रह्मा हैं, गुरु विष्णु हैं, गुरु देव महेश्वर (शिव)हैं । गुरु वास्तव में पर -ब्राह्मण (सर्वोच्च ब्रह्म) हैं ; उस गुरु को प्रणाम ।* *अखण्डमण्डलाकारं व्याप्तं येन चराचरम् । तत्पदं दर्शितं येन तस्मै श्रीगुरवे नमः*
*जिसका रूप अविभाज्य संपूर्ण उपस्थिति है, और जिसके द्वारा चर और अचर प्राणी व्याप्त हैं, जिसके द्वारा प्रकट होता है(अनुग्रह से) वह चरण ( अविभाज्य उपस्थिति का); उस गुरु को प्रणाम ।*
इस घोर कलयुग में लोग भगवान को छोड़ कर गुरूपंथी बन गये हैं। जबकि गुरू तो वो है जो भगवान विष्णु की महिमा का गुणगान करे।
हमारे मस्तिष्क से अंधकार को हटाकर ज्ञान का दीपक जलाने वाले परम आदरणीय गुरु के श्री चरणों में सादर प्रणाम। गुरू का उच्चतम सम्मान करें लेकिन गुरूपंथी बनने की जगह भगवद्गमार्गी बने। संसार में ईसाई कसाई आदि अनेक विवादों का कारण इनका कट्टर गुरूपंथी होना ही है। यथार्थ सत्य यह है कि माता से बड़ा गुरू जिसे बोलना और चलना सिखाया पिता से बड़ा देवता जिसने सुरक्षा की इस सृष्टि में कोई नहीं है। उनका प्राण प्रण से सेवा करें। गुरु पूर्णिमा पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं*
जय राधे कृष्ण। जय जय श्री राम।। *🏵️राम रामेति रामेति, रमे रामे मनोरमे ।* *सहस्रनाम तत्तुल्यं, रामनाम वरानने॥*✍️ डाॅ० हरीश मैखुरी
*༺┇卐┇༻
*श्री हरिहरौ* *विजयतेतराम*
*सुप्रभातम* *आज का पञ्चाङ्ग*
*_गुरुवार, १० जुलाई २०२५_*
*═══════⊰⧱⊱═══════*
सूर्योदय: 🌄 ०५:४४, सूर्यास्त: 🌅 ०७:२०
चन्द्रोदय: 🌝 १९:१९चन्द्रास्त: 🌜❌❌❌
अयन 🌘 दक्षिणायणे (उत्तरगोलीय)
ऋतु: ⛈️ वर्षा
शक सम्वत:👉१९४७(विश्वावसु)
विक्रम सम्वत:👉२०८२(सिद्धार्थी
मास 👉 आषाढ, पक्ष 👉 शुक्ल
तिथि 👉 पूर्णिमा (२६:०६ से प्रतिपदा)
नक्षत्र 👉 पूर्वाषाढ(पूर्ण रात्रि)
योग 👉 इन्द्र (२१:३८ सेवैधृति)
प्रथम करण👉विष्टि(१३:५५ तक)
द्वितीय करण👉बव(२६:०६ तक)
*◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕*
॥ गोचर ग्रहा: ॥ 🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 मिथुन, चंद्र 🌟 धनु
मंगल🌟सिंह(उदित,पूर्व,मार्गी)
बुध🌟कर्क(उदय,पश्चिम,मार्गी)
गुरु🌟मिथुन(उदित,पूर्व,मार्गी)
शुक्र 🌟 वृष (अस्त, पश्चिम, मार्गी)
शनि 🌟 मीन (उदय, पूर्व, मार्गी)
राहु 🌟 कुम्भ, केतु 🌟 सिंह
शुभाशुभ मुहूर्त विचा⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
अभिजित मुहूर्त 👉 ११:५४ से १२:५०
अमृत काल 👉 २४:५५ से २६:३५
विजय मुहूर्त 👉 १४:४२ से १५:३८
गोधूलि मुहूर्त 👉 १९:२० से १९:४०
सायाह्न सन्ध्या 👉 १९:२१ से २०:२१
निशिता मुहूर्त 👉 २४:०२ से २४:४३
राहुकाल 👉 १४:०७ से १५:५२
राहुवास 👉 दक्षिण
यमगण्ड 👉 ०५:२३ से ०७:०८
दुर्मुहूर्त 👉 १०:०२ से १०:५८
होमाहुति 👉 चन्द्र
दिशा शूल 👉 दक्षिण
अग्निवास 👉 आकाश
भद्रावास 👉 पाताल (१३:५५ तक)
चन्द्र वास 👉 पूर्व
शिववास 👉 श्मशान में (२६:०६ से गौरी के साथ)
*◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕*
