पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश प्रभाशंकर कनेरिया ने बंग्लादेश में हिन्दूओं के नरसंहार का विरोध किया है, लेकिन भारत के सैक्युलर व बामपंथी दलों और कतिपय मठाधीशों के मुंह में दही गया!, आज के समाचार : हिंडेनबर्ग के टूलकिट निशाने पर ‘सेबी’ विपक्ष ने तुरन्त लपक लिया विषय, भारत में मदरसे बंद करने संबंधित पूर्व राष्ट्रपति कलाम के वक्तव्य की कटिंग वायरल, आज का पंचाग आपका राशि फल,

‌‌  साहित्य के महान जीवंत कवि तुलसी दास जी की जयंती पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं 

༺𝕝𝕝 卐 𝕝𝕝༻​​*श्री हरिहरौ* *विजयतेतराम*

*सुप्रभातम*  *आज का पञ्चाङ्ग*

*_सोमवार, १२ अगस्त २०२४_*

*═══════⊰⧱⊱═══════*

सूर्योदय: 🌄 ०५:५२, सूर्यास्त: 🌅 ०६:५९

चन्द्रोदय: 🌝 १२:३१, चन्द्रास्त: 🌜२३:१०

अयन 🌖 दक्षिणायणे (उत्तरगोलीय)

ऋतु: ⛈️ वर्षा

शक सम्वत: 👉 १९४६ (क्रोधी)

विक्रम सम्वत: 👉 २०८१ (काल)

मास 👉 श्रावण, पक्ष 👉 शुक्ल 

तिथि 👉 सप्तमी (०७:५५से अष्टमी)

नक्षत्र 👉 स्वाती (०८:३३ सेविशाखा)

योग 👉शुक्ल(१६:२६ से ब्रह्म)

प्रथम करण👉वणिज(०७:५५ तक

द्वितीय करण👉विष्टि(२०:४८ तक

*𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫*

॥ गोचर ग्रहा: ॥

🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 कर्क

चंद्र 🌟 वृश्चिक (२८:१० से)

मंगल 🌟 वृष (उदित, पूर्व, मार्गी)

बुध 🌟सिंह(अस्त,पश्चिम,वक्री)

गुरु 🌟 वृष(अस्त,पश्चिम,मार्गी)

शुक्र 🌟 सिंह

(अस्त,पूर्व,मार्गी)

शनि 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, वक्री)

राहु 🌟 मीन

केतु 🌟 कन्या

*𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫*

शुभाशुभ मुहूर्त विचार

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

अभिजित मुहूर्त 👉 ११:५५ से १२:४८

अमृत काल 👉 २५:०८ से २६:५३

विजय मुहूर्त 👉 १४:३५ से १५:२८

गोधूलि मुहूर्त 👉 १९:०१ से १९:२२

सायाह्न सन्ध्या 👉 १९:०१ से २०:०५

निशिता मुहूर्त 👉 २४:०० से २४:४३

राहुकाल 👉 ०७:२२ से ०९:०२

राहुवास 👉 उत्तर-पश्चिम

यमगण्ड 👉 १०:४२ से १२:२२

होमाहुति 👉 शुक्र

दिशाशूल 👉 पूर्व

अग्निवास 👉 पाताल (०७:५५ से पृथ्वी)

भद्रावास 👉 पाताल (०७:५५ से २०:४८)

चन्द्रवास 👉 पश्चिम (उत्तर २८:१५ से)

शिववास 👉 भोजन में (०७:५५ से श्मशान में)

*𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫*

☄चौघड़िया विचार☄

〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ दिन का चौघड़िया ॥

१ – अमृत २ – काल

३ – शुभ ४ – रोग

५ – उद्वेग ६ – चर

७ – लाभ ८ – अमृत

॥रात्रि का चौघड़िया॥

१ – चर २ – रोग

३ – काल ४ – लाभ

५ – उद्वेग ६ – शुभ

७ – अमृत ८ – चर

नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।

*𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫*

शुभ यात्रा दिशा

🚌🚈🚗⛵🛫

उत्तर-पश्चिम (दर्पण देखकर अथवा खीर का सेवन कर यात्रा करें)

*𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫*

तिथि विशेष

🗓📆🗓📆

〰️〰️〰️〰️

श्रावण चतुर्थ सोमवार व्रत, दूर्वाष्टमी व्रत, विवाहादि मुहूर्त (हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा आदि प्रांतों के लिये) सिंह ल० (प्रातः ०६:०५ से ०७:५५) तक, नींव खुदाई एवं गृहआरम्भ मुहूर्त (नैऋत्य कोण)+गृह प्रवेश मुहूर्त+वाहनादि क्रय-विक्रय मुहूर्त प्रातः ०९:१५ से १०:५१ तक, देवप्रतिष्ठा मुहूर्त प्रातः ०६:०० से ०७:३२ तक आदि।

*𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫*

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज ०८:३३ तक जन्मे शिशुओ का नाम

स्वाती नक्षत्र के चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (ता) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम विशाखा नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (ती, तू, ते, तो) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।

*𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫*

उदय-लग्न मुहूर्त

कर्क – २७:४५ से ०६:०६

सिंह – ०६:०६ से ०८:२५

कन्या – ०८:२५ से १०:४३

तुला – १०:४३ से १३:०४

वृश्चिक – १३:०४ से १५:२३

धनु – १५:२३ से १७:२७

मकर – १७:२७ से १९:०८

कुम्भ – १९:०८ से २०:३४

मीन – २०:३४ से २१:५७

मेष – २१:५७ से २३:३१

वृषभ – २३:३१ से २५:२६+

मिथुन – २५:२६+ से २७:४१+

*𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫*

पञ्चक रहित मुहूर्त

मृत्यु पञ्चक – ०५:४२ से ०६:०६

अग्नि पञ्चक – ०६:०६ से ०७:५५

शुभ मुहूर्त – ०७:५५ से ०८:२५

रज पञ्चक – ०८:२५ से ०८:३३

शुभ मुहूर्त – ०८:३३ से १०:४३

चोर पञ्चक – १०:४३ से १३:०४

शुभ मुहूर्त – १३:०४ से १५:२३

रोग पञ्चक – १५:२३ से १७:२७

शुभ मुहूर्त – १७:२७ से १९:०८

मृत्यु पञ्चक – १९:०८ से २०:३४

अग्नि पञ्चक – २०:३४ से २१:५७

शुभ मुहूर्त – २१:५७ से २३:३१

मृत्यु पञ्चक – २३:३१ से २५:२६+

अग्नि पञ्चक – २५:२६+ से २७:४१+

शुभ मुहूर्त – २७:४१+ से २९:४३+

*𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫*

आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩

〰️〰️〰️〰️〰️〰️

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज के दिन आपको अपने अधिकांश कार्यो में विजय मिलेगी। सोच विचार कर ही किसी कार्य को करेंगे। आज धन लाभ प्रयास करने पर अवश्य होगा। सरकारी कार्यो में जोड़ तोड़ करके सफलता पा लेंगे। कार्य क्षेत्र पर आज आपका दबदबा रहेगा विरोधी आपके आगे आने की हिम्मत नही करेंगे। सहकर्मियों से बीच मे मतभेद होंगे निराकरण भी तुरंत हो जाएगा। घरेलू सुख भी आज उत्तम रहेगा। सुख सुविधा जुटाने पर खर्च करेंगे। लेकिन बाहर के खान-पान में संयम रखें बदहजमी गैस आदि की परेशानी हो सकती है। घर के बुजुर्ग से शुभ समाचार मिलेंगे।

 

