गौचर में सांप्रदायिक तनाव,दो पक्षों के बीच हुई मारपीट स्कूटी खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद समुदाय विशेष पर मारपीट का लगा आरोप पूरा बाजार बंद,धारा 163 हुई लागू
गौचर (चमोली)- 15 अक्टूबर
रिपोर्ट- ललिता प्रसाद लखेड़ा
विशेष समुदाय की रेहड़ी के आगे स्कूटी खड़ी करने पर हुई कहासुनी और बाद में विशेष समुदाय के व्यक्ति द्वारा मारपीट मामले ने तूल पकड़ा और देखते ही देखते हिन्दू वादी संगठनों के लोगों ने जुलूस प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुऐ पुलिस चौकी का घेराव कर मारपीट करने वाले विशेष समुदाय के व्यक्ति को गिरफ्तार करने को लेकर पुलिस चौकी का घेराव किया गया। इस दौरान गौचर बाजार पूर्ण रूप से बन्द रहा।सांप्रदायिक माहौल खराब न हो इसे दृष्टिगत रखते हुऐ उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग द्वारा गौचर में धारा 163 लगा दी गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रामलीला मैदान में मशाला बेचने वाला विशेष समुदाय की रेहड़ी के आगे गौचर के ही एक गारमेंट व्यवसायी कैलाश बिष्ट ने जब अपनी स्कूटी खड़ी की तो विशेष समुदाय का व्यक्ति शरीफ अहमद व कैलाश बिष्ट में कहासुनी हो गई। कैलाश बिष्ट जब अपनी दुकान पर गया तो पीछे से रफीक अहमद भी वहां पहुंचा और उसके साथ मारपीट कर दी। मारपीट के बाद कैलाश बिष्ट मेडिकल बनाने जब प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में गया तो वहां पहले से मौजूद शरीफ के लोगों ने उसके साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। जिसके बाद माहौल गरमा गया और देखते ही देखते बाजार पूरी तरह से बन्द हो गया।
इस दौरान हिन्दूवादी संगठनों के लोग एकत्रित हुऐ व बाजार में जुलूस प्रदर्शन निकाला गया और पुलिस चौकी का घेराव कर मारपीट करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग करते रहे। स्थिति पर नजर रखते हुऐ उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग चौकी पर मौजूद है।
उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग संन्तोष कुमार पाण्डेय ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। बाजार में धारा 163 लगा दी गई है। पुलिस अपना काम कर रही है। पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स बाजार में फ्लैग मार्च कर स्थित पर नजर बनाए हुऐ हैं।