महाकुंभ के स्थान महात्म्य और कुंभ स्नान का अश्वमेध यज्ञ के समान फल, सोने की खोज और मंदिरों से टनों सोने की सरकारी लूट का इतिहास, आज का पंचाग आपका राशि फल

महाकुंभ के स्थान और स्नान का फल 
* कुंभ मेला केवल एक धार्मिक आयोजन ही नहीं, बल्कि आत्मशुद्धि, मोक्ष प्राप्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा को जागृत करने का अवसर भी देता है।
* धार्मित मान्यता के अनुसार कुंभ में स्नान करने से पापों का नाश और पुण्य की प्राप्ति होती है।
* यह धार्मिक आयोजन सामाजिक और सांस्कृतिक समागम का प्रतीक माना जाता है।
* हिंदू संस्कृति और परंपराओं में कुंभ मेले का विशेष महत्व है।
* यह अद्वितीय मेला भारत के चार पवित्र स्थानों पर आयोजित किया जाता है।
* हालांकि, इसमें खगोलीय घटनाओं का भी गहरा प्रभाव माना जाता है। आइए जानते हैं किन दो ग्रहों की स्थिति के अनुसार स्थान का चयन किया जाता है।
* महाकुंभ का आयोजन केवल चार स्थानों पर ही होता है, जिसमें प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक, और उज्जैन शामिल हैं।
* इसका चयन ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति के आधार पर किया जाता है।
* ज्योतिष के अनुसार, गुरु (बृहस्पति) और सूर्य की विशिष्ट राशियों में उपस्थिति के अनुसार तय होता है कि महाकुंभ किस स्थान पर आयोजित किया जाएगा।

प्रयागराज महाकुंभ
* जब गुरु वृषभ राशि में और सूर्य मकर राशि में होते हैं, तो महाकुंभ प्रयागराज में आयोजित होता है।
* 2025 में यही स्थिति होने के कारण महाकुंभ प्रयागराज में आयोजित किया जा रहा है।

नासिक महाकुंभ
* गुरु और सूर्य जब सिंह राशि में होते हैं, तो यह आयोजन नासिक में होता है।
* अगला नासिक महाकुंभ 2027 में होगा।

हरिद्वार महाकुंभ
* गुरु कुंभ राशि में और सूर्य मेष राशि में होते हैं, तो महाकुंभ हरिद्वार में लगता है।
* 2033 में हरिद्वार में यह मेला आयोजित होगा।

उज्जैन महाकुंभ
* सूर्य मेष राशि में और गुरु सिंह राशि में होते हैं, तो महाकुंभ उज्जैन में लगता है।
* उज्जैन का अगला महाकुंभ 2028 में होगा🕉श्री हरिहरौ विजयतेतराम🕉  

🌄सुप्रभातम🌄

🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓

🌻रविवार, २२ दिसम्बर २०२४🌻

सूर्योदय: 🌄 ०७:१४

सूर्यास्त: 🌅 ०५:२५

चन्द्रोदय: 🌝 २४:०८

चन्द्रास्त: 🌜११:५७

अयन 🌖 दक्षिणायणे (दक्षिणगोलीय)

ऋतु: 🏔️ शिशिर 

शक सम्वत: 👉 १९४६ (क्रोधी)

विक्रम सम्वत: 👉 २०८१ (पिंगल)

मास 👉 पौष, पक्ष 👉 कृष्ण 

तिथि 👉 सप्तमी (१४:३१ से अष्टमी)

नक्षत्र 👉 उत्तराफाल्गुनी (पूर्ण रात्रि)

योग 👉 आयुष्मान् (१९:०० से सौभाग्य)

प्रथम करण 👉 बव (१४:३१ तक)

द्वितीय करण 👉 बालव (२७:४७ तक)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ गोचर ग्रहा: ॥ 🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 धनु 

चंद्र 🌟 कन्या (१२:५५ से)

मंगल 🌟 कर्क (उदित, पूर्व, वक्री)

बुध 🌟 वृश्चिक (उदित, पश्चिम, मार्गी)

गुरु 🌟 वृष (उदित, पश्चिम, वक्री)

शुक्र 🌟 मकर (उदित, पूर्व, मार्गी)

शनि 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, मार्गी)

राहु 🌟 मीन, केतु 🌟 कन्या

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभाशुभ मुहूर्त विचार⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