☄चौघड़िया विचार☄〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – शुभ २ – रोग३ – उद्वेग ४ – चर
५ – लाभ ६ – अमृत७ – काल ८ – शुभ
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – अमृत २ – चर३ – रोग ४ – काल
५ – लाभ ६ – उद्वेग७ – शुभ ८ – अमृत
नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
शुभ यात्रा दिशा🚌🚈🚗⛵🛫
उत्तर-पूर्व (दही का सेवन कर यात्रा करें)
*◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕*
तिथि विशेष〰️〰️〰️〰️
गुरू पूर्णिमा (व्यास पीठ पूजा), श्री सत्यनारायण (पूर्णिमा व्रत), सन्यासियों का चातुर्मास विधान आरम्भ, भूमि-भवन, क्रय-विक्रय मुहूर्त प्रातः १०:५० से दोपहर ०३:५७ तक आदि।
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज २९:३८ तक जन्मे शिशुओ का नाम पूर्वाषाढ नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (भू, धा, फा, ढा) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।
*◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕*
उदय-लग्न मुहूर्त
मिथुन – २७:४१ से ०५:५६
कर्क – ०५:५६ से ०८:१७
सिंह – ०८:१७ से १०:३६
कन्या – १०:३६ से १२:५४
तुला – १२:५४ से १५:१५
वृश्चिक – १५:१५ से १७:३४
धनु – १७:३४ से १९:३८
मकर – १९:३८ से २१:१९
कुम्भ – २१:१९ से २२:४५
मीन – २२:४५ से २४:०८+
मेष – २४:०८+ से २५:४२+
वृषभ – २५:४२+ से २७:३७+
*◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕*
पञ्चक रहित मुहूर्त
शुभ मुहूर्त – ०५:२३ से ०५:५६
रोग पञ्चक – ०५:५६ से ०८:१७
शुभ मुहूर्त – ०८:१७ से १०:३६
मृत्यु पञ्चक – १०:३६ से १२:५४
अग्नि पञ्चक – १२:५४ से १५:१५
शुभ मुहूर्त – १५:१५ से १७:३४
रज पञ्चक – १७:३४ से १९:३८
शुभ मुहूर्त – १९:३८ से २१:१९
चोर पञ्चक – २१:१९ से २२:४५
शुभ मुहूर्त – २२:४५ से २४:०८+
शुभ मुहूर्त – २४:०८+ से २५:४२+
चोर पञ्चक – २५:४२+ से २६:०६+
शुभ मुहूर्त – २६:०६+ से २७:३७+
रोग पञ्चक – २७:३७+ से २९:२४+
*◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕◕*
आज का राशिफल🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज के दिन आपकी रुचि धर्म-कर्म में अधिक रहेगी फिर भी कोई ना कोई व्यवधान आने से इसके लिए समय कम ही निकाल पाएंगे। आलसी प्रवृति के कारण कार्य क्षेत्र पर आलोचना होगी अधिकारी वर्ग आपकी गलती पकड़ने में लगे रहेंगे सतर्क रहें। आज आपका मन कार्य क्षेत्र पर कम मौज-शौक की ओर ज्यादा भटकेगा। काम वासना भी अधिक रहेगी। व्यर्थ के खर्च भी आज अधिक करेंगे। पारिवारिक वातावरण उथल-पुथल रहने पर भी दिनचर्या सामान्य रूप से चलती रहेगी। तीर्थ यात्रा के प्रसंग बनेंगे। सेहत आज ठीक ठाक ही रहेगी।