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज का दिन वृद्धिकारक रहेगा। आज प्रातः काल से ही मन मे धन प्राप्ति की तिकड़म लगी रहेगी धन कमाने का रास्ता गलत हो या सही इसका आपके ऊपर कोई फर्क नही पड़ेगा। मध्यान तक परिश्रम अधिक करना पड़ेगा इसके बाद अचानक ही मेहनत फलीभूत होगी धन लाभ एक से अधिक साधनों से होगा। आप में स्वार्थ सिद्धि की भावना प्रबल रहेगी। कार्य क्षेत्र अथवा पारिवार में अपना काम बनाने के लिए दिखावे का गुस्सा करेंगे। वाणी में मिठास रहने से कार्य शीघ्र बन भी जाएंगे। विद्यार्थ एवं नौकरी पेशा जातक बेहतर प्रदर्शन करने पर सम्मान के पात्र बनेंगे। समाज के वरिष्ठ व्यक्तियों से भेंट आनंदित करेगी।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज के दिन आप अपनी बुद्धि बल से ही सफलता पा सकते है। लेकिन आपकी मानसिकता बैठे बिठाये लाभ पाने की रहेगी इस वजह से मेहनत वाले कार्यो की अनदेखी करेंगे। अहम की भावना भी आज कुछ ज्यादा ही रहेगी किसी की बात को धैर्य से सुनने की जगह तुरंत प्रतिउत्तर देने से माहौल खराब होगा। नौकरी या व्यवसाय दोनो जगह श्रेष्ठ दिखाने की होड़ लगेगी इसका परिणाम शून्य ही रहेगा। सरकारी अथवा व्यवसाय संबंधित कागजी कार्यवाही के लिये भागदौड़ करनी पड़ सकती है। धन लाभ रुक रुक कर होने से कार्य क्षेत्र पर अधिक ध्यान देना होगा। परिवार में रिश्तेदारो का आगमन हो सकता है। शारीरिक रूप से चुस्त रहेंगे। परिश्रम का उचित फल मुश्किल से ही मिलेगा।

 

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन अशांति से भरा रहेगा। दिन के आरंभ में ही किसी परिजन अथवा आस-पड़ोसी से कलह होने की संभावना है यहां गलती आपकी ही रहेगी लेकिन ना मानने के कारण विवाद बढेगा। कार्य क्षेत्र पर घर का गुस्सा उतारे पर सहकर्मियों से भी मतभेद होगा बाद में इसका पश्चाताप भी करेंगे लेकिन अवसर निकलने के बाद ही। धन लाभ किसी की खुशामद के बाद ही सम्भव है। मध्यान के बाद का समय चुनौती से भरा रहेगा। कार्य क्षेत्र पर प्रतिस्पर्धा बढ़ने से मन में उच्चाटन आएगा। कार्यो को छोड़ आराम करने का मन करेगा। घरेलु कार्यो में लापरवाही के कारण झगडे होने की संभावना है। सेहत में भी गिरावट अनुभव करेंगे। संताने जिद पर अड़ेंगी।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन धन लाभ दिलाने वाला रहेगा। लेकिन आज आप किसी अन्य की बातों में आकर हाथ आये लाभ से वंचित भी रह सकते है। कार्य क्षेत्र पर किसी अनुभवी की सलाह से ही आर्थिक आयोजन करें सफलता की संभावनाए बढ़ेंगी। विदेशी वस्तुओ के व्यवसाय में आज निवेश से बचें। नौकरी वाले लोगो को कम मेहनत करनी पड़ेगी। आज आप योजनाबद्ध तरीके से कार्य करेंगे जिससे सफलता की संभावना भी शत प्रतिशत रहेगी। विरोधी आपके आगे विफल रहेंगे। बेरोजगारों को रोजगार मिलने की संभावना है परंतु मन चाहा रोजगार पाने के लिए थोड़ा और समय लगेगा। मित्र-परिजनों के साथ हास्य-परिहास के वातावरण मिलने से मानसिक शांति मिलेगी।

 