अभिजित मुहूर्त 👉 ११:५५ से १२:३६

अमृत काल 👉 २५:०४ से २६:५२

त्रिपुष्कर योग 👉 ०७:०९ से १४:३१

सर्वार्थसिद्धि योग 👉 पूरे दिन

विजय मुहूर्त 👉 १३:५८ से १४:३९

गोधूलि मुहूर्त 👉 १७:१९ से १७:४७

सायाह्न सन्ध्या 👉 १७:२२ से १८:४५

निशिता मुहूर्त 👉 २३:४८ से २४:४३

राहुकाल 👉 १६:०५ से १७:२२

राहुवास 👉 उत्तर

यमगण्ड 👉 १२:१६ से १३:३२

दुर्मुहूर्त 👉 १६:०० से १६:४१

होमाहुति 👉 गुरु

दिशा शूल 👉 पश्चिम

नक्षत्र शूल 👉 उत्तर

अग्निवास 👉 पृथ्वी (१४:३१ तक)

चन्द्र वास 👉 पूर्व (दक्षिण १२:५६ से) 

शिववास 👉 श्मशान में (१४:३१ से गौरी के साथ)

☄चौघड़िया विचार☄〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ – उद्वेग २ – चर३ – लाभ ४ – अमृत

५ – काल ६ – शुभ, ७ – रोग ८ – उद्वेग

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ – शुभ २ – अमृत, ३ – चर ४ – रोग

५ – काल ६ – लाभ, ७ – उद्वेग ८ – शुभ

नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभ यात्रा दिशा🚌🚈🚗⛵🛫

दक्षिण-पूर्व (पान का सेवन कर यात्रा करें)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

तिथि विशेष〰️〰️〰️〰️

राष्ट्रीय पौष मास आरम्भ, कालाष्टमी आदि।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज ३०:१५ तक जन्मे शिशुओ का जन्म 

उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (टे, टो, प, पी) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

