अग्निपथ योजना : 24 जून से रजिस्ट्रेशन और 25 जुलाई से ऑनलाइन परीक्षा, 4 वर्षों में 23 लाख 43 हज़ार 160 रुपये कमाने का सुनहरा अवसर, भारतीय चिंतन विकसित करना भी प्राथमिकता हो, आज के बडे़ समाचार

*Rs 2300000 Lakh*

 *अग्निपथ स्कीम* के *अन्तर्गत सेना में शामिल होने के लिए 24 जून से रजिस्ट्रेशन और 25 जुलाई से ऑनलाइन एग्ज़ाम शुरू होंगे,,17 से 23 साल के बीच बच्चे जो 10 वी 12वी पास है ज़रूर इस मुहिम का हिस्सा बने ,,अपने आसपास के बच्चों तक ये जानकारी पहुंचाएं*Indian Air Force Recruitment 2022: अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) की भर्ती प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. वायुसेना में अग्निपथ योजना के अंतर्गत भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार 24 जून, 2022 से शुरू की जाएगी. वहीं, आवेदन के लिए आखिरी तारीख 5 जुलाई, 2022 को निर्धारित की जाएगी. वहीं ऑनलाइन परीक्षा 24 जूलाई को होगी. यह भर्ती 6 पदों के लिए होगी, जिनके लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित है। अग्निपथ योजना में रुचि रखने वाले उम्मीदवारों को भारतीय सेना अग्निवीर आवेदन पत्र 2024 @join Indianarmy.nic.in पर भरना होगा। आप ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं और फिर लिखित परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकते हैं जिसके बाद अंतिम चयन किया जाएगा।इसके अलावा, इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आपको शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए क्योंकि चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा। यहां इस पोस्ट में, आप भारतीय सेना अग्निवीर आवेदन पत्र 2024 भरने के निर्देश पा सकते हैं, जिसका उपयोग करके आप आधिकारिक वेबसाइट @join Indianarmy.nic.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। इसके अलावा आप ऑनलाइन भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती 2024 आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक का भी उपयोग कर सकते हैं।

*ज़रूर से ज़रूर इस जानकारी को अपने दोस्त रिश्तेदारों तक पहुंचाएं।*

*समझ रहे हों ना ये किस के लिए तैयारी हो रही हैं इसलिय वक्त रहते हुवे हमें भी भर्ती होने के लिए तैयारी स्टार्ट कर देनी चाहिए*

पहला साल- 21,000×12= 2,52,000

दूसरा साल- 23,100×12= 2,77,200

तीसरा साल- 25,580×12= 3,06,960

चौथा साल- 28,000×12= 3,36,000

*कुल मिला कर 11 लाख 72 हज़ार 160 रुपए, चार सालों में मिलेंगे उसके बाद, रिटायरमेंट पर 11 लाख 71 हज़ार।* 

*हिन्दू बच्चो, जॉब आर्मी की है, रहना खाना, इलाज वगैरह सब फ़्री है, मतलब जो उम्र नुक्कड़ों पर चाय सिगरेट में निकल जाती है, उन 4 सालों में 23 लाख 43 हज़ार 160 रुपये कमाने का सुनहरा अवसर है*। 

*आप 17 से 23 साल की उम्र के लड़के अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना को जॉइन ज़रूर कीजिए। समझिए मोदी जी सरकारी पैसों से 4 साल आपको आर्मी की ट्रेनिंग देंगे, साथ मे इतने सारे पैसे भी, जॉब वैसे भी नहीं है, बारवीं या गरेड्यूशन करने के बाद सीधे अग्निपथ के रास्ते पर चले जाइए, यही आपका भविष्य है और हमारा भी।* 