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आपका आज का दिन भी कुछ विशेष नही रहेगा कल की ही भांति आज भी कारोबार अथवा अन्य धन संबंधित कार्य बाधा आने से अटके रहेंगे फिर भी आज खर्च लायक आमद जोड़ तोड़ करने से हो ही जाएगी। पारिवारिक अथवा अन्य कारणों से यात्रा करनी पड़ेगी आज धन खर्च के साथ आकस्मिक दुर्घटना अथवा चोटादि लग्ने का भी भय है सावधानी रखें। स्वभाव में स्वार्थ सिद्धि दिखेगी इस कारण अन्य लोग भी आज आपसे मतलब से ही बात करेंगे। धार्मिक कार्य मे अरुचि रहेगी फिर भी आज किये गए पूण्य कर्म शीघ्र फलदायी रहेंगे। घर का वातावरण अस्तव्यस्त रहेगा आज का दिन धैर्य से बिताएं।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज की परिस्थिति भी आपके लिए अनुकूल बनी रहेगी आज आलस्य ना करें समय का लाभ उठाएं धन लाभ के अच्छे अवसर मिलेंगे। व्यवसाय से अगर चाहे तो मनचाहा लाभ अर्जित किया जा सकता है इसके लिए दृढ़ संकल्प शक्ति की आवश्यकता है। धन लाभ आज हर परिस्थिति में होकर ही रहेगा।
शारीरिक रूप से कुछ सुस्ती रहेगी नसों में दुर्बलता रहने से कमजोरी अनुभव करेंगे। पारिवारिक स्थिति में आर्थिक उलझने कम होने से कुछ सुधार आएगा। घर बाहर के लोगो से सम्मान मिलेगा नए संबंध बनेंगे। धर्म मे निष्ठा बढ़ेगी।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन आप धन लाभ के साथ ही घरेलू सुख के साधनों में भी वृद्धि कर सकेंगे। भोजन अथवा अन्य खाद्य सामग्री पर खर्च भी करना होगा। मितव्ययता से चलने पर भी कुछ अनावश्यक खर्च परेशान कर सकते है। व्यापार में आज आशा से थोड़ी कम बिक्री रहेगी फिर भी दैनिक खर्च आसानी से निकल जाएंगे। गृहस्थ की जिम्मेदारी में कमी आने से महिलाये राहत में रहेंगी। आज मामूली बात पर क्रोध आएगा इससे बचने का प्रयास करें वार्ना किसी के अपशब्द सुनने पड़ेंगे। मध्यान बाद संताने शुभ समाचार देंगी।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन विवेकी व्यवहार अपनाएंगे जिससे व्यर्थ के झगड़ो से बचे रहेंगे। कार्य व्यवसाय में आज कुछ विशेष सफलता नही मिलेगी फिर भी जितना मिले उसी में संतोष का परिचय देंगे। लेकिन परिवार में आज किसी सदस्य की इच्छा पूर्ति ना होने पर वातावरण खराब हो सकता है। नए कार्य की योजना बना रहे है तो अभी रुके वार्ना धन संबंधित उलझनों में फंस सकते है। नौकरी पेशा जातक काम मे ऊबन अनुभव करेंगे। मनोरंजन के अवसर नही मिलने से निराशा बढ़ेगी। संध्या का समय दिन की तुलना में मानसिक रूप से शांति दिलाएगा। सेहत लगभग ठीक ही रहेगी।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन आप व्यर्थ की बयानबाजी से बचें स्वभाव में भी अहम कुछ अधिक ही रहेगा गलती करके भी उद्दंडता दिखाना आज भारी पड़ सकता है। घर एवं बाहर कलह के प्रसंग बनेंगे। आज आप स्वयं तो बेपरवाह रहेंगे परन्तु घर के सदस्य एवं अन्य लोगो को परेशान करेंगे। कार्य क्षेत्र में भी आपकी गलती से आर्थिक नुकसान हो सकता है सहकर्मियों से आज बना कर रहे अन्यथा किसी बड़ी मुश्किल में फंसने की सम्भवना है। आय की अपेक्षा खर्च अधिक होगा। सरकारी एवं अन्य उलझनों वाले कार्य आज टालना ही बेहतर है।