उदय-लग्न मुहूर्त

धनु – ३०:४४ से ०८:४८

मकर – ०८:४८ से १०:२९

कुम्भ – १०:२९ से ११:५५

मीन – ११:५५ से १३:१८

मेष – १३:१८ से १४:५२

वृषभ – १४:५२ से १६:४७

मिथुन – १६:४७ से १९:०२

कर्क – १९:०२ से २१:२३

सिंह – २१:२३ से २३:४२

कन्या – २३:४२ से २६:००

तुला – २६:०० से २८:२१

वृश्चिक – २८:२१ से ३०:४०

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

पञ्चक रहित मुहूर्त

रोग पञ्चक – ०७:०९ से ०८:४८

शुभ मुहूर्त – ०८:४८ से १०:२९

मृत्यु पञ्चक – १०:२९ से ११:५५

अग्नि पञ्चक – ११:५५ से १३:१८

शुभ मुहूर्त – १३:१८ से १४:३१

मृत्यु पञ्चक – १४:३१ से १४:५२

अग्नि पञ्चक – १४:५२ से १६:४७

शुभ मुहूर्त – १६:४७ से १९:०२

रज पञ्चक – १९:०२ से २१:२३

शुभ मुहूर्त – २१:२३ से २३:४२

चोर पञ्चक – २३:४२ से २६:००+

शुभ मुहूर्त – २६:००+ से २८:२१+

रोग पञ्चक – २८:२१+ से ३०:४०+

शुभ मुहूर्त – ३०:४०+ से ३१:१०+

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज के दिन आपके आकस्मिक यात्रा के योग बन रहे हैं इसका कुछ ना कुछ शुभ परिणाम अवश्य मिलेगा वैसे तो आज आपका व्यक्तित्व निखरा हुआ रहेगा किसी से भी कार्य निकालना आसान होगा लेकिन स्वभाव में जिद भी अधिक रहने के कारण लोग आपकी पीठ पीछे बुराई कर सकते हैं आज इसका कोई प्रतिकूल परिणाम नहीं मिलेगा लेकिन निकट भविष्य में मानहानि हो सकती है सतर्क रहें परिवार का वातावरण थोड़ा उथल पुथल रहेगा घर के सदस्य कामना पूर्ति के लिए जिद बहस पर उतरेंगे कारोबार की स्थिति आज धीमी रहेगी फिर भी अचानक धन मिलने से कार्य चलते रहेंगे फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखें आज कोई पुराना रोग हो सकता है खानपान संतुलित रखना आवश्यक है।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज के दिन प्रातः काल से ही आपके अंदर बुद्धि विवेक का विकास होगा कुछेक घरेलू एवं व्यवसायिक कार्य आपकी दूर दृष्टि से पूर्ण होंगे लेकिन इसका विपरीत प्रभाव आपके स्वभाव पर पड़ेगा अहभ की भावना जागृत होगी। आर्थिक दृष्टिकोण आज जिन कार्यों में लाभ की आशा रखेंगे उनसे निराश होना पड़ेगा लेकिन आज कहीं से अकस्मात धन मिलने की भी संभावना है परिवार का वातावरण मिलाजुला रहेगा माता से स्नेह संबंध लेकिन पिता से किसी अंदरूनी मामले को लेकर वैचारिक मतभेद उभरेंगे दांपत्य सुख ठीक-ठाक ही रहेगा फिर भी पति पत्नी को आपस में सामंजस्य बनाए रखने की आवश्यकता है सार्वजनिक जीवन वैसे तो ठीक ही रहेगा फिर भी छोटी बातों पर क्रोध करने से बचें अन्यथा आप की छवि खराब होगी। सेहत ठीक रहेगी लेकिन पिता की सेहत में कुछ ना कुछ विकार आने की संभावना है।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन आपके लिए प्रतिकूल रहने वाला है घर एवं बाहर विवेकी व्यवहार रखें बचते बचते भी कलह क्लेश होने की प्रबल संभावना है परिवार का वातावरण किसी पुराने मामले को लेकर गर्म रहेगा खासकर भाई बंधुओं से अहम को लेकर टकराव होने की आशंका है चल अचल संपत्ति संबंधित कार्यो में अपने विचार अन्य लोगों के विचार सुनने के बाद ही रखें मातृ पक्ष से निराशाजनक समाचार मिल सकते हैं कार्य क्षेत्र पर बीते दिनों की तुलना में आज कुछ शुभ प्रसंग बनेंगे लेकिन फिर भी आपको पसंद कम ही आएंगे लेकिन धन कि आमद ले देकर काम चलाऊ हो ही जाएगी। आज बाहरी संबंधों अथवा दूर के व्यवसाय से अकस्मात लाभ हो सकता है आज अधिकारी वर्ग को प्रसन्न रखने का प्रयास करें भविष्य के लिए लाभदायक रहेगा ठंडी वस्तुओं के प्रयोग से बचें।