*उसके बाद 24-25 की उम्र में रिटायरमेंट के बाद, इन पैसों से कोई बिजनेस शुरू कर लीजिएगा, या नहीं तो इंडियन आर्मी की ट्रेनिंग के साथ ही, आर्मी का अनुशासन आपके बहुत काम आएगा। लाइफ जैसी अभी चल रही है, उससे बेहतर तय है। तो आप अग्निपथ योजना के विरोध का हिस्सा हरगीज ना बने , बल्कि उसे गहराई तक जाकर समझने का प्रयास करे , आप के लिए बल्क में, आर्मी तक नहीं पहुँचने का जो आरक्षण था अब वो ख़त्म हो चुका है।*

 *और सोचिए 24 के उम्र में 0 से आर्मी ट्रेनिंग के साथ कुल मिला कर 11 लाख रूपये सैलरी के रूप में मिलने वाला पूरा पैसा अगर आप ख़त्म भी कर देते हैं तो रिटायरमेंट के वक़्त मिलने वाला 11 लाख 71 हज़ार रुपिया कम नहीं है।।*

*ज्यादा से ज्यादा बच्चो को बताए* 🏃🏃🙏🏻

*फॉरवर्ड टू ऑल ग्रुप एंड मेंबर्स* आपकी गली मुहल्ले शहर भारत की सुरक्षा के लिऐ केवल यह योजना बनाई गई है ,

मोदी है तो मुमकिन है ।। 🙏🏻🙏🏻

जयहिंद वंदेमातरम 🇮🇳

*मैं बहुत चिंतित हूं, देश की हालत बहुत खराब है, बहुत ही विकट स्थिति से गुजर रहा है……!!*

गाड़ी के शोरूम में जाइए… हर नए मॉडल पर छह महीने से ज्यादा का लंबा वेटिंग पीरियड होता है…

कई रेस्तरां में लंबी कतार है और कोई खाली टेबल नहीं है!
शराब की दुकानों पर लाइन खत्म नहीं होती…. चिकन की भी डिमांड कम नहीं है.

शॉपिंग मॉल में पार्किंग की जगह नहीं है… इतनी भीड़…

कई मोबाइल कंपनियों के मॉडल आउट ऑफ स्टॉक हो गए हैं, लॉन्च होते ही ऐपल आउट ऑफ स्टॉक हो रहा है……
ऑनलाइन शॉपिंग के दौर में कामकाजी दिन में भी शाम के वक्त बाजारों में पांव रखने की जगह नहीं… रोज जाम जैसे हालात!

ऑनलाइन शॉपिंग उद्योग अपने उफान पर है।
जब बेमतलब की बत्तियां जलती हैं, पंखा चलता है, मेरे घर में टीवी चलता है, तब मुझे बुरा नहीं लगता, लेकिन जब बिजली के दाम बढ़ते हैं तो मेरी अंतरात्मा चलती है।

जब मेरे बच्चे सोलह डिग्री सेंटीग्रेड पर कंबल पर एसी लगाकर सोते हैं…मैं कुछ नहीं कह सकता लेकिन जब बिजली का रेट बढ़ता है तो मेरा पारा चढ़ जाता है

जब मेरा गीजर 24 घंटे चालू रहता है तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन जब बिजली का रेट बढ़ जाता है तो मेरी खुजली बढ़ जाती है

जब मेरी नौकरानी या पत्नी रसोई गैस बर्बाद करती है तो मेरी जीभ नहीं चलती है लेकिन जब गैस की कीमतें बढ़ती हैं तो मेरी जीभ शिकायत करना बंद नहीं करती है

मुझे लाल बत्ती पर कार का इंजन बंद करना पसंद नहीं है
मैं घर से दो लेन दूर दूध लेने स्कूटर से जाता हूं

वीकेंड में दस-बीस किलोमीटर बे-वजह चला लेता हूँ…. पर पेट्रोल के दाम एक रुपया भी बढ़ जायें तो ठिठुरन होती है

मुझे एक रात के लिए दो हजार का खाना खाने में कोई आपत्ति नहीं है लेकिन बीस/पचास रुपये का पार्किंग शुल्क मुझे बहुत चुभता है