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपकी दिनचर्या आडम्बर युक्त अधिक रहेगी। लेकिन आज किसी भी बात को बढ़ा चढ़ा कर पेश करना आपको ही मुश्किल में।डालेगा। सरकार संबंधित कागजी कार्य आज आसानी से पूर्ण हो सकेंगे लेकिन धन खर्च भी होगा। व्यवसाय में ले देकर काम चलाने की प्रवृति शुरू में हानि लेकिन बाद में लाभदायक सिद्ध होगी। आज किसी के मनमाने व्यवहार के कारण तीखी बहस भी हो सकती है जिसमे विजय आपकी ही होगी आपका सामाजिक व्यक्तित्त्व निखरेगा। परिवार के बीच मौन रहने से कई समस्याओं के समाधान स्वतः ही हो जायेगा। प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी। आरोग्य बना रहेगा।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज के दिन आप किसी कार्य को लेकर कुछ ज्यादा ही मानसिक बोझ लेंगे जिससे सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। सर अथवा शरीर के अन्य अंगों में दर्द की शिकायत रह सकती है। कार्य क्षेत्र पर सामान्य से कम व्यवसाय रहेगा फिर भी बुद्धिबल से कठिन परिस्थिति में भी हार नही मानेंगे धन की आमद आज अकस्मात होने वाली है। सरकारी कार्य आज करने से शीघ्र सफल हो सकते है। घर मे किसी की जिद के कारण माहौल कुछ समय के लिये थोड़ा अस्त व्यस्त बनेगा। बड़े बुजुर्गों का मार्गदर्शन मिलेगा।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन भी आपके लिए शुभ बना रहेगा कुछ मामूली उलझनों को छोड़ दैनिक कार्य सामान्य गति से चलते रहेंगे। नौकरी धंधे से अपेक्षित लाभ कमाने के लिए आज किसी के सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी लेकिन आपके उदासीन व्यवहार के कारण सहयोग प्राप्त करने में थोड़ा विलंब हो सकता है। व्यवसायी वर्ग दिन के आरंभ में परेशान रहेंगे लेकिन बाद में आर्थिक समस्या का समाधान होने से शांति मिलेगी। पारिवारिक सुख आज सामान्य रहेगा। कुछ समय के लिये शारीरिक स्फूर्ति खत्म जैसी लगेगी दवा लेने पर सामान्य हो सकती है।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन भी आपको प्रतिकूल फल देने वाला है। आज भला करने पर भी बुराई ही मिलेगी गृहस्थ में भी वैर-विरोध अधिक रहने से मानसिक रूप से हताश रहेंगे। कार्य व्यवसाय में आकस्मिक हानि हो सकती है देख परख कर ही कोई कार्य हाथ मे लें। नए अनुबंध और उधारी के व्यवहार से बचें। नौकरी पेशा जातक एवं व्यापारी भी किसी सरकारी उलझन में फंस सकते है। आज लाभ कमाने के लिए स्वभाव में सरलता ही एकमात्र रास्ता है। भाई बंधुओ से कोई मामूली बात निकट भविष्य में गहरा सकती है स्वभाव में अधिक खुलापन आज ठीक नही। फिजूल खर्ची अधिक रहेगी।