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन आपको मिला जुला फल देगा। काम काज को लेकर दिन के आरंभ से मन मे कोई गुप्त चिंता रहेगी जिसका निराकरण मध्यान बाद ही सम्भव होगा। व्यवसायी वर्ग आज प्रत्येक कार्य संकोच के साथ करेंगे निवेश करने में झिझकेंगे लेकिन आज निवेश करने का फल दुगुना होकर आने वाले समय मे अवश्य ही मिलेगा। शारीरिक रूप से आज चुस्त अनुभव करेंगे अपने कार्यो के साथ ही सामाजिक कार्यो के प्रति भी गंभीर रहेंगे। अधूरे कार्य पूर्ण करके ही आज दम लेंगे। मध्यान बाद धन लाभ होने से मन इच्छित कार्य पूर्ण करेंगे। खरीददारी करने का मन बनेगा। सहकर्मियों के भरोसे ना रहें। गृहस्थ में थोड़ी गरमा-गरमी रहने पर भी हालात सामान्य ही रहेंगे।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज प्रातःकाल से ही मन पर चंचलता हावी रहेगी लेकिन आज बीते दिनों की अपेक्षा मानसिक रूप से हल्कापन अनुभव करेंगे। सेहत सामान्य रहेगी। आरम्भ में लापरवाही दिखाएंगे लेकिन जिम्मेदारी बढ़ने पर कार्यो को गंभीर होकर करेंगे जिससे सफलता की संभावनाएं बढ़ेंगी। अधिकांश कार्य समय से पहले पूर्ण कर लेंगे। व्यवसाय के लिए आज अनुकूल परिस्थितियां बनेगी जिससे लाभ की संभावनाएं बढ़ेंगी। नौकरी वाले लोग आज अधिकारी वर्ग से विशेष प्रयोजन सिद्ध कर पाएंगे। सरकारी कार्य भी थोड़े बौद्धिक श्रम से बना लेंगे। परिजनों के साथ संबंधों में निकटता आएगी। मित्र परिचितों से संबंधो में मधुरता आएगी। छोटी-छोटी बातों को अनदेखा करना ही बेहतर रहेगा।

 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन उतारचढ़ाव वाला रहेगा। जिस भी कार्य को करने का मन बनाएंगे उसमे पहले सेहत बाधा डालेगी बाद में आर्थिक अथवा अन्य पारिवारिक उलझनों के चलते बीच मे ही छोड़ना पड़ेगा। स्वास्थ्य को लेकर आज विशेष सतर्क रहें असंयमित दिनचार्य के कारण कमजोरी एवं मासपेशी संबंधित तकलीफ हो सकती है। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन केवल संभावनाओ पर आधारित रहेगा। धन लाभ की आशाये जागेगी लेकिन अंत समय पर ढीली पड़ जाएगी खर्च आज संचित कोष से ही करना पड़ेगा। परिजन किसी वादे के अंत समय पर टालने से क्रोधित रहेंगे। संध्या बाद मानसिक रूप से विचिलत रहेंगे। मित्र रिश्तेदारों के व्यवहार आज अनअपेक्षित ही रहेगा।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज का दिन आशाजनक लाभ दिलाएगा किसी पुराने कार्य के पूर्ण होने पर उत्साह से भरे रहेंगे। स्वभाव भी परोपकारी रहने से किसी के कार्य को मना नही करेंगे कार्य व्यवसाय से मध्यान बाद आकस्मिक धन लाभ होगा आज प्रयास करने पर डूबे धन की प्राप्ति भी हो सकती है। व्यवसायियों का ध्यान मध्यान तक कार्य पर केंद्रित रहेगा इसका लाभ शीघ्र देखने को मिलेगा इसके बाद मन मनोरंजन की ओर भटकेगा फिर भी लाभ के स्त्रोत्र यथावत बने रहेंगे। खर्च भी कम रहने से आर्थिक बचत कर पाएंगे। सरकारी कार्य में कोई नई उलझन पड़ेगी आज ना ही करें। घर में शांति बनी रहेगी। महिला मित्रो से गलत फहमी होगी।