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज के दिन आपके मन में कुछ ना कुछ उधेड़बुन लगी रहेगी जिस कार्य को पहले करना है उसमें ढील देंगे व्यर्थ के कार्यों में रुचि लेंगे सार्वजनिक क्षेत्र पर लोग आपसे मदद की उम्मीद रखेंगे लेकिन आज आपमें परोपकार की भावना कम ही रहने के कारण हर कार्य में निजी स्वार्थ तलाशेंगे कार्य व्यवसाय मध्यांन तक निराश करेगा लेकिन संध्या के आसपास किसी परिचित के सहयोग अथवा पुराने काम के पूर्ण होने पर आवश्यकता अनुसार धन मिल जाएगा आज किसी भी कार्य में जोड़ तोड़ करने का प्रयास ना करें अन्यथा हानि होगी। आपका स्वभाव संतोष ही रहेगा लेकिन परिजन किसी विशेष कार्य में जल्दबाजी अथवा जिद करेंगे लेकिन स्वयं परिजनों की धीमी कार्यशैली के कारण गुस्सा आएगा शांत रहने का प्रयास करें अन्यथा बैठे-बिठाए मुसीबत बढ़ेगी नौकरीपेशा से उच्चअधिकारी नाराज हो सकते हैं। सेहत सामान्य रहेगी लेकिन मूत्राशय से संबंधित समस्या हो सकती है।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज के दिन आपका स्वभाव लापरवाह रहेगा कोई भी कार्य जब तक सर पर ना आ जाए करेंगे नहीं जिससे परिवार के सदस्यों से ताने सुनने को मिलेंगे। दिन के अधिकांश समय आप अपने में ही मस्त रहेंगे कार्य व्यवसाय में पुराने व्यवहारों के बल पर लाभ कमाएंगे लेकिन कुछ ना कुछ कमी अवश्य रहेगी धन आज आते ही जाने के मार्ग खोज लेगा। पैतृक कार्य अथवा किसी भी प्रकार के पिता संबंधित कार्य में निवेश करने से बचें अन्यथा लंबे समय के लिए धन फंसने की संभावना है। आप कार्यक्षेत्र पर स्त्री संतानों के सहयोग की आशा लगाएंगे सहयोग मिलेगा भी लेकिन कुछ गड़बड़ होने पर बाद में स्वयं के निर्णय को ही दोष देंगे। संध्या के बाद धन लाभ होने से दैनिक खर्चों की पूर्ति आसानी से हो जाएगी। खानपान में विशेष संयम रखें पेट खराब होने पर अन्य रोग होने की संभावना है।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज के दिन आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। बड़बोलापन सार्वजनिक क्षेत्र अथवा कुटुंब में हास्य का पात्र बनाएगा साथ ही किसी मुश्किल में भी फंस सकते हैं। पिता से वैचारिक मतभेद होने के बाद भी किसी ना किसी रूप में सुख सहयोग की प्राप्ति अवश्य होगी। आज मन की कोई भी बात माता-पिता से ना छुपाए यही आपके लिए हितकर रहेगा अचल संपत्ति के कार्यों में निवेश करने से बचें अन्यथा बाद में पछताना पड़ेगा। आज यदि अपनी भाषा एवं विचारों का सोच समझकर प्रयोग करेंगे तो मान सम्मान के साथ आय के नए मार्ग भी बना सकते हैं। आकस्मिक यात्रा के योग बन रहे हैं इनसे आर्थिक लाभ की आशा न रखें फिर भी सुख प्राप्ति अवश्य होगी सरकारी कार्य लापरवाही के चलते लटक सकते हैं। ठंडे पदार्थों के सेवन से बचें गला अथवा छाती में संक्रमण होने की संभावना है।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज के दिन आपको धैर्य धारण करने की आवश्यकता है परिस्थितियां दिन के आरंभ से प्रतिकूल बनी रहेंगी बीच-बीच में थोड़ी राहत भी मिलेगी लेकिन आज किसी न किसी कारण से मन में नकारात्मक भावों का संचार बना रहेगा। कारोबार व्यवसाय में पैतृक संबंधों अथवा किसी न किसी रूप में पैतृक नाम सहयोग करेगा फिर भी आज आर्थिक मामलों में शीघ्र निर्णय ना लें निवेश भूलकर भी ना करें पुराने उधार को शीघ्रातिशीघ्र चुकाने का प्रयास करें अन्यथा निकट भविष्य में मान भंग होने की संभावना है। कार्य व्यवसाय में प्रलोभन के अवसर मिलेंगे इनसे बचें अन्यथा जहां लाभ देख रहे हैं वहां धन एवं सम्मान दोनों खो सकते हैं। सरकार विरोधी गतिविधियों से दूर रहे किसी अन्य की जमानत देने से भी बचें। संतानों के कारण भी कष्ट होने की संभावना है। धैर्य के साथ दिन बिताएं सेहत में थोड़ा बहुत उतार-चढ़ाव लगा रहेगा।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन वैसे तो किसी ना किसी रूप में आप को लाभ जरूर देगा लेकिन मन में किसी अरिष्ट का भय दिन भर परेशान रखेगा। आप अध्यात्म से प्रेरित रहेंगे परोपकार की भावना भी प्रबल रहेगी अपने निजी स्वार्थों को त्याग अन्य लोगों सहायता करेंगे से बाद में स्वयं ही मानसिक उलझन में फसेंगे। कार्य क्षेत्र पर आज अपने मन के विचार खुलकर कहे अन्यथा बाद में पछताना पड़ेगा। मानहानि के प्रसंग भी बनेंगे लेकिन इनकी परवाह आज ना ही करें वरना सोचे हुए कार्य पूर्ण नहीं कर पाएंगे। घरेलू वातावरण आज शांत बना रहेगा परिवार के सदस्य एक दूसरे की भावनाओं को समझेंगे। आज संतान के ऊपर नजर रखना आवश्यक है। सेहत आज छोटे-मोटे विकारों को छोड़ सामान्य ही रहेगी। आज अल्प धन-लाभ से ही काम चलाना पड़ेगा बचत होगी ही नहीं।