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके लिए लाभदायी रहेगा लेकिन मन की चंचलता बने बनाये लाभ पर पानी भी फेर सकती है। दिन के आरंभ में कार्यो में सहज सफलता मिलने से अतिआत्मविश्वाश की भावना अन्य कार्यो को बिगाड़ सकती है विवेक से काम लें आज लाभ अवश्य होकर रहेगा। सौंदर्य प्रसाधन अथवा अन्य सुखोपभोग की वस्तुओं पर खर्च करेंगे। विपरीत लिंगीय के प्रति आज आकर्षण अधिक रहने से शीघ्र समर्पण कर देंगे। लघु यात्रा हो सकती है। स्वास्थ्य आज ठीक रहेगा फिर भी चोट आदि से परेशानी हो कि सम्भवना है सतर्क रहें।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आपके अनुकूल रहेगा लेकिन आज आपके बनते कार्यो में कोई ना कोई टांग अवश्य अड़ाएगा इसे अनदेखा कर अपने कार्यो में लगे रहे अगर विरोध किया तो लाभ से वंचित रह जाएंगे। मित्रो खास कर प्रेम प्रसंगों के कारण आज अधिक खर्च होगा फिर भी सुख की प्राप्ति आशानुकूल नही होगी। धन लाभ थोड़े विलम्ब से लेकिन आवश्यकतानुसार हो जाएगा। सार्वजनिक कार्यो में दिखावे के लिए भाग लेंगे फिर भी सम्मान मिलेगा। सेहत में थोड़ा बहुत उतार चढ़ाव रहने पर भी दैनिक कार्य प्रभावित नही होंगे।
भारत का चुनाव आयोग हमारी मतदाता सूची में शामिल लाखों अवैध/फर्जी मतदाताओं की पहचान करने और उन्हें हटाने के लिए लंबे समय से लंबित कदम उठाने के लिए प्रशंसा का पात्र है। पश्चिम बंगाल और बिहार जैसे राज्यों में कांग्लु, पाकिस्तानी और रोहिंग्या अवैध लोगों की व्यवस्थित घुसपैठ देखी गई है। कुछ राजनीतिक संस्थाओं और विदेशी वित्तदाताओं के सक्रिय समर्थन से, इन घुसपैठियों को चुनावी परिणामों में हेरफेर करने के लिए रणनीतिक रूप से बसाया गया है। समय के साथ, इसके परिणामस्वरूप तेजी से जनसांख्यिकीय बदलाव हुए हैं जो जैविक नहीं बल्कि इंजीनियर हैं, जिनके दूरगामी परिणाम हैं। यह केवल एक राजनीतिक मुद्दा नहीं है। यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है। इस तरह के जनसांख्यिकीय हेरफेर को अनदेखा करने से हमारे लोकतंत्र की अखंडता, हमारी संस्थाओं की स्थिरता और भारत की संप्रभुता को खतरा है। अब यह दायित्व प्रत्येक देशभक्त भारतीय और विशेषकर हमारे निर्वाचित प्रतिनिधियों का है कि वे मतदाता सूची की सफाई का समर्थन करें, न कि इसमें बाधा डालें विशेष रूप से पार्षद और विधायक, सांसद अधिकांश मतदाताओं को जानते हैं और उन्हें तथा उनके कार्यकर्ता जिम्मेदारी ले।
भोजन अर्थात आहार सम्बन्धी कुछ नियम
1- पांच अंगो ( दो हाथ , 2 पैर , मुख ) को अच्छी तरह से धो कर ही भोजन करे !भोजन मंत्र का उच्चारण करने से भोजन प्रसाद बन जाता है इससे भोज्य से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। भोजन मंत्र इस प्रकार है। यह मंत्र दायें हाथ में जल ले कर कहें ॐ सह नाववतु, सह नौ भुनक्तु, सह वीर्यं करवावहै । तेजस्वि नावधीतमस्तु मा विद्विषावहै ।। वैश्वानर बलि अवशेक रखें तब भोजन गृहण करें तो शतायु और आरोग्य प्राप्त होता है यह अनुभूत जन्य विधि है।
2. गीले पैरों खाने से आयु में वृद्धि होती है !
3. प्रातः और सायं ही भोजन का विधान है !
4. पूर्व और उत्तर दिशा की ओर मुंह करके ही गृहण करना चाहिए !