 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज के दिन आप अपनी महत्त्वकांक्षाओ की पूर्ति कर सकेंगे। दिन का पहला भाग आनंद से व्यतीत करेंगे सुख के लगभग सभी साधन उपलब्ध होंगे। कार्य क्षेत्र से धन के साथ सम्मान की भी प्राप्ति होगी। व्यापार में विस्तार करने की योजना गति पकड़ेगी निकट भविष्य में आय के नए मार्ग खुलेंगे। परिजनों की इच्छा पूर्ती होने से संबंधो में मधुरता बढ़ेगी। आज आपका मधुर व्यवहार सामाजिक क्षेत्र पर भी प्रसिद्धि दिलाएगा। धन लाभ के प्रबल योग है परंतु जल्दबाजी में गलत जगह निवेश भी हो सकता है। परिजन-मित्रो के साथ उत्तम भोजन वाहन सुख मिलेगा। संध्या का समय प्रेम-प्यार के लिए भी यादगार रहेगा। सुखोपभोग के खर्च लगे रहेंगे।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन लाभप्रद रहेगा लेकिन आज आपको भ्रम में डालने वाली परिस्थितियों से बुद्धि विवेक द्वारा स्वयं ही विजय पानी होगी। काम-धंधा आरम्भ में आशा से कम रहेगा अव्यवस्था भी रहेगी मध्यान बाद अचानक तेजी आने से संभलने का अवसर नही मिलेगा फिर भी संध्या तक आशानुकूल धन लाभ होने से प्रसन्न रहेंगे। नौकरी पेशा जातक अधिक कार्यभार के कारण थकान अनुभव करेंगे। निराशा में सरकारी विरोधी कार्य से बचे सरकार संबंधित कार्यो में भी आज प्रयास करने पर गति आएगी। स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव आएगा लेकिन इसका दैनिक कार्यो पर असर नहीं पड़ेगा। घर में शांति रहेगी।

 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज के दिन आपको पहले जैसी सुविधा नही मिलेगी प्रत्येक कार्य मे विघ्न बाधाए आएंगी पूर्व में बनाई योजनाए आज किसी कमी के कारण अधूरी रह सकती है। कार्य क्षेत्र पर छोटी सी चूंक से बड़ा नुकसान होने की संभावना है। आर्थिक हानि होने की सम्भवना है। स्वास्थ्य भी विपरीत रहने से कार्यो के प्रति उत्साहहीनता रहेगी। कार्य क्षेत्र पर आर्थिक कारणों से किसी से झड़प हो सकती है। परिचित आवश्यकता पड़ने पर टालमटोल करेंगे। व्यवहार को संतुलित बनाये रखें अन्यथा भविष्य में होंने वाले लाभ से भी वंचित रहना पड़ेगा। परिवार में आपके कारण विवाद हो सकता है। वाणी अथवा व्यवहार से किसी को ठेस ना पहुंचे इसका ध्यान रखें। आज किसी अन्य के काम हाथ मे ना लें।

*𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫

 भारत में मदरसे बंद करने संबंधित पूर्व राष्ट्रपति कलाम के वक्तव्य की कटिंग वायरल कहा जा रहा है कि सैक्युलर मीडिया ने ये समाचार दबा दिया था और सरकार ने उनके सुझावों पर विचार नहीं किया। 

*पाकिस्तान का क्रिकेट पूर्व खिलाड़ी

और अपने समय का शानदार गेंदबाज

दानिश कनेरिया जिसका पूरा नाम

दानिश प्रभाशंकर कनेरिया है

वो पूरे जोर शोर से बांग्ला देश के हिन्दुओं

के लिए आवाज उठा रहा है

उसके जान को खतरा है,

बन्दे में बहुत बड़ा कलेजा है

वही पर भारत के किसी क्रिकेटर, बालीवुड के धूर्त अभिनेता, भारत के ऐजेन्डेबाज सैक्युलर व बामपंथी दलों और मठाधीशों के मुंह में दही गया है

सभी चुपचाप तमाशा देख रहे हैं

सबके मुँह में दही जमी है

बकलोल लश्कर ए मीडिया तो इसे लोकतंत्र की जीत बता रहा हैं।

बांग्लादेशी हिंदुओं के समर्थन में उतरीं प्रीति जिंटा और रवीना टंडन.