मॉल में दस हजार की खरीदारी करते समय मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन हरी सब्जी के ठेले वाले से मोलभाव किए बिना मुझे अपना खाना नहीं पचता।

मैं अपने वेतन पुनरीक्षण के लिए सरकार को रोज कोसता हूं लेकिन जब मैं अपनी नौकरानी का वेतन सुनता हूं तो मेरा बीपी बढ़ जाता है

मेरे बच्चे मेरी बात नहीं सुनते कोई बात नहीं लेकिन अगर प्रधानमंत्री मेरी बात नहीं मानते हैं तो मैं उन्हें तरह-तरह की गालियां देता हूं….

मैं एक स्वतंत्र देश का एक स्वतंत्र नागरिक हूं

हां, वे कहते हैं कि सरकार 130 करोड़ आबादी के लाभ के लिए ईमानदारी से सही दिशा में काम कर रही है, लेकिन मुझे मेरी और मेरे परिवार की चिंता है। जो देश बदल रहा है, उसे मैं बदल दूंगा…

लेकिन हालांकि मैं खुद गलत हूं, मैं खुद को नहीं बदलूंगा, मैं खुद को कभी नहीं बदलूंगा…..

आपमें खुद को बदलने की क्षमता नहीं है, और आप पीएम और दूसरों को बदलने की सोच रहे हैं ….. सोचिए कि आप हमारे देश के हित में कितना योगदान/त्याग कर रहे हैं!
हम सब कहाँ जा रहे हैं?
*गंभीर आत्मनिरीक्षण का समय …. 😇

*गुरुवार, 30 मई 2024 के मुख्य समाचार…*

🔸 Breaking: पुतिन की धमकी के बावजूद पोलैंड ने यूक्रेन को रूस पर हमले की दी इजाजत, कहा- “बेझिझक करो पोलिश हथियारों का इस्तेमाल”

🔸 *आग उगलती गर्मी ने दिल्ली में तोड़ दिए अब तक के सारे रिकॉर्ड, 52 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा पारा*

🔸 फ्रांस की नेशनल असेंबली में सांसद ने लहराया फिलीस्तीनी झंडा, निष्कासित होने पर किया डांस

🔸 बलोच व‍िद्रोहियों को हमेशा के लिए कुचल दो… चीन को नहीं पाकिस्‍तानी सेना पर भरोसा, दिया बड़ा आदेश!

🔸 सरकारी स्कूल से पढ़ी निधि बनी राजस्थान 10वीं टॉपर, 600 में से 598 अंक

🔸 बिहार में भीषण गर्मी से बेहोश होकर हॉस्पिटल पहुंचने लगे छात्र तब जगी सरकार, दिया स्कूल बंद करने का आदेश

🔸 बिहार में भीषण गर्मी से बेहोश होकर हॉस्पिटल पहुंचने लगे छात्र तब जगी सरकार, दिया स्कूल बंद करने का आदेश

🔸 बंगाल में CAA से भारतीय नागरिकता देना शुरू:हरियाणा-उत्तराखंड में भी दिए गए सर्टिफिकेट, 15 मई को पहली बार 14 शरणार्थी को नागरिकता मिली थी

🔸 भारत ने रुद्रम-II मिसाइल का सफल परीक्षण किया:रेंज 350 किमी; हवा से जमीन पर दुश्मन के कमांड और कंट्रोल सेंट्रर्स तबाह कर सकती है

🔸 ममता बोलीं- मोदी का ध्यान टेलिकास्ट हुआ तो शिकायत करूंगी:सिब्बल बोले- प्रायश्चित करने जा रहे तो अच्छा है; PM कन्याकुमारी में 48 घंटे ध्यान लगाएंगे

🔸 केजरीवाल के PA जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे:31 मई को सुनवाई होगी; 2 दिन पहले ट्रायल कोर्ट ने बेल याचिका खारिज की थी

🔸 भारी गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 667 अंक फिसल कर 74,502 के लेवल पर