5. दक्षिण दिशा की ओर किया हुआ भोजन प्रेत को प्राप्त होता है !
6. पश्चिम दिशा की ओर किया हुआ भोजन खाने से रोग की वृद्धि होती है !
7. शैय्या पर , हाथ पर रख कर, टूटे फूटे वर्तनो में और बिना भूख के भोजन नहीं करना चाहिए !
8. मल मूत्र का वेग होने पर, कलह के माहौल में , अधिक शोर में, पीपल, वट वृक्ष के नीचे, भोजन नहीं करना चाहिए !
9.मांसाहार से मनुष्य मुर्दाखोर असुर बन जाता है और उसका उदर (पेट) कब्रिस्तान के समान हो जाता है। अपने पेट को कब्रिस्तान बनाने वाले निर्दयी और अपराध वृत्ति का कारक है। मांस भक्षण के कारण शरीर बदबूदार ही नहीं होता अपितु उस मांस को पचाने में शरीर की बड़ी उर्जा नष्ट होती है, इस लिए मांस भक्षण को डाईटिशियन द्वारा माईनस कैलोरी डाईट कहा गया है। अस्तु केवल लम्पट जिह्वा जीभ के स्वाद के लिए या भक्षण के लिए पशु हत्या के घोर अपराध के कारक व भागी ना बनें, यही मनुष्यता है।
10. परोसे हुए भोजन की कभी निंदा नहीं करनी चाहिए ! 10. खाने से पूर्व अन्न देवता , अन्नपूर्णा माता की स्तुति कर के , उनका धन्यवाद देते हुए , तथा सभी भूखो को भोजन प्राप्त हो इस्वर से ऐसी प्राथना करके भोजन करना चाहिए !
12. भोजन बनाने वाला स्नान करके ही शुद्ध मन से , मंत्र जप करते हुए ही रसोई में भोजन बनाये और सबसे पहले 3 रोटिया अलग निकाल कर ( गाय , कुत्ता , और कौवे हेतु ) फिर अग्नि देव का भोग लगा कर ही घर वालो को खिलाये !
13. इर्षा , भय , क्रोध , लोभ , रोग , दीन भाव , द्वेष भाव , के साथ किया हुआ भोजन कभी पचता नहीं है ! 13. आधा खाया हुआ फल , मिठाईया आदि पुनः नहीं खानी चाहिए !
14. खाना छोड़ कर उठ जाने पर दुबारा भोजन नहीं करना चाहिए !
15. भोजन के समय मौन रहे !
16. भोजन को बहुत चबा चबा कर खाए !
17. रात्री में भरपेट न खाए !
18. गृहस्थ को ३२ ग्रास से ज्यादा न खाना चाहिए !
19. सबसे पहले मीठा , फिर नमकीन ,अंत में कडुवा खाना चाहिए !
20. सबसे पहले रस दार , बीच में गरिस्थ , अंत में द्राव्य पदार्थ ग्रहण करे !
21. थोडा खाने वाले को –आरोग्य ,आयु , बल, सुख, सुन्दर संतान, और सौंदर्य प्राप्त होता है ! बिना शारीरिक श्रम के अधिक भोज्य गृहग करना मोटापा चर्बी बढ़ने
वाला और रोग कारी होता है। विपरीत आहार जैसे दही मांस दूध मास मशरूम दही से चर्म रोग व सफेद दाग होते हैं। अधिक मीठा चर्म रोग और पेट में कृमि बढाता है। नमक और दूध खट्टा एक साथ सेवन से तिली यानी लीवर पर गहरा दुष्प्रभाव पड़ता है। अधिक मक्खन डाल्डा घी पराठे मांस भक्षण हृदय रोग और फैटी लीवर आंत्र शोध के कारण बनते हैं
22. जिसने ढिंढोरा पीट कर खिलाया हो वहां कभी न खाएं !