कहा बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या बेहद डरावनी है.

बिना किसी गलती के अल्पसंख्यक हिंदुओं को मारा जा रहा है.

पता नहीं हिंदुओं से किस बात का बदला लिया जा रहा है!

अभी तक दो अभिनेत्रियों ने हिंदुओं की हत्या का विरोध किया है.

गाजा, राफा और फिलिस्तीन पर खुलकर बोलने वाले सभी बड़े #बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्रियां #बांग्लादेशी हिंदुओं की हत्या पर चुप हैं।

देश इनको प्यार, सम्मान, पैसा सब देता है

पर अपने कौम के नहीं ये लोग

इतना पैसा मिलता है पर फिर भी मौन है

कोई थोड़ी हड्डी फेंक दे

तो गाजा का बाजा बजाने लग जाते हैं ।

बाग्लादेश में B.J.P नही है।

तो फिर वहाँ हिन्दू-मुस्लिम कौन कर रहा है..?

यदि बांग्लादेशी हिंदू भारत वापस आ सकते हैं तो क्या यहां के रोहिंग्या मुसलमान बांग्लादेशी मुसलमान क्या बांग्लादेश नहीं जा सकते

*सुबह देश राज्यों से बड़े समाचार *

     *12- अगस्त – सोमवार*              

*1* पीएम मोदी ने 109 किस्मों के बीज जारी किए, कहा- लोग जैविक फूड की ओर बढ़ रहे; पवार बोले- किसानों की आत्महत्याएं दोगुनी हुईं

*2* हिंडनबर्ग रिपोर्ट, राहुल के 3 सवाल, SEBI चीफ ने इस्तीफा क्यों नहीं दिया, निवेशकों ने पैसा गंवाया तो जिम्मेदारी किसकी, क्या सुप्रीम कोर्ट संज्ञान लेगा

*3* ‘स्टॉक मार्केट में बड़ा जोखिम है!’, अंपायर की मिसाल दे राहुल गांधी ने पूछा- निवेशकों की कमाई डूबी तो कौन होगा जिम्मेदार?

*4* घबराएं नहीं निवेशक, सेबी ने कहा- हिंडनबर्ग रिपोर्ट के भ्रम में न फंसे

*5* मानहानि केस- केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, ध्रुव राठी का वीडियो रीट्वीट करने के मामले में हाईकोर्ट के समन को चुनौती दी थी

*6* कोलकाता में एक डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के विरोध में आज 12 अगस्त को पूरे देश में डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे। सभी अस्पतालों में वैकल्पिक स्वास्थ्य सेवाएं स्थगित रहेंगी। इससे सभी सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ सकती है। हालांकि, हड़ताल से आपातकालीन सेवाओं को बाहर रखा गया है।   

*7* राजस्थान भरतपुर: बाणगंगा नदी के किनारे बनी पोखर की पाल टूटी, हादसे में सात नवयुवकों की डूबने से मौत

*8* बिहार- जहानाबाद के सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में भगदड़, 7 कांवरियों की मौत, 12 से ज्यादा घायल; सीढ़ी चढ़ने के दौरान हुआ हादसा

*9* पंजाब की खड्ड में बही गाड़ी, ऊना के नौ लोगों की मौत, दो लापता, एक रेस्क्यू; शादी में होना था शामिल

*10* दावा-हसीना बोलीं- बांग्लादेशियों की जान बचाने के लिए इस्तीफा दिया, कहा- अमेरिका को सेंट मार्टिन द्वीप दे देती तो सत्ता नहीं जाती, मैं बांग्लादेश लौटूंगी

*11* मौसम विभाग के मुताबिक जिस तरीके का साइक्लोनिक सर्कुलेशन और कम दबाव की हवाओं का माहौल बना हुआ है, उससे उत्तर भारत के हिस्से में अगले 8 दिनों तक जमकर बारिश होने का अनुमान है

*========================*