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज के दिन आप जिस भी कार्य अथवा योजना को बनाएंगे उसमें कुछ ना कुछ आशाजनक फल अवश्य मिलेगा। दिन भर आप अपने स्थान से दूर के स्थानों के विषय में अधिक रुचि लेंगे कार्य व्यवसाय हो अथवा पर्यटन बाहर घूमने के मौके तलाशेंगे। आर्थिक रुप से दिन परिश्रम करने के बाद भी सामान्य ही रहेगा। कार्य क्षेत्र पर आज प्रतिस्पर्धा कम रहेगी लेकिन उसका कुछ विशेष लाभ नहीं मिल पाएगा। फिर भी कुछ ना कुछ जोड़ तोड़कर अतिरिक्त आय अवश्य बनाएंगे लेकिन आज आर्थिक मामलों में संतोष कम ही होगा। दांपत्य जीवन में चंचलता आएगी ससुराल पक्ष या किसी नजदीकी रिश्तेदार से वैचारिक मतभेद अथवा कहासुनी हो सकती है। सार्वजनिक क्षेत्र पर उच्चाधिकारियों से संबंध बनेंगे इन से तुरंत लाभ की आशा न रखें। संतानों का व्यवहार उद्दंड रहने पर भी किसी कारण से गर्व होगा। पेट से ऊपरी अंगों में कोई नया विकार बन सकता है।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन बीते दिन की तुलना में राहत भरा रहेगा सेहत प्रातः काल की समय थोड़ी नरम रहेगी शारीरिक अकड़न पेट दर्द कब्ज गैस की शिकायत परेशान करेगी। लेकिन मध्यान्ह के बाद स्थिति में सुधार आएगा फिर भी आपकी कार्य करने की धीमी गति लोगों से आलोचना करवाएगी। मध्यान्ह बाद धार्मिक भावनाओं का उदय भी होगा लेकिन किसी ना किसी कार्य में व्यस्तता के चलते इसके लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। कार्य व्यवसाय में प्रतिष्ठा अवश्य मिलेगी लेकिन आर्थिक मामलों में असफलता ही हाथ लगेगी। धन की आमद खर्च के अनुपात में कम रहने से आय व्यय का संतुलन बिगड़ेगा। व्यवसाइयों की तुलना में नौकरीपेशा जातक अधिक प्रसन्न रहेंगे। दांपत्य जीवन में थोड़ी बहुत नोकझोंक के बाद भी आनंद मिलेगा। आज यात्रा से बचें खर्च के सिवा कुछ प्राप्ति नहीं होगी।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन आपके लिए अशुभ रहने वाला है। प्रातः काल से ही सेहत में नरमी बनेगी इसका मुख्य कारण पूर्व में बरती असंयमित दिनचर्या सेहत की अनदेखी बनेगी आज शारीरिक रूप से सामर्थ्य कम रहने पर भी मन कामवासना में भटकेगा इससे दूर रहने का प्रयास करें अन्यथा समस्या गंभीर होने पर बाद में संभाल नहीं पाएंगे। कार्य व्यवसाय में आज अनिश्चितता रहेगी एक आध सौदा बनने पर आवश्यकता से कुछ कम धन की प्राप्ति हो जाएगी। आज ज्यादा भागदौड़ एवं जोड़-तोड़ की नीति से बचें आकस्मिक यात्रा के प्रसंग भी बन रहे है। यथासंभव आज इसे टालने की कोशिश करें अन्यथा धन एवं सेहत दोनों खराब होंगे। दांपत्य जीवन में भी पल पल में परिवर्तन आएगा पति पत्नी एक दूसरे को शक की निगाह से देखेंगे। ठंडी तरल पदार्थों के सेवन से बचें जुकाम गला खराब खांसी होने की संभावना है।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज के दिन आप की सोची हुई योजनाएं सफल अथवा प्रगति करेंगी। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी लेकिन आप जिस भी कार्य को अथवा जिस किसी भी व्यक्ति का सहयोग करने का विचार करेंगे उसमें परिजन ही बाधक बनेंगे परिवार में छोटे भाई का अमर्यादित आचरण घर में अशांति बना सकता है। कार्यक्षेत्र पर जिस समय लाभ की संभावना रहेगी उस समय ना होकर अकस्मात होगी सार्वजनिक क्षेत्र पर पारिवारिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी इसका कारण भी परिवार के बुजुर्ग रहेंगे। धर्म-कर्म में कम ही रुचि लेंगे इसके विपरीत अनर्गल प्रवृतियों में मन अधिक भटकेगा कार्य क्षेत्र पर स्त्री के सहयोग से कोई नया सौदा मिल सकता है। आंखों में जलन अथवा सर दर्द से कुछ समय के लिए परेशानी होगी।