23. कुत्ते का छुवा ,रजस्वला स्त्री का परोसा, श्राध का निकाला , मुंह से फूंक मरकर ठंडा किया, बाल गिरा हुवा भोजन, अनादर युक्त, अवहेलना पूर्ण परोसा गया भोजन कभी न करे !
24. कंजूस का , शराब बेचने वाले का दिया, कुत्ते का देखा हुआ कुत्ते का सूंघा हुआ भोजन कभी नहीं करना चाहिए !
25 *🥣 आयुर्वेद के अनुसार,*
*🏵️पैर गरम, पेट नरम, मस्तक ठंडा (नम) रहना चाहिए ,यही स्वस्थ व्यक्ति की पहचान है।
26 *भोजन के पूर्व यदि यहां दिया गया मंत्रोच्चारण करें तो भोजन औषधि बन जाता है।
#अन्नं ब्रह्मा रसो विष्णुर्भोक्ता देवो महेश्वर” यह एक प्रसिद्ध मंत्र है जो भोजन के समय उच्चारित किया जाता है। इसका अर्थ है कि अन्न ब्रह्म है, रस विष्णु है, और जो इसका सेवन करता है वह स्वयं महेश्वर (शिव) है. यह मंत्र भोजन के महत्व और उसे भगवान के प्रसाद के रूप में ग्रहण करने की भावना को दर्शाता है
*🏵️राम रामेति रामेति, रमे रामे मनोरमे ।* *सहस्रनाम तत्तुल्यं, रामनाम वरानने॥* संकलित ✍️ डाॅ० हरीश मैखुरी
* really fact*
👇 👇*”राजनीतिक शतरंज” की इन -“11चालों” को, ध्यान से -“देखें और समझें” ….?*
*01*. *”मुगल,” “भारतीय” बन गए…? और, “भारतीय” “काफ़िर”..*
*02*. “मोमिन” “कश्मीरी” बन गए… ?
और, “कश्मीरी पंडित”, “शरणार्थी”….?
*03*. “बांग्लादेशी”- “बंगाली” बन गये….?
और, “बंगाली”, “बाहरी हिन्दू” …..?
*04*. “सैनिको” के “हत्यारे” और
“पत्थर बरसाने वाले”….
“आंदोलनकारी” बन गए…..? और,”सेना”,
“मानवाधिकार उल्लंघनकारी”….?
*05*. *”टुकड़े- टुकड़े गैंग”, “देशभक्त” बन गया…?*
और, “देशभक्त”,
“ब्रांडेड कट्टर अतिवादी ……?*
*06*. “चिता की लकड़ी”,
“पर्यावरणीय चिंता” बन गई…..
और, “दफनाने” में “बर्बाद होने वाली भूमि”,
“जन्मसिद्ध अधिकार” हो गई…..?
*07*. “राखी” में इस्तेमाल किया गये
-“ऊन” से, “भेड़” को “चोट” पहुंची..? और
* “बकरीद” में -“हजारों बकरियों” का “कत्ल”,
“धार्मिक स्वतंत्रता” बन गया….?*
*08*. “तुष्टिकरण”, “धर्मनिरपेक्ष” हो गया…..?
जबकि, “समानता”, “कम्यूनल” हो गई….?
*9*. “आरएसएस”, “आतंकवादी” बन गया…?
और, “ओसामा जी”…, “हाफिज साहेब”…, और -“हुर्रियत”,
“शांति के शिखर”……
*10*. *“भारत माता की जय”*,
“सांप्रदायिक” हो गया….?” और,
“भारत तेरे टुकडे होंगे,”
*”फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन हो गया….?”*
*11*.“फूट डालो राज करो,” “नियम” बन गया…. ?
और…
*“सबका साथ सबका विकास” “जुमला”…?*
तनिक “सोचो”…? और “समझो”… कि
*”आखिर” एक – “हिन्दू बहुल देश” में,*
“ये सब” हुआ कैसे…???
यह संदेश आगे सभी सनातनी हिन्दुओं को जरूर शेयर करें। 🚩🙏🏼
जय श्रीराम 🚩🚩🕉️
