विधायक अनिल नौटियाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री धामी विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी और शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ धनसिंह रावत से भेंटकर चमोली के नव नियुक्त दायित्व धारियों ने जताया आभार, चमोली को मंत्रिमंडल में जगह मिलने की संभावना

जनपद चमोली से नवीन दायित्व धारियों ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनिल नौटियाल के साथ आभार प्रकट किया। चमोली जिले से देहरादून पधारे राज्य मंत्री #श्री #राम_चंद्र_गौड़, #श्री_हरक_सिंह_नेगी_ एवं श्री #GajpalBartwal, जिला अध्यक्ष भाजपा चमोली , नगर पालिका अध्यक्ष कर्णप्रयाग, #श्री_गणेश_शाह, श्री बृजेश बिष्ट जी, महावीर रावत जी, श्री खिलाफ सिंह गुसाई जी, श्री पृथ्वी जी ,राजा चौहान जी, वीरेंद्र टम्टा जी सहित वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ उन्होने अनिल नौटियाल के नेतृत्व में  मुख्यमंत्री Pushkarsinghdhami माननीय मंत्री #डॉ_धनसिंहरावत, और विधानसभा अध्यक्ष Ritu_khanduri का जनपद चमोली के सभी कार्यकर्ताओं की ओर से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

विधायक अनिल नौटियाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री धामी विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी और शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ धनसिंह रावत से भेंटकर चमोली के नव नियुक्त दायित्व धारियों ने जताया आभार, चमोली को मंत्रिमंडल में जगह मिलने की संभावना बढ़ गयी है 💐🚩✍️हरीश मैखुरी