〰️〰️〰️〰️〰️🙏राधे राधे🙏

सैक्युलर सरकारें केवल तमिलनाडु के मंदिरों से पांच लाख किलो सोना लूट चुकी है ये तथ्य आपको दरबारी मीडिया नहीं बतायेगा। भारत सरकार हिंदू मंदिरों से कितना सोना और धन ले चुकी है।
ये धन हिंदू मंदिरों से लेते हैं और अन्य धर्मावलाबियों के काम आता है।
जब हिंदू मंदिरों को लूटने का कांग्रेस ने कानून बनाया तब 95 प्रतिशत सांसद हिंदू थे परन्तु बीजेपी को छोड़कर किसी ने विरोध नहीं किया।
मुगल आक्रांताओं के समय सत्रह सत्रह बार विधर्मी इस्लामी आक्रांता मंदिरों का सोना लूटा करते थे। लेकिन १९५० के बाद कानून की आड़ में सोना लूटा जा रहा है।
सैक्युलर देश में मंदिरों से सोना लूटने का यह अपराध बंद होना चाहिए और मंदिरों के चढ़ावे से केवल गुरूकुल और गोशालाओं का संचालन होना चाहिए।
एक नरेटिव यह भी फैलाया जाता है कि सोने की खोज हुए 4000 वर्ष ही हुए हैं।.. अब प्रश्न ये है कि जैसे कथित विज्ञान और बामपंथी सैक्युलर कहानी बाज कहते हैं कि सोने की खोज केवल चार हजार वर्ष पहले ही हुई! तो छब्बीस लाख वर्ष पहले त्रेता युग में सोने की लंका कैसे जली सीता ने पुष्पक विमान से अपने स्वर्ण आभूषण कैसे फेंके राम ने हनुमान को सोने की अंगूठी कैसे दी पांडवों ने अपने कोष का सोना चांदी दांव पर कहां से लगाये!…. अर्थात यह समझें विज्ञान नया नहीं है वेद विज्ञान लाखों वर्ष से विद्यमान है यह उसका पुनर्जागरण काल हैं…
सैक्युलर, बामपंथी गिरोह अरबी कबीलों के दुर्दांत पिछलग्गू वैसे तो रामायण और महाभारत को काल्पनिक बतायेंगे लेकिन गुरू द्रोणाचार्य द्वारा एकलव्य का अंगूठा काटने का झूठ ऐसे फैलायेंगे जैसे अंगूठा कार्बन डेटिंग के लिए इन्हीं के पास आया होगा।
इस षड्यंत्रकारी कौकस के झूठ को समझना है तो बस इतना समझो कि जब संसार के अरबी-फ़ारसी दुर्दांत कबीले या यूरोपीयन चरवाहे कबीले कच्चा मांस चबाते थे उन्हें अन्न उगाना तक नहीं आता था। तब अखंड आर्याव्रत भारत में दस लाख गुरूकुलों और सौ से अधिक बड़े विश्व विद्यालयों में वैदिक विज्ञान काल गणना ज्योतिष कृषि धातु विज्ञान विमान शास्त्र शल्य शास्त्र आयुर्वेदि गृह नक्षत्र विज्ञान चार वेद अट्ठारह पुराण सत्ताईस नक्षत्रों का अध्ययन शाकाहार पशुपालन गोबर का उर्वरा विज्ञान गोमूत्र चिकित्सा और ब्रह्मांड का रहस्य और परा विज्ञान पढ़या जाता था। इन गुरूकुलों को मुगल आक्रांताओं और अंग्रेज लुटेरों ने तो अपनी कबीलाई जीवनचर्या के विरूद्ध मानते हुए समाप्त करने का षड्यंत्र रचा ही लेकिन स्वतंत्र भारत की नेहरू गांधी सरकार ने भी उसी नीति का अनुसरण करते हुए गुरूकुल समाप्त कर मदरसे और कान्वेंट स्कूलों का मकड़ जाल फैलाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। यही नहीं भारत की सैक्युलर सरकारें अब तक हिन्दू मंदिरों से लाखों टन से अधिक सोना लूट चुकी हैं। जबकि मंदिरों के संरक्षण में सरकार तनिक भी ध्यान नहीं देती उल्टे समितियां बना कर सभी बड़े मंदिरों पर सरकारी दानपेटी लगा दी गई है। जबकि मस्जिदों और चर्चों से सरकारों को धेले भर भी आय प्राप्त नहीं होती लेकिन सरकार इन पर करोड़ों रुपये खर्च करती है यही है फर्जी सैक्युलरिज्म। ✍️हरीश मैखुरी

https://www.facebook.com/share/v/15pywsU1S3/